Nation Now Samachar

Category: Headlines

  • High Salary Jobs in UP: यूपी में विदेशी निवेश की बहार! 2 लाख हाई-पे जॉब्स का रास्ता तैयार

    High Salary Jobs in UP: यूपी में विदेशी निवेश की बहार! 2 लाख हाई-पे जॉब्स का रास्ता तैयार

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आर्थिक विकास और रोजगार सृजन के लिए (High Salary Jobs in UP) एक महत्वाकांक्षी कदम उठाया है. 2024 में पेश की गई ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) नीति के माध्यम से अगले पांच वर्षों में प्रदेश में 2 लाख से अधिक उच्च वेतन वाली नौकरियां सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है. यह नीति राज्य को वैश्विक कारोबार के केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.

    High Salary Jobs in UP- यूपी की GCC नीति का उद्देश्य

    इस नीति का मुख्य मकसद उत्तर प्रदेश को वैश्विक व्यवसाय के नक्शे पर प्रमुख स्थान दिलाना है. नोएडा, लखनऊ, कानपुर और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों को तकनीकी और डिजिटल सेवाओं के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके तहत विदेशी निवेश (FDI) को आकर्षित करने के लिए कई प्रकार के आर्थिक प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं ताकि राज्य में आर्थिक समृद्धि और विकास को बढ़ावा मिले.

    आकर्षक वित्तीय प्रोत्साहन और निवेश के अवसर

    योगी सरकार ने निवेशकों के लिए कई वित्तीय प्रोत्साहन योजना घोषित की हैं, जिसमें भूमि पर 30-50% की सब्सिडी, 100% स्टांप ड्यूटी छूट, 25% पूंजीगत सब्सिडी, 5% ब्याज सब्सिडी, और परिचालन सब्सिडी शामिल हैं. इसके अलावा, प्रति कर्मचारी पेट्रोल सब्सिडी भी उपलब्ध है, जो 1.8 लाख रुपये तक हो सकती है. ये सभी प्रोत्साहन निवेश लागत को कम करने और निवेशकों को राज्य में आकर्षित करने में मदद करेंगे.

    स्पष्ट मानदंड और व्यापक निवेश अवसर

    इस नीति में लेवल-1 और एडवांस्ड GCC के लिए स्पष्ट निवेश मानदंड तय किए गए हैं. लेवल-1 GCC के लिए 15 करोड़ रुपये निवेश या 500 कर्मचारियों की भर्ती जरूरी है, जबकि एडवांस्ड GCC के लिए 50 करोड़ रुपये निवेश या 1,000 कर्मचारियों की शर्त है. इससे न केवल बड़े निवेशकों को बल्कि छोटे और मध्यम निवेशकों को भी समान अवसर मिलेंगे.

    फॉर्च्यून 500 कंपनियों और विदेशी निवेश पर विशेष ध्यान

    यूपी सरकार फॉर्च्यून ग्लोबल 500 और इंडिया 500 कंपनियों के साथ-साथ 100 करोड़ रुपये से अधिक के विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने पर खास ध्यान दे रही है. इस नीति के तहत इन्हें अनुकूल प्रोत्साहन पैकेज भी दिए जा रहे हैं, जो वैश्विक दिग्गज कंपनियों को यूपी में निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगा.

    नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा

    यूपी सरकार ने इस नीति में नवाचार और अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए भी कदम उठाए हैं. स्टार्टअप्स के लिए 50% लागत प्रतिपूर्ति, पेटेंट के लिए आईपीआर सब्सिडी, और उत्कृष्टता केंद्रों के लिए वित्तीय अनुदान शामिल हैं. इससे राज्य में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और युवा उद्यमी नई खोज कर सकेंगे.

    आर्थिक और सामाजिक प्रभाव

    ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर नीति से यूपी में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे युवाओं को बेहतर भविष्य मिलेगा. नोएडा और लखनऊ जैसे शहर तकनीकी सेवाओं के हब के रूप में विकसित होंगे, जबकि कानपुर और वाराणसी जैसे शहर डिजिटल सेवा केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाएंगे. यह नीति न केवल आर्थिक विकास को गति देगी, बल्कि सामाजिक समृद्धि और युवाओं के कौशल विकास में भी मददगार साबित होगी.

    ये भी पढ़ें- UP WEATHER UPDATE: उत्तर प्रदेश में मौसम का महासंग्राम: कहीं लू की मार, कहीं बारिश की फुहार

  • UP WEATHER UPDATE: उत्तर प्रदेश में मौसम का महासंग्राम: कहीं लू की मार, कहीं बारिश की फुहार

    UP WEATHER UPDATE: उत्तर प्रदेश में मौसम का महासंग्राम: कहीं लू की मार, कहीं बारिश की फुहार

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम की उठापटक ने लोगों की दिनचर्या को (UP WEATHER UPDATE) बुरी तरह प्रभावित किया है. राज्य के कई जिलों में लू (हीट वेव) की चपेट है, तो वहीं कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न मौसम परिस्थितियों की चेतावनी दी गई है.

    UP WEATHER UPDATE- इन जिलों में लू का अलर्ट

    मौसम विभाग ने झांसी, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर आदि जिलों में लू की स्थिति की चेतावनी दी है. शनिवार को झांसी राज्य का सबसे गर्म जिला रहा जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है.

