Nation Now Samachar

Category: अन्य

देश-दुनिया की खास और रोचक खबरें, जो मुख्य श्रेणियों से अलग हैं। पढ़ें समाज, तकनीक, संस्कृति और जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।

  • शिवलिंग पर साक्षात नाग देवता के दर्शन, हाजीपुर वरना जैथरा शिव मंदिर में चमत्कार

    शिवलिंग पर साक्षात नाग देवता के दर्शन, हाजीपुर वरना जैथरा शिव मंदिर में चमत्कार

    एटा। हाजीपुर वरना जैथरा स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में एक अद्भुत चमत्कार देखने को मिला है। लगभग एक माह तक चले रुद्राभिषेक के समापन के बाद आज सुबह महाराज जी जब मंदिर परिसर पहुंचे, तो उन्होंने शिवलिंग के ऊपर साक्षात नाग देवता विराजमान पाए। शिवलिंग पर साक्षात नाग देवता के दर्शन

    महाराज जी ने तुरंत दर्शन कर नाग देवता को प्रणाम किया, और यह चमत्कारी घटना गांव में फैलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर की ओर उमड़ पड़ी। भक्तों की आस्था और शिवभक्ति इस रहस्यमयी दृश्य को देखकर और भी प्रगाढ़ हो गई है। शिवलिंग पर साक्षात नाग देवता के दर्शन

    स्थानीय लोगों का मानना है कि यह स्वयं भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद है, जो इस मंदिर को विशेष बनाता है। शिवलिंग पर साक्षात नाग देवता के दर्शन

  • कानपुर देहात- 10 से 13 अगस्त तक भाजपा की तिरंगा यात्रा, 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान

    कानपुर देहात- 10 से 13 अगस्त तक भाजपा की तिरंगा यात्रा, 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान

    कानपुर देहात, 6 अगस्त 2025: भारतीय जनता पार्टी की ओर से आगामी 10 से 13 अगस्त तक जिले भर में तिरंगा यात्रा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत आम जनता को स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

    यह निर्णय जिला अध्यक्ष रेणुका सचान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया, जिसमें यात्रा और अभियान की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।बैठक का शुभारंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवबीर सिंह भदौरिया और विधायक पूनम संखवार मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

    रेणुका सचान ने बताया कि जिले के प्रत्येक मंडल में प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं, जो तिरंगा यात्रा को सफल बनाने की जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों की साफ-सफाई और माल्यार्पण की योजना की भी जानकारी दी।

    विशेष आयोजन कानपुर देहात- 10 से 13 अगस्त तक भाजपा की तिरंगा यात्रा

    • 10-13 अगस्त: जिले के सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा
    • 14 अगस्त: विभाजन विभीषिका दिवस पर मौन जुलूस
    • 15 अगस्त: हर घर तिरंगा अभियान, शाम 5 बजे तक तिरंगा सम्मानपूर्वक उतारने की अपील

    मुख्य अतिथि सुनील साहू ने अपने संबोधन में कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक शक्तिशाली और आत्मनिर्भर राष्ट्र बना है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में सैनिकों के शौर्य और जनता की एकजुटता का योगदान रहा है।”कानपुर देहात- 10 से 13 अगस्त तक भाजपा की तिरंगा यात्रा

    बैठक में विधायक पूनम संखवार, पूर्व जिलाध्यक्ष मदन पांडे, सौरभ मिश्रा, बबलू शुक्ला, बृजेंद्र सिंह, परवेश कटियार, केपी सिंह, कल्पना सक्सेना, सत्यम सिंह, अनिरुद्ध सिंह, शिव विलास मिश्रा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।कानपुर देहात- 10 से 13 अगस्त तक भाजपा की तिरंगा यात्रा

  • हमीरपुर में बाढ़ से हाहाकार, सांसद लापता? वायरल पोस्ट में 150 रुपये इनाम की घोषणा!

