Nation Now Samachar

Category: फतेहपुर

फतेहपुर जिले से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें, अपराध, राजनीति और जनसरोकार से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले पढ़ें। फतेहपुर की ब्रेकिंग न्यूज़, घटनाक्रम और प्रशासनिक हलचल की पूरी जानकारी हिंदी में।

  • UP: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लेखपाल सुधीर कुमार के घरवालों से की मुलाकात, दिया 2 लाख का सहयोग,BLO की मौतों पर सरकार से मांगी जवाबदेही

    UP: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लेखपाल सुधीर कुमार के घरवालों से की मुलाकात, दिया 2 लाख का सहयोग,BLO की मौतों पर सरकार से मांगी जवाबदेही

    सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को मृतक लेखपाल सुधीर कुमार के परिवार से मुलाकात की। सुधीर कुमार ने शादी से एक दिन पहले तनाव के चलते आत्महत्या कर ली थी। परिवार का आरोप है कि छुट्टी नहीं मिलने और अत्यधिक वर्कलोड के कारण वह मानसिक दबाव में थे। अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी और आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी आगे भी उनके साथ खड़ी रहेगी।

    अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में BLO और लेखपाल अत्यधिक कार्यभार, प्रशिक्षण की कमी और लगातार दबाव के कारण असामयिक मौत का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि,
    “बिना ट्रेनिंग दिए इन्हें चुनावी काम पर लगा दिया जाता है। जितने भी BLO मरे हैं, उनके परिवारों के लिए हम लोकसभा में सरकारी नौकरी की मांग करेंगे।”

    शादी से एक दिन पहले की थी सुसाइड

    जानकारी के अनुसार, सुधीर कुमार की शादी 26 नवंबर तय थी और परिवार में तैयारियां चल रही थीं। लेकिन सुधीर को छुट्टी नहीं मिल पा रही थी और चुनावी कार्यों में लगातार दबाव बढ़ रहा था। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थे। शादी से ठीक एक दिन पहले उन्होंने यह कदम उठा लिया, जिससे परिवार सदमे में है।

    अखिलेश यादव ने प्रशासन से मांग की कि सभी BLO और फील्ड कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण, समय पर छुट्टी और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी कर्मचारी काम के बोझ के कारण जान न गंवाए।

    सरकार से मुआवजे और नौकरी की मांग

    सपा प्रमुख ने मांग की कि मृतक सुधीर कुमार के परिवार को उचित मुआवजा, उसकी बहन/पत्नी में से किसी एक को सरकारी नौकरी और परिवार के भरण-पोषण की गारंटी दी जाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे को संसद और विधानसभा में मजबूती से उठाएगा।इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में BLO और लेखपालों की कार्य-परिस्थितियों को लेकर बहस तेज हो गई है। कर्मचारी संगठनों ने भी सरकार से मांग की है कि चुनावी कार्यों में तैनात फील्ड स्टाफ को पर्याप्त प्रशिक्षण और सहूलियतें दी जाएं, ताकि ऐसी दुखद घटनाएं दोबारा न हों।

  • फतेहपुर में चार सगे भाइयों पर एक और मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी में देरी पर उठे सवाल

    फतेहपुर में चार सगे भाइयों पर एक और मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी में देरी पर उठे सवाल

    फतेहपुर।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में अपराध के गंभीर मामलों में फंसे चार सगे भाइयों पर एक और नया मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला बिंदकी थाने में दर्ज हुआ है।

    वहीं इन आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी न होने से पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।

    जानकारी के अनुसार, चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली निवासी आकांशु दीक्षित उर्फ मोनी और उसके तीन भाई — अमित दीक्षित, आदित्य दीक्षित और हिमांशु दीक्षित — पर पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें पास्को एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, और नकली शराब बनाने के आरोप भी शामिल हैं।

    हाल ही में आकांशु दीक्षित पर अपनी भतीजी और भाभी से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इसके अलावा चारों भाइयों पर फतेहपुर के बिंदकी, कानपुर के बर्रा और उत्तराखंड के हरिद्वार में भी धोखाधड़ी और पैसों के लेन-देन से जुड़े मुकदमे दर्ज हैं।

    इन सभी मामलों के बावजूद अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह स्थिति स्थानीय स्तर पर पुलिस की निष्क्रियता और प्रभावशाली लोगों की भूमिका पर सवाल खड़े कर रही है।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि “आम जनता के मामूली विवादों में पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है, लेकिन इतने गंभीर मामलों में कार्रवाई न होना हैरान करने वाला है।” वहीं विपक्षी दलों और कुछ भाजपा पदाधिकारियों ने भी पुलिस से कड़ी और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

    प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति के बावजूद इस तरह के मामलों में देरी कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा रही है।

  • फतेहपुर पटाखा मंडी में भीषण आग, तीन घायल, दुकानें जलकर खाक

    फतेहपुर पटाखा मंडी में भीषण आग, तीन घायल, दुकानें जलकर खाक

    फतेहपुर : दीपावली से एक दिन पहले फतेहपुर की पटाखा मंडी में रविवार दोपहर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। शांतिनगर स्थित एमजी कॉलेज परिसर में बनी अस्थायी पटाखा मंडी में अचानक आग लगने से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते कई दुकानें आग की चपेट में आ गईं। आग और पटाखों के धमाकों की आवाज से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। इस हादसे में तीन लोग झुलस गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की एक दर्जन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं। प्रशासनिक अधिकारी, एसपी और डीएम भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। आसपास के मकानों को भी खाली कराया गया ताकि किसी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।

    फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि दुकानों और उनके सामान को काफी नुकसान पहुंचा है, और सैकड़ों दुकानों के जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद लोग आग और धमाकों से डर गए थे और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा। अधिकारी अभी भी नुकसान का आंकलन कर रहे हैं और प्रभावितों की मदद के लिए कार्यरत हैं।

  • फतेहपुर जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर भड़के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, कर्मचारी गिरफ्तार

    फतेहपुर जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर भड़के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, कर्मचारी गिरफ्तार

    Fatehpur News जिले के हरदौली गांव में कच्चा मकान गिरने से घायल लोगों का हालचाल जानने के लिए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की अव्यवस्थाएँ सामने आईं और मंत्री भड़क उठे।

    जांच के दौरान खुद को सीएमएस का पीए बताने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रमोद चौधरी ने मंत्री को गुमराह करने की कोशिश की। मंत्री ने दावा किया कि मरीज का एक्स-रे हो चुका है, जबकि मौके पर मौजूद परिजनों ने बताया कि अब तक एक्स-रे नहीं हुआ है।

    इस पर मंत्री ने सख्त नाराजगी जताई और मौके पर मौजूद कोतवाल तारकेश्वर राय को निर्देश दिया कि उक्त कर्मचारी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया जाए। पुलिस ने कर्मचारी प्रमोद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।

    कैबिनेट मंत्री ने इस पूरे मामले पर सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरी को फटकार लगाई और सख्त जांच के आदेश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

    इस दौरान अस्पताल में भर्ती एक घायल रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने भी इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं, मामले पर सीएमएस ने टिप्पणी करने से परहेज किया।

  • फतेहपुर-होमगार्ड की गोद में बैठी युवती का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म

    फतेहपुर-होमगार्ड की गोद में बैठी युवती का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म

    फतेहपुर – जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के कस्बे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवती खुलेआम होमगार्ड की गोद में बैठी नजर आ रही है। लगभग 5 मिनट 18 सेकंड का यह वीडियो वायरल होते ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।वीडियो के वायरल होने के बाद तरह-तरह की बातें उठाई जाने लगीं। कई लोग इसे अनुशासनहीनता से जोड़ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे निजी मामला बता रहे हैं। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस विभाग भी सवालों के घेरे में आ गया है।फतेहपुर-होमगार्ड की गोद में बैठी युवती का वीडियो वायरल