    इस लू के कारण दोपहर के समय सड़कें सुनसान नजर आईं और स्कूलों में भी उपस्थिति कम रही. स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

    बिजली-गर्जन और तेज हवाएं: तराई क्षेत्र में बदलेगा मौसम का मिजाज

    पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई जिलों — मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी — में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और मेघगर्जन/बिजली गिरने की संभावना है.

    मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि 19 मई से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी. इससे तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

    UP WEATHER UPDATE

    लखनऊ में साफ आसमान, लेकिन तापमान चढ़ा

    राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह बादल जरूर छाए रहे, लेकिन दोपहर में आसमान साफ हो गया और तेज धूप ने लोगों को परेशान किया. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. रविवार को मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.

    कहां मिलेगी राहत और कब

    मौसम विभाग का अनुमान है कि 19 मई से राज्य के अधिकांश हिस्सों में राहत मिल सकती है. पश्चिमी यूपी में 20 मई से मौसम बदलने लगेगा और बादलों की आवाजाही बढ़ेगी. जबकि पूर्वी यूपी में 19 से 23 मई तक बिजली चमकने और हल्की बारिश की गतिविधियों के साथ मौसम में ठंडक आ सकती है.

    हालांकि, वैज्ञानिकों ने स्पष्ट किया है कि अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट की संभावना नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे तापमान 2 से 4 डिग्री तक कम हो सकता है. न्यूनतम तापमान में खास परिवर्तन नहीं देखा जाएगा.

    सावधान रहें: स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जरूरी अलर्ट

    • लू से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीना, छाया में रहना और धूप में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है.
    • बिजली गिरने की संभावना वाले जिलों में किसान और ग्रामीण लोग सावधानी बरतें, खुले स्थानों पर न रहें और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें.
    • तेज हवाओं की चेतावनी के चलते कमजोर निर्माण स्थलों, पेड़, खंभे आदि से दूर रहें.

    राज्य के प्रमुख मौसम आंकड़े (18 मई 2025)

    जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानविशेष स्थिति
    झांसी45°C28°Cलू की स्थिति
    लखनऊ40°C27°Cसामान्य
    बहराइच36°C20°Cसबसे ठंडा
    गोरखपुर38°C24°Cबारिश की संभावना
    आगरा43°C29°Cहीटवेव

    अगले 5 दिन: कैसा रहेगा यूपी का मौसम?

    तिथिसंभावित गतिविधि
    19 मईबादलों की आवाजाही, गरज-चमक के साथ हल्की बारिश
    20-21 मई30-40 किमी/घंटा की तेज हवाएं, बिजली गिरने की संभावना
    22-23 मईकुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
    24 मईतापमान में गिरावट, आंशिक राहत संभव

    ये भी पढ़ें- MOHAN BHAGWAT ON PAKISTAN: “दुनिया आपकी ताकत देख चुकी है”: मोहन भागवत का पाकिस्तान पर दो टूक संदेश

  • Jyoti Malhotra arrested: पाकिस्तान के लिए जासूसी में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत 6 अरेस्ट, जानिए कैसे हुआ खुलासा

    Jyoti Malhotra arrested: पाकिस्तान के लिए जासूसी में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत 6 अरेस्ट, जानिए कैसे हुआ खुलासा

    नई दिल्ली/हिसार: भारत में सोशल मीडिया की ताकत अब न केवल मनोरंजन और जानकारी तक सीमित रह गई है, (Jyoti Malhotra arrested) बल्कि अब यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बनती जा रही है. हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी इसी का ताजा उदाहरण है, जिसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और भारतीय संवेदनशील सूचनाएं साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

    पुलिस ने उन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से पांच दिन की रिमांड मिली है. इस पूरे मामले ने खुफिया एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है और सोशल मीडिया पर विदेशी एजेंटों की भूमिका को लेकर नई बहस छेड़ दी है.

    Jyoti Malhotra arrested
    पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हुईं अरेस्ट ज्योति मल्होत्रा (Photo Social Media )

    ऐसे हुआ मामले का खुलासा- Jyoti Malhotra arrested

    जांच एजेंसियों के अनुसार, ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी. यह मुलाकात एक डिनर के दौरान हुई, जिसमें वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया. बाद में दानिश ने ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (PIOs) से करवाई.

    कोड नाम ‘जट्ट रंधावा’ और एन्क्रिप्टेड चैटिंग- Jyoti Malhotra arrested

    ज्योति मल्होत्रा ने एक पाकिस्तानी एजेंट से ‘जट्ट रंधावा’ नाम से सेव कर बातचीत की, जिसका असली नाम शाकिर उर्फ राणा शाहबाज था. यह बातचीत व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स पर होती रही.

    किस आधार पर केस दर्ज हुआ?

    ज्योति पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धाराएं 3, 4 और 5 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसकी लिखित स्वीकारोक्ति भी ली है और मामला हिसार की इकोनॉमिक ऑफेंसेज विंग को सौंपा गया है.

    यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया का प्रभाव

    Travel with Jo‘ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति के चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं, जबकि इंस्टाग्राम हैंडल ‘travelwithjo1’ पर 1.32 लाख फॉलोअर्स हैं. उनके द्वारा दो महीने पहले पोस्ट किए गए वीडियो में पाकिस्तान के लाहौर, अनारकली बाजार, कटासराज मंदिर और अटारी-वाघा बॉर्डर को दिखाया गया था.

