नई दिल्ली: भारत द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार रात उत्तरी और पश्चिमी भारत में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली S-400 ने समय रहते विफल कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने यह हमला तब किया जब भारत ने पीओके और पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए थे. इन हमलों में आतंकियों के कई ठिकाने पूरी तरह तबाह कर दिए गए.
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025 SUSPENDED) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि मौजूदा हालात में टूर्नामेंट का आयोजन मुनासिब नहीं है. इस निर्णय से न केवल खिलाड़ियों, बल्कि करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है.
IPL 2025 पर लटका अनिश्चितता का साया
18वें सीज़न के आयोजन पर पहले से ही संदेह की स्थिति बनी हुई थी. सुरक्षा एजेंसियों और सरकार की ओर से लगातार मिल रहे संकेतों के बीच आखिरकार बीसीसीआई को यह कठिन फैसला लेना पड़ा. इस सीज़न के तहत अब तक कुछ ही मुकाबले हुए थे, जबकि 12 लीग मैच, 4 नॉकआउट और एक फाइनल मुकाबला बाकी था.
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी बताया कि “इस स्थिति में टूर्नामेंट आयोजित करना समझदारी नहीं है. देखते हैं कि अगले कुछ दिनों में चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं और फिर हम योजना बनाएंगे.” इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अब किसी भी IPL 2025 मैच का आयोजन फिलहाल नहीं होगा.
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल और मिसाइल हमले किए. इसके बाद से ही देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
पंजाब और जम्मू में अलर्ट, स्टेडियम खाली कराए गए
पंजाब के कई ज़िलों – पठानकोट, अमृतसर, मोहाली, जालंधर, होशियारपुर और चंडीगढ़ – में ब्लैकआउट और रेड अलर्ट की स्थिति देखी गई. जम्मू क्षेत्र में हवाई हमले की चेतावनी और धमाकों जैसी आवाजों की रिपोर्ट्स सामने आने के बाद लोगों में भय का माहौल बन गया.
IPL मैच रद्द, PSL यूएई शिफ्ट
ऐसी स्थिति में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच प्रस्तावित मैच को सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया और दर्शकों को स्टेडियम खाली करने के निर्देश दिए गए. इससे पहले दिन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को UAE स्थानांतरित किया गया, क्योंकि रावलपिंडी स्टेडियम पर भारतीय मिसाइल हमले की रिपोर्ट सामने आई थी.
विदेशी खिलाड़ियों की वापसी की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, मौजूदा सैन्य हालात के कारण विदेशी खिलाड़ियों में डर और चिंता का माहौल है. कई खिलाड़ी अगले कुछ दिनों में भारत छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. IPL 2025 में कुल 62 खिलाड़ी शामिल हुए थे, जिन्हें 10 फ्रेंचाइजियों ने मेगा नीलामी में साइन किया था.
टूर्नामेंट का भविष्य अनिश्चित
खिलाड़ियों की सुरक्षा और सामान्य जनजीवन पर खतरे को देखते हुए IPL का अगला चरण कब होगा, यह स्पष्ट नहीं है. बीसीसीआई किसी भी संभावित योजना को हालात सामान्य होने तक रोकना चाहती है.
सोशल मीडिया पर फैंस की नाराज़गी और समर्थन
टूर्नामेंट स्थगन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कई लोगों ने सरकार और BCCI के निर्णय का समर्थन करते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी, तो कुछ ने मायूसी जताई कि क्रिकेट के सबसे बड़े फेस्टिवल पर संकट मंडरा गया है.
राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि
बीसीसीआई और केंद्र सरकार दोनों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से बड़ा कोई आयोजन नहीं है. जब तक सीमाओं पर हालात नियंत्रण में नहीं आते, तब तक IPL 2025 के भविष्य पर विराम लगा रहेगा. ऐसे में तय गय हो गया है कि फिलहाल आईपीएल के मैच नहीं होंगे.
