Nation Now Samachar

Category: बांदा

बांदा जिले की ताज़ा राजनीतिक, सामाजिक और विकास से जुड़ी खबरें अब एक क्लिक पर। जानें बांदा से जुड़ी हर बड़ी घटना की पूरी जानकारी। बांदा समाचार।

  • बांदा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बड़े बयान, हिंदुत्व, शिक्षा और जनसंख्या पर खुलकर बोले

    बांदा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बड़े बयान, हिंदुत्व, शिक्षा और जनसंख्या पर खुलकर बोले

    रिपोर्ट-मोहित पाल हनुमत कथा करने बांदा पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने धार्मिक, सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर कई बड़े और चर्चित बयान दिए। उनके बयानों को लेकर कथा स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं के साथ-साथ सियासी और सामाजिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है।

    हरिद्वार की हर की पौड़ी में मुसलमानों की एंट्री बैन की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनके अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल की अपनी मर्यादा होती है। उन्होंने कहा कि जब हिंदू काबा नहीं जाते, तो फिर उन लोगों को हिंदू धार्मिक स्थलों पर जाने की आवश्यकता क्यों है, जिन्हें हिंदुत्व से परहेज है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई मुसलमान श्रद्धा के साथ उनकी कथा में आता है तो उसका स्वागत है, लेकिन यदि आपत्ति है तो घर पर रहकर टीवी के माध्यम से प्रवचन सुनना भी एक विकल्प है।

    अपने चर्चित “वेद नहीं पढ़ोगे तो नावेद और जावेद बनोगे” वाले बयान पर सफाई देते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह बयान विशेष रूप से सनातन समाज के लिए था। उनका कहना था कि उनका उद्देश्य हिंदू समाज के लोगों को वेद पढ़ने और पढ़ाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को इस बयान से आपत्ति है, तो इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

    गुरुकुलम शिक्षा पद्धति को लेकर उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रांताओं ने सबसे पहले भारत की शिक्षा व्यवस्था पर हमला किया। उनका कहना था कि पहले बच्चों को ‘ग से गणेश’ पढ़ाया जाता था, जिसे सांप्रदायिक कहा गया और अब ‘ग से गधा’ पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि गुरुकुलम पद्धति का विरोध करने वालों ने ही देश को नुकसान पहुंचाया है।

    जनसंख्या के मुद्दे पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू समाज से अपनी जनसंख्या बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि जल, जंगल, जमीन और परिवार को सुरक्षित रखना है तो हिंदुओं को अपनी संख्या बढ़ानी होगी।इस दौरान उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के बागेश्वर धाम में 2027 तक कैंसर अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बागेश्वर धाम आएंगे।

  • बांदा में ठंड से राहत के लिए जय टीवीएस संचालिका संतोष ओमर की सेवा पहल

    बांदा में ठंड से राहत के लिए जय टीवीएस संचालिका संतोष ओमर की सेवा पहल

    रिपोर्टर मोहित पाल बांदा।जिले में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए समाजसेवी संस्थाएं और सामाजिक कार्यकर्ता जरूरतमंदों और राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में बांदा शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित जय टीवीएस एजेंसी पर ठंड से बचाव के लिए एक सराहनीय सेवा कार्य किया गया।

    मौसम में बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए जय टीवीएस की संचालिका एवं समाजसेविका संतोष ओमर की ओर से गर्म चाय वितरण का आयोजन किया गया। एजेंसी परिसर के बाहर स्टाल लगाकर राहगीरों, रिक्शा चालकों और आसपास से गुजरने वाले लोगों को गर्मा-गर्म चाय पिलाई गई, जिससे उन्हें ठंड से राहत मिल सके।इस सेवा कार्य की खास बात यह रही कि जय टीवीएस का समस्त स्टाफ इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहा। स्टाफ के सदस्य स्वयं आगे बढ़कर रास्ते से गुजर रहे राहगीरों और रिक्शा चालकों को रोककर चाय पिलाते नजर आए। भीषण ठंड के बीच यह दृश्य लोगों के लिए सुकून देने वाला रहा।

    चाय वितरण में लगे युवाओं ने बताया कि ठंड के मौसम में गरीब, मजदूर और राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। ऐसे में इस तरह की छोटी-छोटी सेवाएं भी लोगों के लिए बड़ी राहत बन सकती हैं। इसी भावना के साथ यह सेवा कार्य किया गया।

