Nation Now Samachar

Category: Top News

  • लखनऊ को मिलेगी नई पहचान: सीएम योगी के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल और अंतरराष्ट्रीय एक्जीबिशन सेंटर का निर्माण तेज- YOGI GOVERNMENT

    लखनऊ को मिलेगी नई पहचान: सीएम योगी के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल और अंतरराष्ट्रीय एक्जीबिशन सेंटर का निर्माण तेज- YOGI GOVERNMENT

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (YOGI GOVERNMENT) के नेतृत्व में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की कई परियोजनाओं का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है. इन परियोजनाओं का उद्देश्य न केवल लखनऊ को एक प्रमुख वैश्विक केंद्र बनाना है, बल्कि प्रदेश के आर्थिक और सांस्कृतिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देना है.

    राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में
    लखनऊ के बसंत कुंज योजना के अंतर्गत बन रहे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का निर्माण कार्य लगभग 90% पूरा हो चुका है. इस परियोजना का उद्देश्य देश की महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है. यहां राष्ट्रवादी नेताओं की विशाल मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं, जिनमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी बाजपेयी की 63 फीट ऊंची मूर्तियां शामिल हैं.

    राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में एक संग्रहालय, रैली स्थल, स्टेज, ओपेन थियेटर और हरियाली से भरे लैंडस्केप की योजना भी है. हालांकि, वर्तमान में क्युरेशन, आर्ट वर्क, लैंडस्केपिंग और हार्टीकल्चर के कुछ कार्य बाकी हैं, जिनके पूर्ण होने के बाद यह स्थल आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. यह स्थल युवाओं और पर्यटकों के लिए एक प्रेरणा का केंद्र बनेगा, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम, सांस्कृतिक मूल्यों और राष्ट्रीय गौरव से जुड़े प्रदर्शन किए जाएंगे. इस परियोजना के पूरा होने के बाद, राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल लखनऊ के पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रदेश की आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ करेगा.

    अंतरराष्ट्रीय एक्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर का निर्माण तेज़ी से जारी
    लखनऊ में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एक्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य भी अपनी पूरी रफ़्तार पकड़ चुका है. यह परियोजना 32.50 एकड़ भूमि पर विकसित हो रही है, और अगले 2 वर्षों में इसे पूरा कर लिया जाएगा. इस परियोजना के लिए 250 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है और इसका कॉन्सेप्ट प्लान भी स्वीकृत हो चुका है.

    यह केंद्र वैश्विक व्यापार, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और व्यापार मेले आयोजित करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इससे लखनऊ में वैश्विक स्तर पर व्यापार और निवेश आकर्षित करने के अवसर उत्पन्न होंगे. इस केंद्र का निर्माण प्रदेश में नए रोजगार के अवसर पैदा करेगा और उत्तर प्रदेश की वन ट्रिलियन इकॉनमी बनाने के लक्ष्य को साकार करने में मदद करेगा.

    लखनऊ का भविष्य उज्जवल
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि ये दोनों परियोजनाएं न केवल लखनऊ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएंगी, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी गति प्रदान करेंगी. अंतरराष्ट्रीय एक्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर के निर्माण से लखनऊ एक प्रमुख वैश्विक व्यापार और निवेश केंद्र के रूप में उभर कर सामने आएगा. ये दोनों परियोजनाएं लखनऊ और उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक महत्व रखती हैं, जो राज्य के पर्यटन, रोजगार, और वैश्विक पहचान को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

    ये भी पढ़ें- इटावा: हाउस टैक्स और सरकारी ब्याज दरों के खिलाफ व्यापारियों में उबाल, बनवारी लाल कंछल ने दी ये चेतावनी- ETAWAH HOUSE TAX NEWS

  • इटावा: हाउस टैक्स और सरकारी ब्याज दरों के खिलाफ व्यापारियों में उबाल, बनवारी लाल कंछल ने दी ये चेतावनी- ETAWAH HOUSE TAX NEWS

