Nation Now Samachar

Category: Top News

  • UP IAS PCS Retirement 2025: उत्तर प्रदेश में 4 IAS और 11 PCS अफसर हुए रिटायर, मुख्य सचिव की कुर्सी पर सस्पेंस

    UP IAS PCS Retirement 2025: उत्तर प्रदेश में 4 IAS और 11 PCS अफसर हुए रिटायर, मुख्य सचिव की कुर्सी पर सस्पेंस

    UP IAS PCS Retirement 2025: उत्तर प्रदेश में जुलाई का महीना प्रशासनिक फेरबदल और नई नियुक्तियों के लिहाज से बेहद अहम होने वाला है। बरसात के मौसम के साथ-साथ ब्यूरोक्रेसी में तबादलों और रिटायरमेंट की बौछार भी शुरू हो गई है। 30 जून को 4 IAS और 11 PCS अधिकारियों की सेवानिवृत्ति ने प्रशासनिक ढांचे में नई रिक्तियां पैदा कर दी हैं, जिन्हें भरने के लिए योगी सरकार तेजी से कदम उठा रही है।

    रिटायर हुए वरिष्ठ अधिकारी- UP IAS PCS Retirement 2025

    रिटायर होने वाले आईएएस अधिकारियों में जितेंद्र कुमार (अपर मुख्य सचिव – सामान्य प्रशासन), अखिलेश कुमार मिश्रा, बृजराज सिंह यादव और सुरेंद्र प्रसाद सिंह शामिल हैं। इनकी प्रशासनिक सेवाएं लंबे समय से प्रदेश की व्यवस्था में अहम भूमिका निभा रही थीं। इनके साथ ही 11 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी भी सेवानिवृत्त हुए हैं, जिनमें कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत थे।

    रिटायर हुए PCS अधिकारियों की सूचीUP IAS PCS Retirement 2025

    • राम भरत तिवारी (एडिशनल कमिश्नर लखनऊ)
    • कुँवर बहादुर सिंह (एडिशनल कमिश्नर गोरखपुर)
    • पुरुषोत्तम दास गुप्ता (ADM प्रशासन, गोरखपुर)
    • सतीश कुमार त्रिपाठी (CRO, अयोध्या)
    • हरिओम शर्मा (एडिशनल कमिश्नर, गोरखपुर)
    • राजीव पांडेय (ADM J, बदायूं)
    • राज नारायण (DDC, गोरखपुर)
    • हनुमान प्रसाद (ADM J, लखनऊ)
    • महेंद्र कुमार (SDM, कानपुर देहात)
    • सौरभ शुक्ला (SDM, अम्बेडकर नगर)
    • सौरभ शुक्ला (ADM J, पीलीभीत)

    इन सभी अधिकारियों के स्थान पर जल्द ही नई नियुक्तियों और स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

    ▶️ मुख्य सचिव की कुर्सी पर टिकी निगाहें

    मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी जुलाई में रिटायर होने वाले हैं। यदि उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिला तो जल्द ही नए मुख्य सचिव की नियुक्ति की जाएगी। यह पद बेहद संवेदनशील और प्रभावशाली होता है, इसलिए सरकार अनुभवी और कुशल प्रशासनिक अफसर को नियुक्त करना चाहती है। माना जा रहा है कि इसके लिए सरकार ने संभावित नामों की सूची भी तैयार कर ली है।

    ▶️ अरुणेश सिंह को नहीं मिला आठवां सेवा विस्तार

    आईएएस अधिकारी अरुणेश सिंह, जिन्हें अब तक सात बार सेवा विस्तार मिला था, को इस बार विस्तार नहीं दिया गया। उनकी जगह राकेश कुमार सिंह को यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। इससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि सरकार अब नई ऊर्जा और नए चेहरों को मौका देना चाहती है।

    https://nationnowsamachar.com/national/himachal-flood-news-rain-landslide-flood-alert/

    ▶️ ट्रांसफर और पोस्टिंग में तेजी

    प्रदेश में जनवरी से जून 2025 के बीच कुल 173 अफसरों के तबादले किए जा चुके हैं। जनवरी में 46 आईएएस और जून में 127 पीसीएस अफसरों के तबादले हुए, जो प्रशासनिक स्तर पर अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल माना जा रहा है। सरकार अब उन अफसरों पर फोकस कर रही है जो वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं।

    विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने, विकास कार्यों में तेजी लाने और कानून व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं।

  • Tamilnadu Factory Blast: तमिलनाडु और तेलंगाना में फैक्ट्री ब्लास्ट, 38 मौतें, रेस्क्यू अब भी जारी

    Tamilnadu Factory Blast: तमिलनाडु और तेलंगाना में फैक्ट्री ब्लास्ट, 38 मौतें, रेस्क्यू अब भी जारी

    Tamilnadu Factory Blast: तमिलनाडु और तेलंगाना में हुए दो भयावह फैक्ट्री हादसों ने देश को हिलाकर रख दिया है। तमिलनाडु के शिवकाशी में मंगलवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हादसे के बाद धुएं के गुबार और लगातार पटाखों के फटने की आवाजें सुनाई दीं।

    विरुधुनगर के एसपी कन्नन ने जानकारी दी कि यह घटना शिवकाशी के पास चिन्नाकामनपट्टी गांव में स्थित एक फैक्ट्री में हुई। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और आशंका जताई जा रही है कि अंदर और लोग फंसे हो सकते हैं। घायलों को विरुधुनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन फैक्ट्री के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

    संगारेड्डी जिले में दवा फैक्ट्री में विस्फोट- Telangana pharma factory explosion

    दूसरी ओर, तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में दवा बनाने वाली सिगाची इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 34 पहुंच गई है। यह हादसा 30 जून को पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक रिएक्टर यूनिट में सुबह 8:15 से 9:30 के बीच हुआ था। SP परितोष पंकज ने बताया कि फैक्ट्री से अब तक 31 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हुई। Tamilnadu Factory Blast

    https://nationnowsamachar.com/national/himachal-flood-news-rain-landslide-flood-alert/

    इस घटना में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं और कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी और लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल को सील कर लिया गया है और फॉरेंसिक व एनडीआरएफ टीमें मौके पर जांच में जुटी हैं।

    दोनों हादसों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि औद्योगिक सुरक्षा मानकों की अनदेखी किस हद तक जानलेवा साबित हो सकती है। इन घटनाओं से राज्य प्रशासन के साथ-साथ केंद्र सरकार के औद्योगिक सुरक्षा विभाग पर भी जवाबदेही बनती है।

    SOURCE- BHASKAR

  • Himachal Flood News: मनाली में ब्यास नदी उफान पर, मंडी में फटा बादल, शिमला में लैंडस्लाइड, 259 सड़कें बंद

    Himachal Flood News: मनाली में ब्यास नदी उफान पर, मंडी में फटा बादल, शिमला में लैंडस्लाइड, 259 सड़कें बंद

    Himachal Flood News: हिमाचल प्रदेश में मानसून तबाही लेकर आया है। बीते दो दिनों में लगातार हो रही भारी बारिश ने राज्य के कई जिलों को बेहाल कर दिया है। मनाली में ब्यास नदी उफान पर है, मंडी में बादल फटने से तबाही मच गई है और शिमला में लैंडस्लाइड की घटनाएं लोगों के दिलों में डर बैठा रही हैं। पूरे राज्य में हालात भयावह होते जा रहे हैं।

    पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिरी- Himachal Flood News

    कुल्लू जिले में बादल फटने के बाद आई बाढ़ की तस्वीरें अभी तक लोगों के जेहन में थीं कि शिमला में एक पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। इमारत पहले से ही क्षतिग्रस्त थी और प्रशासन ने समय रहते उसे खाली करवा लिया था। हालांकि जान-माल की हानि नहीं हुई, लेकिन घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है।

    6 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्टHimachal Flood News

    शिमला में रिज क्षेत्र में पूरी तरह से धुंध छाई हुई है और मौसम विभाग ने 6 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ रही हैं जिससे कई मार्ग बाधित हो चुके हैं। Himachal Flood News

    मंडी जिले के पंडोह डैम से अचानक 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से पंडोह बाजार में बाढ़ जैसे हालात बन गए। लोग रातोंरात घरों से बाहर निकलकर ऊंचाई वाले स्थानों पर पहुंचने लगे। मंडी में स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। जिले के सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र थुनाग, करसोग और कुकलाह रहे, जहां सड़कों के बह जाने और नदी-नालों में अचानक बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। Himachal Flood News

