Nation Now Samachar

Category: अन्य

देश-दुनिया की खास और रोचक खबरें, जो मुख्य श्रेणियों से अलग हैं। पढ़ें समाज, तकनीक, संस्कृति और जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।

  • Noida Traffic Alert: नोएडा दौरे पर सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का करेंगे निरीक्षण

    Noida Traffic Alert: नोएडा दौरे पर सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का करेंगे निरीक्षण

    नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को नोएडा दौरे पर रहेंगे। दोनों नेता फेज-2 स्थित राफे मोहिब ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट परिसर पहुंचेंगे।यह यूनिट देशभर में तेजी से उभरते हुए एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में अपनी पहचान बना चुकी है। सुरक्षा और औद्योगिक दृष्टिकोण से यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।

    सीएम योगी का 3 से 4 घंटे का दौरा

    जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम दोपहर करीब 3 बजे से निर्धारित है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। दोनों नेता यहां लगभग 3 से 4 घंटे तक समय बिताएंगे और कंपनी की कार्यप्रणाली, तकनीक तथा उत्पादन क्षमता का विस्तार से अवलोकन करेंगे। राफे एमफाइबर कंपनी भारतीय सशस्त्र बलों और पुलिस बलों के लिए ड्रोन, मानव रहित यान के इंजन और अन्य रक्षा उपकरणों का निर्माण करती है।

    ट्रैफिक रूट डायवर्जन लागू

    सीएम योगी और रक्षा मंत्री के नोएडा दौरे को लेकर पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है।चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी और फिल्म सिटी क्षेत्र में यातायात डायवर्ट रहेगा।वीआईपी काफिला गुजरने तक आम वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी।आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी।ट्रैफिक संबंधी मदद के लिए यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है।

    सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    • लगभग 1,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
    • सेक्टर-80 में एक अस्थाई हेलीपैड तैयार किया गया है, जहां से वीवीआईपी का आगमन और प्रस्थान होगा।
    • डीएनडी से फेज-2 और फेज-2 से सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोल चक्कर तक अलग-अलग स्थानों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
    • पुलिस प्रशासन ने कहा है कि इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा।
  • Auraiya Apradh Police Naakam: एक ही दिन में दो घटनाओं से सदर कोतवाली पुलिस पर उठे सवाल

    Auraiya Apradh Police Naakam: एक ही दिन में दो घटनाओं से सदर कोतवाली पुलिस पर उठे सवाल

    Auraiya Apradh Police Naakam – रिपोर्ट: अमित शर्मा, औरैया

    औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन इन्हें रोक पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। एक ही दिन में हुई दो बड़ी वारदातों ने सदर कोतवाली पुलिस की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

    एक ही दिन में दो वारदातों से खुली पुलिस की पोल

    अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने एक ही दिन में दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने जहां एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी, वहीं दूसरी घटना में डाकघर में पैसे जमा करने जा रही एक महिला एजेंट के बैग से शातिरों ने बड़ी रकम पार कर दी। ये दोनों घटनाएं यह दर्शाती हैं कि अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है।

    इन वारदातों के अलावा, पिछले लगभग एक सप्ताह में हुई कई चोरियों और घटनाओं में भी सदर कोतवाली पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। यह स्थिति न केवल आम जनता के लिए चिंता का विषय है, बल्कि इससे पुलिस अधीक्षक की ईमानदार छवि पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है।

    क्यों नाकाम साबित हो रही है सदर कोतवाली पुलिस?

    यह एक बड़ा सवाल है कि आखिर क्यों सदर कोतवाली पुलिस अपराध को रोकने में नाकाम हो रही है। जहां चोरियां, लूट और अन्य छोटी-बड़ी वारदातें लगातार हो रही हैं, वहीं पुलिस का हाथ खाली है। इस स्थिति ने पुलिस की गश्त व्यवस्था और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    यह माना जा रहा है कि पुलिस की ढिलाई के कारण ही अपराधी बिना किसी डर के वारदातें कर रहे हैं। सदर कोतवाली पुलिस को इन घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना होगा, अन्यथा आम जनता का पुलिस पर से विश्वास उठने लगेगा।

    Read this Also: राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने 23 मुख्य सेविकाओं को दिए नियुक्ति पत्र

  • Hike Working Hours: महाराष्ट्र प्राइवेट संस्थानों में 10 घंटे ड्यूटी का प्रस्ताव, श्रम कानून में बदलाव

