Nation Now Samachar

Category: Latest

Latest

  • मेरठ: पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, पत्नी को छेड़ा, हिस्ट्रीशीटर और उसके आरोपी बेटे को क्यों बचा रही पुलिस?- MEERUT CRIME NEWS

    मेरठ: पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, पत्नी को छेड़ा, हिस्ट्रीशीटर और उसके आरोपी बेटे को क्यों बचा रही पुलिस?- MEERUT CRIME NEWS

    मेरठ: हिस्ट्रीशीटर नौशाद उसके आरोपी बेटे सोबी उर्फ शाहरुख पर मेरठ पुलिस (MEERUT CRIME NEWS) पूरी तरह मेहरबान नजर आ रही है. पुलिस ने अब तक 3 मुकदमों में आरोपी पिता, पुत्र के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. पुलिसकर्मी से मारपीट करने उसके घर की महिलाओं से छेड़छाड़, भद्दे कमेंट करने के आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं सकी है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. पीड़ितों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. लेकिन पुलिस उन्हें अरेस्ट करने के बजाय पूरा संरक्षण दे रही है.

    पीड़ित परिवार थाने और कप्तान दफ्तर के चक्कर काटकर थक चुका है. लेकिन न्याय नहीं मिल रहा. पीड़िता ने सीएम योगी और पीएम मोदी से न्याय की अपील की है. जब जिले के कप्तान पुलिसकर्मियों के परिवार को न्याय नहीं दिला पा रहे तो आम जनता उनसे न्याय की उम्मीद कैसे कर सकती है? जहां अपराधी बेलगाम खुले घूम रहे हैं और पीड़ित परेशान हो रहे हैं. आरोपी सोबी उर्फ शाहरुख , अनस और नौशाद पर कई मुकदमे दर्ज हैं. नौशाद हिस्ट्रीशीटर होने के बाद भी खुलेआम घूम रहा है.

    पुलिसकर्मी की पत्नी से की बदत्तमीजी

    मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी की पत्नी को इलाके के शोहदे, आवारा लड़के परेशान कर रहे हैं. पूरा परिवार इन लोगों से परेशान है. सोमवार को पीड़िता एसएसपी ऑफिस अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंची. जहां पुलिस ने उसकी तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, महिला का आरोप है कि वो पहले भी इन लोगों की शिकायत कर चुकी है लेकिन अब तक पुलिस ने आरोपियों, पर कोई एक्शन नहीं लिया है.

    मेरठ में पुलिसकर्मी की पत्नी से छेड़खानी

    आपको बता दें पीड़ित की तहरीर पर ब्रह्मपुरी थाने में सोबी उर्फ शाहरुख, अनस और नौशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सोबी उर्फ शाहरुख और अनस दोनों सगे भाई हैं. इसका पिता नौशाद है. पिता, बेटों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. ऐरा गार्डन निवासी रियाज अली यूपी पुलिस में है. रियाज अली की पत्नी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला के पति रियाज अली ने सीओ दफ्तर पहुंचकर बताया कि इलाके में रहने वाले सोबी, अनास और नौशाद मिलकर उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी करते हैं. उसके परिवार और बच्चों को परेशान करते हैं.

    जहां रियाज ने आरोप लगाया कि ये तीनों लोग पहले भी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर चुके हैं. पुलिसकर्मी को दलाल कह चुके हैं. रियाज ने कहा कि सोबी, नौशाद उसके बच्चों को भी परेशान करते हैं. पुलिसकर्मी को डान्टे मार चुके हैं. रियाज ने गुहार लगाई कि तीनों पर सख्त एक्शन लिया जाए, ताकि  ये दोबारा किसी पुलिसकर्मी पर कीचड़ न उछाल सकें.

    एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता महिला ने नेशनल नाव समाचार (Nation Now Samachar) से कहा कि सोबी उर्फ शाहरुख, उसका छोटा भाई अनस पांच, छह महीने से मेरा पीछा कर रहे हैं. मुझ पर अलग अलग कमेंट करते हैं. जब मैं उनके बहकावे में नहीं आई तो उन्होंने मुझे धमकी भी दी है. कहा कि मेरे पति यूपी पुलिस में हैं. इसके बाद भी हम दहशत में जी रहे हैं. इन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने कहीं शिकायत की तो ये लोग मेरे पति मेरे बेटे को जान से मरवा देंगे. किसी शाहीन शूटर का नाम लेकर ये धौंस देते हैं कि ये मेरे पति, बेटे को मरवा देंगे. एक दिन इन लोगों ने मेरी बेटी को भी रास्ते में परेशान किया.

