Nation Now Samachar

Category: Headlines

  • Gold Price Today: 21 मई को सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, जानें आज के ताज़ा रेट

    Gold Price Today: 21 मई को सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल, जानें आज के ताज़ा रेट

    नई दिल्ली: आज सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्त (Gold Price Today) बढ़त देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा आंकड़ों के अनुसार 21 मई 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत में ₹1,645 प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. यह अब ₹95,452 पर पहुंच गया है. इसी प्रकार, चांदी का दाम भी ₹1,775 बढ़कर ₹97,475 प्रति किलो हो गया है.

    सोने की कीमतों में इस साल अब तक ₹19,290 की उछाल आ चुकी है, जबकि चांदी में ₹11,458 की वृद्धि दर्ज की गई है. ये आंकड़े दर्शाते हैं कि निवेशकों का रुझान फिर से कीमती धातुओं की ओर बढ़ा है.

    महानगरों में सोने की कीमतें (21 मई 2025)– Gold Price Today

    शहर22 कैरेट (10 ग्राम)24 कैरेट (10 ग्राम)
    दिल्ली₹89,450₹97,570
    मुंबई₹89,300₹97,420
    कोलकाता₹89,300₹97,420
    चेन्नई₹89,300₹97,420
    भोपाल₹89,350₹97,470

    2025 में अब तक की बढ़ोतरी

    • सोना (24 कैरेट):
      • 1 जनवरी 2025: ₹76,162
      • 21 मई 2025: ₹95,452
      • वृद्धि: ₹19,290
    • चांदी:
      • 1 जनवरी 2025: ₹86,017 प्रति किलो
      • 21 मई 2025: ₹97,475 प्रति किलो
      • वृद्धि: ₹11,458

    क्या साल के अंत तक ₹1.10 लाख तक पहुंचेगा सोना?

    विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल के अंत तक सोना ₹1.10 लाख प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. इंटरनेशनल मार्केट में 3,700 डॉलर प्रति औंस तक जाने का अनुमान है, जो भारत में सोने की कीमत को नए शिखर पर पहुंचा सकता है.

    गोल्डमैन सैक्स जैसे निवेश संस्थानों ने भी यही अनुमान जताया है. ऐसे में यह समय निवेश के लिहाज से बेहद उपयुक्त माना जा सकता है.

    सावधानी: सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

    • सोना खरीदते समय हमेशा BIS हॉलमार्क वाला सोना ही लें.
    • हर हॉलमार्क सोने पर 6 अंकों का HUID (Hallmark Unique Identification Number) होता है.
    • यह अल्फान्यूमेरिक कोड होता है जैसे: AZ4524.
    • इससे आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि सोना कितने कैरेट का है.

    निवेशकों के लिए सलाह

    • सोने की कीमतों में जारी तेजी को देखते हुए यह दीर्घकालिक निवेश का उत्तम अवसर हो सकता है.
    • चांदी की कीमतें भी निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं.
    • कीमतें जिस तरह लगातार ऊपर जा रही हैं, विशेषज्ञों की राय में अब भी निवेश का सही समय है.

    ये भी पढ़ें- TRANSFER IN UP: CM योगी ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस, 14 IAS और 6 PCS अफसरों को मिली नई तैनाती

    https://www.youtube.com/watch?v=pw0_xkwozgg&ab_channel=NATIONNOWSAMACHAR
  • MAINPURI NEWS: भाजपा समर्थित भू माफियाओं पर सपा का हल्ला बोल, दलित कार्यकर्ता की जमीन कब्जाने का आरोप

    MAINPURI NEWS: भाजपा समर्थित भू माफियाओं पर सपा का हल्ला बोल, दलित कार्यकर्ता की जमीन कब्जाने का आरोप

    मैनपुरी: जनपद मैनपुरी में समाजवादी पार्टी ने भाजपा से जुड़े कथित भू माफियाओं के (MAINPURI NEWS) खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में धरने पर बैठ गए. आरोप है कि सुमेरपुर तहसील के गांव परिगमा निवासी एक दलित कार्यकर्ता की पैतृक जमीन पर भाजपा से जुड़े दबंगों ने कब्जा कर लिया है. इस मामले को लेकर सपा नेताओं ने जोरदार नारेबाजी की और प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप लगाए.

    धरने में शामिल सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह लड़ाई केवल एक कार्यकर्ता की नहीं, बल्कि पूरे समाज की है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही दबंग भू माफिया गरीबों और दलितों की जमीनों पर कब्जा करते रहेंगे और प्रशासन आंखें मूंदे रहेगा, तो कानून का राज कहां रह जाएगा. MAINPURI NEWS

    दलित कार्यकर्ता सत्यम कठेरिया की आपबीती

    धरने का मुख्य मुद्दा भोगांव तहसील के एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव परिगमा निवासी सत्यम कठेरिया से जुड़ा है. सत्यम समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. उनका कहना है कि उनके पिता की जमीन भांवत-कुर्रा मार्ग पर सड़क के किनारे स्थित है. यह जमीन कई सालों से उनके परिवार की मिल्कियत है, लेकिन अब गांव के ही धर्मवीर सिंह ठाकुर, ब्रजनाथ, रामकरण, सुशील कुमार और रामपाल सिंह जैसे दबंग भाजपा समर्थक व्यक्ति इस जमीन को जबरन कब्जाना चाह रहे हैं.