    सोलन जिले में चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 के चक्की मोड़ पर पहाड़ी से लगातार पत्थर और मलबा गिरने के कारण बार-बार ट्रैफिक बाधित हो रहा है। हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा है और वाहन चालकों को कई-कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। Himachal Flood News

    राज्य में अब तक मानसून से जुड़े हादसों में 20 लोगों की मौत हो चुकी है, और सैकड़ों करोड़ रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार जून महीने में 37% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस अनियंत्रित वर्षा ने राज्य में कई स्तरों पर संकट पैदा कर दिया है।

    130 इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप है, कई जगहों पर पानी की सप्लाई भी बंद कर दी गई है। अब तक 259 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिससे हजारों लोग फंसे हुए हैं। राहत कार्य जारी हैं लेकिन लगातार बारिश से उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    राज्य के ऊना, बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, चंबा और कांगड़ा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे पहाड़ी या भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

    हिमाचल में बारिश अब केवल मौसम नहीं, एक आपदा का रूप ले चुकी है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन बल पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य में लगे हैं, लेकिन लगातार बारिश की वजह से उन्हें भी समय पर राहत पहुंचाने में मुश्किलें आ रही हैं। आने वाले कुछ दिन राज्य के लिए और मुश्किल हो सकते हैं।

    Omprakash Rajbhar Jaunpur visit: ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश को बताया ‘मुसलमानों का मालिक’, बोले- अहीर रेजीमेंट बनाकर चाहते हैं दंगा

    https://nationnowsamachar.com/national/india-defense-satellite-launch-operation-sindoor/
  • Omprakash Rajbhar Jaunpur visit: ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश को बताया ‘मुसलमानों का मालिक’, बोले- अहीर रेजीमेंट बनाकर चाहते हैं दंगा

    Omprakash Rajbhar Jaunpur visit: ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश को बताया ‘मुसलमानों का मालिक’, बोले- अहीर रेजीमेंट बनाकर चाहते हैं दंगा

    Omprakash Rajbhar Jaunpur visit: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया। राजभर ने जन चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और समाजवादी पार्टी (सपा) व उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।

    “अखिलेश यादव जानते हैं मुसलमान उनका गुलाम है” Omprakash Rajbhar Jaunpur visit

    मीडिया से बात करते हुए राजभर ने अखिलेश पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि “जब रमाकांत यादव जेल में बंद हैं तो अखिलेश उनसे मिलने आजमगढ़ जा सकते हैं, लेकिन सीतापुर जेल में बंद आजम खान से नहीं मिलने जाएंगे। क्योंकि उन्हें मालूम है कि मुसलमान उनका गुलाम है, वह उन्हें छोड़कर कहीं नहीं जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि “हमने मुसलमानों को बीजेपी से नफरत करना सिखाया है ताकि वे हमें वोट दें।” Omprakash Rajbhar Jaunpur visit

    जन चौपाल के दौरान राजभर ने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर तंज कसते हुए कहा, “हम उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं कि वह दिन-दोगुना और रात-चार गुना चिंतन करें।” इस दौरान उन्होंने सपा की कथित नीतियों पर जमकर कटाक्ष किया। Omprakash Rajbhar Jaunpur visit

    https://nationnowsamachar.com/national/india-defense-satellite-launch-operation-sindoor/

    इटावा में कथावाचक विवाद को लेकर राजभर ने सपा पर हमला बोला और कहा कि सपा शासनकाल में दंगे आम बात थे। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव ‘अहिर रेजीमेंट’ बनाकर दंगा करवाना चाहते हैं।”

    राजभर ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सुभासपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और किसी दल से गठबंधन नहीं करेगी।

    इस पूरे दौरे में ओमप्रकाश राजभर का रुख पूरी तरह से आक्रामक रहा और उन्होंने अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी और उसके नेतृत्व को कटघरे में खड़ा किया।

    Pilibhit Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने छीनी दो ज़िंदगियां, ड्यूटी जाते समय SSB जवान और बेटे की मौत

  • India defense satellite launch: अंतरिक्ष में और मजबूत होगा भारत, 2029 तक लॉन्च करेगा 52 सैन्य उपग्रह, पाक-चीन के हर मूवमेंट पर होगी नजर!