    पाकिस्तान यात्रा और एजेंटों से नजदीकी

    जांचकर्ताओं के अनुसार, ज्योति ने 2023 में पाकिस्तान यात्रा की थी, जिसके लिए उन्होंने कमीशन एजेंटों के जरिए वीजा प्राप्त किया. इसी यात्रा के दौरान वह दानिश के संपर्क में आई। दानिश को भारत में 13 मई, 2025 को ‘persona non grata’ घोषित कर निष्कासित कर दिया गया.

    सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी छवि सुधारने की साजिश

    एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर सकारात्मक छवि बनाने के लिए प्रभावशाली चेहरों का उपयोग किया. ज्योति को भी इसीलिए चुना गया और उनसे पाकिस्तान के पक्ष में वीडियो बनवाए गए.

    बड़ी साजिश का खुलासा: छह अन्य गिरफ्तार

    ज्योति के साथ-साथ छह अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है:

    • ग़ज़ाला (32) और यामीन मोहम्मद – मलेरकोटला, पंजाब से; दानिश के लिए फाइनेंशियल और वीज़ा मदद
    • देविंदर सिंह ढिल्लों – कैथल, हरियाणा से; पाकिस्तान यात्रा और सैन्य जानकारी साझा करने का आरोप

    ये गिरफ्तारियां हरियाणा के हिसार, कैथल, नूंह और पंजाब के मलेरकोटला से हुई हैं.

    जासूसी की गतिविधियां

    • सोशल मीडिया के ज़रिए पाकिस्तान की सकारात्मक छवि प्रसारित करने का प्रयास
    • PIO से निकट संबंध बनाकर सूचनाएं साझा करना
    • दिल्ली स्थित भारतीय सैन्य ठिकानों की जानकारी देना
    • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की पहचान का उपयोग खुफिया और प्रोपेगैंडा कार्यों में करना

    एजेंसियां अलर्ट, अन्य संभावित संपर्कों की जांच

    ज्योति की गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियों ने उसके मोबाइल, लैपटॉप और सोशल मीडिया खातों की डिजिटल फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है. शक है कि उसके अन्य यूट्यूबर या डिजिटल पत्रकारों से भी संपर्क हो सकते हैं, जो अनजाने या जानबूझकर इस नेटवर्क का हिस्सा रहे हों.

    राजनीतिक प्रतिक्रिया और सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती

    इस पूरे मामले पर अभी तक किसी बड़े राजनेता की प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने सख्त संदेश दिया है कि राष्ट्रहित से समझौता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. यह गिरफ्तारी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हो रहे देशद्रोही गतिविधियों को लेकर एक चेतावनी के रूप में देखी जा रही है.

    ये भी पढें- MOHAN BHAGWAT ON PAKISTAN: “दुनिया आपकी ताकत देख चुकी है”: मोहन भागवत का पाकिस्तान पर दो टूक संदेश

    SOURCE- TIMES OF INDIA, CNBC TV 18

  • MOHAN BHAGWAT ON PAKISTAN: “दुनिया आपकी ताकत देख चुकी है”: मोहन भागवत का पाकिस्तान पर दो टूक संदेश

    MOHAN BHAGWAT ON PAKISTAN: “दुनिया आपकी ताकत देख चुकी है”: मोहन भागवत का पाकिस्तान पर दो टूक संदेश

    जयपुर, राजस्थान: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (MOHAN BHAGWAT ON PAKISTAN) ने एक बार फिर भारत की शक्ति और भूमिका को वैश्विक मंच पर स्पष्ट करते हुए, पाकिस्तान पर दो टूक संदेश दिया. जयपुर के हरमाड़ा स्थित रविनाथ आश्रम में आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि “दुनिया प्रेम और शांति की भाषा तभी सुनती है जब आपके पास शक्ति होती है.”

    MOHAN BHAGWAT ON PAKISTANभारत विश्व का सबसे प्राचीन राष्ट्र- भागवत

    डॉ. भागवत ने कहा कि भारत विश्व का सबसे प्राचीन राष्ट्र है, जिसकी भूमिका बड़े भाई जैसी है. उन्होंने बताया कि भारत शांति और सौहार्द का संदेश देता है लेकिन यह संदेश भी तब ही प्रभावशाली होता है जब हम शक्तिशाली हों. उन्होंने कहा “यह दुनिया का स्वभाव है, इसे बदला नहीं जा सकता.”

    धर्म आधारित जीवन शैली की सराहना

    उन्होंने अपने संबोधन में भगवान श्रीराम, भामाशाह और भारतीय ऋषि परंपरा का उल्लेख करते हुए भारत के त्याग और धर्म आधारित जीवन शैली की सराहना की. भागवत ने कहा कि भारत का कर्तव्य है कि वह दुनिया को धर्म और मानव कल्याण का मार्ग दिखाए, लेकिन इसके लिए शक्ति आवश्यक है.

    पाकिस्तान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “हम किसी से द्वेष नहीं रखते, लेकिन यदि कोई हमारी शांति को चुनौती देता है, तो हमें मुंहतोड़ जवाब देना आता है. हमारी शक्ति को अब दुनिया ने देख लिया है.”