    हमीरपुर में बाढ़ से हाहाकार, सांसद लापता? वायरल पोस्ट में 150 रुपये इनाम की घोषणा!

    हमीरपुर, उत्तर प्रदेश– यमुना और बेतवा नदियों के उफान से जूझ रहे हमीरपुर जिले में हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं। सैकड़ों गांव जलमग्न हो चुके हैं, हजारों लोग सड़क किनारे शरण लिए हुए हैं। प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, लेकिन स्थानीय सांसद की गैरमौजूदगी को लेकर जनता में भारी नाराज़गी है। इसी नाराज़गी के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सांसद की ‘गुमशुदगी’ की जानकारी दी गई है। यह पोस्ट “चंद्रवीर सिंह रूरीपारा” नाम की फेसबुक आईडी से डाली गई है।


    वायरल पोस्ट में क्या है? हमीरपुर में बाढ़ से हाहाकार, सांसद लापता?

    “हमीरपुर की जनता यमुना और बेतवा की बाढ़ से परेशान है। बाढ़ पीड़ित सड़क किनारे दिन-रात गुजार रहे हैं। हमीरपुर के सांसद आदरणीय श्री आजयेन्द्र सिंह लोधी जी लापता हैं। जो भी उन्हें ढूंढ निकाले, उसे ₹150 का इनाम दिया जाएगा।”

    इस पोस्ट में बाढ़ पीड़ितों की दुर्दशा और सांसद की गैरहाजिरी पर तीखा व्यंग्य किया गया है। पोस्ट वायरल होते ही सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। हमीरपुर बाढ़ 2025


    जनता सड़क किनारे, सांसद नदारद! हमीरपुर में बाढ़ से हाहाकार, सांसद लापता?

    हमीरपुर जिले में NH-34 और तटीय इलाकों में बाढ़ पीड़ित अपने सामान और मवेशियों के साथ खुले में रहने को मजबूर हैं। लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सांसद की गैरहाजिरी पर लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं।


    क्या कहता है प्रशासन? हमीरपुर में बाढ़ से हाहाकार, सांसद लापता?

    अधिकारियों का कहना है कि राहत शिविर बनाए गए हैं और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। लेकिन जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी भी उतनी ही जरूरी है, जिससे जनता को भरोसा मिल सके।

  • 2 August 2025 Surya Grahan : 2 अगस्त को नहीं लगेगा सूर्य ग्रहण, कन्फ्यूजन करें दूर जानिए असली तारीख 

    2 August 2025 Surya Grahan : 2 अगस्त को नहीं लगेगा सूर्य ग्रहण, कन्फ्यूजन करें दूर जानिए असली तारीख 

    नई दिल्ली: सनातन धर्म में सूर्य ग्रहण को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं। मान्यता है कि ग्रहण काल अशुभ होता है, इसलिए इस दौरान शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं। मंदिरों के द्वार बंद कर दिए जाते हैं और भगवान की मूर्तियों को भी ढक दिया जाता है। ऐसे में जैसे ही अगस्त 2025 की शुरुआत हुई, सोशल मीडिया और इंटरनेट पर “2 अगस्त को सूर्य ग्रहण लगेगा” जैसी चर्चाएं वायरल होने लगीं। लेकिन आपको स्पष्ट रूप से बता दें – 2 अगस्त 2025 को कोई सूर्य ग्रहण नहीं लगेगा। यह केवल अफवाह है और एक खगोलीय भ्रम से उपजा हुआ कन्फ्यूजन है।


    2 अगस्त 2025 को कोई सूर्य ग्रहण नहीं लगेगा – जानिए असली वजह 2 August 2025 Surya Grahan

    कई वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार 2 अगस्त 2025 को दिन में अंधेरा होने की बात कही जा रही है, लेकिन खगोलविदों और पंचांगों के अनुसार इस दिन न तो अमावस्या है और न ही ग्रहण योग बन रहा है।