    India defense satellite launch: अंतरिक्ष में और मजबूत होगा भारत, 2029 तक लॉन्च करेगा 52 सैन्य उपग्रह, पाक-चीन के हर मूवमेंट पर होगी नजर!

    स्टोरी: संदीप कुमार
    India defense satellite launch: भारत के सैन्य इतिहास में “ऑपरेशन सिंदूर” (7 से 10 मई 2025) एक ऐसा अभियान साबित हुआ जिसने न केवल पाकिस्तान को चौंकाया बल्कि आधुनिक युद्ध में भारत की अंतरिक्ष शक्ति को भी प्रमाणित किया। भारतीय वायुसेना ने महज 22 मिनट में पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली को ठप कर दिया और सटीक निशानों पर प्रहार कर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। ये सफलता संभव हुई भारत की इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर (EW), सिग्नल जैमिंग, और उपग्रह आधारित सर्विलांस तकनीकों के कुशल प्रयोग से।

    इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और 22 मिनट का खौफ-India defense satellite launch

    ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के सैन्य रेडार और कम्युनिकेशन नेटवर्क को 22 मिनट के लिए पूरी तरह जैम कर दिया। इस जैमिंग ऑपरेशन की मदद से वायुसेना के फाइटर जेट्स ने सटीकता से जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों पर हमला किया।

    इसमें भारत ने स्वदेशी कार्टोसैट सैटेलाइट और विदेशी कमर्शियल उपग्रहों की मदद ली, जिनसे मिली रियल टाइम इमेज और पोजिशनिंग ने यह सुनिश्चित किया कि हर बम अपने लक्ष्य पर गिरे।

    भारत की भविष्य की सैटेलाइट रणनीति- India defense satellite launch

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने निर्णय लिया कि अंतरिक्ष निगरानी को और अधिक मज़बूत किया जाए। इसी के तहत रक्षा मंत्रालय ने अक्टूबर 2024 में ₹26,968 करोड़ के बजट को मंज़ूरी दी। इसके अंतर्गत कुल 52 रक्षा निगरानी उपग्रह लॉन्च किए जाएंगे:

    • ISRO बनाएगा और लॉन्च करेगा: 21 उपग्रह
    • तीन निजी कंपनियां करेंगी निर्माण व प्रक्षेपण: 31 उपग्रह
    • पहला लॉन्च अप्रैल 2026 तक, पूरा नेटवर्क 2029 के अंत तक तैयार

    इन उपग्रहों की मदद से भारत पाकिस्तान, चीन और हिंद महासागर क्षेत्र में निरंतर निगरानी कर सकेगा।

    https://nationnowsamachar.com/entertainment/shefali-jariwala-death-cardiac-arrest-mumbai-news/

    HAPS: उपग्रहों के बाद की अगली क्रांति- India defense satellite launch

    भारतीय वायुसेना ने अब “हाई-एल्टीट्यूड स्यूडो सैटेलाइट्स (HAPS)” की ओर भी कदम बढ़ा लिया है। ये UAV जैसे दिखने वाले यान 18–22 किमी की ऊँचाई पर उड़ते हैं और लंबे समय तक वहीं रह सकते हैं। इनमें हाई-रेजोल्यूशन कैमरे, इंफ्रारेड और रडार लगे होते हैं, जो नीचे की ज़मीन की सटीक निगरानी करते हैं।

    HAPS की खासियत:

    • कम लागत, तेज तैनाती
    • स्थिर डेटा स्ट्रीमिंग
    • सटीक निगरानी और मिशन नियंत्रण

    सैटेलाइट सर्विलांस से बदले युद्ध के नियम- India defense satellite launch

    भारत ने इस ऑपरेशन में जो उपग्रह डेटा इस्तेमाल किया, उसने कई मोर्चों पर निर्णय को आसान किया:

    1. सटीक लक्ष्य निर्धारण: आतंकी शिविरों की पिन-पॉइंट लोकेशन
    2. डैमेज कंट्रोल: बमबारी के बाद प्राप्त तस्वीरों से मूल्यांकन
    3. दुष्प्रचार की धज्जियाँ: पाकिस्तान के झूठे दावों को उपग्रह तस्वीरों से झुठलाया गया