    इस संबंध में जब गाजीपुर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मौर्य से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिस युवती को वीडियो में देखा जा रहा है, वह संबंधित होमगार्ड की रिश्तेदार है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को दरकिनार करना चाहिए।इसके बावजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर वर्दीधारी के साथ इस तरह का आचरण सवाल खड़े करता है। वायरल वीडियो के चलते कस्बे में दिनभर चर्चा का माहौल बना रहा। फतेहपुर-होमगार्ड की गोद में बैठी युवती का वीडियो वायरल

    गौरतलब है कि आए दिन पुलिस और होमगार्ड कर्मियों के वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। ऐसे मामलों से विभाग की छवि धूमिल होती है। हालांकि थाना प्रभारी का कहना है कि इस वीडियो में कोई आपत्तिजनक बात नहीं है, फिर भी मामले की आंतरिक रूप से जांच की जा रही है।

  • Fatehpur Maqbara Demolition live: फतेहपुर में मकबरा टूटने पर प्रशासन के हाथ-पैर फुले, बरेली के मौलाना ने लगाया ये आरोप

    Fatehpur Maqbara Demolition live: फतेहपुर में मकबरा टूटने पर प्रशासन के हाथ-पैर फुले, बरेली के मौलाना ने लगाया ये आरोप

    फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अबूनगर इलाके में एक मकबरे को ठाकुर जी का मंदिर बताकर तोड़ने की कोशिश के बाद तनाव बढ़ गया। सोमवार को विवादित मकबरे पर हिंदू समाज के लोगों ने भगवा झंडा फहरा दिया। Fatehpur Maqbara Demolition live:

    इसके बाद स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने पत्थराव शुरू कर दिया, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस प्रशासन ने तत्काल स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन हालात कुछ समय के लिए तनावपूर्ण रहे।Fatehpur Maqbara Demolition live

    इस मामले में बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने हिंदू महासभा को जिम्मेदार ठहराते हुए विवाद को और बढ़ा दिया। वहीं, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार जिला प्रशासन के संपर्क में है और स्थिति नियंत्रण में है।Fatehpur Maqbara Demolition live

    फतेहपुर के जिलाधिकारी रवींद्र सिंह ने बताया कि अब कानून व्यवस्था सामान्य है और लोग अपने घर वापस लौट गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता लोगों के बीच विश्वास कायम करना है। फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने भी पुष्टि की कि कानून व्यवस्था अब सामान्य है।Fatehpur Maqbara Demolition live

    https://nationnowsamachar.com/headlines/delhi-police-detained-rahul-gandhi-rahul-and-priyanka-were-taken-into-custod/
  • “दलित परिवार के घर पर बुलडोजर चलवाने वाली PCS अफसर अर्चना अग्निहोत्री पर कार्रवाई – तत्काल निलंबित”

    “दलित परिवार के घर पर बुलडोजर चलवाने वाली PCS अफसर अर्चना अग्निहोत्री पर कार्रवाई – तत्काल निलंबित”

    फतेहपुर | 25 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की उपजिलाधिकारी (SDM) और PCS अधिकारी अर्चना अग्निहोत्री को सरकारी कार्य में गंभीर लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई गुरुवार देर रात नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस एम. देवराज ने की। अर्चना पर फतेहपुर के बरमतपुर गांव में नियमों के खिलाफ गलत तरीके से बेदखली की कार्रवाई का आरोप है.