मेरठ: पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ की गई आतंकवादी हरकतों (MEERUT AGAINST TERROR ATTACK) को लेकर देशभर में आक्रोश है. इसी के तहत मेरठ में गुरुवार रात मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरटीओ ऑफिस के पास सड़क पर पाकिस्तान का पुतला जलाया और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए. लोगों ने पाकिस्तान को कायर करार देते हुए कहा कि अब भारत को जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए.
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से बार-बार किए जा रहे आतंकवादी हमले अब सहन नहीं किए जाएंगे. प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे, जो देश के साथ अपनी एकता और वफादारी जताने के लिए सड़कों पर उतरे.
🔥 पुतला फूंक कर जताया आक्रोश प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में निर्दोष नागरिकों और जवानों पर किए गए हमले बेहद शर्मनाक और कायरतापूर्ण हरकत है. उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल भारत की संप्रभुता पर चोट है, बल्कि मानवता के खिलाफ भी है.
Indian Navy's maiden initiative of Indian Ocean Ship Sagar, jointly crewed by personnel from 9 IOR Navies, concluded its month-long deployment in SW IOR region and returned to Kochi on 8 May. The successful completion of the deployment marks a new chapter in maritime cooperation… pic.twitter.com/l0Dsm1WZZL
इस मौके पर मौजूद हसीन अहमद सैफी ने कहा, “पाकिस्तान ने अब तक जितनी भी जंगें लड़ी हैं, हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी है और आगे भी उसका यही अंजाम होगा. भारत की सेना हर बार की तरह इस बार भी मजबूती से जवाब देगी.” उन्होंने कहा कि “जिस तरह पहलगाम में निर्दोष भारतीयों का खून बहाया गया है, उसे हम चुपचाप नहीं देख सकते.”
👥 मुस्लिम समाज का स्पष्ट संदेश प्रदर्शन में मौजूद कई लोगों ने यह स्पष्ट किया कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और पाकिस्तान जैसे देश की हरकतों को किसी भी कीमत पर समर्थन नहीं दिया जा सकता. एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, “हम मुस्लिम हैं, लेकिन सबसे पहले हम भारतीय हैं. पाकिस्तान जैसे आतंकी देश से हमारा कोई लेना-देना नहीं है.” लोगों ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को उसके कर्मों की सज़ा दी जाए.
In Samba Sector of Jammu Frontier BSF, in the intervening night of 8th and 9th of May 2025, an infiltration attempt by a big group of terrorists has been tried, which was detected by surveillance grid.
📍 प्रदर्शन स्थल पर भारी भीड़, पुलिस रही सतर्क यह विरोध प्रदर्शन मेरठ के आरटीओ ऑफिस के पास हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटे और उन्होंने डंडों से पाकिस्तान के पुतले को पीटकर अपना गुस्सा निकाला. इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रही.
✊ जनता का समर्थन, सोशल मीडिया पर भी दिखा असर इस प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोगों ने मुस्लिम समाज की इस देशभक्ति की सराहना की और कहा कि यह भारत की सच्ची एकता और अखंडता का प्रतीक है.
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने एक बार फिर अपने साहस और रणनीतिक कुशलता से पाकिस्तान की नापाक हरकतों को (INDIA ATTACKS PAKISTAN) पूरी तरह नाकाम कर दिया. गुरुवार रात को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात की सीमाओं पर ड्रोन, मिसाइल और लड़ाकू विमानों से भारत पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम और जवानों ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया और मुंहतोड़ जवाब भी दिया.
रक्षा मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने 8 और 9 मई की रात को एक संगठित योजना के तहत भारतीय सीमाओं पर हमला करने की कोशिश की. आतंक के खिलाफ भारत की कार्रवाइयों से बौखलाए पाकिस्तान ने करीब 15 भारतीय शहरों को निशाना बनाना चाहा, लेकिन भारतीय सेना ने चौकसी और तकनीक के माध्यम से इन प्रयासों को पूरी तरह नाकाम कर दिया.
ड्रोन और मिसाइल हमलों को किया नष्ट , INDIA ATTACKS PAKISTAN
पाकिस्तान ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा (LoC), राजस्थान के जैसलमेर, पंजाब के फिरोजपुर और गुजरात के कच्छ इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की साजिश रची. लेकिन भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम और सतर्क जवानों ने एक-एक कर सभी ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट कर दिया. सेना द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दुश्मन के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह किया गया.
जवाबी हमले में पाकिस्तान के कई ठिकाने तबाह, INDIA ATTACKS PAKISTAN
भारतीय सेना ने हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कराची, लाहौर, सियालकोट और पेशावर जैसे शहरों में स्थित आतंकी प्रशिक्षण केंद्रों और हथियार डिपो को निशाना बनाया. इस दौरान थल सेना, वायुसेना और नौसेना तीनों ने समन्वित हमला कर दुश्मन को बड़ा नुकसान पहुँचाया. सूत्रों के अनुसार, इन हमलों से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया और कई आतंकी ठिकाने पूरी तरह से नष्ट हो गए.
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर” एक पूर्व नियोजित सैन्य अभियान था, जिसे सीमाओं की रक्षा और आतंकी गतिविधियों का जवाब देने के लिए तैयार किया गया था. इसके तहत भारतीय सेना ने न केवल सभी ड्रोन और मिसाइल हमलों को नष्ट किया, बल्कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का भी करारा जवाब दिया. “हम राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. पाकिस्तान की कोई भी नापाक हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर जवाब ताकत के साथ दिया जाएगा.”
पाकिस्तान और पीओके में, जिस तरह से हमारी आर्म्ड फोर्सेज ने आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूद किया है, वह हम सबके लिए गौरव का विषय है। pic.twitter.com/4a05UL63xh
सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, मिसाइल हमलों को किया नष्ट, INDIA ATTACKS PAKISTAN,
घटना के बाद गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) और अन्य एजेंसियों को सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. स्थानीय प्रशासन को नागरिकों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने को कहा गया है.
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) May 9, 2025
विशेषज्ञों की राय, भारत का करारा जवाब
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि भारत की यह जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान को एक स्पष्ट संदेश देती है कि भारत अब केवल सहन नहीं करेगा, बल्कि हर हमले का जवाब उसी भाषा में देगा. पूर्व सेना अधिकारी जनरल डी.एस. हुड्डा ने कहा, “भारतीय सेना की रणनीति और तकनीक दोनों में जबरदस्त सुधार हुआ है. यह ऑपरेशन उस परिवर्तन का परिणाम है.”
अमेरिका, फ्रांस और जापान जैसे देशों ने चिंता व्यक्त की,
भारत की इस कार्रवाई पर अमेरिका, फ्रांस और जापान जैसे देशों ने चिंता व्यक्त करते हुए पाकिस्तान से शांति बनाए रखने की अपील की है. हालांकि, भारत ने स्पष्ट किया है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देता रहेगा, तब तक उसे सख्त जवाब मिलता रहेगा.
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव और तेज़ (OPERATION SINDOOR RETALIATION) हो गया है. गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से जम्मू स्थित एयरस्ट्रिप को निशाना बनाते हुए मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए, जिनका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. भारत ने पाकिस्तान का एक F-16 फाइटर जेट मार गिराया और S-400 सहित अन्य एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से आठ मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया.
भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने गुरुवार दोपहर को नियंत्रण रेखा के पास जम्मू एयरस्ट्रिप की ओर आठ मिसाइलें दागीं. ये मिसाइलें संभावित रूप से बड़े नुकसान का कारण बन सकती थीं, लेकिन भारतीय सेना के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने तुरंत एक्शन में आते हुए सभी मिसाइलों को हवा में ही इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया.
इसके अलावा, भारत ने एक बड़ा सैन्य कदम उठाते हुए पाकिस्तान का एक F-16 फाइटर जेट भी मार गिराया. सेना के अनुसार, यह कार्रवाई नियंत्रण रेखा के पास की गई जब पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने भारतीय वायुसीमा में घुसने की कोशिश की. भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए विमान को गिरा दिया.
