अमेठी उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख जिला है, जो राजनीतिक गतिविधियों और ऐतिहासिक घटनाओं के लिए प्रसिद्ध है। यहां की सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक गतिविधियां हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।
अमेठी: किसानों की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने किसानों के हक में आवाज बुलंद करते हुए सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया और अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। Amethi FarmersProtest
आम आदमी पार्टी नेताओं ने कहा कि किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) नहीं मिल रहा है। महंगाई और खेती की बढ़ती लागत ने किसानों को कर्ज में डूबो दिया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ठोस समाधान नहीं निकला तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। Amethi FarmersProtest
प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे, वहीं पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए रहे।
किसानों की मुख्य मांगें
फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) लागू किया जाए
किसानों का कर्ज माफ किया जाए
सिंचाई और बिजली संकट का समाधान हो
खाद-बीज की समय पर और उचित दरों पर उपलब्धता हो
आम आदमी पार्टी ने कहा कि उनकी लड़ाई किसानों के अधिकार और सम्मान के लिए लगातार जारी रहेगी।
संग्रामपुर (अमेठी)। अमेठी-संग्रामपुर मार्ग पर टिकरिया स्थित मालती नदी के पास बना वैकल्पिक मार्ग बहे हुए लगभग एक माह गुजर चुका है। जलस्तर कम हो जाने के बावजूद कार्यदाई संस्था अब तक मार्ग की मरम्मत नहीं करा सकी। वृहस्पतिवार को स्थानीय युवकों और ग्रामीणों के प्रयास से बांस बल्ली से साईकिल और पैदल नदी पार करने के लिए मार्ग बनाया गया। Amethi Malti River News
वैकल्पिक मार्ग बाधित रहने से छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को रोजाना 10 से 15 किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। विद्यालय जाने वाले बच्चों, दफ्तरों में कार्यरत कर्मचारियों और आम राहगीरों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।
परिस्थितियों से परेशान होकर-ग्रामीणों ने स्वयं श्रमकर बना डाला लकड़ी और बांस बल्ली का पुल Amethi Malti River News
समस्या लंबी खिंचने पर अब स्थानीय युवक खुद आगे आए। उन्होंने बांस और बल्ली लगाकर पैदल व साइकिल से गुजरने लायक अस्थायी रास्ता बनाना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा क्योंकि विभाग ने अब तक कोई पहल नहीं की।Amethi Malti River News ग्रामीण रामबोध कश्यप ने कहा कि कार्यदाई संस्था के मुंशी से कई बार समस्या से अवगत कराते हुए मांग की गई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, हम सब छोटे छोटे किसान है उस पार खेत है खेती बाड़ी में काफी समस्या हो रही है। हम सब ने मिलकर समस्या के समाधान के लिए कुछ विकल्प निकाला है। ग्रामीण और गांव के स्कूली बच्चे अब पैदल और साईकिल से उस पार जा सकेंगे। पीडब्ल्यूडी अवर अभियंता अमित पाठक ने बताया कि जानकारी होने पर ग्रामीणों को बांस बल्ली से मार्ग बनाने को लेकर मौके पर पहुंचकर मना किया गया था। Amethi Malti River News
अमेठी। जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रूदौली गांव में गुरुवार को डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई। खेत में ज़हरीली दवा डालने के विवाद को लेकर सगे चाचा ने अपने परिजनों संग मिलकर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर मां-बेटे की हत्या कर दी।
कैसे हुआ विवाद अमेठी : खेत विवाद में मां-बेटे की निर्मम हत्या
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को धान के खेत में ज़हरीली दवा डालने को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश में गुरुवार को महिला अपने बेटे के साथ खेत पर काम करने गई थी। तभी चाचा और उसके परिवार के अन्य लोग वहां पहुंचे और धारदार हथियारों तथा लाठी-डंडों से दोनों पर हमला कर दिया।