    तो सवाल उठता है — फिर यह कन्फ्यूजन कहां से शुरू हुआ? Surya Grahan 2025


    असल में 2 अगस्त 2027 को लगेगा ‘सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण’ 2 August 2025 Surya Grahan

    • जिस तारीख को लोग 2025 में सूर्य ग्रहण मान रहे हैं, वह असल में 2 अगस्त 2027 की तारीख है।
    • इस दिन ऐसा सूर्य ग्रहण होगा, जिसे “सदी का सबसे लंबा पूर्ण सूर्य ग्रहण” कहा जा रहा है।
    • इस दिन चंद्रमा की छाया यूरोप, उत्तर अफ्रीका और मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों से होकर गुजरेगी।
    • विशेषज्ञों के मुताबिक, इस दौरान कुछ क्षेत्रों में लगभग 6 मिनट 22 सेकंड तक अंधकार छा सकता है — जो इसे एक दुर्लभ खगोलीय घटना बना देगा।
    • अगली बार ऐसा दृश्य 2114 में देखने को मिलेगा।

    📅 तो 2025 में कब लगेंगे सूर्य ग्रहण? 2 August 2025 Surya Grahan

    29 मार्च 2025 – आंशिक सूर्य ग्रहण (भारत में नहीं दिखाई दिया)

    1. 21 सितंबर 2025 – आंशिक सूर्य ग्रहण (भारत में नहीं दिखाई देगा)

    इन दोनों ग्रहणों में से कोई भी भारत में दृश्य नहीं होगा, इसलिए भारत में इनका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा।


    सनातन मान्यताओं में ग्रहण का स्थान 2 August 2025 Surya Grahan

    • ग्रहण काल में भोजन, पूजा-पाठ, और शुभ कार्य नहीं किए जाते।
    • मंदिरों के पट बंद रहते हैं और स्नान व दान का विशेष महत्व होता है।
    • लेकिन यह सब तभी लागू होता है जब ग्रहण भारत में दृश्य हो।

    2 अगस्त 2025 नहीं, 2 अगस्त 2027 को रखें कैलेंडर में मार्क! 2 August 2025 Surya Grahan

    यदि आप 2 अगस्त 2025 को सूर्य ग्रहण मानकर किसी खगोलीय चमत्कार की उम्मीद कर रहे थे, तो यह गलतफहमी है। सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण 2 अगस्त 2027 को होगा, न कि 2025 में।सोशल मीडिया की अफवाहों पर विश्वास करने से पहले वैज्ञानिक और पंचांग आधारित स्रोतों से जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

  • लुटेरी दुल्हन: शादी के अगले दिन नगदी-जेवर लेकर फरार, ड्रोन कैमरे से खोज शुरु

    लुटेरी दुल्हन: शादी के अगले दिन नगदी-जेवर लेकर फरार, ड्रोन कैमरे से खोज शुरु

    हमीरपुर (राठ): पिछले कुछ वर्षों से लुटेरी दुल्हनों के मामले बहुत तेजी से बढ रहे हैं। प्रदेश के अलग अलग जिलों में इस तरह की वारदातें सामने आती है जहां शादी के कुछ ही दिन बाद दुल्हन आभूषण और नकदी लेकर गायब हो जाती है। वहीं उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। राठ कोतवाली क्षेत्र के बिलगांव में एक युवक की शादी 80 हजार रुपये में कराई गई थी, लेकिन शादी के महज दूसरे दिन ही दुल्हन नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई।

    जानकारी के अनुसार, दूल्हा प्रतिभोज की तैयारी में जुटा था, तभी उसकी नई नवेली दुल्हन ने घर में अंदर से कुंडी लगाई और खेतों की ओर निकल गई। गांव के सीसीटीवी कैमरे में दुल्हन खेत की ओर जाती हुई कैद हुई है।