    इटावा: हाउस टैक्स और सरकारी ब्याज दरों के खिलाफ व्यापारियों में उबाल, बनवारी लाल कंछल ने दी ये चेतावनी- ETAWAH HOUSE TAX NEWS

    इटावा: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हाउस टैक्स में भारी वृद्धि और विभागीय जुर्मानों पर लगने वाले अत्यधिक ब्याज (ETAWAH HOUSE TAX NEWS) को लेकर प्रदेशभर के व्यापारी समुदाय में गहरी नाराजगी है. इटावा में मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने दो टूक शब्दों में कहा कि हाउस टैक्स में 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी स्वीकार नहीं की जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो संगठन राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगा.

    “500 से 2000 गुना हाउस टैक्स बढ़ाना अन्यायपूर्ण”
    नुमाइश चौराहा स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कंछल ने कहा, “प्रदेश के कई नगर निगमों और नगर निकायों ने हाउस टैक्स में 500 से 2000 गुना तक की वृद्धि कर दी है, जो सीधे-सीधे शोषण है. टैक्स में 10% से ज्यादा की वृद्धि व्यापारी वर्ग किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगा.” (ETAWAH HOUSE TAX NEWS)

    उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर 2 मई को एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर, स्पष्ट निर्देश जारी करने की मांग की है कि कोई भी निकाय 10 प्रतिशत से अधिक हाउस टैक्स न बढ़ाए.

    18 प्रतिशत ब्याज पर भी सवाल, मांगी 6% की सीमा
    कंछल ने सरकार द्वारा बकाया टैक्स या लेट रिटर्न पर वसूले जा रहे 18% वार्षिक ब्याज को भी अनुचित बताया. उन्होंने कहा, “जब बैंकों में एफडी पर 6 प्रतिशत ब्याज ही मिलता है, तो सरकार को किस नैतिक आधार पर 18 प्रतिशत ब्याज वसूलने का अधिकार है? यह दोहरे मापदंड हैं. ब्याज दर को 6 से 8 प्रतिशत के बीच लाया जाना चाहिए.”

    सचल दल और छापों से व्यापारियों में भय का माहौल
    बैठक में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा सचल दल, अचानक सर्वे और छापेमारी जैसी कार्रवाइयों से ईमानदार व्यापारी वर्ग भय और मानसिक तनाव में जी रहा है. कंछल ने मांग की कि ऐसी कार्रवाइयों पर तत्काल रोक लगाई जाए.

    जल्द होगा व्यापारी सम्मेलन
    जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं पर केंद्रित एक विशाल व्यापारी सम्मेलन जल्द आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए प्रांतीय अध्यक्ष से समय मांगा गया है. उन्होंने कहा कि संगठन ज़मीनी स्तर पर व्यापारी हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

    GST नोटिसों के दुरुपयोग पर जताई चिंता
    शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप ने कहा कि GST विभाग द्वारा ई-तमिल्याओं (अनियमितताओं) के नाम पर व्यापारियों को अनावश्यक रूप से नोटिस भेजे जा रहे हैं. उन्होंने इस बाबत ज्ञापन भी सौंपा और इसे व्यापारियों का उत्पीड़न करार दिया.

    बैठक में दर्जनों व्यापारी नेता मौजूद
    इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. ए.के. शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष एम.पी. सिंह तोमर, महिला जिला अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा, रूबी शर्म , युवा जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, शहर महामंत्री विवेक गुप्ता, जिला संगठन मंत्री अवधेश दुबे, जिला प्रभारी रवि पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष मधु तोमर, उद्योग मंच अध्यक्ष मेजर पांडे, इनवर्टर बैटरी संगठन अध्यक्ष सरदार मोहन सिंह, युवा नगर अध्यक्ष मुकेश दुबे सहित बड़ी संख्या में व्यापारी नेता और संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे.

    ये भी पढ़ें- इटावा को मिला नया कप्तान: IPS बृजेश श्रीवास्तव ने संभाली कमान, संजय कुमार को भेजा गया मुजफ्फरनगर- ETAWAH NEWS
    ये भी पढ़ें- मेरठ: स्कॉर्पियो खरीदने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति को लूटा, तमंचे के बल पर आशीर्वाद लेने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार- MEERUT CRIME NEWS
    ये भी पढ़ें- कानपुर अग्निकांड: पति-पत्नी और 3 बेटियों की जिंदा जलकर मौत, प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांपी- KANPUR FIRE INCIDENT

  • इटावा को मिला नया कप्तान: IPS बृजेश श्रीवास्तव ने संभाली कमान, संजय कुमार को भेजा गया मुजफ्फरनगर- ETAWAH NEWS

    इटावा को मिला नया कप्तान: IPS बृजेश श्रीवास्तव ने संभाली कमान, संजय कुमार को भेजा गया मुजफ्फरनगर- ETAWAH NEWS

    इटावा: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार का स्थानांतरण कर उन्हें मुजफ्फरनगर भेजा गया है. उनकी जगह कौशांबी के एसपी रहे बृजेश कुमार श्रीवास्तव अब इटावा की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे. मंगलवार को जारी आदेश के बाद उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है. (इटावा को मिला नया कप्तान: बृजेश श्रीवास्तव ने संभाली कमान, संजय कुमार को भेजा गया मुजफ्फरनगर- ETAWAH NEWS)

    बृजेश श्रीवास्तव: एक सख्त और रणनीतिक अधिकारी की छवि
    बृजेश कुमार श्रीवास्तव 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनकी छवि एक ईमानदार, अनुशासित और कार्य के प्रति प्रतिबद्ध पुलिस अधिकारी के रूप में जानी जाती है. उन्होंने मथुरा, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और कौशांबी जैसे संवेदनशील जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं दी हैं. प्रतापगढ़ में गैंगस्टर नेटवर्क पर की गई सर्जिकल कार्रवाई और कौशांबी में महिला सुरक्षा के लिए ‘शक्ति अभियान’ जैसे प्रयासों को काफी सराहना मिली थी.

    उन्होंने पुलिसिंग में तकनीकी संसाधनों के अधिकतम उपयोग को बढ़ावा दिया है. उनके नेतृत्व में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ पुलिस-जन संवाद को भी प्राथमिकता दी जाती रही है. उन्हें नेतृत्व क्षमता और टीम प्रबंधन में दक्ष माना जाता है.

    इटावा में नई चुनौती, जनता को नई उम्मीदें
    इटावा जैसे राजनीतिक और सामाजिक रूप से संवेदनशील जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती मानी जाती है. हाल ही में ऊसराहार क्षेत्र में हुई आपराधिक घटना ने पूरे पुलिस प्रशासन को सक्रिय कर दिया था. ऐसे में बृजेश श्रीवास्तव से उम्मीद की जा रही है कि वे अपराध नियंत्रण के साथ-साथ पुलिस की कार्यशैली में पारदर्शिता और जवाबदेही लाएंगे.

    जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी- बृजेश श्रीवास्तव
    नए एसएसपी ने पदभार संभालते ही स्पष्ट किया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और विश्वास उनकी पहली प्राथमिकता है.

    ये भी पढ़ें- मेरठ: स्कॉर्पियो खरीदने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति को लूटा, तमंचे के बल पर आशीर्वाद लेने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार- MEERUT CRIME NEWS

    ये भी पढ़ें- कानपुर अग्निकांड: पति-पत्नी और 3 बेटियों की जिंदा जलकर मौत, प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांपी- KANPUR FIRE INCIDENT

  • कासगंज: साध्वी प्राची का बड़ा बयान, कहा- “अब वक्त आ गया है, पाकिस्तान को नक्शे से मिटा दिया जाए”- SADHVI PRACHI ON PAKISTAN

    कासगंज: साध्वी प्राची का बड़ा बयान, कहा- “अब वक्त आ गया है, पाकिस्तान को नक्शे से मिटा दिया जाए”- SADHVI PRACHI ON PAKISTAN

    कासगंज: हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची (SADHVI PRACHI ON PAKISTAN) एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कासगंज पहुंचीं, जहां उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी. मीडिया से बातचीत में साध्वी ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि “अब वक्त आ गया है जब पाकिस्तान को नक्शे से ही मिटा देना चाहिए.” उन्होंने इस हमले को कायराना हरकत करार दिया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

    कार्यक्रम के दौरान साध्वी प्राची ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल से निवेदन करती हूं कि अब पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है. इस आतंकवादी देश को नक्शे से खत्म कर देना चाहिए.” उन्होंने कहा कि भारत को अब इजरायल, जापान और वर्मा से सीखना चाहिए कि आतंकवाद से कैसे निपटा जाए.

    कासगंज पहुंचीं साध्वी प्राची का पाकिस्तान पर हमला. (Video- Nation Now Samachar)

    इतना ही नहीं, साध्वी प्राची ने देश के मुसलमानों को लेकर भी विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि “हिंदुओं को अब इन मुसलमानों से दूरी बनानी चाहिए. अपने घरों में इनसे कोई काम न लें, इनकी दुकानों से कुछ भी न खरीदें. जब तक आर्थिक रूप से इन्हें कमजोर नहीं किया जाएगा, आतंकवाद को खत्म नहीं किया जा सकता.”

    साध्वी प्राची ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
    साध्वी प्राची ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “कांग्रेस के शासनकाल में उनके नेता आतंकवादियों से गले मिलते थे. इसीलिए देश में आतंकवाद पनपता रहा. लेकिन अब समय आ गया है कि देशहित में एकजुट होकर कठोर निर्णय लिए जाएं.”

    कार्यक्रम में साध्वी की बातें सुनकर समर्थकों ने तालियों से स्वागत किया. लेकिन उनके बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद भी खड़ा हो गया है. कई लोगों ने इसे सांप्रदायिक भावना भड़काने वाला बयान बताया है. पुलिस प्रशासन कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहा, लेकिन किसी तरह की कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी.

  • लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 24 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, वाराणसी के IG मोहित गुप्ता बने सचिव गृह- IPS OFFICERS TRANSFERRED IN UP

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 24 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, वाराणसी के IG मोहित गुप्ता बने सचिव गृह- IPS OFFICERS TRANSFERRED IN UP

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाई है. इस बार कुल 24 आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है, जिसमें कई ज़िलों के एसएसपी और एसपी, आईजी व डीआईजी शामिल हैं. इस तबादले में वाराणसी परिक्षेत्र के आईजी मोहित गुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी मिली है, उन्हें उत्तर प्रदेश शासन में सचिव गृह के पद पर नियुक्त किया गया है. (IPS OFFICERS TRANSFERRED IN UP)

    योगी सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सहारनपुर के डीआईजी अजय कुमार साहनी को बरेली परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है, जबकि प्रयागराज में कुंभ मेले की सुरक्षा संभाल रहे वैभव कृष्ण को वाराणसी परिक्षेत्र का आईजी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह को सहारनपुर परिक्षेत्र का डीआईजी बना दिया गया है.

    जिलों के एसएसपी में बड़े बदलाव
    अयोध्या के एसएसपी राजकरण नय्यर को गोरखपुर भेजा गया है, जबकि गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर अब अयोध्या के नए एसएसपी होंगे. इटावा के एसएसपी संजय कुमार को मुजफ्फरनगर का जिम्मा सौंपा गया है और पीएसी लखनऊ के सेनानायक अनूप कुमार सिंह को फतेहपुर का नया एसपी बनाया गया है.

    इसके अलावा कौशांबी के एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव को इटावा का एसएसपी बनाया गया है और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी राजेश कुमार द्वितीय को कौशांबी का एसपी बनाया गया है. फतेहपुर के एसपी धवल अग्रवाल को गाजियाबाद कमिश्नरेट में डीसीपी नियुक्त किया गया है. वहीं, संत कबीर नगर के एसपी सत्यजीत गुप्ता को कानपुर कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है.

    रेलवे, भ्रष्टाचार निवारण और टेक्निकल सेवाओं में भी तबादले
    गोरखपुर रेलवे में तैनात एसपी संदीप कुमार मीना को संत कबीर नगर का नया एसपी बनाया गया है, जबकि भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय लखनऊ में तैनात एसपी लक्ष्मीनिवास मिश्र को गोरखपुर रेलवे का नया एसपी बनाया गया है.

    वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले भी अहम
    एडीजी स्तर के अफसरों में नीरा रावत को अब यूपी 112 की ज़िम्मेदारी के साथ-साथ प्रशासन का प्रभार नहीं मिलेगा, वे सिर्फ यूपी 112 की जिम्मेदारी देखेंगी. प्रशांत कुमार द्वितीय को एडीजी लखनऊ से हटाकर एडीजी प्रशासन, पुलिस मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

    सीआईएसएफ से लौटे केएस इमैनुएल को पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध संगठन, लखनऊ बनाया गया है. उपेंद्र कुमार अग्रवाल को आईजी सुरक्षा से हटाकर आईजी लखनऊ परिक्षेत्र नियुक्त किया गया है.

    अन्य तबादले इस प्रकार हैं:
    रोहन पी कनय: आईजी टेक्निकल सर्विस से डीआईजी पीटीएस गोरखपुर
    राजीव नयन मिश्रा: डीआईजी पीएसी प्रयागराज से अपर पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर
    शिवहरि मीणा: गौतम बुद्ध नगर से डीआईजी टेक्निकल सर्विस
    सत्येंद्र कुमार: डीआईजी प्रतीक्षारत से डीआईजी पीटीएस मेरठ
    राजेश कुमार सक्सेना: पीटीएस सुल्तानपुर से डीआईजी सुरक्षा मुख्यालय
    विकास कुमार वैद्य: डीआईजी स्थापना से उपनिदेशक, पुलिस अकादमी मुरादाबाद

  • पहलगाम हमला: NSA अजीत डोभाल ने 24 घंटे में दो बार की पीएम मोदी से मुलाकात, पाकिस्तान पर हमले की तैयारी?- INDIA PAKISTAN TENSION

    पहलगाम हमला: NSA अजीत डोभाल ने 24 घंटे में दो बार की पीएम मोदी से मुलाकात, पाकिस्तान पर हमले की तैयारी?- INDIA PAKISTAN TENSION

    नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव (INDIA PAKISTAN TENSION) एक बार फिर चरम पर है. इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर अहम मुलाकात की. केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की रणनीति बनाने में जुटी हुई है. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी बीते 24 घंटों में दूसरी बार एनएसए डोभाल से मिल चुके हैं. यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब देशभर में 7 मई को बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल का आयोजन होने जा रहा है, जिसका उद्देश्य आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा तैयारियों को परखना है.

    हमले के बाद हाई-लेवल मीटिंग का दौर
    प्रधानमंत्री मोदी पहलगाम हमले के बाद से लगातार उच्च स्तरीय बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं. उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुखों के साथ कई बार बैठकें की हैं. इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई की रणनीति बनाना है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे भारत की प्रतिक्रिया की प्रकृति, लक्ष्य और समय तय करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं. (INDIA PAKISTAN TENSION)

    मॉक ड्रिल को लेकर गृह मंत्रालय सक्रिय
    देशभर में 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह सतर्क है. दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए. बताया जा रहा है कि यह मॉक ड्रिल 1971 के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर की जा रही है. उस वर्ष भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था. इस बार मॉक ड्रिल में एयर रेड सायरन, ब्लैकआउट, आपात निकासी जैसी गतिविधियां शामिल होंगी. नागरिकों, खासकर छात्रों को सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जाएगी.

    पहलगाम आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया
    22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे. इस हमले ने 2019 के पुलवामा हमले की भयावहता की याद दिला दी, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक इस हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ हो सकता है. हमले के बाद से नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

    ये भी पढ़ें- मेरठ: स्कॉर्पियो खरीदने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति को लूटा, तमंचे के बल पर आशीर्वाद लेने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार- MEERUT CRIME NEWS

    ये भी पढ़ें- कानपुर अग्निकांड: पति-पत्नी और 3 बेटियों की जिंदा जलकर मौत, प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांपी- KANPUR FIRE INCIDENT

  • मेरठ: मनचलों ने पुलिसकर्मी की पत्नी पर किए भद्दे कमेंट, पीड़िता ने PM और CM से लगाई मदद की गुहार- MEERUT CRIME NEWS

    मेरठ: मनचलों ने पुलिसकर्मी की पत्नी पर किए भद्दे कमेंट, पीड़िता ने PM और CM से लगाई मदद की गुहार- MEERUT CRIME NEWS

    मेरठ: जनपद के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने अपने पड़ोस में रहने वाले कुछ मनचलों के खिलाफ गंभीर आरोप (MEERUT CRIME NEWS) लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि इलाके के तीन लोग—सोबी उर्फ शाहरुख, उसका भाई अनस और उनके पिता नौशाद—लगातार उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

    आपको बता दें कि सोमवार को पीड़िता ब्रहमपुरी क्षेत्र के सीओ कार्यालय पहुंची और पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी. महिला ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह पहले भी इन आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उनका पूरा परिवार भय और तनाव के माहौल में जी रहा है. (MEERUT CRIME NEWS)

    पुलिसकर्मी की पत्नी का आरोप
    पीड़िता ने बताया कि शाहरुख और अनस पिछले पांच-छह महीनों से उसका पीछा कर रहे हैं और उस पर अश्लील टिप्पणियां कर रहे हैं. जब उसने विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. महिला का कहना है कि इन लोगों ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी बदतमीजी की है. जब महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो आरोपियों ने पलटकर उसके पति रियाज अली के खिलाफ ही मुकदमा करवा दिया. रियाज अली यूपी पुलिस में कार्यरत हैं और वर्तमान में मेरठ में तैनात हैं.

    “शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई सख्त कार्रवाई”
    पीड़िता ने कहा कि उसने डायल 100 पर भी कॉल कर शिकायत दी थी, लेकिन आरोपियों को पुलिस का कोई डर नहीं है. आरोप है कि इन लोगों ने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की और उनके साथ हाथापाई की. पीड़िता ने बताया कि 164 के तहत उसका बयान भी दर्ज हो चुका है और वह कई बार उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत करा चुकी है, लेकिन अभी तक न तो कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही ठोस कार्रवाई.

    आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज
    पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मुख्य आरोपी सोबी उर्फ शाहरुख पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. स्थानीय निवासियों के अनुसार, वह अक्सर मोहल्ले में लोगों को धमकाता है और रंगदारी मांगता है. पीड़िता ने यह भी बताया कि शाहरुख का पिता नौशाद एक हिस्ट्रीशीटर है, और उसकी बहन भी झूठे मुकदमों में लोगों को फंसाने के लिए बदनाम है.

    पीड़िता ने सीएम और पीएम से लगाई गुहार
    सीओ कार्यालय पहुंची महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. उसने कहा कि ये लोग महिलाओं का जीवन नर्क बना रहे हैं और समाज को गंदा कर रहे हैं.

    पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
    पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर सोबी, अनस और नौशाद के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

    ये भी पढ़ें- मेरठ: स्कॉर्पियो खरीदने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति को लूटा, तमंचे के बल पर आशीर्वाद लेने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार- MEERUT CRIME NEWS

    ये भी पढ़ें- कानपुर अग्निकांड: पति-पत्नी और 3 बेटियों की जिंदा जलकर मौत, प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांपी- KANPUR FIRE INCIDENT

  • अमेठी: युवक का शव पेड़ से लटका मिला, गले में चप्पलों की माला; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका- AMETHI CRIME NEWS

    अमेठी: युवक का शव पेड़ से लटका मिला, गले में चप्पलों की माला; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका- AMETHI CRIME NEWS

    अमेठी: जिले के जामो थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव ( AMETHI CRIME NEWS) जंगल में पेड़ से लटका मिला. मृतक के गले में चप्पलों की माला पड़ी हुई थी, जिससे घटना और भी रहस्यमय बन गई है. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

    रविवार शाम को घर से निकता था गया प्रसाद
    आपको बता दें कि घटना सोमवार सुबह जामो थाना क्षेत्र के मझगांव देव नगर चौराहा के पास की है. मृतक की पहचान 25 वर्षीय गया प्रसाद पासी पुत्र मातादीन, निवासी जागेशरगंज के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि गया प्रसाद रविवार की शाम घर से निकला था और सोमवार सुबह उसका शव जंगल में पेड़ से लटका मिला.

    पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
    सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तुरंत पेड़ से नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हालांकि शव भेजे जाने के काफी देर बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए. परिजनों और पुलिस के बीच शव को तुरंत हटाने को लेकर कहासुनी भी हुई.

    परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
    मृतक के चाचा सियाराम ने पुलिस को बताया कि उनके भतीजे की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा, “गया प्रसाद कभी आत्महत्या नहीं कर सकता. उसके गले में चप्पलों की माला साफ तौर पर किसी के द्वारा अपमानित कर मारने की ओर इशारा करती है. हम मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए.”

    पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
    पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. जामो थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.” फिलहाल पुलिस मृतक युवक की कॉल डिटेल्स और सोशल कनेक्शन खंगाल रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना के समय कोई संदिग्ध गतिविधि पकड़ी जा सके.

    ये भी पढ़ें- मेरठ: घूस लेते रंगे हाथ पकड़ी गई दरोगा अमृता यादव बर्खास्त, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा- MEERUT LADY SUB INSPECTOR


  • उत्तर प्रदेश के 72 जिलों में तीन दिन तेज बारिश, बिजली गिरने और आंधी का अलर्ट- UP WEATHER NEWS

    उत्तर प्रदेश के 72 जिलों में तीन दिन तेज बारिश, बिजली गिरने और आंधी का अलर्ट- UP WEATHER NEWS

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम ने करवट बदली है. बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं (UP WEATHER NEWS,) राज्य के कई हिस्सों में देखी जा रही हैं. मौसम विभाग ने आज (सोमवार) को भी भारी बारिश, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया है. बीते रोज रविवार को सोनभद्र जिले में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से कई मवेशियों की मौत हो गई. यहां 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, वाराणसी में 9 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि गाजीपुर समेत कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई.

    36 जिलों में आंधी-तूफान की चेतावनी
    मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर शामिल हैं.

    इन क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने, पेड़ों के गिरने और यातायात में बाधा उत्पन्न होने की आशंका है. प्रशासन ने सभी जिलों में सतर्कता बरतने और आपात सेवाओं को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.

    बिजली गिरने की संभावना: 72 जिले हाई अलर्ट पर
    यूपी के 72 जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इन जिलों में प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर, मुरादाबाद और कई अन्य जिलों के नाम शामिल हैं.

    विशेषज्ञों का कहना है कि जिन क्षेत्रों में बिजली गिरने की संभावना है, वहां लोगों को खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे या ऊंचे टावर जैसी संरचनाओं से दूर रहने की सलाह दी गई है.

    26 जिलों में तेज हवाएं चलने की आशंका
    मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी है. इन जिलों में लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बहराइच, सीतापुर और हरदोई जैसे नाम शामिल हैं.

    तेज हवाओं से कई स्थानों पर पेड़ गिरने, बिजली आपूर्ति में बाधा और वाहन दुर्घटनाओं की आशंका है. प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को सतर्क रहने और कंट्रोल रूम सक्रिय रखने के निर्देश दिए हैं.

    किसानों और आम लोगों के लिए सावधानी जरूरी
    मौसम की मार का सबसे अधिक असर किसानों पर पड़ने की संभावना है. तेज हवाएं और ओलावृष्टि फसलों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों से कहा गया है कि वे फसलों को सुरक्षित रखने के लिए तिरपाल या प्लास्टिक की व्यवस्था करें. वहीं, आम लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम की ताजा अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी गई है.

    प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
    राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि वे तेज बारिश और बिजली गिरने के दौरान घरों में रहें, मोबाइल चार्जिंग के दौरान सतर्कता बरतें और खुले स्थानों से दूर रहें. किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन या आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से संपर्क करने की सलाह दी गई है. आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश के लोगों को मौसम की मार झेलनी पड़ सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थिति पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्पन्न हुई है और जल्द ही इसमें सुधार की संभावना है, लेकिन फिलहाल सतर्कता बरतना ही समझदारी है.

  • कानपुर देहात: जिला अस्पताल में भर्ती के नाम पर 1.5 लाख की ठगी, पीड़ित का वीडियो वायरल- KANPUR DEHAT HOSPITAL JOB SCAM

    कानपुर देहात: जिला अस्पताल में भर्ती के नाम पर 1.5 लाख की ठगी, पीड़ित का वीडियो वायरल- KANPUR DEHAT HOSPITAL JOB SCAM

    कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां स्वास्थ्य विभाग के कुछ अफसरों पर नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी (KANPUR DEHAT JOB SCAM) का आरोप लगा है. यह मामला तब उजागर हुआ जब पीड़ित शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह राज्य सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला से मिलकर अपनी आपबीती बताते नजर आ रहा है.

    वीडियो में पीड़ित शख्स ने खुलासा किया कि साल 2024 में उसे जिला अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर मेडिकल कॉलेज से जुड़े कुछ अधिकारियों ने ₹1.50 लाख रुपये की मांग की थी. मजबूरी में उसने रकम अदा कर दी लेकिन उसके बाद न तो उसे नौकरी मिली और न ही उसका पैसा वापस किया गया. अब वह पिछले कई महीनों से अपने पैसे और न्याय की गुहार लगाते हुए इधर-उधर भटक रहा है.

    जिला अस्पताल में नौकरी के नाम पर ठगी. (Video- Nation Now Samachar)

    पीड़ित ने राज्य मंत्री से लगाई गुहार
    पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए यह मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रदेश की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला पूरी संवेदनशीलता से पीड़ित की बात सुनती नजर आईं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. यह घटना न केवल सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर भी इशारा करती है. (KANPUR DEHAT JOB SCAM)

    स्थानीय नागरिकों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. लोगों का कहना है कि जब सरकारी संस्थानों में ही इस प्रकार की ठगी हो रही है, तो आम आदमी कहां जाए? पीड़ित व्यक्ति का अब यही कहना है कि या तो उसे उसकी नौकरी दी जाए या उसका पैसा वापस किया जाए. यह मामला स्वास्थ्य महकमे में भ्रष्टाचार की बुनियाद को और मजबूत करता नजर आ रहा है. देखना होगा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस पर कितनी त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करते हैं.

    ये भी पढ़ें- मेरठ: हेडकांस्टेबल पति पर गंभीर आरोप, पत्नी ने दर्ज कराया केस, छठवीं शादी करने की तैयारी में था आरोपी- HEAD CONSTABLE MARRIAGE CASE