Nation Now Samachar

Category: बलरामपुर

बलरामपुर जिले की ताज़ा खबरें, राजनीति, अपराध, प्रशासनिक कार्रवाई और स्थानीय मुद्दों से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले पढ़ें। विश्वसनीय और सटीक जानकारी का भरोसेमंद स्रोत। 

  • यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म, 14 सेकंड का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा

    यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म, 14 सेकंड का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा

    बलरामपुर -उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली घटना सामने आई है, 21 साल की दिव्यांग लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है। रेप से पहले का वीडियो आया है, जिसमें लड़की आरोपियों से बचने के लिए सड़क पर भागती दिख रही है। पीछे 5-6 बाइक आती हुई दिख रही हैं। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    लड़की ने ऑरेंज कलर का सूट पहन रखा है। पूरा घटनाक्रम एसपी आवास पर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। मामला सोमवार देर शाम देहात कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़ित बहादुरापुर पुलिस चौकी से महज 20 मीटर दूर खेत में रोते हुए मिली। घटनास्थल से डीएम-एसपी आवास महज एक किमी की दूरी पर है। अफसरों के आवास गोंडा रोड पर हैं।यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    https://x.com/nnstvlive/status/1955543208487948405

    पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। परिजन ने गैंगरेप का आरोप लगाया है। मेडिकल करने वाले डॉक्टरों ने भी रेप की पुष्टि की है। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    पीड़ित देहात कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली है। परिजनों के अनुसार, लड़की सुन और बोल नहीं पाती है। सोमवार की सुबह अपने मामा के घर पर गई हुई थी। मामा का घर लड़की के घर से 1 किलोमीटर दूर है। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    शाम को करीब 7 बजे वो मामा के घर से अपने घर जाने के लिए निकली। लेकिन काफी देर तक वह घर नहीं पहुंची। इस पर परिजनों को चिंता हुई। मामा को फोन किया तो पता चला कि लड़की काफी देर पहले वहां से निकल चुकी है। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    जिस जगह वारदात, वहां डीएम-एसपी जैसे बड़े अधिकारियों के आवास लड़की की काफी खोजबीन की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर पुलिस को उसकी गुमशुदगी की जानकारी दी गई। सोमवार की देर शाम करीब साढ़े 8 बजे युवती बहादुरापुर पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर की दूरी पर एक खेत में मिली। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे।यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। युवती की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

    परिजनों ने मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है, जिस जगह से घटना हुई वहां पर डीएम, एसपी, जज जैसे बड़े अधिकारियों के मकान हैं। पुलिसकर्मियों की 24 घंटे ड्यूटी रहती है। क्या किसी ने भी युवती को भागते हुए नहीं देखा। जांच में बहादुरापुर पुलिस चौक के CCTV भी खराब मिले हैं। यूपी: बलरामपुर में मूकबधिर युवती के साथ पुलिस चौकी के पास दुष्कर्म

  • Balrampur BJP leader arrested: पुलिस को धमकाना पड़ा महंगा, बलरामपुर में BJP नेता हर्षवर्धन सिंह गिरफ्तार

    Balrampur BJP leader arrested: पुलिस को धमकाना पड़ा महंगा, बलरामपुर में BJP नेता हर्षवर्धन सिंह गिरफ्तार

    Balrampur BJP leader arrested:उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेता हर्षवर्धन सिंह को पुलिस को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह मामला सत्ता के रसूख और कानून की टकराहट का एक सटीक उदाहरण बन गया है। Balrampur BJP leader arrested

    सूत्रों के मुताबिक, आरोपी हर्षवर्धन सिंह पर श्रीदत्तगंज थाना प्रभारी कमरवीर सिंह को धमकाने और करबला की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप है। बताया गया कि जब पुलिस ने कब्जा रोकने की कार्रवाई की, तो हर्षवर्धन ने थाना प्रभारी को धमकी दे डाली। इसके बाद प्रभारी ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। Balrampur BJP leader arrested

    मंगलवार की देर शाम, भगवतीगंज क्षेत्र से पुलिस ने आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह किसी बड़े राजनैतिक नेता से मिलने जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया। Balrampur BJP leader arrested

    गिरफ्तारी से पहले हर्षवर्धन सिंह ने पुलिस से माफी मांगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक प्रभावशाली नेता कानून के सामने नतमस्तक हो गया।

    पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चाहे किसी की भी राजनीतिक पहुंच क्यों न हो, कानून से बड़ा कोई नहीं। प्रभारी निरीक्षक कमरवीर सिंह ने कहा कि आरोप सिद्ध होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि सत्ता पक्ष से जुड़े होने का मतलब यह नहीं कि कोई कानून से ऊपर है। जनता भी पुलिस के इस एक्शन की सराहना कर रही है।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/lucknow/mayawati-on-shahuji-maharaj-tribute-shahuji-name-controversy-reservation-rights/
  • Balrampur Illegal soil mining: बलरामपुर में अवैध मिट्टी खनन का भंडाफोड़, JCB और डंपर के साथ माफिया दबोचे

    Balrampur Illegal soil mining: बलरामपुर में अवैध मिट्टी खनन का भंडाफोड़, JCB और डंपर के साथ माफिया दबोचे

    Balrampur Illegal soil mining: बलरामपुर के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग़ालिबपुर गांव के पास अवैध मिट्टी खनन का बड़ा खुलासा हुआ है। खनन माफिया द्वारा यहां से अवैध रूप से मिट्टी निकालकर खरदौरी क्षेत्र में डंप की जा रही थी। इस अवैध गतिविधि की भनक लगते ही खनन अधिकारी ने तत्काल मौके पर छापेमारी की और JCB मशीन व डंपर के साथ खनन माफिया को पकड़ा।

    जानकारी के अनुसार माफिया दिनदहाड़े प्रशासन को नजरअंदाज कर मिट्टी खनन का काला कारोबार चला रहे थे। छानबीन में सामने आया कि यह कार्य लंबे समय से गुपचुप तरीके से किया जा रहा था।

    खनन निरीक्षक बलरामपुर, जिनसे जवाब की अपेक्षा थी, वे मीडिया को बाइट देने से बचते नजर आए, जिससे प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।

    स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस अवैध खनन से आसपास की जमीनें खराब हो रही हैं और ग्रामीण मार्गों को भी नुकसान पहुंच रहा है। प्रशासन की इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा है।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/fatehpur/fatehpur-murder-case-factory-owner-killed-in-fatehpur/