मौके पर मौत अमेठी : खेत विवाद में मां-बेटे की निर्मम हत्या
हमले में गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को परिजन तुरंत सीएचसी मुसाफिरखाना ले गए, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई अमेठी : खेत विवाद में मां-बेटे की निर्मम हत्या
घटना की सूचना पर सीओ समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आरोपी फरार अमेठी : खेत विवाद में मां-बेटे की निर्मम हत्या
वारदात के बाद आरोपी चाचा अपने परिजनों के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में NATION NOW समाचार के माध्यम से खबर चलने के बाद जबरदस्त असर देखने को मिला है। पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक ने कार्रवाई करते हुए संग्रामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। अमेठी: NATION NOW की खबर का बड़ा असर
उल्लेखनीय है कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली नाबालिक लड़की की फोटो से अश्लील वीडियो बनाकर बिहार निवासी युवक द्वारा वायरल की जा रही थी। पीड़ित परिवार लगातार थाने का चक्कर काट रहा था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।पीड़ित परिवार का आरोप था कि प्रभारी निरीक्षक ने न सिर्फ मामले को दबाने की कोशिश की बल्कि मुकदमा पंजीकृत करने के लिए पैसों की भी मांग की। इसके साथ ही परिवार के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। थाने से निराश होकर पीड़ित परिवार रविवार को एसपी आवास पर धरना देने पहुंचा। अमेठी: NATION NOW की खबर का बड़ा असर
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया और पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया।अमेठी: NATION NOW की खबर का बड़ा असर
जांच में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह की भूमिका संदिग्ध और लापरवाही पूर्ण पाई गई। इसके बाद 24 घंटे के भीतर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। अमेठी: NATION NOW की खबर का बड़ा असर
उनके स्थान पर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह को नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है, जिन्होंने तत्काल प्रभाव से चार्ज भी संभाल लिया है।अमेठी: NATION NOW की खबर का बड़ा असर
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने स्पष्ट कहा है कि जन समस्याओं से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
#अमेठी ब्रेकिंग खबर का हुआ बड़ा असर – हटाए गए थाना प्रभारी संग्रामपुर नाबालिग पीड़िता के परिजनों से अभद्र व्यवहार और कार्रवाई न करने पर गिरी गाज। परिजनों ने लगाया था गंभीर आरोप – मुकदमा दर्ज करने के लिए पैसे मांगे गए।
अमेठी। गौरीगंज ब्लॉक के पीएम श्री विद्यालय सुजानपुर परिसर की हालत इन दिनों बदहाल हो चुकी है। विद्यालय के चारों तरफ झाड़ियां उगी हुई हैं और परिसर में भीषण जलभराव हो गया है। इसी बीच विद्यालय में एक मृतक गोवंश पड़ा मिलने से हालात और बिगड़ गए। कौए मृतक गोवंश को नोचते नजर आए, जिसके चलते विद्यालय में असहनीय दुर्गंध फैल गई। स्थिति गंभीर होने पर प्राथमिक विद्यालय को बंद करना पड़ा और बच्चों को कंपोजिट विद्यालय में शिफ्ट किया गया।
ग्रामीणों और शिक्षकों का आरोप अमेठी: प्राइमरी स्कूल परिसर में जलभराव
शिक्षकों और ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव और मृतक गोवंश की वजह से विद्यालय में ताला लगाना पड़ा।
सूचना देने के बावजूद विद्यालय परिसर से मृतक गोवंश को हटाने के लिए न तो प्रधान पहुंचे और न ही जिम्मेदार कर्मचारी।
मजबूरन शिक्षक बच्चों को खुले में पढ़ाने को विवश हैं।
स्थिति चिंताजनक अमेठी: प्राइमरी स्कूल परिसर में जलभराव
विद्यालय में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया, तो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी और बीमारी फैलने का भी खतरा है।