    जय टीवीएस की संचालिका संतोष ओमर ने कहा कि ठंड के इस मौसम में सभी सक्षम लोगों को समाजसेवा के लिए आगे आना चाहिए। यदि हर कोई अपने स्तर पर इस तरह के सेवा कार्य करे, तो समाज के जरूरतमंद वर्ग को काफी मदद मिल सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे सेवा कार्य लगातार और अलग-अलग स्थानों पर होते रहने चाहिए।

    इस मानवीय पहल के लिए शहरवासियों ने संतोष ओमर और जय टीवीएस टीम की खुले दिल से सराहना की। लोगों का कहना है कि इस तरह के सामाजिक प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं।

  • बांदा में धूमधाम से मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती, मंत्री रामकेश निषाद ने दी श्रद्धांजलि

    बांदा में धूमधाम से मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती, मंत्री रामकेश निषाद ने दी श्रद्धांजलि

    संवाददाता मोहित पाल बांदा में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री रामकेश निषाद ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन, उनकी विचारधारा और राष्ट्रहित में दिया गया योगदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उनके आदर्श हमें सेवा, सुशासन और राष्ट्रनिर्माण के मार्ग पर आगे बढ़ने की सीख देते हैं।

    कार्यक्रम के दौरान जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विजेताओं को सम्मानित किया गया। विजेताओं को धनराशि के चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, जिससे उनके मनोबल और प्रतिभा को प्रोत्साहन मिल सके।

    मंत्री रामकेश निषाद ने जानकारी दी कि लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित प्रेरणा स्थल का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में दिखाया गया। इसी क्रम में बांदा में भी छात्रों और छात्राओं की उपस्थिति में इसका लाइव टेलीकास्ट प्रदर्शित किया गया, जिससे युवा पीढ़ी अटल जी के विचारों और योगदान से प्रेरित हो सके।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/delhi-atal-canteen-5-rupees-food-launch/

    इस कार्यक्रम में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद के साथ सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, नरैनी विधायक ओम मनी वर्मा, बांदा जिलाधिकारी जे. रीभा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

  • बांदा में VHP–बजरंग दल का प्रदर्शन, बांग्लादेशी जिहादी संगठन का पुतला दहन

    बांदा में VHP–बजरंग दल का प्रदर्शन, बांग्लादेशी जिहादी संगठन का पुतला दहन

    बांदा उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार और एक हिंदू युवक की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के बैनर तले बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी जिहादी इस्लामिक संगठन का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

    बांदा VHP बजरंग दल प्रदर्शन की शुरुआत शहर के महाराणा प्रताप चौराहे से हुई, जहां पहले से एकत्रित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने अशोक लाट चौराहे तक पैदल मार्च किया और वहां पहुंचकर बांग्लादेशी जिहादी संगठन का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। इस दौरान “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो” और “आतंकवाद मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए गए।

    प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बांग्लादेश में एक हिंदू युवक के साथ पहले बेरहमी से मारपीट की गई और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। आरोप यह भी लगाए गए कि मौत के बाद शव के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया, जिससे हिंदू समाज में भारी आक्रोश है। इसी घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इस प्रदर्शन का आयोजन किया।

    हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है और उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार से पूरे मामले का संज्ञान लेने, बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने और वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की।

    प्रदर्शन के दौरान संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुके, तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर तेज किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे, वहीं पुलिस प्रशासन भी मौके पर सतर्क नजर आया।

  • महोबा: कबरई में खड़ी बाइक का 70 किमी दूर पनवाड़ी में हुआ ई-चालान, पीड़ित ने की जांच की मांग

    महोबा: कबरई में खड़ी बाइक का 70 किमी दूर पनवाड़ी में हुआ ई-चालान, पीड़ित ने की जांच की मांग

    REPORT- चन्द्रशेखर नामदेव महोबा जिले के कबरई कस्बे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने ई-चालान व्यवस्था और फर्जी नंबर प्लेट के दुरुपयोग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां घर के बाहर खड़ी बाइक का करीब 70 किलोमीटर दूर पनवाड़ी थाना क्षेत्र में ई-चालान कर दिया गया। इस घटना से परेशान बाइक मालिक ने पुलिस से पूरे मामले का खुलासा करने की मांग की है।

    कबरई कस्बे के सुभाष नगर मोहल्ला निवासी बृजेंद्र कुमार ने कबरई थाना में दी गई शिकायत में बताया कि 20 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2:48 बजे उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया, जिसमें उनकी बाइक संख्या UP 95 W 8921 का ई-चालान किए जाने की सूचना थी। मैसेज के अनुसार यह चालान पनवाड़ी थाने में तैनात दरोगा करन सिंह द्वारा किया गया था।

