Nation Now Samachar

Category: हमीरपुर

हमीरपुर जिले की ताजा खबरें, राजनीतिक हलचल, सामाजिक घटनाएं और विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी पाएं। पढ़ें हमीरपुर से जुड़ी सबसे विश्वसनीय और अपडेटेड न्यूज रिपोर्ट्स

  • Hamirpur murder case: हमीरपुर में खौफनाक वारदात; जूती कारीगर की डंडों से पीट-पीटकर हत्या, इलाके में दहशत

    Hamirpur murder case: हमीरपुर में खौफनाक वारदात; जूती कारीगर की डंडों से पीट-पीटकर हत्या, इलाके में दहशत

    Hamirpur murder case: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक खौफनाक तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। सुमेरपुर कस्बे के वार्ड नंबर 3 अंबेडकर नगर में देर रात एक जूती कारीगर की डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शिवपूजन के चाचा के रूप में हुई है, जो पिछले कई वर्षों से इलाके में जूती बनाने का कार्य कर रहे थे।

    घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई। लोग भयभीत होकर अपने घरों में कैद हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम, CO सदर, ASP और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

    बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इसी क्षेत्र में एक व्यक्ति की डंडों से पीटकर हत्या की जा चुकी है, जिससे यह आशंका और गहरा रही है कि मामला किसी आपसी रंजिश या संगठित साजिश का हो सकता है।

    Hamirpur murder case

    मृतक के भतीजे शिवपूजन ने बताया कि उनके चाचा का किसी से कोई विवाद नहीं था। वो शांत स्वभाव के थे और पूरे मोहल्ले में सभी से अच्छे संबंध रखते थे। एएसपी मनोज कुमार ने मीडिया को बताया कि तकनीकी साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर जांच तेज़ कर दी गई है और हर एंगल से केस को खंगाला जा रहा है।

    Hamirpur murder case

    इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। लोग दहशत में हैं और प्रशासन से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/lucknow/up-weather-alert-july-2025-heavy-rain-in-42-districts/
  • Hamirpur heavy rain: हमीरपुर में भीषण बारिश का कहर, गांव में भरा पानी, 4 घर जमींदोज

    Hamirpur heavy rain: हमीरपुर में भीषण बारिश का कहर, गांव में भरा पानी, 4 घर जमींदोज

    Hamirpur heavy rain: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मूसलधार बारिश ने कहर बरपा दिया है। सरीला तहसील के हरसुडीं गांव में लगातार 4 घंटे तक हुई बारिश के चलते पूरा गांव जलमग्न हो गया। भारी जलभराव से लगभग चार कच्चे मकान धराशायी हो गए और कई अन्य घरों में रखा सामान भी नष्ट हो गया।

    हालांकि राहत की बात यह रही कि इस प्राकृतिक आपदा में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ग्रामीणों का आर्थिक नुकसान भारी है। Hamirpur heavy rain

    🏠 पानी में डूबे घर, बहा जीवन का सामान– Hamirpur heavy rain

    हरसुडीं गांव के निवासियों ने बताया कि जलनिकासी की व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी थी। गांव की मुख्य पुलिया जाम होने से पानी रुक गया और देखते ही देखते सड़कों से होते हुए घरों के भीतर तक घुस गया। चार कच्चे मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गए और अन्य कई घरों में भी रखा हुआ राशन, कपड़े, बर्तन आदि जलभराव में बर्बाद हो गया।

    🛠️ प्रशासन पहुंचा मौके पर, SDM ने दिए कड़े निर्देश– Hamirpur heavy rain

    जैसे ही घटना की जानकारी मिली, सरीला उपजिलाधिकारी बलराम गुप्ता ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार और राजस्व टीम को मौके पर भेजा। टीम ने बंद पुलिया की सफाई कराई और जलनिकासी का कार्य शुरू कराया।

    इसके साथ ही पीड़ितों को राशन, तिरपाल, और अन्य जरूरी सहायता प्रदान की जा रही है।

    ⚠️ लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज– Hamirpur heavy rain

    एसडीएम बलराम गुप्ता ने गांव के सचिव और ग्राम प्रधान की लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए गांवों की जलनिकासी व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। Hamirpur heavy rain

    📣 ग्रामीणों की मांग: स्थायी समाधान हो– Hamirpur heavy rain

    गांववासियों का कहना है कि यह समस्या हर बारिश के मौसम में आती है, लेकिन इस बार हालात बेहद भयावह रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्थायी जलनिकासी व्यवस्था और कच्चे मकानों के पुनर्निर्माण में सहयोग की मांग की है।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/pilibhit/tree-plantation-pilibhit-3000-trees-under-ek-ped-maa-ke-naam-2-campaign/
  • Hamirpur School Without Building: हमीरपुर में बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, बिना भवन के चल रहा प्राथमिक विद्यालय