    ये लोग अलग-अलग तरह से लोगों को परेशान करता है. कहा कि इनके पास पता नहीं कौन सी पावर है, जो ये लोग इस तरह आम जनता को परेशान कर रहे हैं. महिला ने कहा कि मेरे 164 के बयान भी हो चुके हैं. पुलिस को सब बता चुकी हूं फिर भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. ये लोग मेरी बेटी के साथ अश्लील हरकत कर चुके हैं. उसे परेशान कर चुके हैं. इसकी शिकायत मैंने डायल 100 पर भी की थी, तो इन लोगों को पुलिस का भी खौफ नहीं है इन लोगों ने डायल 100 वालों को मारा.

    पीड़िता ने बताया कि मेरे पति के खिलाफ ही थाने में मुकदमा करा दिया. कहा कि ये लोग प्रापर्टी की दलाली करते हैं. मुझ पर अश्लील कमेंट करते हैं. आरोपी सोबी के पिता हिस्ट्रीशीटर हैं. उसकी बहन लोगों पर झूठे मुकदमे  दर्ज करवाती है. लेकिन पुलिस इनके खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं कर रही ? मुझे ये समझ नहीं आ रही.

    सोबी उर्फ शाहरुख के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज

    इससे पहले भी सोबी उर्फ शाहरुख के खिलाफ लोगों से मारपीट करने सहित कई मुकदमे दर्ज हैं. ऐरा गार्डन ब्रह्मपुरी के स्थानीय निवासी भी उसकी शिकायत पुलिस से कर चुके हैं. उसके खिलाफ रंगदारी मांगने, लोगों को परेशान करने की तहरीर दे चुके हैं. लेकिन पुलिस अब तक पूरे मामले को दबाए बैठे है कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

    ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर: भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान में तबाही, यूसुफ अजहर समेत पांच टॉप आतंकी ढेर- JeM LeT TERRORISTS KILLED

  • लखनऊ: सीएम योगी ने CMS के मेधावी छात्रों और शिक्षकों को किया सम्मानित- CMS STUDENTS TEACHERS AWARDS

    लखनऊ: सीएम योगी ने CMS के मेधावी छात्रों और शिक्षकों को किया सम्मानित- CMS STUDENTS TEACHERS AWARDS

    लखनऊ: सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) द्वारा आयोजित ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ में शुक्रवार को (CMS STUDENTS TEACHERS AWARDS) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन कैंपस ऑडिटोरियम में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जहां अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्री एयटन स्टिब और नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर डॉ. विक्रम सिंह की विशेष उपस्थिति रही.

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने CMS के उन 19 छात्रों को एक-एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए, जिन्होंने ICSE और ISC बोर्ड परीक्षाओं में 99.75% तक अंक प्राप्त कर लखनऊ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया. इसके अतिरिक्त, JEE Mains में 99.213 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले छात्र अपूर्व मिश्रा को भी नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

    कार्यक्रम में इस वर्ष UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले पांच पूर्व CMS छात्रों—अमन तिवारी, प्रशांत सिंह, देवांशी सक्सेना, रजत सिंह और अनुश्री सचान—को भी सार्वजनिक मंच पर सम्मानित किया गया.

    शिक्षकों का योगदान सराहा गया, CMS STUDENTS TEACHERS AWARDS

    कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि CMS के शिक्षक छात्रों के सर्वांगीण विकास को समर्पित हैं. उन्होंने कहा, “शिक्षक सिर्फ ज्ञान नहीं, बल्कि प्रेरणा और आत्मबल भी देते हैं. आनेवाली पीढ़ी को संवारने की असली जिम्मेदारी शिक्षकों पर ही होती है.” मुख्यमंत्री ने छात्रों से अपने शिक्षकों का सम्मान करने और उनके मार्गदर्शन में जीवन गढ़ने की अपील की.