    लुटेरी दुल्हन: शादी के अगले दिन नगदी-जेवर लेकर फरार

    सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि फरार होने के बाद दूल्हा और ग्रामीणों ने ड्रोन कैमरे की मदद से खेतों में दुल्हन की तलाश शुरू की। हालांकि, अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।

    दुल्हन शादी से पहले बिचवानी के घर में रह रही थी लुटेरी दुल्हन: शादी के अगले दिन नगदी-जेवर लेकर फरार

    बताया जा रहा है कि दुल्हन शादी से पहले बिचवानी के घर में रह रही थी और वह कानपुर नगर से आई थी। दूल्हे के परिजनों ने राठ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है। मामला अब पुलिस के संज्ञान में है और जांच जारी है।

  • एटा – बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा पाठ,नशा मुक्तिऔर गौ-संवर्धन को लेकर उठाया ये कदम

    एटा – बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा पाठ,नशा मुक्तिऔर गौ-संवर्धन को लेकर उठाया ये कदम

    एटा -एटा जिले के ठंडी सड़क स्थित छोटी हनुमान गढ़ी मंदिर पर मंगलवार की शाम को बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

    नशा मुक्ति को लेकर बड़ा एलान बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा पाठ

    बजरंग दल जिलामंत्री शिवांग गुप्ता ने इस मौके पर घोषणा करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से मुक्त करने के लिए हर इकाई स्तर पर साप्ताहिक मिलन और हनुमान चालीसा पाठ आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यालयों, महाविद्यालयों और समाज के विभिन्न वर्गों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

    मांस बिक्री पर दी चेतावनी बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा पाठ

    जिलामंत्री शिवांग गुप्ता ने कांवड़ मार्गों पर मांस बिक्री की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को चेताया। उन्होंने कहा कि यदि इस पर प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई नहीं की गई तो बजरंग दल स्वयं चेकिंग अभियान चलाएगा।

    धार्मिक ऊर्जा और समाज सेवा का संगम बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा पाठ

    इस आयोजन का संचालन नगर संयोजक नितिन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने इस आयोजन को धार्मिक और सामाजिक स्तर पर प्रभावी बना दिया।

  • Kanpur Dehat News: विद्यालय विलय के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध, रोड जाम कर सरकार से स्कूल दोबारा खोलने की मांग

    Kanpur Dehat News: विद्यालय विलय के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध, रोड जाम कर सरकार से स्कूल दोबारा खोलने की मांग

    कानपुर देहात (Kanpur Dehat)– उत्तर प्रदेश में 50 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर मर्ज किए जाने के सरकार के फैसले का विरोध तेज हो गया है।इसी क्रम में दुजापुर गांव के ग्रामीणों ने बच्चों और अभिभावकों के साथ मिलकर रोड जाम कर प्रदर्शन किया, और सरकार से विद्यालय को पुनः खोलने की मांग की।

    Kanpur Dehat News: विद्यालय विलय के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध

    क्या है मामला?

    • सरकार ने कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को बंद कर अन्य स्कूलों में मर्ज करने का आदेश दिया है
    • दुजापुर का विद्यालय बंद कर 3 किमी दूर रतापुर गांव में मर्ज कर दिया गया है
    • ग्रामीणों का आरोप है कि छोटे बच्चों को रोज़ 3 किमी जाना जोखिम भरा है Kanpur Dehat News: विद्यालय विलय के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध

    दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं:

    • एक बच्ची का दुर्घटना में हाथ टूट गया
    • एक अन्य बच्चे के पैर में गंभीर चोट आई
    • हाईवे पर हैवी वाहनों की वजह से बच्चों की जान खतरे में है
    • Kanpur Dehat News: विद्यालय विलय के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध

    ग्रामीणों का सीधा सवाल

    शराब के ठेके तो गांव-गांव चालू हैं, लेकिन बच्चों के स्कूल बंद किए जा रहे हैं। ये कैसा विकास?