    पीड़ित बृजेंद्र कुमार का कहना है कि उन्होंने हाल ही में नई बाइक खरीदी है और घटना के समय उनकी बाइक उनके घर, सुभाष नगर मोहल्ला कबरई में ही खड़ी थी। इसके बावजूद पनवाड़ी थाना क्षेत्र में चालान होना उन्हें बेहद हैरान कर गया। बृजेंद्र का आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बाइक का नंबर अपनी दूसरी बाइक की नंबर प्लेट पर लगाकर उसका दुरुपयोग किया है।

    शिकायत में बृजेंद्र ने बताया कि उन्हें संदेह है कि पनवाड़ी क्षेत्र का रहने वाला नरेश नामक युवक उनकी बाइक के नंबर का इस्तेमाल कर रहा है। हालांकि पीड़ित का कहना है कि वह न तो इस व्यक्ति को जानता है और न ही उसका उससे कोई लेना-देना है। इसके बावजूद उसकी बाइक के नंबर पर ई-चालान हो जाना उसके लिए बड़ी परेशानी बन गया है।

    इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भी चर्चा तेज हो गई है कि आखिर कैसे कबरई में खड़ी बाइक का चालान पनवाड़ी जैसे दूरस्थ क्षेत्र में हो सकता है। यह मामला न सिर्फ फर्जी नंबर प्लेट के दुरुपयोग को उजागर करता है, बल्कि ई-चालान सिस्टम की निगरानी और सत्यापन प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े करता है।

    फिलहाल कबरई पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि बाइक नंबर का दुरुपयोग किसने किया और दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित को उम्मीद है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी और उसे इस परेशानी से राहत मिलेगी।

  • बांदा: तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, डीएम ने दिए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

    बांदा: तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, डीएम ने दिए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

    संवाददाता -मोहित पाल बांदा। जनपद बांदा में आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से तहसील सदर बांदा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी बांदा एवं पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनशिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तायुक्त तरीके से सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।

    विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें हुईं प्राप्त

    सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील सदर में राजस्व, पुलिस, विकास, नगरपालिका, चकबंदी, विद्युत सहित अन्य विभागों से संबंधित बड़ी संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिलाधिकारी ने एक-एक कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    ग्राम स्तर की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश

    कार्यक्रम में ग्राम जमालपुर से जुड़ी शिकायत सामने आई, जहां एक फरियादी ने आरसीसी रोड पर अवैध रूप से चबूतरा बनाए जाने की बात कही। इस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल जमालपुर और कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

    वहीं ग्राम छापर में जिला पंचायत की सड़क निर्माण के दौरान एक फरियादी की भूमि प्रभावित होने की शिकायत पर लेखपाल छापर और जिला पंचायत की टीम को मौके पर जाकर निरीक्षण कर निष्पक्ष निस्तारण करने के आदेश दिए गए।

    भूमि कब्जा और विद्युत शिकायतों पर सख्त रुख

    ग्राम गुरेह में एक फरियादी द्वारा भूधरी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर संबंधित लेखपाल को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
    इसके अलावा, अधिक विद्युत बिल आने और विद्युत चोरी से जुड़ी शिकायत पर अधिशासी अभियंता विद्युत को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।

    प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

    इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टाक, उप जिलाधिकारी सदर नमन मेहता, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। अधिकारियों ने फरियादियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

    जनता में बढ़ा भरोसा

    सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन से आमजन में प्रशासन के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है। जिलाधिकारी ने दोहराया कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे कार्यक्रम आगे भी नियमित रूप से आयोजित होते रहेंगे।

  • बांदा में साइबर जागरूकता कार्यशाला,डीजीपी राजीव कृष्ण ने दी डिजिटल सतर्कता की सख्त चेतावनी

    बांदा में साइबर जागरूकता कार्यशाला,डीजीपी राजीव कृष्ण ने दी डिजिटल सतर्कता की सख्त चेतावनी

    संवाददाता -मोहित पाल बांदा जिले में साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में एक महत्वपूर्ण साइबर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया और आधुनिक तकनीक जितनी उपयोगी है, उतनी ही असावधानी बरतने पर यह विनाशकारी भी साबित हो सकती है।

    डीजीपी राजीव कृष्ण ने अपने संबोधन में विशेष रूप से बच्चों और युवाओं में ऑनलाइन गेमिंग एडिक्शन का जिक्र किया और कहा कि यह डिजिटल युग की एक गंभीर चुनौती बन चुकी है। उन्होंने कहा कि आज के समय में साइबर सुरक्षा केवल पुलिस या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग को डिजिटल सतर्कता अपनानी होगी। छोटी-सी लापरवाही भी व्यक्ति को साइबर अपराधियों के जाल में फंसा सकती है।