🚨 ब्रेकिंग न्यूज 🚨 भारत ने पाकिस्तान का F-16 फाइटर जेट मार गिराया! 🇮🇳 S-400 समेत 4 बड़े डिफेंस सिस्टम एक्टिव 🔥 एयर डिफेंस ने दुश्मन को दिया करारा जवाब 🛑 सीमा पर तनाव चरम पर ⚠️ सेना अलर्ट मोड में 🔗 पाकिस्तान की हरकत का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब#IndiaPakistanWar#IndianArmypic.twitter.com/xfwl8tZPqW
भारतीय रक्षा बलों ने यह भी बताया कि पाकिस्तान की ओर से कई ड्रोन भारतीय क्षेत्र में भेजे गए थे. ये ड्रोन जम्मू-कश्मीर के केजी टॉप इलाके में देखे गए. वायु रक्षा यूनिट्स ने उन्हें समय रहते ट्रैक कर गिरा दिया. सेना के अनुसार, ये ड्रोन जासूसी और हमले के इरादे से भेजे गए थे.
सीमा पर हाई अलर्ट सेना के सूत्रों के अनुसार, सीमा पर लगातार बढ़ रही गतिविधियों के मद्देनज़र हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी प्रमुख एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है, जिनमें S-400, आकाश, बाराκ और स्पाइडर सिस्टम शामिल हैं. भारतीय सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सेना हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है और पाकिस्तान की किसी भी दुस्साहसी कार्रवाई का कड़ा जवाब दिया जाएगा.
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) May 8, 2025
जम्मू में जोरदार धमाकों की आवाज़ें सुनाई दीं जम्मू क्षेत्र में शनिवार देर शाम जोरदार धमाकों की आवाज़ें सुनाई दीं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, 5 से 6 जोरदार धमाके सुनने के बाद एयर सायरन बजा दिए गए और संपूर्ण जम्मू में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया. सुरक्षा कारणों से लोगों को घरों में रहने की सख्त हिदायत दी गई है. धमाकों के फौरन बाद जम्मू के विभिन्न सेक्टरों में बिजली काट दी गई और एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से एक्टिव कर दिया गया. इसके पीछे ड्रोन और मिसाइल हमले की आशंका जताई जा रही है.
कराची में सुबह-सुबह ड्रोन हमला कराची के निवासियों ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे एक तेज आवाज के साथ एक ड्रोन उनके मकान की छत से टकराया. हादसे के बाद छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हमले से न केवल मकान को नुकसान पहुंचा बल्कि पास की बिजली की तारें भी टूट गईं, जिससे पूरे क्षेत्र में ब्लैकआउट हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में कई घंटों तक बिजली बहाल नहीं हो सकी, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है.
लाहौर में भी ड्रोन हमलों की पुष्टि लाहौर से भी बड़े स्तर पर नुकसान की खबरें आ रही हैं. चश्मदीदों के मुताबिक, कई इमारतों पर ड्रोन हमले किए गए जिससे भारी नुकसान हुआ. शहर में लगातार एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की आवाजाही देखी गई. आपातकालीन सायरन की आवाजें देर शाम तक गूंजती रहीं. कई रिहायशी इमारतों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा है. लाहौर के स्थानीय प्रशासन ने बताया कि राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं और सभी अस्पतालों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. कई घायल नागरिकों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
S-400 ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरा भारत की इस जवाबी कार्रवाई की सबसे बड़ी ताकत बना रूस से प्राप्त S-400 एयर डिफेंस सिस्टम, जिसे ‘सुदर्शन-400’ भी कहा जाता है. यह पहली बार है जब भारत ने इस शक्तिशाली एयर डिफेंस तकनीक का युद्ध में प्रयोग किया है. पाकिस्तान द्वारा किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को इस प्रणाली ने हवा में ही नष्ट कर दिया. S-400 की खासियत यह है कि यह एक साथ 36 लक्ष्यों पर नजर रख सकता है और 400 किलोमीटर की दूरी तक के किसी भी हवाई खतरे को खत्म करने की क्षमता रखता है. भारत के लिए यह एक गेम-चेंजर साबित हुआ है.