    प्रशासन ने की थी पैमाइश, फिर भी जारी है अवैध कब्जा

    सत्यम कठेरिया ने कई बार पुलिस और तहसील में शिकायत की. इस पर भोगांव की एसडीएम संध्या शर्मा और राजस्व टीम मौके पर पहुंची और जमीन की पैमाइश कर चिन्हांकन किया गया. बावजूद इसके, आरोपित भू माफिया लगातार इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. सत्यम ने बताया कि चिह्नित की गई जमीन पर लगाई गई सरकारी निशानियां तक उखाड़ दी गईं.

    सपा जिलाध्यक्ष ने उठाए प्रशासन पर सवाल

    धरने में मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आलोक शाक्य ने खुलकर आरोप लगाया कि एसडीएम संध्या शर्मा भू माफियाओं से मिली हुई हैं. उन्होंने कहा, “एक ओर तो जमीन की पैमाइश करवा कर निशानदेही की जाती है और दूसरी ओर उन्हीं भू माफियाओं को जमीन पर कब्जा करने दिया जाता है. यह दोहरा रवैया दर्शाता है कि प्रशासन दबंगों की मिलीभगत से काम कर रहा है.”

    आलोक शाक्य ने कहा कि सत्यम कठेरिया एक गरीब दलित कार्यकर्ता हैं. उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की है, लेकिन अब तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं हुई है. अगर सत्यम मौके से बचकर नहीं भागता, तो भू माफिया उसे जान से भी मार सकते थे.

    सपा नेता बोले- सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे लड़ाई

    धरने में मौजूद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी. उन्होंने कहा, “अगर हमारे कार्यकर्ता को न्याय नहीं मिला, तो हम सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। ‘जेल भरो आंदोलन’ की तैयारी की जाएगी और पूरे जिले में उग्र आंदोलन किया जाएगा.”

    मनोज कुमार ने यह भी कहा कि यह केवल एक जमीन का मामला नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि भाजपा राज में गरीब, दलित और पिछड़े समाज की जमीनों को कैसे दबंग लोग हड़प रहे हैं.

    ये भी पढ़ें- TRANSFER IN UP: CM योगी ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस, 14 IAS और 6 PCS अफसरों को मिली नई तैनाती

  • TRANSFER IN UP: CM योगी ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस, 14 IAS और 6 PCS अफसरों को मिली नई तैनाती

    TRANSFER IN UP: CM योगी ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस, 14 IAS और 6 PCS अफसरों को मिली नई तैनाती

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अफसरों के तबादलों की (TRANSFER IN UP) श्रृंखला तेजी से जारी है. मंगलवार रात शासन ने एक और बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की जिसमें 14 आईएएस अधिकारियों और 6 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए. इन तबादलों में चार जिलों के जिलाधिकारियों को बदला गया है और कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. शासन ने साफ कर दिया है कि यह बदलाव सिर्फ शुरुआत है और तबादलों का यह दौर मई के अंत तक चल सकता है.

    TRANSFER IN UP- चार जिलों के डीएम बदले

    बलिया, हरदोई, महाराजगंज और पीलीभीत में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है.

    • मंगला प्रसाद सिंह को बलिया का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.
    • अनुनय झा अब हरदोई के डीएम होंगे.
    • संतोष कुमार शर्मा को महाराजगंज का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.
    • ज्ञानेंद्र सिंह को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है.

    इन तबादलों का उद्देश्य जिलों में विकास योजनाओं को गति देना और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाना बताया जा रहा है. (TRANSFER IN UP)

    सीनियर IAS को मिले नए प्रभार

    • वरिष्ठ आईएएस दीपक कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
    • संजय कुमार सिंह, जो पहले पीलीभीत के डीएम थे, अब विशेष सचिव संस्कृति विभाग बनाए गए हैं.
    • रविंद्र कुमार प्रथम को विशेष सचिव कृषि और कृषि विपणन का प्रभार मिला है.
    • प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में भेजा गया है.

    नगर विकास और परियोजनाओं में बदलाव

    • जयेंद्र कुमार को अयोध्या तीर्थ विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालक अधिकारी और नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है.
    • अपूर्वा दुबे, जो अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष थीं, अब निदेशक सूडा बनी हैं.
    • कुलदीप मीणा को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

    मुख्य विकास अधिकारियों की नई तैनाती

    • मृणाली अविनाश जोशी को सिद्धार्थनगर का नया मुख्य विकास अधिकारी (CDO) बनाया गया है.
    • मथुरा की संयुक्त मजिस्ट्रेट निशा को बुलंदशहर का CDO बनाया गया है.

    PCS अफसरों का भी हुआ फेरबदल

    6 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं.

    • प्रकाश चंद्र को एडीएम न्यायिक हाथरस नियुक्त किया गया है.
    • शिवनारायण अब एडीएम न्यायिक बागपत बनेंगे.
    • विनीत कुमार सिंह को एडीएम नगर गाजियाबाद के पद पर भेजा गया है.
    • हिमांशु वर्मा को एडीएम गोरखपुर नियुक्त किया गया.
    • उत्कर्ष श्रीवास्तव को नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर बनाया गया है.
    • अलंकार अग्निहोत्री को नगर मजिस्ट्रेट बरेली नियुक्त किया गया है.

    ये भी पढ़ें- BAREILLY MP CHHATRAPAL GANGWAR: छत्रपाल गंगवार की समन्वय बैठक, अधिकारियों को किया निर्देशित

  • AURAIYA HEATWAVE: औरैया में 43 डिग्री तापमान का कहर, जिला प्रशासन ने जारी की हीट वेव एडवाइजरी

    AURAIYA HEATWAVE: औरैया में 43 डिग्री तापमान का कहर, जिला प्रशासन ने जारी की हीट वेव एडवाइजरी

    औरैया: उत्तर प्रदेश का औरैया जिला इन दिनों भीषण गर्मी (AURAIYA HEATWAVE) की चपेट में है, जहां दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. झुलसा देने वाली गर्मी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गया है और आम जनता को राहत देने के लिए व्यापक तैयारियों के साथ मैदान में उतर आया है. प्रशासन ने आम लोगों के साथ-साथ चिकित्सा विभाग को भी 24 घंटे अलर्ट रहने की एडवाइजरी जारी की है.