    क्या है मामला? PCS अफसर अर्चना अग्निहोत्री पर कार्रवाई – तत्काल निलंबित”

    फतेहपुर के बरमतपुर गांव में दिव्यांग अनिल कुमार के घर को तहसील प्रशासन द्वारा गिरा दिया गया, जिस पर बेदखली प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी और SDM द्वारा निरीक्षण न करने के आरोप लगे।आरोप है कि अर्चना अग्निहोत्री ने बेदखली की कार्रवाई से पहले मौके पर जाकर कोई निरीक्षण नहीं किया और अपने कर्तव्यों का पालन ढीला-ढाला तरीके से किया

    प्रमुख सचिव का बयान PCS अफसर अर्चना अग्निहोत्री पर कार्रवाई – तत्काल निलंबित”

    प्रमुख सचिव एम. देवराज ने कहा –”बिना निरीक्षण के कार्रवाई करना घोर लापरवाही है। इसलिए अर्चना अग्निहोत्री को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन व अपील) नियमावली 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

    🔍 अब आगे क्या? PCS अफसर अर्चना अग्निहोत्री पर कार्रवाई – तत्काल निलंबित”

    • अर्चना अग्निहोत्री निलंबन के दौरान राजस्व परिषद से संबद्ध रहेंगी
    • मामले की जांच लखनऊ कमिश्नर को सौंपी गई है
    • PCS संगठनों में असंतोष, जल्द ही हो सकती है प्रमुख सचिव से मुलाकात

    इस कार्रवाई के बाद प्रदेश की नौकरशाही में हलचल मच गई है। PCS संगठनों के बीच यह मुद्दा संवेदनशील बनता जा रहा है और शासन बनाम अफसरशाही की बहस फिर तेज हो सकती है।

  • Fatehpur Murder Case: फतेहपुर में कारखाना संचालक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या!, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

    Fatehpur Murder Case: फतेहपुर में कारखाना संचालक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या!, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

    Fatehpur Murder Case: फतेहपुर में सीसीटीवी कैमरे के विवाद ने एक बुज़ुर्ग कारखाना संचालक की जान ले ली। थाना जहानाबाद क्षेत्र के बिरनई गांव में अंशु अवस्थी नामक युवक ने देर रात सो रहे 62 वर्षीय कालीशंकर उत्तम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए कालीशंकर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।

    परिजनों के अनुसार कालीशंकर ने हाल ही में अपनी सुरक्षा के लिए कारखाने में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। इसी बात को लेकर गांव का दबंग अंशु अवस्थी नाराज़ था। पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था और पुलिस ने समझौता करवा दिया था। लेकिन देर रात करीब 12:25 बजे अंशु अवस्थी फिर पहुंचा और सोते हुए कालीशंकर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

    चीख-पुकार सुनकर बेटे शिवशंकर और परिजन मौके पर पहुंचे तो कालीशंकर लहूलुहान पड़े थे। उन्हें तत्काल अमौली अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

    शिवशंकर ने आरोपी अंशु अवस्थी और एक अज्ञात युवक के खिलाफ थाना जहानाबाद में एफआईआर दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष सतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    यह घटना न केवल ग्रामीण क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कैसे सुरक्षा के उपाय भी कुछ लोगों को नागवार गुजरते हैं।

    https://nationnowsamachar.com/national/shubhanshu-shukla-astronaut-axiom4-space-mission-history/
  • Fatehpur farmers death: फतेहपुर में टीला धंसने से तीन किसानों की मौत, गांव में मचा कोहराम

    Fatehpur farmers death: फतेहपुर में टीला धंसने से तीन किसानों की मौत, गांव में मचा कोहराम

    Fatehpur farmers death: फतेहपुर जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के रायपुर भसरौल गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन किसानों की मिट्टी के टीले के नीचे दबकर मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब तीनों किसान भैंसें चरा रहे थे और तेज धूप से बचने के लिए एक टीले की छांव में बैठ गए। अचानक टीला धंस गया और तीनों उसकी चपेट में आ गए।