    CMS students awards
    सीएम योगी ने सीएमएस के शिक्षकों व छात्रों का सम्मान किया.

    CMS की संस्थापिका और निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि CMS शिक्षा के क्षेत्र में नैतिक मूल्यों को केंद्र में रखकर कार्य कर रहा है.

    विशिष्ट अतिथियों के प्रेरणादायक विचार

    विशेष अतिथि डॉ. विक्रम सिंह ने CMS की शिक्षा प्रणाली की सराहना करते हुए कहा, “यह संस्था सही मायनों में भावी पीढ़ी को जीवन निर्माण की शिक्षा दे रही है.” नासा के एक्सिओम-1 मिशन से जुड़े अंतरिक्ष यात्री एयटन स्टिब ने कहा, “CMS की उपलब्धियां प्रेरणादायक हैं और इसकी प्रतिष्ठा वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली है.”

    CMS की प्रबंध निदेशक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने नई शिक्षा नीति के संदर्भ में छात्रों को विश्व नागरिक बनाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ छात्रों के चरित्र निर्माण पर भी विशेष ध्यान देना होगा.

    शिक्षकों को भी मिला सम्मान

    कार्यक्रम में CMS शिक्षकों श्री अंकुर दुबे, श्री दीपक निगम और श्री अनुराग भूषण को विशेष नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. साथ ही CMS महानगर की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डॉ. कल्पना त्रिपाठी और राजाजीपुरम प्रथम की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पांडे को भी सार्वजनिक रूप से सराहा गया.

    शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

    समारोह की शुरुआत स्कूल प्रार्थना और वंदेमातरम् की सुमधुर प्रस्तुतियों से हुई. इसके अलावा सर्वधर्म प्रार्थना, विश्व एकता गीत, नृत्य और कोरियोग्राफ़ी जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. CMS के पूर्व छात्र व वैज्ञानिक डॉ. सुमित गलवानी ने “एआई एवं शिक्षा” विषय पर अपने विचार साझा किए.

    चरित्र निर्माण मार्च
    CMS के हेड कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने जानकारी दी कि इस अवसर पर 3,000 से अधिक शिक्षकों ने विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ में भाग लिया, जिसमें नैतिक शिक्षा और भावी पीढ़ी के चारित्रिक उत्थान का संकल्प लिया गया.

    CMS विजन-2025 की झलकियां
    कार्यक्रम के अंत में ‘CMS विजन-2025’ की झलकियां प्रस्तुत की गईं, जिसमें संस्थान के आगामी शैक्षिक व नैतिक लक्ष्यों को दर्शाया गया.

    ये भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव: पंजाब के सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट, सुरक्षा अलर्ट, स्कूल तीन दिन के लिए बंद- INDIA PAKISTAN TENSION

  • भारत-पाक तनाव: पंजाब के सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट, सुरक्षा अलर्ट, स्कूल तीन दिन के लिए बंद- INDIA PAKISTAN TENSION

    भारत-पाक तनाव: पंजाब के सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट, सुरक्षा अलर्ट, स्कूल तीन दिन के लिए बंद- INDIA PAKISTAN TENSION

    नई दिल्ली/चंडीगढ़: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने पंजाब के सीमावर्ती जिलों में (INDIA PAKISTAN TENSION) गुरुवार रात गंभीर सुरक्षा स्थिति पैदा कर दी. इसके चलते अमृतसर, पठानकोट, फिरोजपुर, जालंधर, गुरदासपुर, होशियारपुर और कपूरथला जैसे ज़िलों में ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया. चंडीगढ़ समेत कई अन्य क्षेत्रों में भी दो घंटे तक बिजली काट दी गई. नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने घरों में रहें और लाइटें बंद रखें.

    यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई जब पाकिस्तान ने जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट और अन्य रणनीतिक ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की नाकाम कोशिश की. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारत की वायु सुरक्षा प्रणाली ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया.

    INDIA PAKISTAN TENSION – ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश

    पाकिस्तान की ओर से 7-8 मई की रात को 15 स्थानों पर हमले की योजना बनाई गई थी. इनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज शामिल हैं. भारत की सतर्क रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान की हर कोशिश को नाकाम कर दिया. इसके बावजूद प्रशासन ने कोई रिस्क न लेते हुए एहतियाती कदम उठाए और ब्लैकआउट का निर्देश जारी किया.