    Hike Working Hours: महाराष्ट्र प्राइवेट संस्थानों में 10 घंटे ड्यूटी का प्रस्ताव, श्रम कानून में बदलाव

    higlighits

    • महाराष्ट्र सरकार का नया प्रस्ताव: वर्किंग ऑवर्स 10 घंटे तक
    • श्रम अधिनियम 2017 में पांच बड़े बदलाव
    • ब्रेक और ओवरटाइम नियमों में संशोधन
    • कर्मचारियों और प्रतिष्ठानों पर संभावित प्रभाव

    Hike Working Hours: महाराष्ट्र के प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों का वर्कलोड बढ़ने वाला है. क्योंकि महाराष्ट्र सरकार काम के घंटों में बढ़ोतरी करने वाली है. दरअसल, महाराष्ट्र सरकार, महाराष्ट्र दुकान और प्रतिष्ठान (रोजगार और सेवा की शर्तों का विनियमन) अधिनियम, 2017 में महत्वपूर्ण बदलाव करने वाली है. जिससे निजी प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों के  अधिकतम कार्य घंटों  को वर्तमान नौ घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे प्रतिदिन करने की योजना है.जो पूरे राज्य में दुकानों, होटलों और मनोरंजन स्थलों जैसे स्थानों में कर्मचारियों के लिए काम के घंटों को नियंत्रित करता है. इसे लेकर मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य श्रम विभाग ने इस कदम की जानकारी दी. मामले से जुड़े लोगों ने मीडिया को बताया कि इस मामले पर चर्चा के दौरान, मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव पर और स्पष्टता मांगी है.

    श्रम विभाग 2017 के कानून में कर सकता है पांच बदलाव Hike Working Hours

    जानकारी के मुताबिक, श्रम विभाग 2017 के कानून में लगभग पांच बड़े बदलाव करने पर विचार कर रहा है, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण काम के घंटों में वृद्धि है. अधिनियम की धारा 12 में प्रस्तावित संशोधन में कहा गया है, “किसी भी वयस्क कर्मचारी को किसी भी प्रतिष्ठान में किसी भी दिन 10 घंटे से ज़्यादा काम करने की अनुमति नहीं होगी.” इसके अतिरिक्त, यह भी प्रस्तावित है कि किसी वयस्क को एक बार में छह घंटे से ज़्यादा काम करने की अनुमति तभी दी जाएगी जब उस समय में आधे घंटे का ब्रेक भी शामिल हो. बता दें कि वर्तमान में, एक कर्मचारी अधिकतम पांच घंटे ही काम कर सकता है.

    ओवरटाइम की अवधि में भी होगा इजाफाHike Working Hours

    इसके साथ ही कर्मचारियों के लिए ओवरटाइम की अवधि को तीन महीनों के भीतर 125 घंटे से बढ़ाकर 144 घंटे करने का भी प्रस्ताव रखा है. वर्तमान में, एक दिन में अधिकतम कार्य का समय 10.5 घंटे (ओवरटाइम सहित) निर्धारित है, जिसे बढ़ाकर 12 घंटे करने का प्रस्ताव है. वहीं अत्यावश्यक कार्य की स्थिति में, प्रतिदिन अधिकतम कार्य समय 12 घंटे से आगे बढ़ाने का प्रस्ताव है. जिसमें कार्य घंटों की कोई अधिकतम सीमा नहीं रहेगी.

    इन संस्थानों में लागू होंगे नए नियमHike Working Hours

    बता दें कि इस अधिनियम के प्रावधान 20 या उससे अधिक कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों पर लागू होंगे. वर्तमान में, यह कानून 10 या उससे अधिक कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों पर लागू होता है. एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि, ‘मंत्री प्रावधानों और उनके प्रभाव पर ज़्यादा स्पष्टता चाहते थे, इसलिए मंगलवार को फैसला टाल दिया गया.’ अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद यह प्रस्ताव लाया गया.