    लू की लपट से बेहाल औरैया- AURAIYA HEATWAVE

    बीते कुछ दिनों से औरैया में सूरज आग उगल रहा है. सुबह 10 बजे के बाद ही सड़कें सूनी नजर आने लगती हैं. लोग जरूरी कार्यों को छोड़कर घरों में ही रहने को मजबूर हैं. तपती दोपहरी में इंसान तो क्या, जानवर और पक्षी भी राहत की तलाश में दिख रहे हैं. गर्मी से बेहाल लोग ठंडे पेय पदार्थों जैसे नींबू पानी, शिकंजी और गन्ने के जूस का सहारा ले रहे हैं.

    प्रशासन की एडवाइजरी जारी- AURAIYA HEATWAVE

    जिला प्रशासन ने आमजन के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि तेज धूप में बाहर निकलने से बचें. यदि बहुत आवश्यक हो तो सिर को अंगोछे या कपड़े से ढककर निकलें. दिनभर पानी पिएं और शरीर को हाइड्रेट रखें. विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को बाहर निकलने से मना किया गया है. AURAIYA HEATWAVE

    जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि जिले में हीटवेव की स्थिति को देखते हुए जिला और स्वास्थ्य प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के चिकित्सकों को 24 घंटे ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया गया है. AURAIYA HEATWAVE

    हीट वेव वार्ड की व्यवस्था

    जिले के 100 शैय्या अस्पताल में विशेष रूप से हीट वेव से पीड़ित मरीजों के लिए एक अलग वार्ड स्थापित किया गया है. अधीक्षक ने जानकारी दी कि इस वार्ड में बेड, पंखा, कूलर और एयर कंडीशनर की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही, ORS पैकेट, गर्मी से राहत देने वाली दवाइयां और आवश्यक उपकरणों को उपलब्ध कराया गया है. अस्पताल स्टाफ को विशेष निगरानी में लगाया गया है ताकि हीट स्ट्रोक के मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके.

    खाद्य सुरक्षा विभाग की चेकिंग- AURAIYA HEATWAVE

    जिलाधिकारी ने गर्मी के मौसम में जूस, शिकंजी और अन्य पेय पदार्थों की बिक्री को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग को सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए हैं. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी दुकानदार मिलावटी या दूषित पेय न बेचे. इस प्रकार की सावधानी जनता की सेहत को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभा रही है.

    जनता ने राहत के इंतज़ामों की सराहना की

    गर्मी के इस विकराल दौर में प्रशासन की मुस्तैदी ने जनता को थोड़ी राहत जरूर दी है. लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह से व्यवस्थाएं बनी रहीं तो गंभीर परिस्थितियों से निपटने में काफी मदद मिलेगी. आमजन की ओर से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तत्परता की सराहना की जा रही है.

    गर्मी से बचाव के लिए सुझाव

    • दिन के समय बाहर निकलने से बचें.
    • पानी, शिकंजी, नारियल पानी जैसे तरल पदार्थों का सेवन करें.
    • हल्के रंग के कपड़े पहनें और सिर को ढककर निकलें.
    • लू लगने के लक्षणों जैसे चक्कर आना, उल्टी, बेहोशी आदि पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

    ये भी पढ़ें- Auraiya Crime News: औरैया में शादी समारोह में तमंचा लहराना पड़ा भारी, प्रधान पति गिरफ्तार

  • Auraiya Crime News: औरैया में शादी समारोह में तमंचा लहराना पड़ा भारी, प्रधान पति गिरफ्तार

    Auraiya Crime News: औरैया में शादी समारोह में तमंचा लहराना पड़ा भारी, प्रधान पति गिरफ्तार

    औरैया: जनपद में एक बार फिर हर्ष फायरिंग और अवैध असलहों (Auraiya Crime News) की खबर चर्चा में है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो क्षेत्र में सनसनी फैला रहा है, जिसमें एक महिला प्रधान के पति समारोह के दौरान तमंचा लहराते और लोड करते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना करीब 15 दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

    यह पूरा मामला औरैया जिले के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के कुकरकाट गांव का है. यहां की महिला प्रधान के पति राजेश कुमार एक शादी समारोह में शामिल हुए थे, जहां वह खुलेआम अवैध 12 बोर के तमंचे को लोड करते दिखाई दिए. जब किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने हाथ झटकते हुए अपनी ‘हनक’ दिखाई.

    वायरल वीडियो बना गिरफ्तारी की वजह

    समारोह में मौजूद किसी व्यक्ति ने यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई और राजेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं. आरोपी को आखिरकार एरवाकटरा-किशनी मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया.

    पुलिस ने बताया कि राजेश कुमार के पास से एक 12 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है, जिसे वह समारोह के दौरान लोड कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया गया है.

    पुलिस ने दी सख्त चेतावनी

    डिप्टी एसपी प्रत्यूष मिश्रा ने बताया कि, “कानून को हाथ में लेने की अनुमति किसी को नहीं है. अवैध हथियारों का प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग दंडनीय अपराध हैं. वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है और आगे भी ऐसी घटनाओं को सख्ती से रोका जाएगा.”