    भारत का ऑपरेशन सिंदूर

    यह तनाव ऐसे समय में बढ़ा है जब भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे. यह मिशन पूरी तरह सफल रहा और आतंकी लॉन्चपैड्स को ध्वस्त कर दिया गया.

    स्थानीय प्रतिक्रिया और प्रशासनिक कड़े निर्देश

    पठानकोट में कुछ नागरिकों ने विस्फोट जैसी आवाजें सुनने का दावा किया. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. गुरुवार रात साढ़े आठ बजे के करीब ब्लैकआउट लागू किया गया और हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन सक्रिय किए गए. शुक्रवार सुबह तक हालात शांतिपूर्ण रहे, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया. चंडीगढ़ में सुबह की सैर पर निकले बलदेव चंद नामक बुजुर्ग ने कहा, “रात में कुछ देर घबराहट हुई लेकिन सेना की तत्परता देख भरोसा बढ़ गया.”

    स्कूल बंद और नागरिक सुरक्षा पर जोर

    पंजाब सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को अगले तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने भी शनिवार तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का ऐलान किया है. पठानकोट के डीसी आदित्य उप्पल ने कहा, “सभी नागरिक ब्लैकआउट प्रोटोकॉल का पालन करें और अफवाहों से दूर रहें. केवल अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी पर विश्वास करें.”

    अन्य जिलों में भी एहतियाती कदम

    रूपनगर, फाजिल्का, संगरूर, बठिंडा, पटियाला और हरियाणा के पंचकूला में भी ब्लैकआउट किया गया. इन जिलों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है.

    जनता का संयम और सरकार की तत्परता

    सरकार और सेना के त्वरित फैसलों के चलते संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सका. नागरिकों का संयम और सहयोग भी प्रशंसनीय रहा. प्रशासन ने दोहराया कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है और सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरी तरह मजबूत हैं.

    ये भी पढ़ें- INDIA PAKISTAN TENSIONS: भारत ने पाकिस्तान को किया धुआं-धुआं… नूरखान, मुरीद चकवाल और रफीकी एयरबेस तबाह, अपडेट्स

    SOURCE: NDTV INDIA ,

  • INDIA PAKISTAN CEASEFIRE: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध समाप्त, दोनों देशों ने शांति बहाली पर जताई सहमति

    INDIA PAKISTAN CEASEFIRE: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध समाप्त, दोनों देशों ने शांति बहाली पर जताई सहमति

    नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव पर अब विराम लग गया है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) के बीच आज दोपहर 3:35 बजे बातचीत हुई. इस बातचीत के बाद निर्णय लिया गया कि आज शाम 5 बजे से दोनों देशों के बीच आकाश, जल और थल पर किसी भी प्रकार की सैन्य कार्रवाई नहीं होगी.

    सीज़फ़ायर पर बनी सहमति, वार्ता जारी रहेगी
    विदेश सचिव के अनुसार, यह निर्णय आपसी सहमति से लिया गया है और दोनों पक्ष युद्धविराम का कड़ाई से पालन करेंगे. सीमा पर सैनिकों को अलर्ट मोड से हटाया जाएगा और हालात सामान्य बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे.

    12 मई को फिर बातचीत
    मिसरी ने बताया कि आगामी 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी एक बार फिर वार्ता के लिए बैठेंगे. इस बैठक में भविष्य की रणनीति, सीमाओं की निगरानी और विश्वास बहाली के उपायों पर चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

    तनाव के बीच यह एक सकारात्मक पहल
    पिछले कुछ दिनों से भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारी गोलाबारी और ड्रोन हमले देखने को मिले थे. दोनों देशों की सेनाएं हाई अलर्ट पर थीं. लेकिन आज की बातचीत और सहमति ने एक बार फिर शांति की उम्मीद जगा दी है.