    इस दौरान उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत को यदि वैश्विक स्तर पर मार्गदर्शक बनना है तो उसे सैन्य, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध होना होगा. उनका यह बयान हाल ही में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद पर भारत की कड़ी कार्रवाई के संदर्भ में आया है.

    सम्मान समारोह में भावनाथ महाराज द्वारा मोहन भागवत को सम्मानित किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में RSS प्रचारक, संत समाज और श्रद्धालु उपस्थित रहे. भागवत ने रविनाथ महाराज के साथ अपने पुराने अनुभव साझा करते हुए कहा, “उनकी करुणा और मार्गदर्शन से जीवन में सकारात्मक कार्यों की प्रेरणा मिलती है.”

    उन्होंने यह भी कहा कि “हिंदू धर्म का धर्म ही विश्व कल्याण है.” यह कार्य केवल सरकार या संगठन का नहीं, बल्कि संत समाज और जन-जन का है. उन्होंने युवाओं से भारतीय संस्कृति, परंपरा और धर्म की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया.

    मोहन भागवत का यह भाषण सिर्फ एक धार्मिक मंच से दिया गया वक्तव्य नहीं था, बल्कि भारत की बदलती रणनीतिक सोच और वैश्विक दृष्टिकोण का स्पष्ट संकेत भी था. उनका संदेश यह था कि भारत अब केवल अध्यात्म की भूमि नहीं, बल्कि शक्ति और नीति के समन्वय से विश्व नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है.

    ये भी पढ़ें- LUCKNOW LAWYER SUICIDE: लखनऊ में पत्नी से झगड़े के बाद वकील ने क्यों लगाई नहर में छलांग, जानिए…

  • LUCKNOW LAWYER SUICIDE: लखनऊ में पत्नी से झगड़े के बाद वकील ने क्यों लगाई नहर में छलांग, जानिए…

    LUCKNOW LAWYER SUICIDE: लखनऊ में पत्नी से झगड़े के बाद वकील ने क्यों लगाई नहर में छलांग, जानिए…

    लखनऊ: बीबीडी क्षेत्र में इंदिरा डैम के पास शुक्रवार रात एक चौंकाने वाली घटना (Lucknow lawyer suicide) सामने आई, जब एक एडवोकेट ने पारिवारिक विवाद के बाद इंदिरा नहर में छलांग लगा दी. उसे बचाने गए रिश्तेदार ने भी नदी में छलांग लगा दी. नदी के तेज बहाव के कारण दोनों नहर में गायब हो गए.

    आपको बता दें कि बीबीडी थाना क्षेत्र के इंदिरा डैम के पास शुक्रवार रात लगभग 12 बजे के करीब पारिवारिक कहासुनी के बाद एडवोकेट अनुपम तिवारी (37 वर्ष) ने इंदिरा नहर में छलांग लगा दी. पीछे से उसे समझाने पहुंचे उनके फुफेरे भाई शिवम उपाध्याय भी उन्हें बचाने नहर में कूद पड़े. दोनों ही नहर के तेज बहाव में बह गए. देर रात पुलिस और SDRF को इसकी सूचना दी गई. शनिवार दोपहर तक शिवम का शव मिल गया, जबकि वकील की तलाश अभी भी जारी है.

    पत्नी से कहासुनी के बाद घर से निकले थे वकील– LUCKNOW LAWYER SUICIDE

    मधुबन मऊ निवासी अभिषेक सिंह ने पुलिस को बताया कि एडवोकेट अनुपम तिवारी अपने परिवार के साथ घर के पास ही रहते हैं. शुक्रवार रात उनका पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद वे घर से नाराज होकर निकल गए. वे सीधे इंदिरा डैम की ओर गए और गुस्से में आकर नहर में छलांग लगा दी.

    उनके साथ मौजूद शिवम उपाध्याय ने जब यह देखा तो उन्हें बचाने के लिए नहर में कूद पड़े लेकिन दोनों ही नहर के तेज बहाव में बहते चले गए.

    दूसरे शव की तलाश में जुटी SDRF

    सूचना मिलते ही बीबीडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और SDRF को सूचना दी गई. SDRF की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. शनिवार दोपहर करीब 12 बजे शिवम उपाध्याय का शव बरामद कर लिया गया. वहीं, एडवोकेट अनुपम तिवारी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. एसडीआरएफ टीम का कहना है कि सर्च ऑपरेशन को 5 किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया है और लगातार खोजबीन जारी है.

    घटना के दो विपरीत संस्करण

    जहां एक ओर पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे खुदकुशी का मामला मान रही है, वहीं परिवार और एडवोकेट के साथी अलग-अलग बयान दे रहे हैं. वकील के साथी एडवोकेट देवमणि मिश्रा का कहना है कि अनुपम खाना खाने के बाद अक्सर टहलने निकलते थे. शुक्रवार रात भी वे टहलने गए थे और नहर किनारे उनका पैर फिसलने से वे गिर पड़े. हालांकि, पुलिस सूत्रों और रिश्तेदारों की मानें तो यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है क्योंकि अनुपम और उनकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था.