    Hamirpur School Without Building: हमीरपुर में बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, बिना भवन के चल रहा प्राथमिक विद्यालय

    Hamirpur School Without Building: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक शिक्षा की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। राज्य और केंद्र सरकार भले ही “सब पढ़ें, सब बढ़ें” और “डिजिटल इंडिया” जैसे अभियान चला रही हो, लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे बिल्कुल विपरीत नजर आ रही है।

    विकास खंड मुस्करा के पहाड़ी भिटारी गांव का प्राथमिक विद्यालय सरकार की शिक्षा नीति पर एक गहरा सवाल खड़ा करता है। यहां वर्ष 2024 की शुरुआत में भवन को जर्जर घोषित कर ढहा दिया गया, लेकिन उसके बाद न तो नया भवन बना और न ही बच्चों को पढ़ाई के लिए कोई वैकल्पिक स्थान मिला।

    आज भी दर्जनों बच्चे गर्मी, बरसात और सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं।

    20 फीसदी स्कूलों के पास नहीं है अपना भवन– Hamirpur School Without Building

    हमीरपुर जनपद के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। जिले के लगभग 20 प्रतिशत प्राथमिक विद्यालय ऐसे हैं, जहां बच्चों के लिए पढ़ने की इमारत ही नहीं है। कहीं किचन को ऑफिस बना दिया गया है, तो कहीं स्टोररूम में मिड-डे मील पकाया जा रहा है।

    यह बदहाली शिक्षा के उस स्तर को दर्शाती है जहां न तो बच्चे सुरक्षित हैं और न ही शिक्षक। अभिभावकों का कहना है कि सरकार से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। Hamirpur School Without Building

    Hamirpur School Without Building

    बरसात में झाड़ियों और विषैले जीवों का डर – Hamirpur School Without Building

    गांव में स्थित विद्यालय भवन के स्थान पर अब केवल टूटी हुई दीवारें और झाड़ियां हैं। बरसात के मौसम में सांप, बिच्छू और अन्य विषैले जीवों का खतरा बच्चों की जान पर बना रहता है। न तो बैठने की उचित व्यवस्था है और न ही छत की सुरक्षा।

    Hamirpur School Without Building

    प्रधानाध्यापक सुविधा, सहायक अध्यापक मूलचंद, और ग्रामीण पुष्पेंद्र ने इस हालात पर चिंता जताई और बताया कि वे कई बार विभाग से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। Hamirpur School Without Building

    बेसिक शिक्षा अधिकारी का जवाब– Hamirpur School Without Building

    हमीरपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है और शीघ्र ही विद्यालय के भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। लेकिन सवाल यह है कि जब जनवरी 2024 में भवन तोड़ा गया था, तब से अब तक छह महीने क्यों बीत गए?

    Hamirpur School Without Building

    बच्चों का भविष्य खतरे में

    विद्यालय की इस बदहाली के कारण बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित हो ही रही है, साथ ही उनका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य भी खतरे में है। शिक्षा विभाग की यह लापरवाही भविष्य में इन बच्चों के जीवन को गहरा नुकसान पहुंचा सकती है।

    यदि अब भी सरकार और विभाग ने समय रहते कदम नहीं उठाया, तो यह सिर्फ एक स्कूल नहीं, बल्कि पूरी पीढ़ी के भविष्य से धोखा होगा।

    https://nationnowsamachar.com/politics/bharat-bandh-live-updates-rahul-tejashwi-ec-march-chakka-jam-2025/
  • HAMIRPUR CAR ACCIDENT: हमीरपुर में ढाबे से खाना खाकर लौट रहे युवकों की कार को टैंकर ने मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत

    HAMIRPUR CAR ACCIDENT: हमीरपुर में ढाबे से खाना खाकर लौट रहे युवकों की कार को टैंकर ने मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत

    HAMIRPUR CAR ACCIDENT: यूपी के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में शुक्रवार की रात भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब चार युवक ढाबे से खाना खाकर कार से लौट रहे थे। जैसे ही वे यूनिलीवर गेट के पास पहुंचे, तेज रफ्तार टैंकर ने कार को टक्कर मार दी।

    जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान आदर्श सिंह चंदेल (निवासी बर्रा, कानपुर) के रूप में हुई है, जो यूनिलीवर कंपनी में कार्यरत थे। उनके साथ कार में विशाल सैनी, सम्राट गुप्ता और राहुल श्रीवास्तव भी सवार थे। चश्मदीद सम्राट गुप्ता ने बताया कि सभी दोस्त चन्दपुरवा गेट के आगे स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गए थे। रात लगभग 1:00 बजे जब वे कार से लौट रहे थे, तभी यूनिलीवर प्लांट से निकल रहे तेज रफ्तार टैंकर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। HAMIRPUR CAR ACCIDENT

    हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने आदर्श सिंह चंदेल को मृत घोषित कर दिया। वहीं विशाल सैनी की हालत गंभीर होने पर पहले सदर अस्पताल फिर कानपुर रेफर किया गया। सम्राट गुप्ता और राहुल श्रीवास्तव को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। HAMIRPUR CAR ACCIDENT

    हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।

  • HAMIRPUR CRIME NEWS: हमीरपुर में रिमझिम फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, डंपर से कुचलकर मजदूर की मौत

    HAMIRPUR CRIME NEWS: हमीरपुर में रिमझिम फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, डंपर से कुचलकर मजदूर की मौत

    हमीरपुर: जनपद के भरुआ सुमेरपुर कस्बे में शुक्रवार तड़के रिमझिम इस्पात लिमिटेड फैक्ट्री में (HAMIRPUR CRIME NEWS) एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह लगभग 4:30 बजे एक डंपर ने मजदूर जयनारायण (40) को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जयनारायण बीते दस वर्षों से इसी फैक्ट्री में ठेकेदारी पर कार्यरत था। HAMIRPUR CRIME NEWS

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फैक्ट्री की एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। लेकिन पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर परिजनों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह और सिपाही दयाराम ने उन्हें बिना शव दिखाए धक्का देकर एंबुलेंस से शव को बाहर भेज दिया। HAMIRPUR CRIME NEWS

    मजदूर की मौत के बाद सदमे में परिजन (फोटो- नेशन नाव समाचार)

    घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और मृतक के परिजन फैक्ट्री गेट के बाहर विरोध करने लगे। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने स्थिति को संभालते हुए परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। इसके बाद माहौल थोड़ा शांत हुआ।

    मृतक अपने पीछे पत्नी नीलम, बेटे राज और सत्यम, तथा बेटी सोनम को बेसहारा छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि वह अवधेश शुक्ला की ठेकेदारी में कार्यरत था। फैक्ट्री मैनेजर मनोज गुप्ता ने बताया कि हादसा डंपर की टक्कर से हुआ और मृतक को फैक्ट्री अधिनियम के तहत मुआवजा दिया जाएगा। HAMIRPUR CRIME NEWS

    ये भी पढ़ें- Bareilly News: बरेली पुलिस लाइन में SSP अनुराग आर्य का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

  • हमीरपुर: तेज रफ्तार बाइक ने मासूम को रौंदा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना – HAMIRPUR BIKE ACCIDENT

    हमीरपुर: तेज रफ्तार बाइक ने मासूम को रौंदा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना – HAMIRPUR BIKE ACCIDENT

    हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ओढेरा रोड से एक दिल दहला देने वाला हादसा (HAMIRPUR BIKE ACCIDENT) सामने आया है. इस भयावह हादसे की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

    जानकारी के मुताबिक, एक मासूम बच्चा घर के अंदर से अचानक दौड़ता हुआ बाहर निकला और उसी समय एक तेज रफ्तार बाइक आ रही थी. बाइक सवार बच्चे को देख नहीं सका और बच्चा सीधे उसकी चपेट में आ गया. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह मासूम की गर्दन के ऊपर से गुजर गई. इसके बाद बच्चा बाइक के बीच में फंस गया और लगभग 20 कदम तक फिसलता चला गया.

    घटना के बाद घर में मचा हड़कंप
    घटना होते ही घर में चीख-पुकार मच गई. परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को उठाकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों की टीम बच्चे के इलाज में जुटी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे से आक्रोशित परिजनों ने बाइक सवार के खिलाफ राठ कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

    स्थानीय लोगों ने उठाए सवाल
    स्थानीय लोगों का कहना है कि ओढेरा रोड पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही होती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और ट्रैफिक नियंत्रण के ठोस इंतजाम करने की मांग की है. यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और बच्चों की देखरेख के प्रति सतर्कता की चेतावनी देता है.

    ये भी पढ़ें- लखनऊ: नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई- ACTION AGAINST MADRASAS