  • भारत-पाकिस्तान युद्ध LIVE UPDATES: पाकिस्तान ने उरी में फिर शुरू की भारी गोलाबारी

    भारत-पाकिस्तान युद्ध LIVE UPDATES: पाकिस्तान ने उरी में फिर शुरू की भारी गोलाबारी

    नई दिल्ली: भारत द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार रात उत्तरी और पश्चिमी भारत में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली S-400 ने समय रहते विफल कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने यह हमला तब किया जब भारत ने पीओके और पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए थे. इन हमलों में आतंकियों के कई ठिकाने पूरी तरह तबाह कर दिए गए.

    LIVE UPDATES

  • इटावा: शहीद सूरज सिंह को नम आंखों से अंतिम विदाई: राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार-ETAWAH MARTYR SURAJ SINGH

    इटावा: शहीद सूरज सिंह को नम आंखों से अंतिम विदाई: राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार-ETAWAH MARTYR SURAJ SINGH

    इटावा: जम्मू-कश्मीर में सैन्य ड्यूटी के दौरान शहीद हुए इटावा जनपद के वीर सपूत हवलदार सूरज सिंह यादव (ETAWAH MARTYR SURAJ SINGH) को शुक्रवार को उनके पैतृक गांव प्रेम का पुरा (तहसील सैफई) में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. जैसे ही तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, हर आंख नम हो गई और पूरा गांव शोक में डूब गया.

    सूरज सिंह का अंतिम संस्कार सैन्य परंपराओं के अनुसार संपन्न हुआ, जहां उनके परिजनों ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस, सेना के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. ‘भारत माता की जय’ और ‘शहीद सूरज सिंह अमर रहें’ के नारों से गांव का वातावरण गूंज उठा. (ETAWAH MARTYR SURAJ SINGH)

    जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा
    यह दुखद हादसा 6 मई को जम्मू-कश्मीर में उस समय हुआ जब सेना का वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में हवलदार सूरज सिंह यादव समेत पाँच सैनिक शहीद हो गए. सूरज सिंह यादव पिछले 18 वर्षों से भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे थे और अपनी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और साहस के लिए पहचाने जाते थे.

    गांव और जिले में शोक की लहर, पर गर्व भी
    उनकी शहादत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. अंतिम संस्कार में दूर-दूर से लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. लोगों की आंखों में आंसू थे, लेकिन साथ ही गर्व भी था कि उनके गांव का लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ. अंतिम विदाई के समय वातावरण पूरी तरह देशभक्ति में डूबा हुआ था.

    नेताओं और समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि
    शहीद सूरज सिंह के अंतिम दर्शन के लिए जिले भर से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी पहुंचे. सभी ने एक स्वर में उनके बलिदान को नमन करते हुए परिवार को सांत्वना दी और सरकार से शहीद परिवार को उचित सहायता व सम्मान देने की मांग की.

    ये भी पढ़ें- लखनऊ: सीएम योगी का पाकिस्तान पर तीखा प्रहार, बोले- अब अपने वजूद के लिए जूझ रहा है पाक- CM YOGI SLAMS PAKISTAN

  • लखनऊ: सीएम योगी का पाकिस्तान पर तीखा प्रहार, बोले- अब अपने वजूद के लिए जूझ रहा है पाक- CM YOGI SLAMS PAKISTAN

    लखनऊ: सीएम योगी का पाकिस्तान पर तीखा प्रहार, बोले- अब अपने वजूद के लिए जूझ रहा है पाक- CM YOGI SLAMS PAKISTAN

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI SLAMS PAKISTAN) ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राष्ट्रनायकों महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद का पोषक देश करार दिया.

    महाराणा प्रताप की जयंती
    सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित की.

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने इतनी बड़ी हिमाकत कर दी है कि अब वह अपने अस्तित्व के लिए जूझता नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का असली आतंकवादी चेहरा अब दुनिया के सामने उजागर हो चुका है और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ चुका है. (CM YOGI SLAMS PAKISTAN)

    योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में पहलगाम की उस घटना का जिक्र किया जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारतीय पर्यटकों पर हमला किया था. उन्होंने कहा कि इस घटना ने हर भारतवासी के मन में आक्रोश पैदा कर दिया. उन्होंने कहा “हर भारतीय ने यह ठान लिया था कि पाकिस्तान को सबक सिखाना ही होगा. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है,”

    मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान की बेशर्मी और आतंकवाद के प्रति उसकी शह को लेकर भी तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पाकिस्तान में मारे गए आतंकियों के जनाजों में सेना और राजनेताओं की उपस्थिति देखी गई, वह इस बात का प्रमाण है कि पाकिस्तान सीधे तौर पर आतंकवाद में शामिल है. “अब पाकिस्तान अपने वजूद के लिए लड़ रहा है और पूरी दुनिया के सामने कराहता नजर आ रहा है,” मुख्यमंत्री ने दोहराया.