    तीन बच्चों के पिता थे एडवोकेट

    परिवार के अनुसार अनुपम तिवारी के दो बेटे और एक बेटी हैं. पत्नी हाउसवाइफ हैं. पारिवारिक माहौल सामान्य बताया गया, लेकिन देर रात हुए झगड़े के बाद यह बड़ा कदम उन्होंने क्यों उठाया, यह रहस्य बना हुआ है.

    पुलिस का बयान

    घटनास्थल पर पहुंचे एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया, “हमें शुक्रवार देर रात सूचना मिली कि दो लोग इंदिरा नहर में डूब गए हैं. SDRF को तत्काल मौके पर बुलाकर खोज अभियान शुरू किया गया. अभी तक एक शव मिल चुका है और दूसरे की तलाश की जा रही है.”

  • UP WEATHER: उत्तर प्रदेश में मौसम की दोहरी मार; पश्चिम में लू, पूरब में बिजली-पानी का कहर

    UP WEATHER: उत्तर प्रदेश में मौसम की दोहरी मार; पश्चिम में लू, पूरब में बिजली-पानी का कहर

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मई का महीना इस बार दोहरी चुनौती लेकर (UP WEATHER) आया है. जहां एक ओर राज्य के पश्चिमी हिस्से तेज लू और भीषण गर्मी से तप रहे हैं, वहीं पूर्वी जिलों में मौसम का अचानक करवट बदलना बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश की चेतावनी के रूप में सामने आ रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 17 मई से लेकर अगले कुछ दिनों तक विभिन्न जिलों के लिए अलग-अलग चेतावनियाँ जारी की हैं.

    बांदा बना तपते यूपी का सबसे गर्म जिला- UP WEATHER

    राज्य का बांदा जिला शुक्रवार को पूरे उत्तर भारत का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह इस सीजन का अब तक का सबसे उच्चतम तापमान है. इसके साथ ही प्रयागराज, कानपुर, झांसी, हमीरपुर और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों में भी तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया. यह स्थिति न केवल जनजीवन को प्रभावित कर रही है, बल्कि स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर डाल रही है. लू लगने से कई जिलों में अस्पतालों में हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

    मौसम विभाग का लू और आंधी-बिजली का डबल अलर्ट- UP WEATHER

    मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के 22 जिलों में लू चलने की स्थिति बनी रहेगी। ये जिले हैं: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर शामिल हैं.

    दूसरी ओर, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक, बिजली गिरने और बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है, जिसमें मुख्य रूप से ये जिले शामिल हैं: देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर. इन इलाकों में तेज हवाएं (30 से 40 किमी प्रति घंटे) चलने और कहीं-कहीं ओलावृष्टि तक की आशंका जताई गई है.

    लखनऊ का मौसम: थोड़ी राहत, लेकिन गर्मी कायम

    राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मौसम अपेक्षाकृत बेहतर रहा। आसमान साफ रहा, लेकिन दोपहर के समय हल्के बादल भी देखे गए. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री दर्ज किया गया. शनिवार को मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री तक रहने की संभावना जताई है. लखनऊ में फिलहाल गरज-चमक या वर्षा की कोई संभावना नहीं है, लेकिन हवा की दिशा और नमी के स्तर में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.

    तापमान में जल्द राहत की उम्मीद

    मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 18 से 20 मई के बीच मौसम में बदलाव की संभावना है. खासकर पूर्वी और मध्य यूपी में हल्की बारिश और हवाओं के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू की स्थिति अभी बनी रहेगी.

    22 जिलों में लू का अलर्ट

    मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है, जिसमें बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, झांसी, हमीरपुर आदि शामिल हैं. वहीं, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

    गर्मी से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां

    1. दोपहर 12 से 3 बजे के बीच घर से बाहर न निकलें.
    2. पानी, छाछ, नींबू पानी और नारियल पानी जैसे तरल पदार्थों का सेवन करते रहें.
    3. सिर को ढककर रखें – टोपी, गमछा या छाता जरूर प्रयोग करें.
    4. बिजली गिरने के समय खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे खड़ा होने से बचें.
    5. बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें – हीट स्ट्रोक से जल्दी प्रभावित होते हैं.

    ये भी पढ़ें- UP CABINET DECISIONS- यूपी कैबिनेट के 10 बड़े फैसले, सीड पार्क, दुग्ध नीति और पंचायत अनुदान को मंजूरी

    ये भी पढ़ें- YOGI GOVERNMENT: योगी सरकार का श्रमिक कल्याण और औद्योगिक विकास पर फोकस

  • YOGI GOVERNMENT: योगी सरकार का श्रमिक कल्याण और औद्योगिक विकास पर फोकस

    YOGI GOVERNMENT: योगी सरकार का श्रमिक कल्याण और औद्योगिक विकास पर फोकस

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर श्रम एवं सेवायोजन विभाग (YOGI GOVERNMENT) के कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रमिक और उद्योगपति एक-दूसरे के पूरक हैं, न कि विरोधी, इसलिए नीतियों को इस भावना के साथ तैयार किया जाए.

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की औद्योगिक तरक्की प्रो-इंडस्ट्री और प्रो-श्रमिक दृष्टिकोण के संतुलन से ही सम्भव है. श्रम कानूनों को इस प्रकार सरल बनाया जाए जिससे उद्योगों को सुगमता हो, लेकिन साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि श्रमिकों का किसी भी प्रकार से शोषण न हो.