    हाईकोर्ट का फैसला

    • शिक्षकों की याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार के मर्जिंग फैसले को सही ठहराया
    • लेकिन जमीन पर ग्रामीणों और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता गहराई है

    🎓 सरकारी स्कूल बनाम प्राइवेट शिक्षा:

    • सरकारी स्कूलों में मिड डे मील, मुफ्त किताबें, ड्रेस, प्रशिक्षित शिक्षक होने के बावजूद
    • गांवों में स्कूल कम, और कस्बों में प्राइवेट स्कूलों की संख्या बढ़ती जा रही है
    • नीति बनाम जमीनी सच्चाई के बीच बच्चों का भविष्य झूल रहा है Kanpur Dehat News: विद्यालय विलय के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध
  • Mirzapur News: पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद करेगी विंध्य कॉरिडोर और धार्मिक स्थलों का विकास

    Mirzapur News: पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद करेगी विंध्य कॉरिडोर और धार्मिक स्थलों का विकास

    Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur ) जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक अहम कदम उठाया गया है। पर्यटन को नया आयाम देने के लिए विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद करेगा सुविधाओं का विकास । विंध्य कॉरिडोर के रखा रखाव और पर्यटन से जुड़ी योजनाओं को विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद करेगा । पर्यटकों के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखना भी परिषद की जिम्मेदारी होगी।

    जनपद मिर्जापुर में शासन के प्राथमिकताओं के अनुरूप पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न परियोजनाएं चल रही हैं विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद का कार्यालय अब विंध्य कॉरिडोर के साथ इन सभी परियोजनाओं की निगरानी करेगा ।

    जिलाधिकारी ने बताया कि कॉरिडोर के रखरखाव का कार्य भी परिषद देखेगा । इसके साथ संपूर्ण जनपद के पर्यटन स्थलों का चिन्हीकरण और उसके विकास के कार्य की जिम्मेदारी परिषद के ऊपर होगी पर्यटकों के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विंध्य क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को सुविधा ही नहीं मिलेगी बल्कि इससे आजीविका का भी सृजन होगा । प्राचीन मंदिरों के पुनरुद्धार का कार्य और विभिन्न धार्मिक मार्गों के चौड़ीकरण के साथ जनपद में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को विभिन्न प्रकार की सुविधा परिषद द्वारा व्यवस्थित कर दिया जाएगा

  • WhatsApp Ads: वॉट्सऐप पर अब दिखेंगे विज्ञापन: मेटा का नया अपडेट क्या बदलेगा आपका अनुभव?

    WhatsApp Ads: वॉट्सऐप पर अब दिखेंगे विज्ञापन: मेटा का नया अपडेट क्या बदलेगा आपका अनुभव?

    WhatsApp Ads: वॉट्सऐप, जिसे दुनिया भर में 3 अरब से ज्यादा लोग हर महीने इस्तेमाल करते हैं, अब एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है। मेटा, जो पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था, ने हाल ही में ऐलान किया है कि वॉट्सऐप पर अब विज्ञापन (ऐड्स) दिखाई देंगे। यह खबर उन लोगों के लिए हैरान करने वाली हो सकती है, जो वॉट्सऐप को उसकी सादगी और ऐड-फ्री अनुभव के लिए पसंद करते हैं। साल 2014 में जब मेटा ने वॉट्सऐप को 19 अरब डॉलर में खरीदा था, तब से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि ऐड्स का आगमन होगा। अब, 11 साल बाद, मेटा ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। लेकिन क्या यह बदलाव आपके वॉट्सऐप अनुभव को प्रभावित करेगा? आइए, इस नए अपडेट के हर पहलू को समझते हैं।