    जनता से की अपील: अफवाहों से बचें
    मुख्यमंत्री योगी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सावधान रहें और भारतीय सेनाओं का मनोबल बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि यह समय देश के प्रति एकजुट होकर कार्य करने का है और हमें अपने वीर जवानों के साथ खड़ा होना चाहिए. सीएम ने कहा “भारत हर हाल में विजयी रहा है और रहेगा. हमारी सेनाएं सक्षम हैं और देश की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी,”

    महाराणा प्रताप की वीरता को दी श्रद्धांजलि
    मुख्यमंत्री योगी ने महाराणा प्रताप की जयंती पर उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी वीरता आज के समय में भी प्रेरणा देती है. उन्होंने हल्दीघाटी के युद्ध का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार महाराणा प्रताप ने गिरिवासियों और वनवासियों की सेना के साथ मुगलों की विशाल सेना को चुनौती दी थी. योगी ने कहा “उनकी जयंती हमें यह सिखाती है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए बलिदान और साहस सर्वोच्च गुण हैं.”

    ऐतिहासिक चौराहे का नामकरण
    कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में एक चौराहे को “महाराणा प्रताप सिंह चौराहा” नाम देने की घोषणा की गई. मुख्यमंत्री ने बताया कि 1998 में उन्होंने ही इस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव दिया था. इस कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य राकेश सिंह और मानवेंद्र सिंह को चौराहे के सुंदरीकरण के लिए बधाई दी गई. उन्होंने कहा कि लखनऊ, गोरखपुर और प्रयागराज में स्थापित महाराणा प्रताप की मूर्तियां आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देती रहेंगी.

    प्रमुख अतिथि और प्रतिनिधि रहे मौजूद
    इस अवसर पर विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, राकेश सचान, दयाशंकर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम के संयोजक राकेश सिंह, मानवेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, कौशल किशोर और दारा सिंह चौहान समेत अन्य लोगों ने भी भाग लिया. मुख्यमंत्री के संबोधन से न केवल उपस्थित जनसमूह प्रेरित हुआ, बल्कि यह संदेश भी गया कि भारत आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में किसी भी स्तर तक जाने के लिए तैयार है.

    ये भी पढ़ें- INDIA PAKISTAN WAR: भारत ने गिराया पाकिस्तान का F-16, S-400 ने नाकाम किए 8 मिसाइल हमले- OPERATION SINDOOR RETALIATION

  • मेरठ: मुस्लिम समाज का पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश, फूंका पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे- MEERUT AGAINST TERROR ATTACK

    मेरठ: मुस्लिम समाज का पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश, फूंका पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे- MEERUT AGAINST TERROR ATTACK

    मेरठ: पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ की गई आतंकवादी हरकतों (MEERUT AGAINST TERROR ATTACK) को लेकर देशभर में आक्रोश है. इसी के तहत मेरठ में गुरुवार रात मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरटीओ ऑफिस के पास सड़क पर पाकिस्तान का पुतला जलाया और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए. लोगों ने पाकिस्तान को कायर करार देते हुए कहा कि अब भारत को जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए.

    प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से बार-बार किए जा रहे आतंकवादी हमले अब सहन नहीं किए जाएंगे. प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे, जो देश के साथ अपनी एकता और वफादारी जताने के लिए सड़कों पर उतरे.

    🔥 पुतला फूंक कर जताया आक्रोश
    प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में निर्दोष नागरिकों और जवानों पर किए गए हमले बेहद शर्मनाक और कायरतापूर्ण हरकत है. उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल भारत की संप्रभुता पर चोट है, बल्कि मानवता के खिलाफ भी है.