    उद्योग विस्तार-रोजगार सृजन- YOGI GOVERNMENT

    मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट किया कि “हर हाथ को काम देने के लिए हमें उद्योगों को सशक्त बनाना होगा.” औद्योगिक विस्तार ही अधिकाधिक रोजगार निर्माण का माध्यम है. उन्होंने कहा कि यदि उद्योग बंद होंगे तो कोई भी रोजगार सृजित नहीं हो सकेगा.

    साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी जोर दिया कि दुर्घटनाओं की स्थिति में श्रमिकों और उनके परिवारों को सुरक्षा और सम्मानजनक मानदेय के साथ बीमा सुरक्षा दी जाए. राज्य सरकार का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे श्रमिक हितैषी और उद्योग समर्थ राज्य बने.

    बाल श्रमिकों का पुनर्वासन और उज्जवल भविष्य

    मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाल श्रमिकों को आजीविका, शिक्षा और पुनर्वासन के लिए ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ और अन्य प्रायोजित योजनाओं से जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि यह केवल सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि भावी पीढ़ी को एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन देने का प्रयास है. उन्होंने अटल आवासीय विद्यालयों को देश में मॉडल के रूप में उभरने की बात कही और इनकी गुणवत्ता की मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने को भी कहा.

    श्रमिक अड्डों को बनाएं मॉडल हब

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिक अड्डों को मॉडल के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया. इन स्थानों पर डोरमेट्री, शौचालय, पेयजल, कैंटीन और ट्रेनिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. कैंटीन में चाय-नाश्ता और भोजन 5-10 रुपये में मिलना सुनिश्चित किया जाए.

    साथ ही उन्होंने कहा कि असंगठित श्रमिकों की स्किल मैपिंग कर न्यूनतम मानदेय की गारंटी दी जाए, ताकि यह कार्यबल संगठित श्रम शक्ति में परिवर्तित हो सके.

    विदेश जाने वाले श्रमिकों के लिए विशेष योजना

    मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि विदेश में रोजगार के लिए जाने वाले निर्माण श्रमिकों को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ गंतव्य देश की भाषा का भी प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से दिया जाए. यह उनकी कार्यक्षमता के साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी जरूरी है. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर निजी अस्पतालों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESI) से जोड़ा जाए ताकि संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों के श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.

    उत्तर प्रदेश बना ‘अचीवर स्टेट’

    बैठक में जानकारी दी गई कि आजादी के बाद से 2016 तक प्रदेश में 13,809 कारखाने पंजीकृत थे, जबकि पिछले 9 वर्षों में 13,644 नए कारखानों का पंजीकरण हुआ है. यह लगभग 99% की वृद्धि को दर्शाता है. भारत सरकार के BRAP (Business Reforms Action Plan) रिकमेंडेशन में श्रम विभाग को ‘अचीवर स्टेट’ का दर्जा मिला है, जिसकी सराहना मुख्यमंत्री ने की.

    ये भी पढ़ें- JAISHANKAR MUTTAQI TALKS: जयशंकर-मुत्ताकी के बीच फोन पर हुई वार्ता, वीजा और रिश्तों पर चर्चा

  • JAISHANKAR MUTTAQI TALKS: जयशंकर-मुत्ताकी के बीच फोन पर हुई वार्ता, वीजा और रिश्तों पर चर्चा

    JAISHANKAR MUTTAQI TALKS: जयशंकर-मुत्ताकी के बीच फोन पर हुई वार्ता, वीजा और रिश्तों पर चर्चा

    नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (JAISHANKAR MUTTAQI TALKS) और अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी के बीच गुरुवार रात को ऐतिहासिक फोन कॉल ने भारत और तालिबान सरकार के बीच पहली आधिकारिक मंत्रीस्तरीय बातचीत का रास्ता खोला. इस वार्ता में भारत-अफगान रिश्तों को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

    जयशंकर ने इस दौरान पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए अफगान सरकार का धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने उन पाकिस्तानी आरोपों को खारिज करने के लिए भी शुक्रिया कहा, जिसमें पाकिस्तान ने यह दावा किया था कि भारतीय मिसाइलों ने अफगान क्षेत्र को टारगेट किया था.

    अफगान सरकार की वीजा और कैदियों को लेकर मांग- JAISHANKAR MUTTAQI TALKS

    इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान सरकार ने भारत से अफगान व्यापारियों और मरीजों के लिए वीजा देने की सुविधा की मांग की है. इसके अलावा, भारत में बंद अफगान नागरिकों को रिहा कर स्वदेश वापस भेजने का अनुरोध भी किया गया है.

    गौरतलब है कि भारत ने 25 अगस्त 2021 से अफगानिस्तान के लिए वीजा सुविधा बंद कर दी थी, जब तालिबान ने देश की सत्ता अपने हाथों में ली थी। सुरक्षा कारणों के चलते भारत ने यह फैसला लिया था. जयशंकर ने मुत्ताकी को भरोसा दिलाया कि भारत इन सभी मुद्दों को गंभीरता से लेगा और जल्द समाधान की दिशा में कदम उठाएगा.

    पुराने संबंधों को दोहराने की कोशिश

    जयशंकर ने बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि भारत और अफगान जनता के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से गहरे संबंध हैं. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि भारत इन संबंधों को मजबूत करना चाहता है और अफगान जनता की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगा.

    बातचीत की शुरुआत: मिसरी और मुत्ताकी की मुलाकात

    भारत और तालिबान सरकार के बीच बातचीत की शुरुआत इस साल जनवरी में हुई थी, जब दुबई में भारत के पूर्व राजदूत विक्रम मिसरी और अफगान विदेश मंत्री मुत्ताकी की मुलाकात हुई थी. उस समय मुत्ताकी ने भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने की इच्छा जताई थी.

    इसके बाद 28 अप्रैल को विदेश मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी आनंद प्रकाश ने मुत्ताकी से मुलाकात की थी, जिसमें द्विपक्षीय व्यापार और सहयोग को लेकर विचार-विमर्श हुआ था. अब एस. जयशंकर और मुत्ताकी के बीच फोन पर हुई सीधी बातचीत ने इन प्रयासों को एक नई दिशा दी है.

    भारत की स्थिति: अब तक कोई मान्यता नहीं

    भारत ने अभी तक तालिबान सरकार को औपचारिक रूप से मान्यता नहीं दी है. हालांकि भारत ने पिछले दो दशकों में अफगानिस्तान को लगभग 25,000 करोड़ रुपये की मदद दी है.

    तालिबान सरकार ने पिछले साल नवंबर में मुंबई स्थित अफगान वाणिज्य दूतावास में अपना डिप्लोमैट नियुक्त किया था। भारत ने इस नियुक्ति को आधिकारिक मान्यता तो नहीं दी, लेकिन दूतावास को काम करने दिया गया है.

    विशेषज्ञों की राय: तालिबान को भारत की जरूरत

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और तालिबान के बीच रिश्तों में धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ रही है. भारतीय विदेश नीति विशेषज्ञ राघव शर्मा के अनुसार, भारत तालिबान को अब पूरी तरह नजरअंदाज नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि तालिबान अब पाकिस्तान पर पूरी तरह निर्भर नहीं रहना चाहता और भारत जैसे देशों से संबंध बनाकर यह दिखाना चाहता है कि उनके पास और भी विकल्प हैं.

    आगे की राह

    हालांकि भारत ने अब तक तालिबान को मान्यता नहीं दी है, लेकिन मानवीय दृष्टिकोण और व्यापारिक हितों के चलते दोनों देशों के बीच बातचीत की राह खुलती जा रही है. जयशंकर और मुत्ताकी की बातचीत इसका प्रमाण है. अब यह देखना होगा कि आने वाले महीनों में यह संवाद किस दिशा में बढ़ता है, और क्या भारत तालिबान को मान्यता देने की ओर कदम बढ़ाता है या अभी प्रतीक्षा की नीति अपनाए रखता है.

    ये भी पढ़ें- UP CABINET DECISIONS- यूपी कैबिनेट के 10 बड़े फैसले, सीड पार्क, दुग्ध नीति और पंचायत अनुदान को मंजूरी

  • MEERUT PROPERTY DEALER SUICIDE : मेरठ में प्रॉपर्टी डीलर ने आत्महत्या से पहले वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

    MEERUT PROPERTY DEALER SUICIDE : मेरठ में प्रॉपर्टी डीलर ने आत्महत्या से पहले वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

    मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर (MEERUT PROPERTY DEALER SUICIDE) आसिम अब्बासी, ने पारिवारिक संपत्ति विवाद से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. आसिम ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने भाइयों और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद, उसने अपनी पत्नी को संपत्ति के बंटवारे को लेकर मैसेज भेजा और चाचा के खाली मकान में जाकर खुद को गोली मार ली.

    घटना का विवरण- MEERUT PROPERTY DEALER SUICIDE

    आसिम अब्बासी और उसके दो भाई, आमिर और समद, के बीच 150 गज के मकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. चार दिन पहले हुई मारपीट में आसिम ने अपने भाइयों पर गोली चला दी थी, जिसके बाद भाइयों ने थाना भावनपुर में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

    घटना के दिन, दोपहर 12 बजे, आसिम ने अपनी पत्नी दिलकशी को वापस आने की बात कहकर घर से निकला. उसने पत्नी को संपत्ति के बंटवारे को लेकर मैसेज भेजा और फिर चाचा फरजन के खाली मकान में जाकर बरामदे में खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर जब परिजन पहुंचे, तब तक आसिम की मौत हो चुकी थी.

    पुलिस की कार्रवाई

    पुलिस ने मौके से तमंचा, खाली कारतूस, दो मोबाइल और 117 रुपये बरामद किए हैं. मृतक के पीछे छह माह का बेटा है. उसकी मां महजबी और अन्य परिजन शोक में डूबे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मोबाइल से भेजे गए मैसेज की भी जांच की जा रही है.

    पुलिस का बयान

    मेरठ के एसपी देहात, डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को सूचना पाकर मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुक्रवार सुबह मृतक का मौत से पहले बनाया वीडियो सामने आने पर हड़कंप मच गया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं. आला अधिकारियों ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद कार्रवाई भी होगी.