    कार्यशाला में देश के जाने-माने साइबर एक्सपर्ट डॉ. रक्षित टंडन ने साइबर अपराधों के विभिन्न तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, ओटीपी धोखाधड़ी, सोशल मीडिया ब्लैकमेलिंग और फर्जी वेबसाइट्स के जरिए होने वाले घोटालों के उदाहरण देकर लोगों को जागरूक किया। डॉ. टंडन ने बताया कि साइबर ठग अक्सर लोकप्रिय वेबसाइट्स के नाम से मिलते-जुलते डोमेन बनाकर लोगों को भ्रमित करते हैं। ऐसे में किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करने और संदिग्ध मैसेज को तुरंत डिलीट करने की सलाह दी गई।

    कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि विदेशी नंबरों से आने वाली कॉल्स और आकर्षक ऑफर्स से सावधान रहना बेहद जरूरी है। एक छोटी गलती आपके बैंक खाते को खाली कर सकती है। कार्यशाला में मौजूद के.एल. अरोड़ा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह खुद एक बार फर्जी विदेशी कंपनी के स्कैम का शिकार होते-होते बच गए थे।

    इस मौके पर एडीजी प्रयागराज जोन संजीव गुप्ता, डीआईजी चित्रकूटधाम मंडल राजेश एस, पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल सहित चारों जिलों के पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी लगातार आयोजित किए जाएंगे ताकि आम नागरिक साइबर अपराधों से सुरक्षित रह सकें।

  • बांदा पुलिस लाइन का एसपी पलाश बंसल ने किया वार्षिक मुआयना, अभिलेख दुरुस्त करने के निर्देश

    बांदा पुलिस लाइन का एसपी पलाश बंसल ने किया वार्षिक मुआयना, अभिलेख दुरुस्त करने के निर्देश

    बांदा। जनपद बांदा की पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने वार्षिक मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में स्थापित विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों का गहन निरीक्षण कर अभिलेखों को अद्यावधिक और व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। एसपी ने स्पष्ट कहा कि पुलिसिंग में पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्ता सर्वोपरि होनी चाहिए।

    वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने वाचक कार्यालय, आईजीआरएस शाखा, अपराध शाखा, चुनाव सेल, गुमशुदा सेल, मॉनिटरिंग सेल, स्थानीय अभिसूचना इकाई, वीवीआईपी सेल, फील्ड यूनिट, एएचटीयू, साइबर क्राइम थाना, यूपी-112 कार्यालय, जिला नियंत्रण कक्ष, रेडियो शाखा, यातायात कार्यालय, साथ ही क्षेत्राधिकारी नगर और क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया।

    लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण पर जोर

    निरीक्षण के दौरान एसपी पलाश बंसल ने सभी शाखा प्रभारियों को निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यालयी कार्यों को सुव्यवस्थित और जनहितकारी ढंग से संचालित करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। अभिलेखों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    डायल-112 को और प्रभावी बनाने के निर्देश

    पुलिस अधीक्षक ने डायल-112 प्रभारी को आपातकालीन पुलिस सेवाओं को और अधिक संवेदनशील, प्रभावी और जन-उपयोगी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही आमजन को डायल-112 की सेवाओं के प्रति जागरूक करने पर भी विशेष जोर दिया गया, ताकि आपात स्थिति में लोगों को त्वरित सहायता मिल सके।

    कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनीं

    निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों से सीधा संवाद कर उनकी व्यक्तिगत और विभागीय समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए, जिससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़े और कार्यक्षमता में सुधार हो।

    अधिकारी रहे मौजूद

    इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन मेविस टॉक, क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर, क्षेत्राधिकारी डायल-112/यातायात प्रतिज्ञा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक वेलास यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।एसपी पलाश बंसल का यह निरीक्षण पुलिस व्यवस्था को और अधिक मजबूत, जवाबदेह और जनहितैषी बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/banda-police-line-annual-inspection-sp-palash-bansal/
  • बांदा में खनन पट्टों की जांच: ADM और खान अधिकारी ने ड्रोन-GPS से किया निरीक्षण

    बांदा में खनन पट्टों की जांच: ADM और खान अधिकारी ने ड्रोन-GPS से किया निरीक्षण

    संवाददाता मोहित पाल बांदा।जिलाधिकारी बांदा के निर्देश पर 13 दिसंबर 2025 को जनपद में खनन गतिविधियों की सघन जांच की गई। अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), बांदा और खान अधिकारी, बांदा ने संयुक्त रूप से तहसील बबेरू के ग्राम मर्काखादर में स्थित बालू/मोरम खनन क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया।