    बार-बार दोहराई जा रही है गलती

    औरैया में यह कोई पहली घटना नहीं है. हर्ष फायरिंग और अवैध असलहे लहराने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. लेकिन हर बार वायरल वीडियो के बाद ही पुलिस की कार्रवाई होती है. सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों लोग अब भी इस तरह की हरकतें करते हैं, जबकि सोशल मीडिया का जमाना है और किसी भी समय कोई वीडियो उन्हें मुश्किल में डाल सकता है.

    राजेश कुमार को शायद यह गुमान था कि ‘हम प्रधान पति हैं, हमें कोई नहीं छू सकता’, लेकिन इस बार यह अहंकार सलाखों के पीछे पहुंचा चुका है. अब सवाल यह भी है कि क्या इस घटना से दूसरे लोगों को सबक मिलेगा या फिर अगली वायरल क्लिप का इंतज़ार करना होगा.

    ये भी पढ़ें- BAREILLY MP CHHATRAPAL GANGWAR: छत्रपाल गंगवार की समन्वय बैठक, अधिकारियों को किया निर्देशित

  • BAREILLY MP CHHATRAPAL GANGWAR: छत्रपाल गंगवार की समन्वय बैठक, अधिकारियों को किया निर्देशित

    BAREILLY MP CHHATRAPAL GANGWAR: छत्रपाल गंगवार की समन्वय बैठक, अधिकारियों को किया निर्देशित

    बरेली: जिले की जनसमस्याओं को प्राथमिकता देते हुए सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार (BAREILLY MP CHHATRAPAL GANGWAR ) ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मासिक समन्वय बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित के मुद्दों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में सड़क, पुल, जलापूर्ति, विद्युत व्यवस्था और गन्ना भुगतान सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. सांसद ने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है.

    बैठक में सांसद के अलावा विधायक, एमएलसी, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे. उन्होंने पिछली बैठकों में उठाए गए मुद्दों की प्रगति की समीक्षा की और नए समाधान हेतु ठोस रणनीतियां बनाईं.

    सड़क और पुलों की दयनीय स्थिति पर गहरा ध्यान

    एमएलसी बहोरन लाल मौर्य ने नैनीताल रोड स्थित पचदौरा रोउ से पखुर्नी तक की जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग की, जिसे आगामी वर्ष 2025-26 की योजना में शामिल किया गया है. फरीदपुर विधायक ने मुड़िया भीकमपुर व भदरखपुर-मुड़िया मार्ग के क्षतिग्रस्त पुलों की तात्कालिक मरम्मत की आवश्यकता जताई. इन प्रस्तावों को भी वित्तीय योजना में सम्मिलित किया गया है. नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य ने दलेलनगर-अधकटा मार्ग पर बार-बार दुर्घटनाओं के कारण बने ब्लैक स्पॉट पर गंभीर चिंता व्यक्त की. इसके लिए विशेष योजना बनाई जाएगी.

    BAREILLY MP CHHATRAPAL GANGWAR
    सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने सड़क, पुल, बिजली और गन्ना भुगतान में सुधार के दिए सख्त निर्देश (Photo- NNS)

    बाढ़ कटान और सड़क दुर्घटना रोकथाम पर जोर

    नवाबगंज विधायक ने अमीननगर क्षेत्र में बाढ़ के कारण भूमि कटान का स्थायी समाधान मांगा. मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने मिर्जापुर-अटामांडा मार्ग पर सड़कों की खराब स्थिति और गड्ढों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं का उल्लेख करते हुए शीघ्र मरम्मत की मांग की. साथ ही ढकिया डैम पर रेगुलेटर और पैंटून पुल के निर्माण का प्रस्ताव भी रखा गया.

    विद्युत व्यवस्था और जलापूर्ति में सुधार की मांग

    बैठक में बिजली कटौती, ट्रांसफार्मर की कमी और ट्यूबवेल कनेक्शन में अनियमितताओं पर भी चर्चा हुई. जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने संबंधित अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव करते हुए सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए. जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति में आई अनियमितताओं और सड़कें खराब होने की समस्याओं पर भी तीखी नाराजगी जताई गई.

    गन्ना भुगतान में देरी पर नाराजगी

    नवाबगंज और बहेड़ी शुगर मिलों द्वारा गन्ना किसानों के भुगतान में देरी के मुद्दे पर विधायक नाराज नजर आए. गन्ना अधिकारी ने बताया कि बहेड़ी शुगर मिल के खिलाफ एफआईआर की संस्तुति कर दी गई है, ताकि किसानों को जल्द भुगतान सुनिश्चित किया जा सके.

    सांस्कृतिक संवर्धन के लिए कलाकारों को वाद्य यंत्र वितरित

    बैठक के अंत में जनप्रतिनिधियों ने सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देने हेतु स्थानीय कलाकारों को वाद्य यंत्र वितरित किए, जो कला एवं संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

    ये भी पढ़ेें- WEEKLY RASHIFAL: जानिए इस हफ्ते कैसा रहेगा आपके सितारों का साथ?