नई दिल्ली भारत में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बड़ा राजनीतिक समर्थन देखने को मिल रहा है। सभी राजनीतिक दलों ने एकजुट होकर केंद्र सरकार की इस साहसिक कार्रवाई की सराहना की है।
नई दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया। इस बैठक में रक्षामंत्री ने सभी दलों के शीर्ष नेताओं को जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्रों में आतंकी ठिकानों पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात हुए इन हमलों में लगभग 100 आतंकी मारे गए हैं।
बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और अन्य प्रमुख दलों के शीर्ष नेता मौजूद थे। रक्षामंत्री ने यह भी साफ कर दिया कि अगर पाकिस्तान ने कोई और नापाक हरकत की, तो भारत उसे और भी कड़ा जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा।
यह सर्वदलीय समर्थन एक बार फिर दर्शाता है कि देश की सुरक्षा के मुद्दे पर पूरा भारत एकजुट है
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ रची गई एक बड़ी साजिश को भारतीय वायुसेना ने हाईटेक एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ‘सुदर्शन कवच’ (OPERATION SINDOOR UPDATES) की मदद से नाकाम कर दिया है. पड़ोसी मुल्क ने भारत के 15 प्रमुख शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय वायुसेना की मुस्तैदी और तकनीकी ताकत के आगे उसकी हर चाल नाकाम हो गई.
#LIVE | Pakistan has increased the intensity of its unprovoked firing across the Line of Control using Mortars and heavy calibre Artillery in areas in Kupwara, Baramulla, Uri, Poonch, Mendhar and Rajouri sectors in Jammu and Kashmir. 16 innocent lives have been lost, including… pic.twitter.com/Ew4AQF4hpD
S-400: भारत का “सुदर्शन कवच” S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भारत ने रूस से खरीदा है और इसे ‘सुदर्शन कवच’ की संज्ञा दी जा रही है — भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र की तरह अजेय और सटीक. इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 400 किमी की दूरी तक किसी भी दुश्मन के ड्रोन, मिसाइल या फाइटर जेट को आसमान में ही नष्ट कर सकता है. इस प्रणाली की सटीकता और शक्ति ने यह साबित कर दिया कि भारत की हवाई सुरक्षा अब अपराजेय बन चुकी है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट भारतीय वायुसेना द्वारा हाल ही में किए गए “ऑपरेशन सिंदूर-1” में पाकिस्तान और PoK में स्थित कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. इस हमले के बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की योजना बनाई, जिसमें उसने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और गुजरात के 15 शहरों को टारगेट किया. लेकिन भारतीय वायुसेना की सतर्कता और S-400 के सक्रिय होते ही पाकिस्तान की यह चाल हवा में ही नष्ट हो गई. पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल जैसे ही भारतीय सीमा में दाखिल हुए, उन्हें निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया गया.
#LIVE | Yesterday Pakistan launched a targeted attack on the Sikh community of J&K- hitting a gurdwara in Poonch and hitting the Sikh community members, who came under attack, and three individuals were killed in the attacks… A total of 16 civilians have been killed in Poonch… pic.twitter.com/mRF7l5S8PS
भारत को कैसे मिला S-400? भारत ने अक्टूबर 2018 में रूस के साथ पांच S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने का समझौता किया था, जिसकी कुल लागत 5.43 अरब डॉलर (करीब 40,000 करोड़ रुपये) से अधिक थी. अमेरिका ने इस डील का विरोध किया और भारत को CAATSA (Countering America’s Adversaries Through Sanctions Act) के तहत प्रतिबंधों की चेतावनी भी दी थी. CAATSA अमेरिकी कानून है जो रूस, ईरान और उत्तर कोरिया से सैन्य समझौते करने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाता है. इससे पहले अमेरिका ने तुर्की पर S-400 खरीदने को लेकर प्रतिबंध भी लगाए थे.
The precision with which Operation Sindoor was executed is unimaginable: Rajnath Singh
भारत पर नहीं लगा प्रतिबंध हालांकि, भारत के कूटनीतिक प्रयास रंग लाए और अमेरिका के कुछ सांसदों ने भारत को इस कानून से छूट देने की मांग की. जुलाई 2022 में अमेरिका की हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव्स ने संशोधन पारित कर भारत को छूट दी. इसके बाद भारत को बिना किसी प्रतिबंध के S-400 की पहली तीन यूनिट मिल चुकी हैं. बाकी दो यूनिट रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण विलंबित हैं, जिन्हें 2025 तक भारत को मिल जाने की संभावना है.