    WhatsApp Ads

    वॉट्सऐप के अपडेट टैब में क्या होगा नया?- WhatsApp Ads

    मेटा ने वॉट्सऐप के अपडेट टैब को पिछले कुछ सालों में पूरी तरह से बदल दिया है। पहले यह टैब सिर्फ स्टेटस अपडेट्स के लिए था, जहां यूजर्स 24 घंटे के लिए गायब होने वाली तस्वीरें, वीडियो या टेक्स्ट शेयर करते थे। अब इस टैब में चैनल्स का फीचर भी शामिल है, जिसके जरिए क्रिएटर्स, बिजनेस और संगठन अपने फॉलोअर्स को ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज सकते हैं। मेटा अब इस अपडेट टैब को और भी आकर्षक बनाने की तैयारी में है। WhatsApp Ads

    1. विज्ञापन (ऐड्स): अब यूजर्स को अपडेट टैब के स्टेटस सेक्शन में विज्ञापन दिखाई देंगे। ये विज्ञापन इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह होंगे, जहां कुछ स्टेटस देखने के बाद आपको प्रचार सामग्री दिखेगी। मेटा का कहना है कि ये ऐड्स सिर्फ अपडेट टैब तक सीमित रहेंगे और आपके पर्सनल चैट्स या इनबॉक्स में नहीं दिखेंगे। यूजर्स इन ऐड्स पर क्लिक करके बिजनेस से सीधे बात कर सकते हैं और उनके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज के बारे में जान सकते हैं।
    2. चैनल सब्सक्रिप्शन: वॉट्सऐप ने चैनल्स के लिए पेड सब्सक्रिप्शन की सुविधा शुरू की है। अब यूजर्स अपने पसंदीदा चैनल्स को मासिक शुल्क देकर सब्सक्राइब कर सकते हैं और एक्सक्लूसिव कंटेंट या अपडेट्स पा सकते हैं। यह फीचर क्रिएटर्स और बिजनेस के लिए कमाई का नया जरिया बनेगा। मेटा ने कहा है कि फिलहाल वह इन सब्सक्रिप्शन्स से कोई कमीशन नहीं लेगा, लेकिन भविष्य में 10% कमीशन ले सकता है।
    3. प्रमोटेड चैनल्स: चैनल ओनर्स अब अपने चैनल्स को प्रमोट करने के लिए पैसे खर्च कर सकते हैं। इससे उनके चैनल्स ज्यादा यूजर्स तक पहुंचेंगे और वॉट्सऐप के डिस्कवरी सेक्शन में दिखाई देंगे। यह बिजनेस और क्रिएटर्स के लिए अपनी रीच बढ़ाने का एक शानदार मौका है।

    प्राइवेसी का क्या?- WhatsApp Ads

    वॉट्सऐप ने हमेशा अपनी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नीति को अपनी ताकत बताया है। मेटा ने इस अपडेट के साथ फिर से वादा किया है कि यूजर्स के पर्सनल मैसेज, कॉल्स, ग्रुप चैट्स और स्टेटस पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड रहेंगे। इसका मतलब है कि कोई भी, मेटा या थर्ड पार्टी, आपके निजी मैसेज को नहीं देख सकता।

    विज्ञापनों को टारगेट करने के लिए मेटा सीमित डेटा का इस्तेमाल करेगा, जैसे कि आपका देश, शहर, डिवाइस की भाषा, आपके द्वारा फॉलो किए गए चैनल्स और ऐड्स के साथ आपकी इंटरैक्शन। अगर आपने अपने वॉट्सऐप अकाउंट को मेटा के अकाउंट सेंटर से लिंक किया है, तो आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़े ऐड प्रेफरेंस भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। हालांकि, मेटा ने साफ किया है कि आपका फोन नंबर एडवर्टाइजर्स के साथ शेयर नहीं होगा।

    WhatsApp Ads

    कुछ यूजर्स और प्राइवेसी विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि यह कदम वॉट्सऐप की मूल पहचान को बदल सकता है। वॉट्सऐप के सह-संस्थापक जैन कौम और ब्रायन एक्टन हमेशा विज्ञापनों के खिलाफ थे। 2012 में जैन कौम ने एक ब्लॉग में लिखा था, “जब विज्ञापन की बात आती है, तो यूजर ही प्रोडक्ट बन जाता है।” दोनों संस्थापकों ने 2018 में मेटा के साथ मतभेदों के चलते कंपनी छोड़ दी थी।

    वॉट्सऐप पर ऐड्स कब से दिखेंगे?- WhatsApp Ads

    मेटा ने बताया है कि ये नए फीचर्स ग्लोबल स्तर पर धीरे-धीरे रोलआउट किए जाएंगे। यह अपडेट iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, कंपनी ने सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अगले कुछ महीनों में ये बदलाव यूजर्स को दिखने शुरू हो जाएंगे। भारत, ब्राजील और अफ्रीका जैसे देशों में, जहां वॉट्सऐप का इस्तेमाल बहुत ज्यादा है, यह अपडेट बिजनेस के लिए खासा फायदेमंद हो सकता है।

    यूजर्स और बिजनेस के लिए इसका मतलब- WhatsApp Ads

    वॉट्सऐप के इस कदम से बिजनेस और कंटेंट क्रिएटर्स को फायदा होगा। छोटे और मझोले बिजनेस, जो पहले से ही वॉट्सऐप बिजनेस ऐप का इस्तेमाल करते हैं, अब स्टेटस ऐड्स और प्रमोटेड चैनल्स के जरिए ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं। भारत जैसे बाजारों में, जहां वॉट्सऐप बिजनेस के 200 मिलियन से ज्यादा मासिक यूजर्स हैं, यह अपडेट गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

    लेकिन यूजर्स के लिए यह बदलाव मिश्रित अनुभव ला सकता है। कुछ यूजर्स को स्टेटस में ऐड्स देखना परेशान कर सकता है, खासकर उन लोगों को जो वॉट्सऐप की सादगी के दीवाने हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा, “वॉट्सऐप को बिना ऐड्स के लिए ही पसंद किया जाता था। अब यह भी इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसा हो जाएगा।”

    भारत के लिए क्या मायने?- WhatsApp Ads

    भारत में वॉट्सऐप के 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं, जो इसे मेटा के लिए सबसे बड़ा बाजार बनाता है। वॉट्स�water:4⁊ मेटा ने भारत में वॉट्सऐप बिजनेस यात्री जैसे प्रोग्राम शुरू किए हैं, जो छोटे बिजनेस को ऐप का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने में मदद करते हैं। नए ऐड फीचर्स भारत में बिजनेस के लिए अपनी पहुंच बढ़ाने का मौका देंगे, लेकिन यूजर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी प्राइवेसी बरकरार रहे।

    ये भी पढ़ें- Iran-Israel conflict: ट्रंप का जी7 छोड़कर वॉशिंगटन लौटना, ईरान-इजरायल संघर्ष में बड़ा कदम उठाने का संकेत

    सोर्स- AAJ TAK

  • STOCK MARKET NEWS: शेयर बाजार में भारी गिरावट: सेंसेक्स 900 अंक टूटा, निफ्टी 24,750 के नीचे

    STOCK MARKET NEWS: शेयर बाजार में भारी गिरावट: सेंसेक्स 900 अंक टूटा, निफ्टी 24,750 के नीचे

    मुंबई: 27 मई 2025 को भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव (STOCK MARKET NEWS) देखने को मिला. सेंसेक्स में करीब 1,000 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 81,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी भी 250 अंकों की कमी के साथ 24,750 के स्तर पर रहा. इस गिरावट के पीछे उच्च वैल्यूएशन और वैश्विक बाजारों की कमजोरी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति लंबी अवधि के निवेशकों के लिए खरीदारी का सुनहरा अवसर हो सकती है.