  • BAREILLY CAR CLASH: बरेली में कार टक्कर के बाद खूनी संघर्ष, निकलीं तलवारें, चली फायरिंग, 3 घायल

    BAREILLY CAR CLASH: बरेली में कार टक्कर के बाद खूनी संघर्ष, निकलीं तलवारें, चली फायरिंग, 3 घायल

    बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना फरीदपुर क्षेत्र में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई (BAREILLY CAR CLASH) जब एक मामूली सी कार टक्कर ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस संघर्ष में न केवल लाठी-डंडे और पत्थर चले, बल्कि तलवारें और फायरिंग तक की गई, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया है।

    इनोवा खड़ी कार से टकराई- BAREILLY CAR CLASH

    घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुआंडांडा और हाजीपुर खजुरिया अड्डे के बीच हुई। जानकारी के अनुसार, गुरुद्वारे की ओर जा रहे एक सरदारों के काफिले की इनोवा कार तेज़ रफ्तार में ग्राम हाजीपुर खजुरिया अड्डे पर खड़ी एक कार से टकरा गई। खड़ी कार में उस समय चालक विशाल सागर समेत कुछ लोग बैठे हुए थे, जो टक्कर से घायल हो गए। BAREILLY CAR CLASH

    इस टक्कर के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी- BAREILLY CAR CLASH

    इस टक्कर के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठी। शिकायतकर्ता अंकित तोमर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी कार अड्डे पर खड़ी थी। दोपहर करीब 1 बजे बीसलपुर की ओर से आ रही इनोवा कार ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी।

    टक्कर के बाद इनोवा में सवार 5 सरदार नीचे उतरे और चालक विशाल सागर के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। यह देख अंकित तोमर मौके पर पहुंचे और परिजनों के साथ चालक को बचाने की कोशिश की।

    लेकिन आरोप है कि इस दौरान सरदार पक्ष ने फोन करके 10 से 15 और लोगों को बुला लिया। मामला इतना बढ़ गया कि सरदार पक्ष के लोग तलवारें और अवैध असलहे लेकर सीधे अंकित तोमर के घर में घुस आए और हमला कर दिया। इस हमले में अंकित तोमर, उनका छोटा भाई अनुज तोमर और मां गीता देवी घायल हो गए।

    सबसे गंभीर बात यह रही कि आरोपियों ने फायरिंग भी की, लेकिन अंकित तोमर बाल-बाल बच गए। गांव में दहशत का माहौल बन गया और पूरे इलाके में तनाव फैल गया।

    पुलिस ने शुरू की मामले की जांच, BAREILLY CAR CLASH

    घटना के कुछ ही समय बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। वहीं, हिंदू मुन्ना वाहिनी और क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता भी थाना पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

    पुलिस ने अंकित तोमर की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं, सरदार पक्ष की ओर से मिली शिकायत पर भी जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि घायलों का मेडिकल परीक्षण कर लिया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

    पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी सच्चाई सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर सामने लाई जाएगी। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो। BAREILLY CAR CLASH

    इस घटना से यह स्पष्ट है कि छोटी सी चिंगारी भी कैसे बड़े विवाद का कारण बन सकती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से लोगों में रोष फैल रहा है और पुलिस पर दबाव है कि वह इस मामले में कड़ी कार्रवाई करे।

    फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और दोनों ही तरफ से मिले तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। बरेली पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन ग्रामीणों में भय का माहौल अभी भी बना हुआ है। BAREILLY CAR CLASH

    ये भी पढ़ें- VIJAY SHAH CONTROVERSY: सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को लगाई फटकार, 3 सदस्यीय SIT जांच के आदेश

  • WEEKLY RASHIFAL: जानिए इस हफ्ते कैसा रहेगा आपके सितारों का साथ?

    WEEKLY RASHIFAL: जानिए इस हफ्ते कैसा रहेगा आपके सितारों का साथ?

    इस सप्ताह का राशिफल जानें- सभी 12 राशियों के लिए प्रेम, करियर, स्वास्थ्य (WEEKLY RASHIFAL) और वित्त से जुड़ी भविष्यवाणिया. जानिए शुभ अंक, शुभ रंग और किस अक्षर से शुरू होने वाले नाम वालों के लिए क्या रहेगा खास.

    ♈ मेष (Aries)
    (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
    यह सप्ताह आपके आत्मबल और दृढ़ संकल्प को मजबूती देगा। करियर में उत्साहजनक मौके मिल सकते हैं। किसी पुराने मित्र से मुलाकात आनंददायक रहेगी। छात्रों को मेहनत के अनुरूप सफलता मिल सकती है। जीवनसाथी के साथ समय बिताने से रिश्ते और गहरे होंगे। पेट संबंधी कष्टों से बचने के लिए खानपान पर ध्यान दें।
    शुभ अंक: 9
    शुभ रंग: लाल

    ♉ वृषभ (Taurus)
    (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

    आर्थिक मामलों में सुधार की संभावना है, रुके हुए पैसे मिल सकते हैं। घर में कोई मांगलिक कार्य या आयोजन संभव है। कार्यक्षेत्र में आपके सुझावों को सराहा जाएगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी, पर जल्दबाजी से बचें। शत्रु पक्ष कमजोर रहेगा, आप मजबूत स्थिति में रहेंगे। वाहन चलाते समय सावधानी आवश्यक है।
    शुभ अंक: 6
    शुभ रंग: सफेद

    ♊ मिथुन (Gemini)
    (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

    इस सप्ताह मानसिक शांति बनी रहेगी, और रचनात्मक विचारों में वृद्धि होगी। कामकाज में नई योजना का शुभारंभ हो सकता है। भाई-बहनों से सहयोग प्राप्त होगा। छात्रों के लिए समय चुनौतिपूर्ण हो सकता है, फोकस बनाएं रखें। यात्राएं लाभदायक रहेंगी, खासकर व्यावसायिक। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी लापरवाही नुकसान पहुँचा सकती है।
    शुभ अंक: 5
    शुभ रंग: हरा