    इस मौके पर मौजूद हसीन अहमद सैफी ने कहा, “पाकिस्तान ने अब तक जितनी भी जंगें लड़ी हैं, हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी है और आगे भी उसका यही अंजाम होगा. भारत की सेना हर बार की तरह इस बार भी मजबूती से जवाब देगी.” उन्होंने कहा कि “जिस तरह पहलगाम में निर्दोष भारतीयों का खून बहाया गया है, उसे हम चुपचाप नहीं देख सकते.”

    👥 मुस्लिम समाज का स्पष्ट संदेश
    प्रदर्शन में मौजूद कई लोगों ने यह स्पष्ट किया कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और पाकिस्तान जैसे देश की हरकतों को किसी भी कीमत पर समर्थन नहीं दिया जा सकता. एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, “हम मुस्लिम हैं, लेकिन सबसे पहले हम भारतीय हैं. पाकिस्तान जैसे आतंकी देश से हमारा कोई लेना-देना नहीं है.” लोगों ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को उसके कर्मों की सज़ा दी जाए.

    📍 प्रदर्शन स्थल पर भारी भीड़, पुलिस रही सतर्क
    यह विरोध प्रदर्शन मेरठ के आरटीओ ऑफिस के पास हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटे और उन्होंने डंडों से पाकिस्तान के पुतले को पीटकर अपना गुस्सा निकाला. इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रही.

    ✊ जनता का समर्थन, सोशल मीडिया पर भी दिखा असर
    इस प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोगों ने मुस्लिम समाज की इस देशभक्ति की सराहना की और कहा कि यह भारत की सच्ची एकता और अखंडता का प्रतीक है.

    ये भी पढ़ें- INDIA PAKISTAN WAR: भारत ने गिराया पाकिस्तान का F-16, S-400 ने नाकाम किए 8 मिसाइल हमले- OPERATION SINDOOR RETALIATION

    ये भी पढ़ें- भारतीय वीरों ने पाकिस्तान को किया बेदम, कई आतंकी ठिकाने तबाह, S-400 का शानदार प्रदर्शन- INDIA ATTACKS PAKISTAN

  • INDIA PAKISTAN WAR: भारत ने गिराया पाकिस्तान का F-16, S-400 ने नाकाम किए 8 मिसाइल हमले- OPERATION SINDOOR RETALIATION

    INDIA PAKISTAN WAR: भारत ने गिराया पाकिस्तान का F-16, S-400 ने नाकाम किए 8 मिसाइल हमले- OPERATION SINDOOR RETALIATION

    नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव और तेज़ (OPERATION SINDOOR RETALIATION) हो गया है. गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से जम्मू स्थित एयरस्ट्रिप को निशाना बनाते हुए मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए, जिनका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. भारत ने पाकिस्तान का एक F-16 फाइटर जेट मार गिराया और S-400 सहित अन्य एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से आठ मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया.

    भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने गुरुवार दोपहर को नियंत्रण रेखा के पास जम्मू एयरस्ट्रिप की ओर आठ मिसाइलें दागीं. ये मिसाइलें संभावित रूप से बड़े नुकसान का कारण बन सकती थीं, लेकिन भारतीय सेना के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने तुरंत एक्शन में आते हुए सभी मिसाइलों को हवा में ही इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया.

    इसके अलावा, भारत ने एक बड़ा सैन्य कदम उठाते हुए पाकिस्तान का एक F-16 फाइटर जेट भी मार गिराया. सेना के अनुसार, यह कार्रवाई नियंत्रण रेखा के पास की गई जब पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने भारतीय वायुसीमा में घुसने की कोशिश की. भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए विमान को गिरा दिया.

    भारतीय रक्षा बलों ने यह भी बताया कि पाकिस्तान की ओर से कई ड्रोन भारतीय क्षेत्र में भेजे गए थे. ये ड्रोन जम्मू-कश्मीर के केजी टॉप इलाके में देखे गए. वायु रक्षा यूनिट्स ने उन्हें समय रहते ट्रैक कर गिरा दिया. सेना के अनुसार, ये ड्रोन जासूसी और हमले के इरादे से भेजे गए थे.

