Nation Now Samachar

Category: Popular

Popular

  • IND vs ENG 4th Test: बैकफुट पर भारत, लेकिन बारिश बनी उम्मीद की किरण

    IND vs ENG 4th Test: बैकफुट पर भारत, लेकिन बारिश बनी उम्मीद की किरण

    स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। आज मैच का चौथा दिन है और टीम इंडिया पूरी तरह बैकफुट पर नजर आ रही है। लेकिन इसी बीच इंद्र देवता ने भारत की संभावनाओं को थोड़ी राहत दी है।

    बारिश ने रोका इंग्लैंड का पलड़ा भारी बनता खेल IND vs ENG 4th Test

    चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पहले ही बारिश ने दस्तक दी, जिससे खेल में देरी हुई और आसमान में घने बादल छा गए। ऐसे में अगर बारिश रुक-रुक कर होती रही तो यह भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

    तीसरे दिन का हाल: IND vs ENG 4th Test

    • इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल 7 विकेट पर 544 रन पर खत्म किया।
    • उसे भारत पर 186 रनों की बढ़त मिल चुकी है।
    • भारत ने पहली पारी में सिर्फ 358 रन बनाए थे।
    • बेन स्टोक्स 77 रन बनाकर नाबाद हैं और इंग्लैंड का स्कोर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

    भारत की मुश्किलें IND vs ENG 4th Test

    • गेंदबाजों की लगातार पिटाई
    • इंग्लैंड की बढ़ती लीड ने भारत की वापसी को किया मुश्किल
    • मौसम ही एकमात्र सहारा

    क्या कहता है मौसम? IND vs ENG 4th Test

    • मौसम विभाग की मानें तो पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।
    • इससे मैच के ओवर कम हो सकते हैं और भारत को ड्रॉ की दिशा में जाने का मौका मिल सकता है।
    • भारत इस समय परेशानी के दौर में है, लेकिन मौसम का रुख उसे बचाव का मौका दे सकता है।
    • अब देखना होगा कि बारिश कितनी देर तक खेल रोकती है और क्या भारत इसका फायदा उठा पाता है या नहीं।
  • सद्भावना पुल पर अचानक रुकी डीएम की गाड़ी, कांवरियों के बीच पहुंचे जिलाधिकारी!

    सद्भावना पुल पर अचानक रुकी डीएम की गाड़ी, कांवरियों के बीच पहुंचे जिलाधिकारी!

    जौनपुर- सावन के पवित्र महीने में नगर के सद्भावना पुल पर  रास्ते में अचानक डीएम की गाड़ी रूकते ही कांवरियां के बीच पहुंच गये। जब जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र स्वयं कांवड़ियों के स्वागत के लिए पहुँचे। हाथ मे कांवर लेकर शिव के भक्तों के हौसलों को बढ़ाया। उन्होंने न केवल श्रद्धालु कांवड़ियों के बीच फल वितरण किया, बल्कि बाल कांवड़ियों से बातचीत करके डीएम ने उत्साहवर्धन किया।

    जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने इस दौरान कहा कि कांवड़ यात्रा भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। खासकर उत्तर प्रदेश में यह यात्रा शिव भक्ति, आस्था और सनातन परंपरा की जीवंत झलक प्रस्तुत करती है। उन्होंने बताया कि श्रावण मास में जनपद में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।

    “कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन सतत निगरानी कर रहा है। जिलाधिकारी ने बाल कांवड़ियों के साथ कुछ दूर तक कांवड़ उठाकर यात्रा में भाग भी लिया, जिससे वहां उपस्थित लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई। उन्होंने सभी कांवड़ियों को शिवभक्ति के इस पवित्र पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए संयम और डीजे के निर्धारित साउंड मानक के नियम का पालन करने की अपील किया है।

  • संपूर्ण समाधान दिवस में दिखा प्रशासनिक संवेदनहीनता का चेहरा,पीड़िता ने टेबल पर पटका सिर पढ़िये क्या वजह

    संपूर्ण समाधान दिवस में दिखा प्रशासनिक संवेदनहीनता का चेहरा,पीड़िता ने टेबल पर पटका सिर पढ़िये क्या वजह

    फरीदपुर (बरेली): राज्य सरकार द्वारा जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु शुरू की गई संपूर्ण समाधान दिवस की सार्थकता उस वक्त सवालों के घेरे में आ गई जब तहसील फरीदपुर में आयोजित कार्यक्रम में एक पीड़िता को अपनी बात तक कहने का मौका नहीं दिया गया, और उसने निराशा में टेबल पर सिर पटक दिया

    मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) देवयानी की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में करीब 200 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें अधिकतर मामले राजस्व, ब्लॉक, पूर्ति विभाग और पुलिस से संबंधित थे। मात्र 10 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।लेकिन व्यवस्था पर असली सवाल उस वक्त खड़ा हुआ जब शिकायतकर्ता पुष्पा (पुत्री भजनलाल) अपनी शिकायत लेकर मंच पर पहुंचीं। जैसे ही पुष्पा ने अधिकारियों के सामने कदम रखा, वहां मौजूद कोतवाल राधेश्याम, एसडीएम मल्लिका नयन, तहसीलदार सुरभि राय और संबंधित लेखपाल एक स्वर में अपनी सफाई देने लगे, मानो वे पहले से जानते हों कि सवाल क्या आने वाला है।

    इस बीच, पीड़िता को मुख्य विकास अधिकारी के सामने अपनी बात रखने तक नहीं दिया गया, जिससे आहत और असहाय होकर उसने सार्वजनिक रूप से टेबल पर सिर पटक दिया। इस दृश्य को देखकर अधिकारियों के साथ-साथ ग्रामीण भी स्तब्ध रह गए।ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर कहा —“जब अफसर ही जवाबदेही से भागते नजर आएं और पीड़ित को बोलने तक न दिया जाए, तो ऐसे आयोजन ‘समाधान’ नहीं बल्कि ‘दबाव और डर’ के मंच बन जाते हैं।”

    इस घटना ने यह साबित कर दिया कि संपूर्ण समाधान दिवस, यदि सही भावना और पारदर्शिता से न चलाया जाए, तो यह राजनीतिक औपचारिकता और प्रशासनिक दिखावा भर बनकर रह जाता है।यदि पीड़ितों की आवाज को दबाया जाएगा और अधिकारी खुद कठघरे में खड़े न होकर दबंगों की भाषा बोलने लगेंगे, तो जनता का प्रशासन और न्याय प्रणाली से भरोसा उठना तय है।

    राज्य सरकार को चाहिए कि ऐसे जनसुनवाई कार्यक्रमों की न सिर्फ मॉनिटरिंग सुनिश्चित करे, बल्कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करे। वरना “समाधान दिवस” जल्द ही जनता के लिए “समस्या दिवस” बन सकता है।

  • Video: लखनऊ एक्सप्रेस में टपकती छत, भीगते रहे यात्री  वीडियो वायरल

    Video: लखनऊ एक्सप्रेस में टपकती छत, भीगते रहे यात्री वीडियो वायरल

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मॉनसून की बारिश जोर पकड़ रही है। एक ओर जहां शहरों में जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं, वहीं अब रेलवे की लापरवाही का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 12429 लखनऊ एक्सप्रेस के कोच की छत से लगातार पानी टपक रहा है। यात्रियों के बैग, सीटें और फर्श पूरी तरह भीग चुके हैं। इस स्थिति से परेशान यात्रियों ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

    यात्रियों की शिकायतें

    यात्रियों ने आरोप लगाया है कि ट्रेन में कोई रेलवे अधिकारी मौजूद नहीं था जो स्थिति को संभाल सके। कई यात्रियों के सामान भीग गए, और सीटों पर बैठना तक मुश्किल हो गया।

    रेलवे पर उठे सवाल

    इस घटना के बाद रेलवे की रखरखाव व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। यात्रियों का कहना है कि जब राजधानी जैसे रूट पर चल रही ट्रेनों में ये हाल है, तो अन्य जगहों की क्या स्थिति होगी?

    सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

    वीडियो वायरल होते ही लोगों ने ट्विटर और फेसबुक पर रेलवे प्रशासन से जवाब मांगा है। कई यूज़र्स ने रेल मंत्री को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

  • Kanwar Yatra News- मुजफ्फरनगर में मिली कालयुग की सीता पढ़िये पूरी कहानी

    Kanwar Yatra News- मुजफ्फरनगर में मिली कालयुग की सीता पढ़िये पूरी कहानी

    मुजफ्फरनगर – कहते है जितना प्रेम पर्वती को शिव से था आज उतना प्रेम मिलना बहुत मुश्किल से हैं ।हरिद्वार से पावन गंगाजल लेकर शिव भक्तों का अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना होने का सिलसिला जारी है। सावन के पवित्र महीने में हर की पैड़ी से गंगाजल उठाकर हजारों शिवभक्तों की टोलियां अपने आराध्य भगवान शिव को जलाभिषेक अर्पित करने निकल पड़ी हैं। इसी क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों का आना लगातार बना हुआ है।

    इसी बीच मोदीनगर के पखरवे गांव निवासी एक महिला शिवभक्त आशा ने जो मिसाल पेश की है, उसने सभी को भावुक कर दिया। आशा अपने पति की लंबी उम्र और स्वास्थ्य लाभ की कामना लेकर हरिद्वार पहुंचीं और वहां से पवित्र गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा पर निकल पड़ीं। खास बात यह है कि उनके पति सचिन, बीमारी के चलते दोनों पैरों से पैरालाइज हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं।

    https://x.com/nnstvlive/status/1946497816970592649 Kanwar Yatra News

    आशा ने बताया कि उनके पति की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद से वे चल नहीं पा रहे हैं। शुरुआत में पति सचिन का हरिद्वार जाने का मन भी नहीं था, लेकिन आशा ने शिवजी से प्रार्थना की और आस्था की शक्ति ने उन्हें हर की पैड़ी तक खींच लाया। सचिन के बार-बार मना करने के बावजूद आशा ने हिम्मत दिखाते हुए अपने पति को कंधे पर उठाया और कांवड़ यात्रा पर निकल पड़ीं। Kanwar Yatra News

    जनपद मुजफ्फरनगर में पहुंचने पर मीडिया से बातचीत करते हुए आशा ने बताया कि उन्होंने संकल्प लिया था कि यदि उनके पति की सेहत में सुधार हुआ तो वह उन्हें कांवड़ यात्रा पर अपने कंधों पर लेकर जाएंगी। आशा अपने दो छोटे बच्चों के साथ इस कठिन यात्रा में जुटी हुई हैं। सचिन पहले खुद लगातार 13 बार कांवड़ यात्रा कर चुके हैं, लेकिन इस बार उनकी बीमारी ने उन्हें रोक लिया था। ऐसे में पत्नी आशा द्वारा उठाया गया यह साहसिक और भावुक कदम लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है।

  • बाराबंकी: महिला होमगार्ड की दबंगई, मरीज का किया ये हाल,वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल

    बाराबंकी: महिला होमगार्ड की दबंगई, मरीज का किया ये हाल,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

    📍 बाराबंकी – उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला महिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला होमगार्ड द्वारा मरीज के तीमारदार को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो गया है। घटना को लेकर स्वास्थ्य विभाग और सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

    क्या है पूरा मामला?

    पीड़ित अखिलेश कुमार गौतम अपनी पत्नी आयुसी गौतम और बहन सुमन के साथ इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल पहुंचे थे।ऑनलाइन पर्चा बनाते समय मोबाइल की जरूरत पड़ी, जिस पर अखिलेश मोबाइल लेकर अंदर जाने लगे, लेकिन गेट नंबर 01 पर तैनात महिला होमगार्ड मुन्नी देवी ने उन्हें रोका।

    • तीमारदार के बार-बार समझाने पर भी होमगार्ड ने अपमानजनक व्यवहार करते हुए थप्पड़ मार दिया।
    • पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    प्रशासन ने क्या कहा?

    • अस्पताल के सीएमएस प्रदीप सिंह ने घटना को गंभीर मानते हुए जांच का आदेश दिया है।
    • महिला होमगार्ड को मौके से हटा दिया गया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है।
    • थाना कोतवाली नगर पुलिस को पीड़ित ने तहरीर दी है, जिस पर विधिक कार्यवाही शुरू हो चुकी है।

    एक और बड़ा आरोप: पैसे की वसूली!

    • अस्पताल में भर्ती मरीजों से जांच के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें भी सामने आ रही हैं।
    • पीड़ितों का कहना है कि अस्पताल में महिला होमगार्ड की दबंगई और भ्रष्टाचार आम बात हो गई है।
  • Astronomer CEO Caught Kissing HR: Kiss किया तो पकड़ लेगा ये कैमरा ! जानिए आखिर क्या है ‘Kiss Cam’, जिसने CEO और HR को रंगे हाथों पकड़ा पढ़िये पूरी खबर

    Astronomer CEO Caught Kissing HR: Kiss किया तो पकड़ लेगा ये कैमरा ! जानिए आखिर क्या है ‘Kiss Cam’, जिसने CEO और HR को रंगे हाथों पकड़ा पढ़िये पूरी खबर

    Astronomer CEO Caught Kissing HR: हाल ही में एक वायरल वीडियो सामने आया जिसमें एक कंपनी Astronomer के CEO Ben Rogojan (या किसी अन्य सीईओ का नाम हो सकता है — मामला स्पष्ट नहीं है) को एक Coldplay के कंसर्ट के दौरान अपनी HR प्रमुख (या किसी सीनियर HR अधिकारी) के साथ “Kiss Cam” पर किस करते हुए देखा गया।

    इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया, खासकर इस वजह से कि ये एक प्रोफेशनल रिलेशनशिप से जुड़ा मामला माना जा रहा है — CEO और HR के बीच। यह खबर पूरी तरह सोशल मीडिया आधारित है और अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि या गंभीर कार्यवाही की रिपोर्ट नहीं है।


    2. Coldplay कंसर्ट में क्या हुआ?

    Coldplay का एक लाइव म्यूज़िक कंसर्ट चल रहा था, जहां दर्शकों के बीच एक “Kiss Cam” एक्टिव थी। इस दौरान जब कैमरा एक कपल पर गया, तो दोनों ने एक-दूसरे को Kiss किया — बाद में पता चला कि ये एक कंपनी के CEO और उनकी HR डायरेक्टर (या सीनियर एग्जीक्यूटिव) हैं।

    लोगों ने इस पर मीम्स, आलोचना और मज़ाक उड़ाना शुरू किया — कुछ ने इसे ऑफिस एथिक्स का उल्लंघन कहा, वहीं कुछ ने इसे पर्सनल स्पेस का मामला बताया।


    3. Kiss Cam क्या होती है?

    Kiss Cam एक एंटरटेनमेंट फीचर है जो खासतौर पर स्पोर्ट्स इवेंट्स और म्यूज़िक कंसर्ट्स में देखा जाता है। इसमें:

    • कैमरा किसी रैंडम कपल को स्टेडियम या ऑडिटोरियम में स्क्रीन पर दिखाता है।
    • दर्शकों की अपेक्षा होती है कि वह कपल कैमरे पर एक-दूसरे को Kiss करें।
    • यह आमतौर पर हंसी-मजाक और रोमांटिक माहौल बनाने के लिए होता है।

    ⚠️ कभी-कभी यह अनकंफर्टेबल या विवादास्पद भी हो सकता है, जैसे इस केस में।


    Coldplay कंसर्ट में “Kiss Cam” पर एक कथित CEO और HR के बीच का मोमेंट कैमरे में कैद हो गया, जिससे सोशल मीडिया पर भारी चर्चा शुरू हो गई। यह घटना ऑफिस प्रोफेशनलिज्म, पब्लिक बिहेवियर और सोशल मीडिया के प्रभाव जैसे कई मुद्दों पर सवाल खड़े करती है।

  • Sonbhadra Cow Shelter News: गोवंश आश्रय स्थल में मरणासन्न हालात, कई गोवंश मृत, पूर्व विधायक रमेश दुबे ने किया लाइव, प्रशासन पर उठाए सवाल

    Sonbhadra Cow Shelter News: गोवंश आश्रय स्थल में मरणासन्न हालात, कई गोवंश मृत, पूर्व विधायक रमेश दुबे ने किया लाइव, प्रशासन पर उठाए सवाल

    प्रमुख बिंदु (Highlights):

    • केवली मयदेवली गोवंश आश्रय स्थल में कई गोवंश मृत, कई मरणासन्न
    • भूसा, पानी, इलाज की भारी कमी
    • रमेश दुबे ने किया फेसबुक लाइव, शासन-प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
    • ग्रामीणों में आक्रोश, पंचायत पर लगाए गंभीर आरोप
    • ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अधिक संख्या को बताया समस्या की जड़
    • समाजवादी पार्टी ने आंदोलन की चेतावनी दी

    सोनभद्र जनपद के घोरावल विकासखंड अंतर्गत स्थित वृहद गोवंश संरक्षण केंद्र, केवली मयदेवली से बेहद चिंताजनक दृश्य सामने आए हैं। आश्रय स्थल में कई गोवंश मृत पाए गए हैं, जबकि कई अन्य मरणासन्न स्थिति में हैं। चारों ओर दुर्गंध, कीचड़ और लापरवाही का आलम साफ़ दिखाई दे रहा है।

    पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे का दौरा और लाइव खुलासा : Sonbhadra Cow Shelter News

    समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे को जब लगातार गोवंशों की मौत की सूचना मिली तो वे स्वयं मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने फेसबुक लाइव के माध्यम से गोवंश की दुर्दशा को सार्वजनिक किया।
    उन्होंने कहा:(Sonbhadra Cow Shelter News)

    गोवंशों की सेवा सिर्फ नारों तक सीमित है। ज़मीनी हकीकत ये है कि आश्रय स्थल में भूसा तक नहीं है, इलाज नहीं है और लाशें पड़ी हैं। यह घोर लापरवाही और अमानवीयता है।

    उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए मांग की कि:

    • आश्रय स्थल की व्यवस्था तत्काल सुधारी जाए
    • पशुओं के इलाज और भोजन की समुचित व्यवस्था हो
    • लापरवाह जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए

    स्थानीय आक्रोश और ग्राम पंचायत पर सवाल

    पूर्व विधायक की लाइव वीडियो के बाद स्थानीय ग्रामीणों में ग्राम पंचायत और ब्लॉक अधिकारियों के प्रति भारी नाराज़गी है।
    ग्रामीणों का आरोप है कि:

    • ग्राम प्रधान व पंचायत अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं
    • पशुओं के लिए चारे-पानी की व्यवस्था नहीं हो रही
    • शासन की प्राथमिकता केवल कागजों तक सीमित है

    ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का पक्ष

    ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छोटेलाल ने बचाव में कहा: “आश्रय स्थल की क्षमता 400 पशुओं की है, लेकिन वर्तमान में 600 पशु रखे गए हैं, जिससे समस्या हो रही है। बरसात में अस्थाई रूप से दिक्कत आई है, लेकिन चारे की कोई कमी नहीं है।

  • Jaunpur: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया गो-तस्कर गिरफ्तार, बाइक और तमंचा बरामद

    Jaunpur: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया गो-तस्कर गिरफ्तार, बाइक और तमंचा बरामद

    जौनपुर – उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस को बड़ी सफलता  मिली हैं जौनपुर पुलिस और 25 हजार के इनामिया शातिर गो- तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें गो तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल तस्कर को पुलिस उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने गो- तस्कर के पास से एक तमंचा, जिन्दा कारतूस,चोरी की एक मोटरसाइकिल व नगदी रुपए को बरामद करते हुए आरोपी तस्कर को गिरफ्तार‌ कर जेल भेज दिया है।

    पूरा मामला

    जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ कुमार के निर्देश पर अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के क्रम में खुटहन थाना की पुलिस ने वांछित 25 हजार इनामिया गो तस्कर कलीम निवासी खेतासराय को  पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान गो तस्कर कलीम के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल तस्कर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस गो तस्कर के पास से एक तमंचा, जिन्दा कारतूस,चोरी की एक मोटरसाइकिल व नगदी रुपए को बरामद करते हुए आरोपी तस्कर को गिरफ्तार‌ कर जेल भेजते हुए उसके अन्य नेटवर्क की तलाश में जुट गई है।

  • सड़क हादसे में भाजपा युवा मोर्चा नेता की मौत

    सड़क हादसे में भाजपा युवा मोर्चा नेता की मौत

    अमेठी -उत्तर प्रदेश के अमेठी में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष की बाइक बृहस्पतिवार को देर रात बाईपास पर एक सांड से टकरा गई।जिससे भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें घायल अवस्था में संजय गांधी अस्पताल ले गए।जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।

    https://nationnowsamachar.com/headlines/paras-hospital-murder/

    जिले के अमेठी थाना क्षेत्र के बाईपास पर बृहस्पतिवार को बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे 27 निवासी मुंशी गंज थाना क्षेत्र के भूसियावां निवासी की बाइक एक सांड से टकरा गई।जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल अवस्था में उन्हें इलाज के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाजपा नेता की मौत खबर से इलाके में हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है कि वे देर रात अमेठी से अपने घर जा रहा थे। सूचना पर अमेठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट हेतु पीएम हाउस भेज दिया।


    भाजपा नेता की मौत पर बीजेपी नेताओं में शोक की लहर है।बीजेपी नेताओं ने भाजपा नेता की असामयिक मौत पर दुख जताया है। पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह , बीजेपी के वरिष्ठ नेता काशी प्रसाद तिवारी, जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ल, विशु मिश्र सहित तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

    पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक अमेठी रवि सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।