    ये भी पढ़ें: https://nationnowsamachar.com/delhi/horrific-accident-on-vaishno-devi-road-more-than-30-deaths-many-injured/

  • हमीरपुर बुंदेलखण्ड तीजा मेला: लाखों की भीड़ के साथ धूमधाम से हुआ आयोजन

    हमीरपुर बुंदेलखण्ड तीजा मेला: लाखों की भीड़ के साथ धूमधाम से हुआ आयोजन

    रिपोर्टर: पवन सिंह परिहार हमीरपुर– जनपद के सुमेरपुर कस्बे में ऐतिहासिक तीजा मेला धूमधाम के साथ मनाया गया। अद्भुत झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया। मेले में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए।

    शोभायात्रा और कार्यक्रम में दिखी ऐतिहासिक झांकियां हमीरपुर बुंदेलखण्ड तीजा मेला
    तीजा महोत्सव की शोभायात्रा में तीन दर्जन से ज्यादा ऐतिहासिक झांकियां शामिल रहीं। यह शोभायात्रा छोटी बाजार से शुरू होकर हरचंदन तालाब में समाप्त हुई। झांकियों में राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती और अन्य पौराणिक दृश्य शामिल थे।

    तीजा मेला बुंदेलखंड की पहचान बन चुका है। शोभायात्रा के साथ-साथ विशाल पशु बाजार और तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे आल्हा, आर्केस्ट्रा, भक्ति जागरण आयोजित किए गए। हरचंदन तालाब में शोभायात्रा का समापन कृष्ण भगवान द्वारा कालिया नाग के वध के दृश्य से हुआ। हमीरपुर बुंदेलखण्ड तीजा मेला


    सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन ने 15 इंस्पेक्टर, 70 सब-इंस्पेक्टर, 2 प्लाटून पीएसी बल और 300 आरक्षी तैनात किए। यातायात सुचारु रूप से चलाने के लिए 30 ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसके अलावा फायर दस्ता और एलआईयू भी सुरक्षा में शामिल रहे। सीओ सदर और सीओ मौदहा ने पूरे मेले की निगरानी की। हमीरपुर तीजा मेला बुंदेलखंड के सबसे बड़े और ऐतिहासिक मेलों में से एक है, जो सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के साथ-साथ स्थानीय व्यापार और पर्यटन के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन चुका है। हमीरपुर बुंदेलखण्ड तीजा मेला

  • Amethi Malti River News – मालती नदी के पास ग्रामीणों ने आने जाने के लिए खुद बना डाला बांस बल्ली के सहारे वैकल्पिक पुल

    Amethi Malti River News – मालती नदी के पास ग्रामीणों ने आने जाने के लिए खुद बना डाला बांस बल्ली के सहारे वैकल्पिक पुल

    संग्रामपुर (अमेठी)। अमेठी-संग्रामपुर मार्ग पर टिकरिया स्थित मालती नदी के पास बना वैकल्पिक मार्ग बहे हुए लगभग एक माह गुजर चुका है। जलस्तर कम हो जाने के बावजूद कार्यदाई संस्था अब तक मार्ग की मरम्मत नहीं करा सकी। वृहस्पतिवार को स्थानीय युवकों और ग्रामीणों के प्रयास से बांस बल्ली से साईकिल और पैदल नदी पार करने के लिए मार्ग बनाया गया। Amethi Malti River News

    वैकल्पिक मार्ग बाधित रहने से छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को रोजाना 10 से 15 किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। विद्यालय जाने वाले बच्चों, दफ्तरों में कार्यरत कर्मचारियों और आम राहगीरों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।

    परिस्थितियों से परेशान होकर-ग्रामीणों ने स्वयं श्रमकर बना डाला‌ लकड़ी और बांस बल्ली का पुल Amethi Malti River News

    समस्या लंबी खिंचने पर अब स्थानीय युवक खुद आगे आए। उन्होंने बांस और बल्ली लगाकर पैदल व साइकिल से गुजरने लायक अस्थायी रास्ता बनाना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा क्योंकि विभाग ने अब तक कोई पहल नहीं की।Amethi Malti River News
    ग्रामीण रामबोध कश्यप ने कहा कि कार्यदाई संस्था के मुंशी से कई बार समस्या से अवगत कराते हुए मांग की गई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, हम सब छोटे छोटे किसान है उस पार खेत है खेती बाड़ी में काफी समस्या हो रही है। हम सब ने मिलकर समस्या के समाधान के लिए कुछ विकल्प निकाला है। ग्रामीण और गांव के स्कूली बच्चे अब पैदल और साईकिल से उस पार जा सकेंगे। पीडब्ल्यूडी अवर अभियंता अमित पाठक ने बताया कि जानकारी होने पर ग्रामीणों को बांस बल्ली से मार्ग बनाने को लेकर मौके पर पहुंचकर मना किया गया था। Amethi Malti River News