    ये भी पढ़ें- RAJNATH SLAMS PAKISTAN: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भुज में बोले रक्षामंत्री राजनाथ, ’23 मिनट में निपटा दिए दुश्मन”

  • RAJNATH SLAMS PAKISTAN: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भुज में बोले रक्षामंत्री राजनाथ, ’23 मिनट में निपटा दिए दुश्मन”

    RAJNATH SLAMS PAKISTAN: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भुज में बोले रक्षामंत्री राजनाथ, ’23 मिनट में निपटा दिए दुश्मन”

    नई दिल्ली/भुज: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गुजरात के भुज एयर फोर्स स्टेशन (RAJNATH SLAMS PAKISTAN) का दौरा कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए वायुसेना के जवानों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन में आतंकवाद के खिलाफ इतनी तेजी और सटीकता से कार्रवाई की कि जितनी देर में आम आदमी नाश्ता करता है, उतनी ही देर में दुश्मन को ध्वस्त कर दिया गया.

    “23 मिनट में दुश्मन खत्म” – राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

    रक्षा मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए सिर्फ 23 मिनट ही काफी थे।” उन्होंने आगे कहा, “जितनी देर में लोग नाश्ता करते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया.”

    ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद 9 बड़े आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त किया. साथ ही, पाकिस्तान की कई प्रमुख सैन्य सुविधाओं को भी गंभीर क्षति पहुंचाई गई.

    वायुसेना बनी ‘स्काइफोर्स’, छू ली आसमान की नई ऊंचाई

    राजनाथ सिंह ने वायुसेना के जवानों की सराहना करते हुए कहा, “आपने इस ऑपरेशन में न केवल दुश्मन को डॉमिनेट किया, बल्कि उसे पूरी तरह से डेसीमेट भी किया.” उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना अब एक ऐसी ‘स्काइफोर्स’ बन गई है जो शौर्य, पराक्रम और तकनीकी क्षमता में विश्व में अग्रणी मानी जाती है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत अब केवल आयातित हथियारों पर निर्भर नहीं है, बल्कि ‘मेड इन इंडिया’ शस्त्रों और तकनीकों से सुसज्जित हो चुका है.

    ब्रह्मोस की मार से अंधेरे में दिखा दिन का उजाला

    रक्षा मंत्री ने ब्रह्मोस मिसाइल की चर्चा करते हुए कहा, “भारत में बनी ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया.” उन्होंने कहा कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम में DRDO द्वारा विकसित ‘आकाश’ मिसाइल और राडार प्रणाली की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही. यह पहली बार है जब भारत ने बिना सीमा पार किए, लॉन्ग रेंज प्रिसिजन स्ट्राइक से पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को ध्वस्त किया है.

    बदल रही है भारत की युद्ध नीति और तकनीक

    राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर इस बात का प्रमाण है कि भारत की युद्ध नीति और टेक्नोलॉजी दोनों में आमूलचूल परिवर्तन आ चुका है.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब भारत मूल रूप से तैयार हथियारों और अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों के दम पर दुश्मन को मात दे सकता है.

    इस ऑपरेशन के दौरान, हाईपरसोनिक ड्रोन्स, स्टील्थ फाइटर जेट्स, और AI-नियंत्रित मिशन मैपिंग सिस्टम का उपयोग किया गया, जिसने पूरे मिशन को विश्व स्तर पर उल्लेखनीय बना दिया.

    पाकिस्तान को ‘शेर’ के जरिए चेताया

    अपने भाषण में राजनाथ सिंह ने उर्दू शायर बशीर बद्र की एक प्रसिद्ध पंक्ति के जरिए पाकिस्तान को चेतावनी दी:

    “कागज़ का है लिबास, चराग़ों का शहर है;
    संभल-संभल के चलना, क्योंकि तुम नशे में हो.”

    यह शेर न केवल पाकिस्तान के खोखले आतंकी तंत्र पर चोट करता है, बल्कि भारत के बदले हुए रुख की झलक भी देता है.

    पाकिस्तान की जनता का टैक्स जा रहा आतंकवादियों की जेब में

    रक्षा मंत्री ने खुलासा किया कि पाकिस्तान सरकार आम नागरिकों से वसूले गए कर (टैक्स) का पैसा आतंकी संगठनों को दे रही है. उन्होंने बताया कि ‘जैश-ए-मुहम्मद’ के मुखिया मसूद अजहर, जो कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी है, को पाकिस्तान सरकार द्वारा 14 करोड़ रुपए की मदद दी गई. उन्होंने कहा कि ये स्थिति बेहद चिंताजनक है और पाकिस्तान को अब यह समझना होगा कि आतंक का कोई भविष्य नहीं है.

    दोनों मोर्चों पर भारतीय फौज सजग

    राजनाथ सिंह ने यह भी बताया कि उन्होंने हाल ही में श्रीनगर में भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की और अब देश के पश्चिमी मोर्चे पर वायुसेना कर्मियों से संवाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि आप भारत की सीमाओं को हर स्थिति में सुरक्षित रखेंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि भारत न केवल जवाब दे, बल्कि ऐसा जवाब दे जो आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण बने.

    ये भी पढ़ें- RAJNATH SINGH SRINAGAR VISIT: राजनाथ सिंह ने कश्मीर में शांति, सुरक्षा और सैन्य शक्ति का दिया संदेश

    SOURCE- BHASKAR, AMAR UJALA