    निरीक्षण के दौरान खण्ड संख्या-04 में स्थित स्वीकृत बालू/मोरम खनन पट्टा क्षेत्र की जांच की गई। खनन क्षेत्र में हुए कार्यों का मिलान निर्धारित जियो-कोऑर्डिनेट्स के अनुसार तैयार KML फाइल, संबंधित गाटा संख्या और स्वीकृत क्षेत्रफल के आधार पर किया गया। जांच में यह तथ्य सामने आया कि पट्टाधारक द्वारा खनन एवं परिवहन कार्य पूरी तरह स्वीकृत क्षेत्र के भीतर किया जा रहा था। साथ ही खनन पट्टा क्षेत्र में लगाए गए सीमा स्तम्भ/पिलर भी अपने निर्धारित स्थानों पर सही पाए गए, जिससे किसी भी प्रकार के अवैध खनन की पुष्टि नहीं हुई।

    इसके अलावा ग्राम मर्काखादर के खण्ड संख्या-03 में स्थित बालू/मोरम के उस स्वीकृत खनन क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया, जहां पर्यावरणीय स्वीकृति (EC) प्राप्त होने की प्रक्रिया चल रही है। इस क्षेत्र में Replenishment Study में उल्लिखित मात्रा की जांच ड्रोन कैमरा और GPS तकनीक के माध्यम से की गई। अधिकारियों ने मौके पर ही डेटा एकत्र कर खनन की स्थिति का आकलन किया।

    प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में खनन कार्य पूरी पारदर्शिता और नियमों के अनुसार ही संचालित होने दिया जाएगा। अवैध खनन, सीमा से बाहर खनन या पर्यावरणीय नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, नियमों का पालन करने वाले पट्टाधारकों को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाएगा।

    जिला प्रशासन की यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि बांदा में खनन गतिविधियों पर तकनीक आधारित निगरानी लगातार तेज की जा रही है, ताकि राजस्व की हानि रोकी जा सके और पर्यावरण संतुलन भी बना रहे।

  • बांदा DM जे. रीभा का सख्त एक्शन: गैरहाजिर अधिकारियों, शिक्षकों और मेडिकल स्टाफ का वेतन रोका

    बांदा DM जे. रीभा का सख्त एक्शन: गैरहाजिर अधिकारियों, शिक्षकों और मेडिकल स्टाफ का वेतन रोका

    संवाददाता -मोहित पाल बांदा।बांदा की जिलाधिकारी जे. रीभा अपने तेज-तर्रार और ज़मीनी प्रशासनिक अंदाज़ को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में किए गए विकास भवन और जिला महिला चिकित्सालय के औचक निरीक्षण के दौरान भारी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर डीएम ने बिना किसी संकोच के सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। इस दौरान 35 कर्मचारियों और 11 अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही सभी से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

    विकास भवन में गैरहाजिरी पर कड़ा रुख

    निरीक्षण के दौरान डीएम जे. रीभा ने पाया कि कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी समय में नदारद थे। इसे जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही मानते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोहराई गई तो और कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

    शिक्षक भी कार्रवाई के दायरे में

    डीएम का सख्त रुख सिर्फ दफ्तरों तक सीमित नहीं रहा। कुछ सरकारी स्कूलों के निरीक्षण में सामने आया कि छात्र सरल हिंदी कविता तक नहीं सुना पाए। इसे शैक्षणिक लापरवाही मानते हुए संबंधित प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

    महिला चिकित्सालय में औचक निरीक्षण

    जिलाधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीएनसी वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, लेबर रूम और ओपीडी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण में पीएनसी वार्ड में नवप्रसूताओं की केस शीट न मिलना और स्टाफ नर्स का अनुपस्थित होना गंभीर लापरवाही मानी गई। इसके बाद संबंधित स्टाफ नर्स का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।इसके अलावा निरीक्षण के समय 06 डॉक्टर, 02 लैब टेक्नीशियन और 08 अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिनका भी एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया। डीएम ने मेडिकल स्टाफ का ड्यूटी चार्ट बनाकर डिस्प्ले बोर्ड पर लगाने, तथा प्रसव के बाद नवप्रसूताओं को कम से कम 48 घंटे अस्पताल में रखने के निर्देश दिए।

    सादगी और सख्ती का संगम

    डीएम जे. रीभा की कार्यशैली को लेकर जिले में चर्चा है न घमंड, न लाव-लश्कर, न वीआईपी दिखावा, बल्कि सीधी बात और जवाबदेही।उनका स्पष्ट संदेश है कि सरकारी सेवा का मतलब जिम्मेदारी है, लापरवाही नहीं