  • Auraiya SDM Suspended -जेब में लिफाफा रखने वाले औरैया SDM सस्पेंड, CCTV फुटेज वायरल

    Auraiya SDM Suspended -जेब में लिफाफा रखने वाले औरैया SDM सस्पेंड, CCTV फुटेज वायरल

    https://nationnowsamachar.com/latest/auraiya-sdm-suspended-for-keeping-envelope-in-his-pocket-cctv-footage-goes-viral/

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया (Auraiya (UP) – औरैया जिले में तैनात एसडीएम राकेश कुमार पर बड़ी कार्रवाई की गई है। सोशल मीडिया पर एक CCTV फुटेज ( Viral CCTV ) तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एसडीएम को जेब में लिफाफा रखते हुए देखा गया। वीडियो सामने आते ही जिले में हड़कंप मच गया और मामला सुर्खियों में आ गया। Auraiya SDM Suspended

    डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने इस मामले में तत्काल जांच बैठाई। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में एसडीएम दोषी पाए गए। शासन/प्रशासन की छवि धूमिल करने के आरोप में एसडीएम राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। Auraiya SDM Suspended

    निलंबन आदेश जारी होने के बाद उन्हें राजस्व परिषद लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है।अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं शासन की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं और किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। जेब में लिफाफा रखने वाले औरैया SDM सस्पेंड Auraiya SDM Suspended

  • कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत -कारोबारी महिला से 50 लाख रंगदारी, होटल कब्जाने की कोशिश

    कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत -कारोबारी महिला से 50 लाख रंगदारी, होटल कब्जाने की कोशिश

    कानपुर- उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में बहुचर्चित अखिलेश दुबे गैंग की काली करतूत का खुलासा हुआ है। साकेत नगर की एक महिला कारोबारी ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को तहरीर देकर बताया कि इस गैंग ने साल 2009 से 2011 के बीच उनसे करीब 50 लाख रुपये की रंगदारी वसूली। कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत

    महिला कारोबारी के मुताबिक, उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर बारादेवी क्षेत्र में होटल का कारोबार शुरू किया था। तभी गैंग के सरगना अखिलेश दुबे ने उनसे हर महीने दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की। डर के चलते उन्होंने शुरू में रकम दी, लेकिन आर्थिक स्थिति बिगड़ने पर भुगतान रोक दिया। इसके बाद गैंग ने होटल कब्जाने का प्रयास किया। कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत

    पहले प्रेम जाल और फिर फिजिकल रिलेशन, वीडियो और कारोबार कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत

    पीड़िता का आरोप है कि गैंग के लोगों ने होटल में घुसकर मारपीट और लूटपाट की। विरोध करने पर उनके गहने तक छीन लिए। इतना ही नहीं, बदनाम करने के लिए उनके नाम से अश्लील किताबें छपवाकर लोगों में बांट दी गईं।महिला ने बताया कि गैंग ने उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश की और यहां तक कि उनकी शादी के दिन कोर्ट पेशी का नोटिस भिजवाया गया। उत्पीड़न और धमकियों से परेशान होकर उन्हें साल 2013 में अपना होटल बेचना पड़ा।

    अब जबकि हाल ही में “ऑपरेशन महाकाल” के तहत आरोपी अखिलेश दुबे की गिरफ्तारी हुई, पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच एसआईटी को सौंपी है। कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत

  • सत्ता का संघर्ष और गांव की साजिश, बरेली के फरीदपुर में प्रधान पति पर हमला

    सत्ता का संघर्ष और गांव की साजिश, बरेली के फरीदपुर में प्रधान पति पर हमला

    संवाददाता – प्रमोद शर्मा, बरेली बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम जेड से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने ग्रामीण राजनीति की असलियत को उजागर कर दिया है। ग्राम प्रधान का परिवार जहां विकास और कल्याण का प्रतीक होना चाहिए, वहीं अब राजनीतिक दुश्मनी और साजिश का शिकार बन रहा है।

    प्रधान पति पर हमला,सत्ता का संघर्ष और गांव की साजिश

    पीड़ित कल्लू शाह, जो ग्राम प्रधान की पत्नी के स्वामी हैं, 19 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे अपने मछली के तालाब की देखरेख करने निकले थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि उन लोगों ने न केवल गालियां दीं, बल्कि “प्रधान पद से बेदखली” की धमकी और शारीरिक हमला करने की भी कोशिश की। हालांकि गांववालों के हस्तक्षेप से उनकी जान बच गई।