    सीमा पर हाई अलर्ट
    सेना के सूत्रों के अनुसार, सीमा पर लगातार बढ़ रही गतिविधियों के मद्देनज़र हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी प्रमुख एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है, जिनमें S-400, आकाश, बाराκ और स्पाइडर सिस्टम शामिल हैं. भारतीय सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सेना हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है और पाकिस्तान की किसी भी दुस्साहसी कार्रवाई का कड़ा जवाब दिया जाएगा.

    जम्मू में जोरदार धमाकों की आवाज़ें सुनाई दीं
    जम्मू क्षेत्र में शनिवार देर शाम जोरदार धमाकों की आवाज़ें सुनाई दीं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, 5 से 6 जोरदार धमाके सुनने के बाद एयर सायरन बजा दिए गए और संपूर्ण जम्मू में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया. सुरक्षा कारणों से लोगों को घरों में रहने की सख्त हिदायत दी गई है. धमाकों के फौरन बाद जम्मू के विभिन्न सेक्टरों में बिजली काट दी गई और एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से एक्टिव कर दिया गया. इसके पीछे ड्रोन और मिसाइल हमले की आशंका जताई जा रही है.

    कराची में सुबह-सुबह ड्रोन हमला
    कराची के निवासियों ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे एक तेज आवाज के साथ एक ड्रोन उनके मकान की छत से टकराया. हादसे के बाद छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हमले से न केवल मकान को नुकसान पहुंचा बल्कि पास की बिजली की तारें भी टूट गईं, जिससे पूरे क्षेत्र में ब्लैकआउट हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में कई घंटों तक बिजली बहाल नहीं हो सकी, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है.

    लाहौर में भी ड्रोन हमलों की पुष्टि
    लाहौर से भी बड़े स्तर पर नुकसान की खबरें आ रही हैं. चश्मदीदों के मुताबिक, कई इमारतों पर ड्रोन हमले किए गए जिससे भारी नुकसान हुआ. शहर में लगातार एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की आवाजाही देखी गई. आपातकालीन सायरन की आवाजें देर शाम तक गूंजती रहीं. कई रिहायशी इमारतों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा है. लाहौर के स्थानीय प्रशासन ने बताया कि राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं और सभी अस्पतालों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. कई घायल नागरिकों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

    S-400 ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरा
    भारत की इस जवाबी कार्रवाई की सबसे बड़ी ताकत बना रूस से प्राप्त S-400 एयर डिफेंस सिस्टम, जिसे ‘सुदर्शन-400’ भी कहा जाता है. यह पहली बार है जब भारत ने इस शक्तिशाली एयर डिफेंस तकनीक का युद्ध में प्रयोग किया है. पाकिस्तान द्वारा किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को इस प्रणाली ने हवा में ही नष्ट कर दिया. S-400 की खासियत यह है कि यह एक साथ 36 लक्ष्यों पर नजर रख सकता है और 400 किलोमीटर की दूरी तक के किसी भी हवाई खतरे को खत्म करने की क्षमता रखता है. भारत के लिए यह एक गेम-चेंजर साबित हुआ है.

  • आपरेशन सिंदूरः एक्शन अभी बाकी हैः राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री

    आपरेशन सिंदूरः एक्शन अभी बाकी हैः राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री

    नई दिल्ली भारत में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बड़ा राजनीतिक समर्थन देखने को मिल रहा है।
    सभी राजनीतिक दलों ने एकजुट होकर केंद्र सरकार की इस साहसिक कार्रवाई की सराहना की है।


    नई दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया।
    इस बैठक में रक्षामंत्री ने सभी दलों के शीर्ष नेताओं को जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्रों में आतंकी ठिकानों पर जोरदार प्रहार किया है।
    उन्होंने बताया कि मंगलवार रात हुए इन हमलों में लगभग 100 आतंकी मारे गए हैं।

    बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और अन्य प्रमुख दलों के शीर्ष नेता मौजूद थे।
    रक्षामंत्री ने यह भी साफ कर दिया कि अगर पाकिस्तान ने कोई और नापाक हरकत की, तो भारत उसे और भी कड़ा जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा।

    यह सर्वदलीय समर्थन एक बार फिर दर्शाता है कि देश की सुरक्षा के मुद्दे पर पूरा भारत एकजुट है