    इन तस्वीरों और वीडियो से भारतीय एजेंसियों को रणनीतिक बढ़त मिली और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत ने अपने दावे सिद्ध किए।

    https://nationnowsamachar.com/national/british-f-35-fighter-plane-uk-engineers-arrived/

    रणनीतिक लाभ

    • ऑपरेशन सिंदूर ने यह प्रमाणित कर दिया कि भारत अब स्पेस वॉरफेयर में निर्णायक क्षमता हासिल कर चुका है।
    • चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसियों के खिलाफ भारत को टैक्टिकल एडवांटेज मिला है।
    • यह अंतरिक्ष-आधारित तकनीकें अब भारत की थलसेना, नौसेना और वायुसेना—तीनों को सपोर्ट कर रही हैं।

    ऑपरेशन सिंदूर न सिर्फ एक सफल सैन्य अभियान था, बल्कि भारत की तकनीकी और अंतरिक्ष शक्ति का प्रदर्शन भी था। जिस तरह से भारत ने इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, रडार जैमिंग, और उपग्रह निगरानी को एकीकृत किया, वह आने वाले वर्षों में मॉडर्न वॉरफेयर की नई दिशा तय करेगा।

  • Pilibhit Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने छीनी दो ज़िंदगियां, ड्यूटी जाते समय SSB जवान और बेटे की मौत

    Pilibhit Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने छीनी दो ज़िंदगियां, ड्यूटी जाते समय SSB जवान और बेटे की मौत

    Pilibhit Accident News: बीसलपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव के पास सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में SSB जवान वीरपाल और उनके बेटे सुमित की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक की टक्कर के बाद दोनों के शव के अंग 20 मीटर दूर तक बिखर गए।

    जानकारी के अनुसार, वीरपाल SSB में तैनात थे और ड्यूटी पर जा रहे थे। उनका बेटा सुमित उन्हें बाइक से छोड़ने निकला था। परसिया गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। Pilibhit Accident News

    घटना के बाद मचा कोहराम– Pilibhit Accident News

    जैसे ही हादसे की खबर गांव और परिजनों को मिली, मौके पर कोहराम मच गया। शवों की हालत देखकर परिवार के लोग बेसुध हो गए। पूरे परसिया गांव में मातम का माहौल है।
    बीसलपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

    ट्रक चालक फरार, तलाश जारी– Pilibhit Accident News

    हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि वाहन और चालक की शिनाख्त की जा सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/bareilly/ivri-convocation-2025-bareilly-president-draupadi-murmu-attended-the-convocation/
  • IVRI Convocation 2025 Bareilly: इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

    IVRI Convocation 2025 Bareilly: इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

    संवाददाता – प्रमोद शर्मा
    IVRI Convocation 2025 Bareilly: सोमवार की सुबह बरेलीवासियों के लिए गौरव और गर्व का क्षण लेकर आई, जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का आगमन त्रिशूल एयरबेस पर हुआ। सुबह 9:50 बजे जैसे ही उनका विशेष वायुयान एयरबेस पर उतरा, उनका राजकीय स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अत्यंत गरिमापूर्ण ढंग से किया। राष्ट्रपति मुर्मु करीब 1 घंटे 40 मिनट तक बरेली में रहीं और इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। कार्यक्रम के बाद वे सुबह 11:30 बजे गोरखपुर के लिए रवाना हो गईं।

    पहली बार बरेली पहुंचीं राष्ट्रपति का सीएम योगी ने किया जोरदार स्वागत

    स्वच्छता और भोजन की व्यवस्था रही विशेषIVRI Convocation 2025 Bareilly

    एफएसडीए की टीम ने राष्ट्रपति के लिए परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थों की बारीकी से जांच की। साफ-सफाई, ट्रैफिक रूट, आयोजन स्थल की व्यवस्थाएं पूरी तरह नियंत्रित रहीं। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि रूट रिहर्सल से लेकर हर तैयारी समय से पहले पूरी कर ली गई थी। IVRI Convocation 2025 Bareilly

    शहरवासियों के लिए स्वर्णिम पलIVRI Convocation 2025 Bareilly

    शहरभर में हर्ष और उत्साह का माहौल देखा गया। नागरिकों ने इस मौके को बरेली के इतिहास का स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाने वाला दिन बताया। कई स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज और स्वागत बैनर के माध्यम से आम जनता ने भी अपनी श्रद्धा प्रकट की।

    राष्ट्रपति मुर्मु ने अपनी यात्रा के दौरान शांति, सम्मान और गरिमा का परिचय दिया और उनके आगमन ने बरेली को राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बना दिया।

    अभेद सुरक्षा व्यवस्था बनी चर्चा का विषय

    राष्ट्रपति की यात्रा के चलते बरेली छावनी में तब्दील हो गया। त्रिशूल एयरबेस से लेकर IVRI तक के पूरे मार्ग पर सुरक्षा के अभेद इंतजाम किए गए।
    🔹 5 पुलिस अधीक्षक,
    🔹 9 अपर पुलिस अधीक्षक,
    🔹 18 क्षेत्राधिकारी,
    🔹 250 दरोगा,
    🔹 300 महिला कांस्टेबल,
    🔹 700 पुरुष कांस्टेबल,
    🔹 PAC की 4 कंपनियां,
    🔹 61 मजिस्ट्रेट,
    🔹 बम और डॉग स्क्वॉड
    तैनात रहे।

    ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई और हर गतिविधि पर एजेंसियों की पैनी नजर बनी रही। यह बरेली के लिए अब तक की सबसे बड़ी सुरक्षा तैनाती मानी जा रही है।

  • Bareilly News: एक शाम फौजी भाइयों के नाम, बरेली में वीरता और कला का अद्भुत संगम

    Bareilly News: एक शाम फौजी भाइयों के नाम, बरेली में वीरता और कला का अद्भुत संगम

    संवाददाता: प्रमोद शर्मा
    Bareilly News: देशभक्ति की भावना और सैनिकों के प्रति सम्मान का भाव लेकर बरेली में “एक शाम फौजी भाइयों के नाम” कार्यक्रम की तैयारी बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें वीरता और हुनर का अनूठा संगम देखने को मिला। इस भावनात्मक बैठक में बॉलीवुड अभिनेता किशोर भानुशाली मुख्य आकर्षण बने, जिन्होंने मुंबई से बरेली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर भारत माता की जय के नारों के साथ कार्यक्रम की गरिमामयी शुरुआत की।

    भावुक हुए किशोर भानुशाली ने मीडिया से कहा, “सीमा पर तैनात फौजी असली हीरो हैं। उनके लिए प्रस्तुति देना मेरे जीवन का सौभाग्य है।” उन्होंने फौजियों के सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक सांस्कृतिक संध्या नहीं, बल्कि देशभक्तों को नमन का पर्व है।

    हर उम्र से जुड़ा देशप्रेमBareilly News

    इस आयोजन की खास बात रही एक नन्ही कलाकार की प्रस्तुति, जिसने जयपुर और मुंबई के मंचों पर अपनी नृत्य प्रतिभा से वाहवाही बटोरी है। उसके मंच पर आने से यह संदेश भी गया कि देश के प्रति प्रेम किसी उम्र का मोहताज नहीं होता।

    सेना के अधिकारियों और आयोजकों ने संभाली कमानBareilly News

    कार्यक्रम की संचालन जिम्मेदारी फौजी राज सक्सेना और विक्रम सिंह ने अपने अनुशासित अंदाज़ में संभाली। इस दौरान एयरफोर्स अधिकारी विवेक चतुर्वेदी, स्क्वाड्रन लीडर तेजपाल, एसपी सिंह, डॉ. कविता, संदीप शर्मा, एसडीओ विजय कन्नौजिया सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक रही।

    सांस्कृतिक कार्यक्रम, अनुभव साझा और फौजियों का सम्मानBareilly News

    कार्यक्रम में जहां देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की बहार होगी, वहीं फौजी अपने सीमा पर किए गए अनुभवों को साझा कर नई पीढ़ी को प्रेरित करेंगे। बच्चों को इससे सेना की गौरवशाली परंपरा से परिचय मिलेगा।

    पत्रकारों की अहम भूमिकाBareilly News

    स्थानीय पत्रकार प्रमोद शर्मा और अनूप तिवारी ने इस आयोजन के हर भावुक पल को कैमरे में कैद किया। इस पर किशोर भानुशाली ने कहा, “आप वीरों की कहानियाँ जन-जन तक पहुंचाकर सच्ची राष्ट्रसेवा कर रहे हैं।” कार्यक्रम के अंत में किशोर भानुशाली ने फौजियों संग स्मरणीय ग्रुप फोटो खिंचवाई और बरेली की मिट्टी को नमन करते हुए “जय हिंद, जय भारत” का जयघोष कर मुंबई के लिए रवाना हुए।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/lucknow/up-sdm-salary-hike-grade-pay-approved-by-governor/
  • Delhi NCR rain: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी, यूपी-हरियाणा-राजस्थान में तेज हवाएं

    Delhi NCR rain: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी, यूपी-हरियाणा-राजस्थान में तेज हवाएं

    Delhi NCR rain: दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के कई हिस्सों में शनिवार को झमाझम बारिश देखने को मिली। भारत मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शेष इलाकों में येलो अलर्ट जारी है।

    बारिश से दिल्ली के कई इलाके प्रभावित-Delhi NCR rain

    शनिवार दोपहर हुई बारिश से दिल्ली के जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार, वसंत कुंज, हौज़ खास, कालकाजी, महरौली और छतरपुर जैसे क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो घंटों में यहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30–50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

    NCR और आसपास के राज्यों में भी बारिश और तेज हवाएं- Delhi NCR rain


    एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ समेत कई इलाकों में बारिश हुई और मौसम ठंडा हुआ। हरियाणा के हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, चरखी दादरी और कोसली में तेज हवाएं चलीं।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/lucknow/up-monsoon-forecast-heavy-rain-alert-51-districts/

    उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश- Delhi NCR rain

    यूपी के वाराणसी, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, खुर्जा, फिरोजाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, जाजऊ समेत दर्जनों जिलों में शनिवार को झमाझम बारिश हुई। कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की खबरें भी सामने आईं।

    राजस्थान भी बारिश की चपेट में- Delhi NCR rain

    राजस्थान के अलवर, भरतपुर, भिवाड़ी, तिजारा और कोटपुतली जैसे शहरों में बादल छाए रहे और बौछारें देखने को मिलीं। किसानों और आम जनजीवन पर इसका असर पड़ा।

    मौसम विभाग ने अगले 24–48 घंटे तक बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है। लोगों से अपील की गई है कि वे आवश्यक सुरक्षा बरतें और बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें।

  • HAMIRPUR CAR ACCIDENT: हमीरपुर में ढाबे से खाना खाकर लौट रहे युवकों की कार को टैंकर ने मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत

    HAMIRPUR CAR ACCIDENT: हमीरपुर में ढाबे से खाना खाकर लौट रहे युवकों की कार को टैंकर ने मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत

    HAMIRPUR CAR ACCIDENT: यूपी के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में शुक्रवार की रात भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब चार युवक ढाबे से खाना खाकर कार से लौट रहे थे। जैसे ही वे यूनिलीवर गेट के पास पहुंचे, तेज रफ्तार टैंकर ने कार को टक्कर मार दी।

    जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान आदर्श सिंह चंदेल (निवासी बर्रा, कानपुर) के रूप में हुई है, जो यूनिलीवर कंपनी में कार्यरत थे। उनके साथ कार में विशाल सैनी, सम्राट गुप्ता और राहुल श्रीवास्तव भी सवार थे। चश्मदीद सम्राट गुप्ता ने बताया कि सभी दोस्त चन्दपुरवा गेट के आगे स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गए थे। रात लगभग 1:00 बजे जब वे कार से लौट रहे थे, तभी यूनिलीवर प्लांट से निकल रहे तेज रफ्तार टैंकर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। HAMIRPUR CAR ACCIDENT

    हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने आदर्श सिंह चंदेल को मृत घोषित कर दिया। वहीं विशाल सैनी की हालत गंभीर होने पर पहले सदर अस्पताल फिर कानपुर रेफर किया गया। सम्राट गुप्ता और राहुल श्रीवास्तव को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। HAMIRPUR CAR ACCIDENT

    हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।