    भैंसों को पानी पिलाने ले गए थे किसान- Fatehpur farmers death

    मृतकों की पहचान रायपुर भसरौल गांव के मजरे चंदवाइन डेरा निवासी दुलारे पासवान (60), शिवमोहन यादव (65) और तरह मड़ौली गांव निवासी रमेश निर्मल (55) के रूप में हुई है। यह तीनों सुबह जंगल की ओर भैंस चराने निकले थे। दोपहर के समय जब गर्मी तेज हो गई तो वे यमुना नदी किनारे भैंसों को पानी पिलाने ले गए। इस दौरान तीनों चरवाहे नदी किनारे बने मिट्टी के एक टीले की छांव में आराम कर रहे थे, तभी टीला अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। Fatehpur farmers death

    टीला धंसने से तीन किसानों की मौत (फोटो क्रेडिट- नेशन नाव समाचार)

    हादसे के वक्त थोड़ी दूरी पर बैठा एक अन्य चरवाहा घटनास्थल की ओर दौड़ा और ग्रामीणों को सूचना दी। गांव वालों ने मौके पर पहुंच कर टीले को हटाने की कोशिश की और तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। Fatehpur farmers death

    सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची- Fatehpur farmers death

    सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी खागा बृजमोहन राय ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। किशनपुर थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है। Fatehpur farmers death

    तीनों किसानों की एक साथ मौत से गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

  • Raja Raghuwanshi murder update: मुख्य आरोपी राज कुशवाहा की दादी की सदमे से मौत, बोली थीं- ‘मेरा बेटा बेकसूर है’

    Raja Raghuwanshi murder update: मुख्य आरोपी राज कुशवाहा की दादी की सदमे से मौत, बोली थीं- ‘मेरा बेटा बेकसूर है’

    Raja Raghuwanshi murder update: राजा रघुवंशी हत्याकांड के मुख्य आरोपी राज कुशवाहा की दादी रामलली का मंगलवार देर रात निधन हो गया। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के थाना गाजीपुर क्षेत्र स्थित ग्राम रामपुर सुकेती की रहने वाली रामलली अपने पोते का नाम हत्या मामले में आने के बाद से सदमे में थीं।

    परिजनों के अनुसार, रामलली बीते कई दिनों से टीवी, अखबार और सोशल मीडिया पर चल रही रिपोर्ट्स से मानसिक रूप से परेशान थीं। वह लगातार अपने पोते को निर्दोष बताते हुए पूरे मामले की जिम्मेदार सोनम को ठहराती रहीं। उन्होंने कई बार कहा कि “मेरा बेटा बेकसूर है, उसे फंसाया जा रहा है।”

    Raja Raghuwanshi murder update

    बताया गया कि राज कुशवाहा कई वर्षों पूर्व अपने पिता के साथ इंदौर मजदूरी करने गया था, जहां वह सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम करने लगा। यहीं से सोनम और राज का प्रेम संबंध शुरू हुआ, जो आगे चलकर देश के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ गया। Raja Raghuwanshi murder update

    Raja Raghuwanshi murder update

    जैसे-जैसे केस में पुलिस जांच गहराती गई, वैसे-वैसे राज कुशवाहा का नाम उभरता गया। जब लोगों को पता चला कि वह फतेहपुर के रामपुर सुकेती गांव का रहने वाला है, तो गांव में सनसनी फैल गई। Raja Raghuwanshi murder update

    रामलली अपने पोते की लगातार मीडिया कवरेज देखकर आहत थीं। परिजन बताते हैं कि वह हर दिन अखबारों में राज की तस्वीर और टीवी पर खबरें देखती थीं और सदमे में चली जाती थीं। मंगलवार को उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया।

    गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय लोग और पड़ोसी अंतिम दर्शन के लिए घर पहुंचने लगे हैं। वहीं परिजन अब भी दावा कर रहे हैं कि राज कुशवाहा निर्दोष है और जांच निष्पक्ष होनी चाहिए। Raja Raghuwanshi murder update

    ये भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी ने कबूली पति राजा की हत्या की साजिश!