Nation Now Samachar

Category: Prayagraj

  • Prayagraj Magh Mela: संतों के अपमान का आरोप, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद धरने पर बैठे, कंप्यूटर बाबा भी समर्थन में उतरे

    Prayagraj Magh Mela: संतों के अपमान का आरोप, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद धरने पर बैठे, कंप्यूटर बाबा भी समर्थन में उतरे

    Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज: माघ मेले के दौरान प्रयागराज में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को संगम नोज जाने से रोक दिया गया। इस घटना के बाद संतों और प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मौके पर ही धरना शुरू कर दिया।शंकराचार्य का आरोप है कि BJP सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में संतों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संतों को उनके धार्मिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

    संगम नोज जाने को लेकर बढ़ा विवाद

    दरअसल, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अपने अनुयायियों के साथ प्रयागराज संगम नोज जाना चाहते थे। लेकिन प्रशासन ने वहां अत्यधिक भीड़ और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी। इसी को लेकर उनके अनुयायियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।झड़प के बाद शंकराचार्य नाराज हो गए और उन्होंने धरने पर बैठने का फैसला किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

    कंप्यूटर बाबा भी समर्थन में उतरे

    शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में कंप्यूटर बाबा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने संतों के सम्मान को लेकर नाराजगी जताते हुए जमीन पर लेटकर धरना दिया। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि संत समाज के साथ इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है और यदि जरूरत पड़ी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

    प्रशासन ने की समझाने की कोशिश

    धरने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और संतों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने कहा कि संगम नोज पर भीड़ अत्यधिक होने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया था और इसका उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं था।हालांकि, संतों की नाराजगी देर तक बनी रही और काफी समय तक धरना चलता रहा। इस पूरे घटनाक्रम ने माघ मेले की व्यवस्थाओं और प्रशासनिक निर्णयों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    सियासी बयानबाजी तेज

    इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। संत समाज और विपक्षी दलों ने सरकार पर सवाल उठाए हैं, जबकि प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं और संतों की सुरक्षा सर्वोपरि है।फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन माघ मेले के दौरान यह घटनाक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है।

  • माघ मेले की वायरल गर्ल माही निषाद: हाथों से बनाई मालाओं से बना सोशल मीडिया सेंसेशन

    माघ मेले की वायरल गर्ल माही निषाद: हाथों से बनाई मालाओं से बना सोशल मीडिया सेंसेशन

    प्रयागराज। संगम की रेती पर हर साल लगने वाला माघ मेला इस बार आस्था के साथ-साथ सोशल मीडिया की रंगत के लिए भी चर्चा में है। साधु-संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच इस बार माही निषाद नाम की एक लड़की ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।

    हाथों से बनाई मालाओं से मिली पहचान

    माही निषाद माघ मेले में हाथों से बनाई गई मालाएं बेचती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वह मेले की वायरल गर्ल बन चुकी हैं। माही जब माला लेकर मेले में निकलती हैं, तो लोग उन्हें घेर लेते हैं, कोई सेल्फी लेना चाहता है, तो कोई रील बनाता है। देखते ही देखते उनके चारों ओर भीड़ लग जाती है।

    वायरल होने के साथ आई परेशानियां

    माही का कहना है कि सोशल मीडिया पर उनकी पहचान बढ़ने के साथ-साथ काम में दिक्कतें भी आई हैं। लगातार फोटो और वीडियो बनवाने की वजह से उन्हें मालाएं बेचना मुश्किल हो रहा है

    माघ मेला और परिवार का सहारा

    माही प्रयागराज की ही रहने वाली हैं। वह माघ मेले में अपने हाथों से बनाई मालाओं के जरिए अपने और अपने परिवार का गुजारा करती हैं।

    माही के पसंदीदा सितारे

    बातचीत के दौरान माही ने कहा कि वह सलमान खान की जबरदस्त फैन हैं। उन्होंने उनकी लगभग सभी फिल्में देखी हैं और उन्हें सलमान की सादगी और स्टाइल बेहद पसंद है। इसके साथ ही माही को भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भी काफी प्रिय हैं।

  • प्रयागराज में ज्वेलर्स शॉप से 14 लाख की चोरी, दो महिला शातिर CCTV में कैद

    प्रयागराज में ज्वेलर्स शॉप से 14 लाख की चोरी, दो महिला शातिर CCTV में कैद

    प्रयागराज |प्रयागराज शहर में ज्वेलर्स व्यापारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करने वाली एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। शहर के एक नामी ज्वेलर्स स्टोर में दो महिलाओं ने शातिर तरीके से करीब 14 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।

    कैसे हुई चोरी?

    जानकारी के मुताबिक, दोनों महिलाएं ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुईं।उन्होंने पहले सेल्समैन को बातचीत में उलझाया गहने दिखाने के बहाने काउंटर पर ध्यान भटकाया मौका मिलते ही कीमती जेवरात चोरी कर फरार हो गईं पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है।

    CCTV फुटेज बना अहम सबूत

    सीसीटीवी फुटेज में दोनों महिलाएं बेहद आत्मविश्वास के साथ चोरी को अंजाम देती दिख रही हैं। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर उनकी पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    पुलिस जांच में जुटी

    घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।दुकान मालिक की तहरीर पर मामला दर्ज CCTV के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज आसपास के इलाकों में छानबीन जारी पुलिस को आशंका है कि दोनों महिलाएं किसी संगठित गिरोह से जुड़ी हो सकती हैं, जो पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।