    सेंसेक्स और निफ्टी का प्रदर्शन– STOCK MARKET NEWS

    सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट देखी गई, जबकि केवल 4 शेयरों ने तेजी दिखान. अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 2.50% नीचे रहा, और ITC, NTPC जैसे शेयरों में भी 2% तक की कमी देखी गई. दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक ने लगभग 3% की उछाल दर्ज की, जिसने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया.

    निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 में गिरावट और 11 में तेजी रही. NSE के IT इंडेक्स में 0.93%, ऑटो इंडेक्स में 0.60%, और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.73% की कमी देखी गई. हालांकि, मीडिया, मेटल, फार्मा, और रियल्टी जैसे सेक्टरों में हल्की बढ़त दर्ज की गई, जिसने बाजार को कुछ राहत प्रदान की. STOCK MARKET NEWS

    उच्च वैल्यूएशन का दबाव- STOCK MARKET NEWS

    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वी के विजयकुमार ने बताया कि भारतीय शेयर बाजार अब एक समेकन चरण (कॉन्सोलिडेशन फेज) में प्रवेश कर सकता है. उच्च वैल्यूएशन के कारण बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ रहा है. फिर भी, म्यूचुअल फंड्स के पास उपलब्ध नकदी की वजह से किसी भी बड़ी गिरावट में खरीदारी की संभावना बनी हुई है. यह स्थिति उन निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकती है, जो दीर्घकालिक निवेश की तलाश में हैं. STOCK MARKET NEWS

    वैश्विक बाजारों का असर- STOCK MARKET NEWS

    वैश्विक स्तर पर भी बाजारों में कमजोरी का माहौल रहा. जापान का निक्केई इंडेक्स 100 अंकों की गिरावट के साथ 37,440 पर और कोरिया का कोस्पी 13 अंकों की कमी के साथ 2,631 पर कारोबार कर रहा था. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.31% नीचे 23,209 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 11 अंकों की गिरावट के साथ 3,335 पर रहा.

    23 मई को अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखी गई थी. डाउ जोन्स 256 अंकों की कमी के साथ 41,603 पर, नैस्डेक 188 अंकों की गिरावट के साथ 18,737 पर, और S&P 500 39 अंकों की कमी के साथ 5,802 पर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों की यह कमजोरी भारतीय बाजार पर भी असर डाल रही है.

    निवेशकों की गतिविधियां- STOCK MARKET NEWS

    26 मई को घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,745.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 135.98 करोड़ रुपये की खरीदारी की. मई महीने में अब तक DIIs ने 36,243.28 करोड़ रुपये और FIIs ने 12,327.59 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है. अप्रैल में DIIs ने 28,228.45 करोड़ रुपये और FIIs ने 2,735.02 करोड़ रुपये का निवेश किया था. यह मजबूत निवेश बाजार में निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है.

    ‘द लीला’ होटल्स का IPO- STOCK MARKET NEWS

    लग्जरी होटल चेन ‘द लीला’ की पैरेंट कंपनी श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड का IPO 26 मई से निवेश के लिए खुला है और 28 मई 2025 तक खुला रहेगा. कंपनी इस IPO के जरिए 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर और 1,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. यह रिटेल निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर हो सकता है.

    निवेशकों के लिए रणनीति

    बाजार की मौजूदा अस्थिरता के बावजूद, विशेषज्ञों का मानना है कि मजबूत आर्थिक बुनियाद और घरेलू निवेशकों की सक्रियता बाजार को सहारा दे सकती है. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाएं, गुणवत्ता वाले शेयरों पर ध्यान दें, और बाजार की हर गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखें. दीर्घकालिक निवेश रणनीति अपनाने से जोखिम को कम किया जा सकता है.

    ये भी पढ़ें- AMCA Fighter Jet: भारत में बनेगा 5th जेनरेशन का स्टील्थ फाइटर जेट, AMCA से थर्राएगा चीन-पाकिस्तान

    सोर्स- BHASKAR