    ♋ कर्क (Cancer)
    (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

    आर्थिक रूप से सप्ताह अच्छा रहेगा, आय के नए स्रोत बन सकते हैं। पुराने रिश्तों में फिर से संवाद की संभावना है। परिवार में किसी की तबीयत को लेकर चिंता हो सकती है। सरकारी कार्यों में रुकावट आ सकती है, धैर्य रखें। बच्चों के साथ समय बिताने से मन प्रसन्न रहेगा। भावनाओं में बहने से बचें, ठोस निर्णय लें।
    शुभ अंक: 2
    शुभ रंग: सिल्वर

    ♌ सिंह (Leo)
    (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

    नई जिम्मेदारियाँ मिल सकती हैं, जो आगे सफलता दिलाएंगी। साहस और आत्मविश्वास के बल पर लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। पारिवारिक मामलों में समझदारी से काम लें। प्रेमीजन से मुलाकात हो सकती है, पर भावनात्मक असंतुलन से बचें। व्यर्थ के विवादों से दूरी बनाना बेहतर रहेगा। वाहन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में दिक्कत आ सकती है।
    शुभ अंक: 1
    शुभ रंग: सुनहरा

    ♍ कन्या (Virgo)
    (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

    सप्ताह की शुरुआत थोड़ी धीमी हो सकती है लेकिन धीरे-धीरे प्रगति दिखेगी। आर्थिक मामलों में सतर्कता आवश्यक है। सामाजिक कार्यों में भागीदारी से मान-सम्मान बढ़ेगा। संतान से जुड़ी कोई चिंता मन को विचलित कर सकती है। कार्यक्षेत्र में ईमानदारी का फल मिलेगा। पुराने रोग उभर सकते हैं, चिकित्सा में लापरवाही न करें।
    शुभ अंक: 7
    शुभ रंग: हरा

    ♎ तुला (Libra)
    (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
    इस सप्ताह व्यापारिक मामलों में लाभ की स्थिति बन सकती है। वैवाहिक जीवन में तालमेल बनाए रखना जरूरी होगा। कोई पुराना विवाद निपट सकता है जिससे मानसिक राहत मिलेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई में एकाग्रता बनाए रखनी होगी। मित्रों से सहयोग मिलेगा। हड्डियों या जोड़ों में परेशानी हो सकती है।
    शुभ अंक: 6
    शुभ रंग: क्रीम

    ♏ वृश्चिक (Scorpio)
    (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

    सप्ताह उत्साह और उमंग से भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और सहयोगियों का समर्थन मिलेगा। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में नयापन आएगा। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में प्रगति होगी। शत्रु सक्रिय रह सकते हैं, सतर्क रहें।
    शुभ अंक: 8
    शुभ रंग: लाल

    ♐ धनु (Sagittarius)
    (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

    आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा, जिससे हर काम में सफलता मिलेगी। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में राहत मिल सकती है। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। छात्रों को परीक्षा में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। जीवनसाथी से भावनात्मक सहयोग मिलेगा। सिरदर्द या माइग्रेन जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं।
    शुभ अंक: 3
    शुभ रंग: पीला

    ♑ मकर (Capricorn)
    (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

    नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या नई भूमिका मिल सकती है। घर में किसी धार्मिक आयोजन की संभावना है। धन की स्थिति सामान्य रहेगी, फालतू खर्च से बचें। बच्चों की प्रगति से प्रसन्नता होगी। निजी रिश्तों में पारदर्शिता जरूरी होगी। थकान या रक्तचाप की समस्या हो सकती है।
    शुभ अंक: 4
    शुभ रंग: नीला

    ♒ कुम्भ (Aquarius)
    (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

    इस सप्ताह नई योजनाओं की शुरुआत के लिए समय अनुकूल है। प्रोफेशनल मामलों में सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ संबंधों में सुधार आएगा। किसी पुराने मित्र से सहयोग मिल सकता है। बुजुर्गों की सेहत पर ध्यान देना होगा। मन कभी-कभी विचलित रहेगा, ध्यान या योग लाभकारी रहेगा।
    शुभ अंक: 8
    शुभ रंग: बैंगनी

    ♓ मीन (Pisces)
    (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

    इस सप्ताह पारिवारिक और व्यक्तिगत दोनों ही क्षेत्रों में संतुलन बना रहेगा। आय के नए स्रोत बन सकते हैं, धन लाभ के योग हैं। विद्यार्थियों को विदेश से संबंधित अवसर मिल सकते हैं। रचनात्मक कामों में मन लगेगा। संतान पक्ष से सुख मिलेगा। मौसम के अनुसार स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा।
    शुभ अंक: 2
    शुभ रंग: गुलाबी

  • VIJAY SHAH CONTROVERSY: सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को लगाई फटकार, 3 सदस्यीय SIT जांच के आदेश

    VIJAY SHAH CONTROVERSY: सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को लगाई फटकार, 3 सदस्यीय SIT जांच के आदेश

    नई दिल्ली: मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह (VIJAY SHAH CONTROVERSY) एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं. इस बार मामला भारतीय सेना की वरिष्ठ अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर उनके द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान से जुड़ा है. विजय शाह ने इंदौर के महू में 12 मई 2025 को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर कर्नल सोफिया को “आतंकवादियों की बहन” कहकर संबोधित किया था. इस बयान ने न केवल देशभर में आक्रोश पैदा किया, बल्कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक को इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए मजबूर कर दिया.