रिपोर्ट – नितेश तिवारी अमेठी-अमेठी जनपद के भादर ब्लॉक स्थित रायपुर गांव में समाजवादी पार्टी के पीडीए गठबंधन से जुड़े युवाओं ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। गांव में एक बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय की जगह अब “PDA पाठशाला” शुरू की गई है। इस पहल की शुरुआत सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने की है, जिसमें दर्जनों बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है।
🔸 बच्चों को दी जा रही कॉपी-कलम सपा के पीडीए गठबंधन की अनोखी
जयसिंह प्रताप यादव ने छोटे-छोटे बच्चों को मुफ्त में कॉपी, कलम, पेंसिल आदि शिक्षा सामग्री वितरित की और कहा कि शिक्षा के बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता। वहीं, गांव के कई युवा अब साइकिल पर किताबें लेकर आस-पास के बच्चों को पढ़ाने निकल चुके हैं।
🔸 शिक्षा को लेकर भाजपा पर हमला सपा के पीडीए गठबंधन की अनोखी
सपा नेता ने कहा-“यहां हर चीज को व्यापार समझने वाले भाजपाइयों को कौन समझाए कि शिक्षा लाभ-हानि की चीज नहीं होती।“उन्होंने शिक्षा को समाजवादी पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।
अखिलेश यादव ने की सराहना सपा के पीडीए गठबंधन की अनोखी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस पहल को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए ‘PDA पाठशाला’ को जनहित में ऐतिहासिक कदम बताया।
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से पुलिस की बर्बरता का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अमेठी पुलिस पर एक बकरी व्यापारी ने गंभीर आरोप लगाया है।व्यापारी का आरोप है कि पुलिस ने पहले उसे लॉकअप में डालकर बर्बरता पूर्वक पीटा।उसके बाद उससे एक लाख की रिश्वत लेकर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार अमेठी पुलिस का नया कारनामा
जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हुसैनगंज निवासी एक बकरी व्यापारी ने सोमवार को एसपी को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस पर बकरी चोरी के मामले में पूछताछ करने के नाम पर पिटाई करने व रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। व्यापारी ने मामले में अपना मेडिकल कराए जाने व दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने बकरी व्यापारी की पिटाई व रिश्वत के आरोपों से इंकार किया है।
जानकारी के मुताबिक, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हुसैनगंज निवासी नौसाद का आरोप है कि बीते 10 जुलाई को जामो पुलिस उसके बेटे इरशाद को खौंपुर से उठा कर ले गई। जब वह थाने पर गया तो उसे भी बैठा लिया गया और बताया गया कि उसके ऊपर बकरी चोरी का आरोप है।बाद में उसके गांव के प्रधान उमापति तिवारी के माध्यम से पुलिस से बातचीत हुई और प्रधान ने उसके घर से लाकर एक लाख रुपए हेड मुहर्रिर दिनेश को दिया। जिसके बाद उसका शांति भंग में चालान कर दिया गया। नौसाद ने यह भी आरोप लगाया कि 26 जून को एसओजी टीम उसे उठा ले गई थी और एन्काउंटर का डर दिखाकर ग्राम प्रधान के माध्यम से सवा लाख रुपए लेकर छोड़ा था। हालांकि एसओजी टीम रायबरेली जिले की थी। मामले में एसपी ने जांच कराने की बात कही है।
पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के निर्देश दिए अमेठी पुलिस का नया कारनामा
एसएचओ जामो विनोद सिंह ने बताया कि 10 जुलाई को थाना क्षेत्र के अचलपुर निवासी विश्वनाथ ने पुलिस को चार बकरी चोरी होने का शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उसने बकरी चोरी में नौसाद व उसके बेटे पर चोरी की आशंका जताई थी। जिसे लेकर पुलिस ने नौसाद व उसके बेटे को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। जिसे 151 करके छोड़ा गया था। इससे एक बार एसओजी रायबरेली भी पूछताछ कर चुकी है। पुलिस पर लगाए गए नौसाद के सारे आरोप असत्य हैं।
अमेठी -उत्तर प्रदेश के अमेठी में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष की बाइक बृहस्पतिवार को देर रात बाईपास पर एक सांड से टकरा गई।जिससे भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें घायल अवस्था में संजय गांधी अस्पताल ले गए।जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।