    अवैध कब्जे और चोरी का खेल,सत्ता का संघर्ष और गांव की साजिश

    यह विवाद किसी व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा नहीं माना जा रहा, बल्कि इसके पीछे लंबे समय से चल रहे अवैध कब्जों और चोरी का खेल छिपा है।

    • मस्जिद व मजार के दान पात्र को बार-बार तोड़ा गया।
    • चढ़ावे की रकम गायब की जाती रही।
    • यहां तक कि जनरेटर का अल्टीनेटर तक चोरी कर बेचा गया।
    • धार्मिक स्थलों की आड़ में निजी होटल और नाश्ते के खोखे खुले।

    जब भी इन गतिविधियों का विरोध हुआ, तो प्रतिरोध करने वालों को धमकी और मारपीट के जरिए चुप कराने की कोशिश की गई। यह मामला केवल प्रधान पति पर हुए हमले का नहीं है, बल्कि इसने गांव के लोकतांत्रिक ढांचे पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। यदि प्रतिनिधि परिवार ही सुरक्षित नहीं है, तो आमजन की सुरक्षा की गारंटी कैसे दी जा सकती है?

    पुलिस में तहरीर ,सत्ता का संघर्ष और गांव की साजिश

    पीड़ित कल्लू शाह ने फरीदपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • पीलीभीत: कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों ने की पिटाई, दौड़ा-दौड़ा कर मारा

    पीलीभीत: कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों ने की पिटाई, दौड़ा-दौड़ा कर मारा

    रिपोर्टर:-संजय शुक्ला पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है। घटना थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव भैरो कलां की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, कथित भाजपा नेता अपने 20-25 समर्थकों के साथ गांव में दबंगई दिखाने पहुंचे थे। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट शुरू हो गई।इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने कथित भाजपा नेता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उनके कपड़े भी फाड़ दिए। हालात बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह नेता को बचाकर थाने ले गई। पीलीभीत: कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों ने की पिटाई

    पुलिस की कार्रवाई पीलीभीत: कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों ने की पिटाई

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    स्थानीय लोगों में चर्चा पीलीभीत: कथित भाजपा नेता की ग्रामीणों ने की पिटाई

    यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि नेता गांव में दबंगई करने आए थे, जबकि समर्थक पक्ष इसे साजिश करार दे रहा है।

  • DM की मीटिंग में अचानक स्क्रीन पर चलने लगी पोर्न वीडियो, जांच में निकली ये सच्चाई

    DM की मीटिंग में अचानक स्क्रीन पर चलने लगी पोर्न वीडियो, जांच में निकली ये सच्चाई

    महराजगंज: Play Porn Video in Collector Meeting- देशभर में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए समय-समय पर जिला अधिकारी शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा करते हैं। शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए मंथन करने के लिए शिक्षा विभाग के अफसरों की बैठक बुलाई थी, जिसमें जिले के कलेक्टर भी मौजूद थे। बैठक के दौरान जैसे कलेक्टर साहब ने पूछा कि ”शिक्षा के स्तर को ऊपर कैसे ले जाएं?” स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चलने लगा। स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलते ही हड़कंप मच गया। फिलहाल मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है और जांच की जा रही है।

    DM की मीटिंग में अचानक स्क्रीन पर चलने लगी पोर्न वीडियो

    https://nationnowsamachar.com/rajasthan/rajasthan-police-si-recruitment-2025-recruitment-for-1000-posts-in-rajasthan-police-department-you-can-apply-like-this/

    Play Porn Video in Collector Meeting मिली जानकारी के अनुसार मामला 7 अगस्त का है, जब महाराजगंज जिला अधिकारी ने जूम ऐप के माध्यम से जिले के शिक्षक और अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इस ई-मीटिंग में DM संतोष कुमार शर्मा के अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी, BEO समेत आम लोग भी जुड़े थे। मीटिंग का उद्देश्य सरकारी स्कूलों की समस्या जानना और शिक्षा स्तर को और बेहतर बनाना था। DM का उद्देश्य शिक्षकों के अलावा जनता से भी सीधा संवाद करना था। इसके लिए जिला सूचना अधिकारी ने जूम मीटिंग का लिंक ग्रुप्स में शेयर किया था।

    DM की मीटिंग में अचानक स्क्रीन पर चलने लगी पोर्न वीडियो