    19 मई 2025 को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एनके सिंह की दो सदस्यीय पीठ ने विजय शाह को कड़ी फटकार लगाई. कोर्ट ने शाह की माफी को खारिज करते हुए कहा, “आपने बिना सोचे-समझे आपत्तिजनक बयान दिया और अब माफी मांग रहे हैं. हमें आपकी माफी नहीं चाहिए.” कोर्ट ने यह भी चेतावनी दी कि दोबारा माफी मांगने पर इसे अदालत की अवमानना माना जाएगा.

    VIJAY SHAH CONTROVERSY
    सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को लगाई फटकार (Photo- Social Media)

    सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख और SIT जांच के आदेश (VIJAY SHAH CONTROVERSY)

    सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच समिति (SIT) के गठन का आदेश दिया. कोर्ट ने निर्देश दिया कि SIT में तीन वरिष्ठ IPS अधिकारी शामिल होंगे, जिनमें से एक महिला IPS अधिकारी होगी. ये अधिकारी मध्य प्रदेश कैडर के होंगे, लेकिन मध्य प्रदेश से संबंधित नहीं होने चाहिए. SIT का नेतृत्व एक IG या DGP रैंक का अधिकारी करेगा, और बाकी दो सदस्य SP या उससे ऊपर के रैंक के होंगे.

    कोर्ट ने मध्य प्रदेश के DGP को 20 मई 2025 की रात 10 बजे तक SIT गठन करने का आदेश दिया. साथ ही, यह भी स्पष्ट किया कि विजय शाह को जांच में पूरा सहयोग करना होगा. हालांकि, कोर्ट ने शाह की तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगा दी, लेकिन यह जोड़ा कि कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा. SIT को अपनी पहली स्थिति रिपोर्ट 28 मई 2025 को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है.

    “घड़ियाली आंसू नहीं चाहिए” – सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणी (VIJAY SHAH CONTROVERSY)

    सुनवाई के दौरान विजय शाह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने दलील दी कि शाह ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है. इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “आपकी माफी कहां है? आप घड़ियाली आंसू बहाना चाहते हैं? इस तरह की भद्दी टिप्पणी करने के बाद आप माफी की बात करते हैं.” कोर्ट ने शाह के बयान को गैर-जिम्मेदाराना और संवेदनशीलता की कमी वाला बताया.

    जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “आप एक सार्वजनिक व्यक्ति और अनुभवी राजनेता हैं. आपको अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए. यह मामला सशस्त्र बलों से जुड़ा है, और इसकी टाइमिंग बेहद संवेदनशील है. आपने पूरे देश को दुख पहुंचाया है.” कोर्ट ने यह भी पूछा कि क्या शाह ने अपना वीडियो देखा है, जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.

    मध्य प्रदेश पुलिस और सरकार पर भी सवाल

    सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए. कोर्ट ने पूछा, “हाई कोर्ट के हस्तक्षेप से पहले आपने क्या किया? FIR दर्ज करने में इतनी देरी क्यों हुई?” कोर्ट ने यह भी नोट किया कि पुलिस ने FIR में विजय शाह के नाम के आगे “श्री” लिखकर उन्हें सम्मान देने की कोशिश की, जिसे हाई कोर्ट ने पहले ही गलत ठहराया था.

    मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 14 मई 2025 को इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया था और DGP को चार घंटे के भीतर FIR दर्ज करने का आदेश दिया था. हाई कोर्ट ने FIR की ड्राफ्टिंग पर भी आपत्ति जताई थी, जिसमें अपराध का जिक्र नहीं था. कोर्ट ने इसे “छल” करार देते हुए पुलिस को FIR में सुधार करने का निर्देश दिया था.

    कर्नल सोफिया कुरैशी और ऑपरेशन सिंदूर

    कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की एक वरिष्ठ अधिकारी हैं, जिन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी. यह ऑपरेशन पाकिस्तान के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई थी, जिसने देशभर में कर्नल सोफिया को सुर्खियों में ला दिया. उनके साहस और समर्पण की देशभर में सराहना हुई, लेकिन विजय शाह के बयान ने इस उपलब्धि पर विवाद खड़ा कर दिया.

    विजय शाह ने अपने बयान में कथित तौर पर कहा था, “हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई.” यह बयान पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के संदर्भ में था, लेकिन इसे कर्नल सोफिया से जोड़कर देखा गया. इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद देशभर में विरोध शुरू हो गया.

    राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रियाएं

    विजय शाह के बयान के बाद मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई. विपक्षी कांग्रेस ने इस मामले को जोर-शोर से उठाया और शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शाह को हटाने की अपील की. मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी और उमंग सिंघार ने भी सरकार पर निशाना साधा.

    महिला कांग्रेस ने भोपाल में विजय शाह के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की. इंदौर में एक महिला पार्षद ने शाह का मुंह काला करने वाले को 51,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की. दूसरी ओर, बीजेपी ने इस मामले में सतर्क रुख अपनाया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शाह से स्पष्टीकरण मांगा, और पार्टी के कुछ नेताओं ने इसे व्यक्तिगत बयान करार दिया.

    विजय शाह का इतिहास और विवाद

    विजय शाह मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा सीट से आठ बार के विधायक हैं. वह पहली बार 1990 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. जनजातीय कार्य मंत्री के रूप में उनकी सक्रियता के बावजूद, वह पहले भी महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए विवादों में रह चुके हैं. इस बार, हालांकि, मामला सेना और राष्ट्रीय गौरव से जुड़ा होने के कारण ज्यादा गंभीर हो गया है.

    ये भी पढ़ें- High Salary Jobs in UP: यूपी में विदेशी निवेश की बहार! 2 लाख हाई-पे जॉब्स का रास्ता तैयार

    सोर्स- TV9

  • UP DNA Row: सपा के D.N.A. पर ब्रजेश पाठक का वार, अखिलेश यादव का पलटवार, बढ़ी सियासी तपिश

    UP DNA Row: सपा के D.N.A. पर ब्रजेश पाठक का वार, अखिलेश यादव का पलटवार, बढ़ी सियासी तपिश

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप (UP DNA Row) के भंवर में उलझती नजर आ रही है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक द्वारा समाजवादी पार्टी के “डीएनए” पर की गई टिप्पणी ने सूबे की राजनीति में हलचल मचा दी है. पाठक की इस टिप्पणी के जवाब में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे ‘अशोभनीय’ बताते हुए मर्यादा में रहने की सलाह दी है. हालांकि, ब्रजेश पाठक ने पलटवार करते हुए स्पष्ट किया कि उनके कहे डीएनए का संबंध किसी व्यक्ति नहीं, बल्कि सपा की कार्यप्रणाली, विचारधारा और चरित्र से था.

    यह विवाद तब शुरू हुआ जब ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सपा के डीएनए में खामी का उल्लेख किया. इस पर समाजवादी पार्टी की मीडिया इकाई ने उनके माता-पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. आलोचना और मुकदमे की आशंका के चलते बाद में वह पोस्ट हटा दी गई. जवाब में अखिलेश यादव ने पाठक को नसीहत दी कि वे यदुवंशियों के डीएनए पर टिप्पणी करने से बचें.

    सोमवार सुबह ब्रजेश पाठक ने एक और पोस्ट कर स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी किसी समुदाय विशेष को लेकर नहीं थी, बल्कि सपा की विचारधारा पर आधारित थी. उन्होंने कहा, “सपा का डीएनए यानी उसकी चाल, चरित्र और चेहरा जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति पर आधारित रहा है. मुस्लिम तुष्टीकरण समाजवादी पार्टी की राजनीति का मूल हिस्सा रहा है.”

    ब्रजेश पाठक ने सपा पर आरोप लगाया कि वह हमेशा दलितों के अधिकारों को दबाने और समाज को बांटने का कार्य करती रही है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार ने मुख्यमंत्री रहते हुए आतंकियों से जुड़े 14 केस वापस लिए थे, जो तुष्टीकरण की नीति को दर्शाता है.

    अखिलेश यादव का पलटवार और सियासी मर्यादा की नसीहत– UP DNA Row

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक की टिप्पणी को अमर्यादित करार देते हुए कहा कि यह भाजपा नेताओं की गिरती हुई सोच का प्रतीक है. उन्होंने पाठक को यह याद दिलाने की कोशिश की कि उत्तर प्रदेश की जनता अब जातीय भेदभाव और सांप्रदायिकता की राजनीति को नहीं सहती.

    अखिलेश यादव ने कहा कि डीएनए पर टिप्पणी करना पूरी बिरादरी और उनके सम्मान पर सवाल उठाने जैसा है. उन्होंने भाजपा से अपील की कि वह चुनावों में विकास और मुद्दों की राजनीति करे, न कि व्यक्तिगत आक्षेप और जातीय विवादों को हवा दे.

    ओम प्रकाश राजभर का संतुलन और फोकस राजनीति पर, UP DNA Row

    सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख और यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दोनों दलों को सलाह देते हुए कहा कि राजनीति में ऐसे बयानबाजी से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा, “डीएनए पर बात करने की बजाय बेरोजगारी, शिक्षा, महंगाई और किसान हितों जैसे मुद्दों पर चर्चा हो तो बेहतर होगा.”

    राजभर ने यह भी कहा कि जब नेता सत्ता में होते हैं तो सब कुछ अच्छा लगता है, लेकिन सत्ता जाते ही उन्हें खामियां नजर आने लगती हैं. उन्होंने सपा नेताओं को भी नसीहत दी कि वे गेस्टहाउस कांड को न भूलें और दोहरे मापदंड अपनाने से बचें.

    केतकी सिंह का हमला: सपा पाकिस्तान प्रेमी मानसिकता वाली पार्टी, UP DNA Row

    बलिया की बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने इस विवाद को लेकर सपा पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा भारत विरोधी मानसिकता को बढ़ावा देती है. उन्होंने पूछा कि जब पाकिस्तान पर कार्रवाई होती है तो सपा नेताओं को दर्द क्यों होता है?

    केतकी सिंह ने कहा कि यह मानसिकता दर्शाती है कि सपा नेताओं की निष्ठा कहां है. उन्होंने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा, “ये भारत में रहते हैं, भारत का खाते हैं और पाकिस्तान की बात करते हैं.” उन्होंने ब्रजेश पाठक पर की गई टिप्पणियों को गंदी मानसिकता बताया और कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

    विश्लेषण: सियासी बयानबाजी से किसका नुकसान ?, UP DNA Row

    विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह की बयानबाजी चुनावी माहौल में ध्रुवीकरण तो पैदा करती है, लेकिन असली मुद्दे पीछे छूट जाते हैं. रोजगार, महंगाई, शिक्षा और किसानों के विषय पर बहस होनी चाहिए, लेकिन नेताओं की प्राथमिकता बयानबाजी तक सीमित रह गई है. राजनीतिक दलों को समझना होगा कि मतदाता अब ज्यादा जागरूक हो चुका है और वह सिर्फ जुबानी जंग से नहीं, बल्कि ठोस नीतियों से प्रभावित होता है.

    ये भी पढ़ें- High Salary Jobs in UP: यूपी में विदेशी निवेश की बहार! 2 लाख हाई-पे जॉब्स का रास्ता तैयार

    सोर्स- ETV BHARAT