जिले के अमेठी थाना क्षेत्र के बाईपास पर बृहस्पतिवार को बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे 27 निवासी मुंशी गंज थाना क्षेत्र के भूसियावां निवासी की बाइक एक सांड से टकरा गई।जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल अवस्था में उन्हें इलाज के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भाजपा नेता की मौत खबर से इलाके में हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है कि वे देर रात अमेठी से अपने घर जा रहा थे। सूचना पर अमेठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट हेतु पीएम हाउस भेज दिया।
भाजपा नेता की मौत पर बीजेपी नेताओं में शोक की लहर है।बीजेपी नेताओं ने भाजपा नेता की असामयिक मौत पर दुख जताया है। पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह , बीजेपी के वरिष्ठ नेता काशी प्रसाद तिवारी, जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ल, विशु मिश्र सहित तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक अमेठी रवि सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Amethi land mafia case: योगी सरकार की “एंटी भू-माफिया सेल” जो पूरे प्रदेश में जमीन कब्जेदारों पर नकेल कसने के लिए बनाई गई थी, वह अमेठी में पूरी तरह विफल होती नजर आ रही है। इसका जीता-जागता उदाहरण हैं मुराई का पुरवा, जंगल रामनगर की रहने वाली 65 वर्षीय विधवा महिला कमला देवी, जो बीते छह महीनों से अपनी जमीन को लेकर इंसाफ की तलाश में पुलिस, प्रशासन और समाधान दिवस का चक्कर काट रही हैं।
🔴 ब्रेकिंग – अमेठी में एंटी भू-माफिया सेल फेल! • वृद्ध विधवा की जमीन मानसिक रोगी बेटे से जबरन लिखवाई गई • एक ही जमीन की कई बार रजिस्ट्री, बड़ा घोटाला उजागर • बीजेपी नेता का नाम सामने आया, बताया खुद को बेगुनाह • महिला 6 माह से काट रही प्रशासन के चक्कर@CMOfficeUP… pic.twitter.com/4p7WumQLsm
कमला देवी की शिकायतें लगातार अनसुनी हो रही हैं। जब उन्होंने 6 जुलाई को समाधान दिवस में पहुंचकर डीएम संजय चौहान से न्याय की गुहार लगाई, तब जाकर मामला चर्चा में आया। Amethi land mafia case
मानसिक रूप से बीमार बेटे से जबरन कराई गई रजिस्ट्री– Amethi land mafia case
कमला देवी ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि उनका इकलौता बेटा जंग जीत मानसिक रूप से बीमार है। 16 नवंबर 2024 को श्याम रती नामक महिला, जो राकेश कुमार पासी की पत्नी है, ने उनके पुत्र को भ्रमित कर धोखे से 0.0250 हेक्टेयर भूमि अपने पक्ष में रजिस्ट्री करवा ली। Amethi land mafia case
कमला देवी के अनुसार, यह जमीन उनकी कुल 0.3650 हेक्टेयर की संपत्ति का हिस्सा है, और इस धोखाधड़ी की भनक लगते ही जब उन्होंने विरोध किया, तो उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी गई।
एक ही जमीन, कई बार बिकी!– Amethi land mafia case
जांच में यह भी सामने आया है कि एक ही भूमि की बार-बार रजिस्ट्री की गई। श्याम रती ने जिस जमीन को पहले अपने नाम करवाया, उसी का हिस्सा 18 नवंबर 2024 को कंचन, निवासी कडेर गांव, के नाम भी बेच दिया।इससे साफ है कि मामला केवल व्यक्तिगत झगड़े का नहीं, बल्कि भू-माफिया सिंडिकेट की सुनियोजित साजिश है।
बीजेपी नेता का नाम आया सामने, दी सफाई– Amethi land mafia case
कमला देवी ने आरोप लगाया है कि इस पूरे खेल में एक स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर और बीजेपी नेता महेश सोनी की भी भूमिका है। उन्होंने कहा कि लिखापढ़ी में महेश सोनी की संलिप्तता सामने आई है। हालांकि, महेश सोनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया है और इसे राजनीतिक साजिश करार दिया। Amethi land mafia case
प्रशासनिक उदासीनता ने बढ़ाया पीड़ा का दायरा– Amethi land mafia case
कमला देवी ने कई बार अमेठी थाना, तहसील कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन न तो कार्रवाई हुई, न ही भू-माफियाओं पर कोई दबाव बना।
आज भी वह 65 वर्ष की उम्र में फाइलें और सबूत लिए प्रशासन के दरवाजे खटखटा रही हैं। लेकिन ‘एंटी भू माफिया सेल’ के नाम पर बना तंत्र पूरी तरह से निष्क्रिय दिखाई दे रहा है।
क्या मिलेगा विधवा को न्याय?
