Nation Now Samachar

Category: जौनपुर

जौनपुर जिले से जुड़ी ताजा खबरें, अपराध, राजनीति और प्रशासनिक कार्यवाहियों की संपूर्ण जानकारी। जौनपुर की हर बड़ी घटना पर सटीक और विश्वसनीय रिपोर्ट।

  • जौनपुर: ऑनलाइन विज्ञापन के नाम पर ठगी, बीटेक छात्र निकला मास्टरमाइंड

    जौनपुर: ऑनलाइन विज्ञापन के नाम पर ठगी, बीटेक छात्र निकला मास्टरमाइंड

    जौनपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में ऑनलाइन विज्ञापन के नाम पर ठगी और धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक ₹10,000 का इनामी अपराधी भी शामिल है।गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का मास्टरमाइंड एक बीटेक डिग्रीधारी छात्र बताया जा रहा है, जो लंबे समय से इस धोखाधड़ी नेटवर्क को संचालित कर रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी, मोबाइल फोन और बाइक भी बरामद की है।

    📱 ऐसे करते थे ऑनलाइन ठगी जौनपुर: ऑनलाइन विज्ञापन के नाम पर ठगी

    प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह गिरोह सोशल मीडिया और वेबसाइट्स पर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को लुभाता था और फिर उनसे पेमेंट ट्रांजैक्शन या OTP के जरिए धोखा करता था। कई मामलों में लोगों से नौकरी, सामान खरीद या सर्विस बुकिंग के नाम पर रुपये ऐंठे गए।

    👮‍♂️ पुलिस कार्रवाई जौनपुर: ऑनलाइन विज्ञापन के नाम पर ठगी

    पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों पर प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच-पड़ताल जारी है। गिरोह की गतिविधियों की कड़ियां अन्य जिलों और राज्यों से भी जुड़ी हो सकती हैं, जिसकी जाँच साइबर सेल द्वारा की जा रही है।

    बरामद सामग्री: जौनपुर: ऑनलाइन विज्ञापन के नाम पर ठगी

    • ₹10,000+ नकद
    • 5+ मोबाइल फोन
    • दोपहिया वाहन (बाइक)
    • फर्जी दस्तावेजों की प्रतियाँ

    गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी ने इंजीनियरिंग (B.Tech) की पढ़ाई की है। उसकी तकनीकी जानकारी का इस्तेमाल गिरोह साइबर फ्रॉड में दक्षता पाने में करता था। पुलिस अब उसके डिजिटल डिवाइसेज़ की फॉरेंसिक जांच भी कर रही है। जौनपुर: ऑनलाइन विज्ञापन के नाम पर ठगी

  • Jaunpur: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया गो-तस्कर गिरफ्तार, बाइक और तमंचा बरामद

    Jaunpur: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया गो-तस्कर गिरफ्तार, बाइक और तमंचा बरामद

    जौनपुर – उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस को बड़ी सफलता  मिली हैं जौनपुर पुलिस और 25 हजार के इनामिया शातिर गो- तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें गो तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल तस्कर को पुलिस उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने गो- तस्कर के पास से एक तमंचा, जिन्दा कारतूस,चोरी की एक मोटरसाइकिल व नगदी रुपए को बरामद करते हुए आरोपी तस्कर को गिरफ्तार‌ कर जेल भेज दिया है।

    पूरा मामला

    जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ कुमार के निर्देश पर अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के क्रम में खुटहन थाना की पुलिस ने वांछित 25 हजार इनामिया गो तस्कर कलीम निवासी खेतासराय को  पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान गो तस्कर कलीम के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल तस्कर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस गो तस्कर के पास से एक तमंचा, जिन्दा कारतूस,चोरी की एक मोटरसाइकिल व नगदी रुपए को बरामद करते हुए आरोपी तस्कर को गिरफ्तार‌ कर जेल भेजते हुए उसके अन्य नेटवर्क की तलाश में जुट गई है।

  • Jaunpur News- जौनपुर में सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत,जोरदार टक्कर में दो अन्य घायल

    Jaunpur News- जौनपुर में सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत,जोरदार टक्कर में दो अन्य घायल

    Jaunpur News : उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) में आंधी-पानी के कारण सड़क पर पेड़ गिरने से ट्रेलर व ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर से ट्रैक्टर चालक समेत तीन लोग घायल हो गये। आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान ट्रैक्टर चालक ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच में जुट गई है।

    खेतासराय थाना क्षेत्र के भुडकुडहा मोड़ के समीप तेज आंधी-पानी के चलते सड़क पर पेड़ गिरने से सामने से आ रही ट्रेलर व ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई। ट्रेलर चालक को सड़क पर गिरे पेड़ न दिखाई देने तेज रफ्तार से ट्रैक्टर को टक्कर मार दिया। घटना में ट्रैक्टर चालक समेत तीन लोग घायल हो गये। आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान ट्रैक्टर चालक ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच में जुट गई है।

  • Omprakash Rajbhar Jaunpur visit: ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश को बताया ‘मुसलमानों का मालिक’, बोले- अहीर रेजीमेंट बनाकर चाहते हैं दंगा

    Omprakash Rajbhar Jaunpur visit: ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश को बताया ‘मुसलमानों का मालिक’, बोले- अहीर रेजीमेंट बनाकर चाहते हैं दंगा

    Omprakash Rajbhar Jaunpur visit: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया। राजभर ने जन चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और समाजवादी पार्टी (सपा) व उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।

    “अखिलेश यादव जानते हैं मुसलमान उनका गुलाम है” Omprakash Rajbhar Jaunpur visit

    मीडिया से बात करते हुए राजभर ने अखिलेश पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि “जब रमाकांत यादव जेल में बंद हैं तो अखिलेश उनसे मिलने आजमगढ़ जा सकते हैं, लेकिन सीतापुर जेल में बंद आजम खान से नहीं मिलने जाएंगे। क्योंकि उन्हें मालूम है कि मुसलमान उनका गुलाम है, वह उन्हें छोड़कर कहीं नहीं जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि “हमने मुसलमानों को बीजेपी से नफरत करना सिखाया है ताकि वे हमें वोट दें।” Omprakash Rajbhar Jaunpur visit

    जन चौपाल के दौरान राजभर ने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर तंज कसते हुए कहा, “हम उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं कि वह दिन-दोगुना और रात-चार गुना चिंतन करें।” इस दौरान उन्होंने सपा की कथित नीतियों पर जमकर कटाक्ष किया। Omprakash Rajbhar Jaunpur visit

    https://nationnowsamachar.com/national/india-defense-satellite-launch-operation-sindoor/

    इटावा में कथावाचक विवाद को लेकर राजभर ने सपा पर हमला बोला और कहा कि सपा शासनकाल में दंगे आम बात थे। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव ‘अहिर रेजीमेंट’ बनाकर दंगा करवाना चाहते हैं।”

    राजभर ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सुभासपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और किसी दल से गठबंधन नहीं करेगी।

    इस पूरे दौरे में ओमप्रकाश राजभर का रुख पूरी तरह से आक्रामक रहा और उन्होंने अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी और उसके नेतृत्व को कटघरे में खड़ा किया।

    Pilibhit Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने छीनी दो ज़िंदगियां, ड्यूटी जाते समय SSB जवान और बेटे की मौत

  • Jaunpur triple murder: जौनपुर तिहरे हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

    Jaunpur triple murder: जौनपुर तिहरे हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

    Jaunpur triple murder: जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा अंडरपास के पास बीते 25 मई को हुए तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों – प्रिन्स निषाद निवासी केराकत और सौरभ बिन्द निवासी सरपतहां – को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। Jaunpur triple murder

    गौरतलब है कि इस हत्याकांड में बदमाशों ने पिता लालजी और उनके दो बेटे गुड्डू कुमार एवं यादवीर की लोहे की रॉड और हथौड़े से निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए हैं। Jaunpur triple murder

    इस मामले में पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह पुरानी जमीन से जुड़ा विवाद, मुकदमेबाजी और महिलाओं से दुर्व्यवहार को लेकर उत्पन्न नाराजगी थी। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में हत्या की योजना और क्रियान्वयन की बात स्वीकार कर ली है। Jaunpur triple murder

    सीओ देवेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को रेलवे क्रॉसिंग के पास से दबोच लिया। इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस अब मामले की आगे की जांच में जुटी है ताकि अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भूमिका भी स्पष्ट की जा सके। पुलिस प्रशासन की यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक अहम कदम मानी जा रही है।

    ये भी पढ़ें- Mirzapur Illegal sand mining: जोपा गांव में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का शिकंजा, ट्रैक्टर-ट्राली सीज