S-400 बनाम HQ-9 पाकिस्तान के पास चीन निर्मित HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम है, लेकिन इसकी तकनीकी क्षमता S-400 से काफी कम है. HQ-9 की अधिकतम रेंज 300 किलोमीटर है जबकि S-400 की अधिकतम रेंज 400 किलोमीटर है. S-400 एक साथ 80 लक्ष्यों को निशाना बना सकता है और हर लक्ष्य पर दो मिसाइलें दाग सकता है.
गति की बात करें तो S-400 की मिसाइलें 17,000+ किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से उड़ सकती हैं, जबकि HQ-9 की गति इससे काफी कम है. ऊंचाई की बात करें तो S-400 की मिसाइलें 60 किलोमीटर तक ऊपर जाकर दुश्मन के हथियारों को खत्म कर सकती हैं, जो HQ-9 के मुकाबले दुगुना है.
भारत के 15 शहरों पर पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले को भारतीय सेना ने 'सुदर्शन चक्र' S-400 से नाकाम करते हुए लाहौर और कराची में पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को किया तबाह…#OperationSindoorpic.twitter.com/OlLY5JtdBh
फाइटर जेट्स, बैलिस्टिक मिसाइल, ड्रोन और हेलीकॉप्टर को भी रोकने में सक्षम
एक्सपर्ट की राय पूर्व एयर वाइस मार्शल कपिल कक्कड़ ने कहा, “S-400 भारतीय हवाई रक्षा में एक क्रांतिकारी बदलाव है. पाकिस्तान जैसी सीमित क्षमताओं वाले देश के लिए यह डिफेंस सिस्टम एक बड़ी चुनौती है.
पाकिस्तान की स्थिति पाकिस्तान आज भी अमेरिका और IMF के कर्ज के बोझ तले दबा है. उसकी सैन्य क्षमता की तुलना में भारत का डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर कहीं अधिक मजबूत और आधुनिक है. भारत की सैन्य तैयारी और रणनीतिक बढ़त ने पाकिस्तान को हताशा की स्थिति में ला दिया है.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस (AKHILESH YADAV SLAMS YOGI GOVT) कर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने छात्र सभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति पर विचार किया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. अखिलेश यादव ने कहा कि, “प्रदेश में तमाम ऐसे कार्य हो रहे हैं जो केवल अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए किए जा रहे हैं. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, जिसके चलते महंगाई भी आसमान छू रही है. आम आदमी का जीवन मुश्किल होता जा रहा है, और सरकार आंखें मूंदे बैठी है.”
उन्होंने राज्य में बढ़ते साइबर क्राइम पर चिंता जताते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश साइबर फ्रॉड के मामलों में नंबर वन हो गया है. आए दिन लोगों से ऑनलाइन ठगी हो रही है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है. न कोई ठोस कार्रवाई हो रही है और न ही कोई जागरूकता अभियान.” (AKHILESH YADAV SLAMS YOGI GOVT)
🚨 लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़ 🔴 सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस 🔹 अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला 🔹 “भ्रष्टाचार चरम पर, महंगाई की जड़ यही है” 🔹 “साइबर फ्रॉड में यूपी नंबर 1, सरकार मूकदर्शक” 🔹 “इस बार चुनाव योगी बनाम प्रतियोगी”@yadavakhilesh@samajwadipartypic.twitter.com/FSf3pQ4w5P
चुनाव को बताया ‘योगी बनाम प्रतियोगी’ अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा, “इस बार का चुनाव ‘योगी बनाम प्रतियोगी’ होगा. जो युवा पढ़े-लिखे हैं, जो रोजगार की मांग कर रहे हैं, जो शिक्षा में गुणवत्ता चाहते हैं – वे सभी सरकार को हटाने में जुटेंगे. यह चुनाव बदलाव का चुनाव होगा.”
सुरक्षा इंतजामों पर उठाए सवाल सड़क दुर्घटनाओं पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा, “राज्य सुरक्षा के इंतजामों में फेल हो चुका है. सरकार को जो कदम उठाने चाहिए, वे नहीं उठा रही है, जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.”
जो विकास, विनाश की ओर ले जाए हम उसके पक्ष में नहीं हैं।"
छात्र सभा को दिए दिशा निर्देश छात्र सभा की बैठक में अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपस में सम्मान और सहयोग का वातावरण बनाएं. उन्होंने कहा, “वीडियो और डिजिटल माध्यमों की ताकत को समझें और उसका सही इस्तेमाल करें. छात्र सभा को और सशक्त बनाने के लिए तकनीक का सहयोग जरूरी है.”
"आतंकवाद जड़ से खत्म हो, हम लोग सरकार के साथ हैं।"
स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार को घेरा अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, “जिस जिले में सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री ने जनता दरबार लगाए हैं, वहां एम्स और मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद गरीबों को इलाज नहीं मिल रहा है. यह सरकार की विफलता का सबसे बड़ा प्रमाण है.”
"इस बार जो चुनाव होगा वो योगी बनाम प्रतियोगी होगा।"
आरक्षण और रोजगार एजेंडे से बाहर: अखिलेश अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “नौकरी और आरक्षण बीजेपी के एजेंडे में नहीं हैं. युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी की जा रही है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है.”
पर्यावरण को लेकर भी रखी बात अखिलेश ने लखनऊ के दो बड़े पार्कों का ज़िक्र करते हुए कहा, “लोहिया पार्क और जनेश्वर मिश्र पार्क में आपको अच्छी क्वालिटी का प्लांटेशन देखने को मिलेगा. हमारी सरकार ने पर्यावरण और हरियाली को लेकर गंभीर काम किए हैं.”
अंतिम संदेश में युवाओं से जुड़ने का आह्वान अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि अब समय आ गया है जब देश के युवा जागरूक होकर निर्णय लें. उन्होंने कहा कि छात्र, बेरोजगार और शिक्षित वर्ग यदि एकजुट हो जाएं, तो बदलाव सुनिश्चित है. उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकर्ता हर गली, हर कॉलेज और हर गाँव में छात्रों को जोड़ें और बदलाव की मशाल जलाएं.”
नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में (INDIA PAKISTAN WAR) भारत द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद केंद्र सरकार ने बुधवार को दिल्ली में एक महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में प्रमुख विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए और सभी ने सरकार को आतंक के खिलाफ कार्रवाई में समर्थन देने की बात कही. हालांकि, बैठक में कुछ मुद्दों पर गोपनीयता बरती गई, जिससे कई सवाल भी उठे.
संकट की घड़ी में एकजुटता का संदेश सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि “संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि कुछ विषय ऐसे थे जिन पर जानकारी गोपनीयता का हवाला देकर नहीं दी गई, लेकिन उन्होंने फिर भी सरकार के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दोहराया कि उनकी पार्टी ने सरकार को पूरा समर्थन दिया है.
हम चाहते थे कि इस सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री जी भी आएं और संक्षिप्त में अपनी बात रखें कि किस तरह भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लिया और हमारे जवानों ने हिम्मत दिखाई।
हम हमारे जवानों को सलाम करते हैं और उनका अभिनंदन करते हैं।
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहे मौजूद इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए. विपक्ष की ओर से कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मौजूद रहे. इस बैठक में सरकार ने विपक्ष को ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई और भविष्य की तैयारियों के बारे में जानकारी दी, हालांकि, पूरी ऑपरेशनल डिटेल साझा नहीं की गई.
हमने सर्वदलीय बैठक में सरकार को पूरा समर्थन दिया है।
कांग्रेस ने रोके अपने सभी कार्यक्रम सरकार और सेना के साथ एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम — जिसमें ‘संविधान बचाओ रैलियां’ भी शामिल थीं — फिलहाल रोक दिए हैं. यह विपक्ष की ओर से एक बड़ा राजनीतिक संकेत माना जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी परिस्थिति में वह सरकार के निर्णयों के साथ खड़ी है.
भारत ने पाकिस्तान को दिया क़रारा जवाब, 15 भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश को किया नाकाम
कल देर रात पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और… pic.twitter.com/5FREVnQtdX
प्रधानमंत्री ने रद्द किया तीन देशों का दौरा तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 13 से 17 मई तक प्रस्तावित नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड के दौरे को रद्द कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री अब देश में रहकर सुरक्षा और विदेश नीति से संबंधित निर्णयों पर सीधे नजर बनाए रखेंगे.
LOC पर सेना का सतर्क पहरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना नियंत्रण रेखा (LOC) और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में पाकिस्तानी सेना की हर गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए हुए है. सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी लगातार स्थानीय कमांडरों से संपर्क में हैं. रक्षा अधिकारियों के अनुसार, भारतीय सुरक्षा बल किसी भी संभावित युद्धविराम उल्लंघन या आतंकी घुसपैठ को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर हैं.
ऑपरेशन सिंदूर: 25 मिनट में नौ आतंकी ठिकानों का खात्मा 6 से 7 मई की रात करीब 1:05 बजे शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर 1:30 बजे तक चला. कुल 25 मिनट के इस एयरस्ट्राइक ऑपरेशन में भारतीय सेना ने 24 मिसाइलों से नौ आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया. इनमें से पांच ठिकाने POK में और चार पाकिस्तान के भीतर स्थित थे. ये सभी ठिकाने आतंकी ट्रेनिंग और भर्ती के लिए उपयोग में लिए जाते थे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता (UP WEATHER ALERT) कुछ कम हुई है, लेकिन अब राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 21 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही, अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी का अनुमान है. लोगों को सलाह दी गई है कि मौसम की जानकारी देखकर ही घर से बाहर निकलें.
🔶 21 जिलों में अलर्ट, बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, जिन जिलों में बिजली गिरने का खतरा है, उनमें प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर (भदोही), सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद शामिल हैं. (UP WEATHER ALERT)
इन जिलों में आकाशीय बिजली के साथ तेज हवाएं और हल्की बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. खेतों में काम कर रहे किसानों, खुले में चल रहे राहगीरों और ऊँचे स्थानों पर मौजूद लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 8, 2025
🔶 लखनऊ का मौसम: तेज धूप, तापमान में बढ़ोतरी राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही तेज धूप रही और आसमान साफ नजर आया. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा.
🌧️ ब्रेकिंग न्यूज ☀️ लखनऊ समेत अवध में हल्की बारिश, 20 जिलों में अलर्ट जारी! 🌩️ मौसम विभाग ने जारी किया बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट 📍 लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई सहित कई जिलों में सुबह से बूंदाबांदी#UPWeather#LucknowRain#HeatAlert#IMDAlert
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी आसमान साफ रहेगा और तेज धूप खिलेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 40 और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. लखनऊ में अगले दो-तीन दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.
🔶 बांदा सबसे गर्म, अमेठी सबसे ठंडा बांदा जिला बुधवार को यूपी का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह तापमान सामान्य के आसपास है. इसके विपरीत, अमेठी जिला सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम है.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 8, 2025
🔶 तापमान में वृद्धि की चेतावनी मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले 48 घंटों के भीतर अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि देखी जाएगी. उन्होंने कहा कि “पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम हो रही है, जिससे अब गर्मी का प्रभाव तेजी से बढ़ेगा. हालांकि कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी संभावना बनी हुई है.”
Realised Maximum/Minimum Temperature and Departure from Normal (In Last 24 Hours) pic.twitter.com/vR4Uw3i0xf
खेतों, नदियों, तालाबों के पास काम कर रहे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
मौसम अपडेट पर नजर रखें और जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें.
तेज धूप में बाहर जाते समय छाता, टोपी और पानी साथ रखें.
🔶 मौसम से जुड़ी तैयारी राज्य प्रशासन ने भी संबंधित जिलों के आपदा प्रबंधन विभागों को सतर्क कर दिया है. बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए गांवों और कस्बों में जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है. बिजली विभाग को भी कहा गया है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें अलर्ट मोड पर रहें.