यह मामला न केवल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि सरकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्या हश्र होता है। यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और विक्रय विलेख की जांच की जाए, तो भू-माफियाओं का बड़ा सिंडिकेट उजागर हो सकता है।
BJP Janjagran Amethi: अमेठी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा इमरजेंसी के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनजागरण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर सिंह ने अमेठी स्थित भाजपा कार्यालय में जन जागरण गोष्ठी को संबोधित किया और प्रेस से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 1975 में कांग्रेस द्वारा लगाया गया आपातकाल भारतीय लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला था, जिसे देश कभी नहीं भूल सकता। BJP Janjagran Amethi
बृज बहादुर सिंह ने कहा कि “आपातकाल के दौरान लोगों की स्वतंत्रता छीन ली गई थी, लोकतंत्र की हत्या कर दी गई थी। निर्दोषों को जेल में डाला गया, प्रदर्शन करने वालों पर गोलियां चलाई गईं, और आम जनमानस को भय और उत्पीड़न के माहौल में जीने पर मजबूर कर दिया गया। यह कांग्रेस की तानाशाही प्रवृत्ति का प्रमाण था।” BJP Janjagran Amethi
उन्होंने आगे कहा कि आज जब इमरजेंसी के 50 साल पूरे हो रहे हैं, भाजपा पूरे देश में जनजागरण अभियान के माध्यम से यह संदेश दे रही है कि कांग्रेस की नीतियां देश विरोधी और लोकतंत्र विरोधी रही हैं। लोगों को उस समय की सच्चाई बताई जा रही है कि किस प्रकार से कांग्रेस ने केवल अपने परिवार और सत्ता को बचाने के लिए देश की जनता को कुचला। BJP Janjagran Amethi
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसकी विचारधारा राष्ट्रवाद से कोसों दूर है। “यह पार्टी केवल अपने परिवार की भलाई के लिए काम करती है। जब इनके परिवार का कोई सदस्य प्रधानमंत्री नहीं बन पाया तो उन्होंने पर्दे के पीछे से सुपर पीएम बना दिया। असल में सत्ता का संचालन वही कर रहे थे, लेकिन जनता के सामने लोकतंत्र का दिखावा किया गया।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि कांग्रेस को लोकतंत्र के नाम पर सिर्फ दिखावा करना आता है। असली लोकतंत्र की रक्षा भाजपा ने की है, जहां आज मीडिया स्वतंत्र है, लोग खुलकर अपने विचार रख सकते हैं, और कोई भी सत्ता का गुलाम नहीं है।
लोकतंत्र के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता- BJP Janjagran Amethi
बृज बहादुर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य लोकतंत्र को मजबूत करना और राष्ट्रहित में काम करना है। “1975 की इमरजेंसी हमें यह याद दिलाती है कि सत्ता की लालसा में कोई भी पार्टी कैसे देश के संवैधानिक ढांचे को तहस-नहस कर सकती है। भाजपा देश को सचेत कर रही है कि ऐसी गलती दोबारा न हो।”
उन्होंने मीडिया से अपील की कि वह इस जनजागरण अभियान को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं ताकि आज की पीढ़ी भी समझ सके कि लोकतंत्र को बचाने की कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी।