Nation Now Samachar

Category: कानपुर देहात

  • कानपुर देहात: राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची, 2 लाख से अधिक नाम शामिल

    कानपुर देहात: राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची, 2 लाख से अधिक नाम शामिल

    रिपोर्ट: हिमांशु कानपुर देहात -कानपुर देहात में राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची जारी की है। आयोग द्वारा भेजी गई इस सूची में लगभग 2 लाख 2 सौ 57 मतदाता संभावित डुप्लीकेट के रूप में दर्ज हैं।सूची में उन मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं, जिनके नाम एक से अधिक ग्राम पंचायतों में दर्ज पाए गए हैं। इसमें मतदाता का नाम, संबंधी का नाम, आयु, मतदान स्थल और मतदाता क्रमांक जैसे कॉलम दिए गए हैं।

    बीएलओ कर रहे हैं सत्यापन

    सूची मिलने के बाद अब ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLO) मतदाताओं का ग्राम पंचायतवार सत्यापन कर रहे हैं। यह प्रक्रिया 29 सितंबर 2025 तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत पांडेय ने बताया कि –“राज्य निर्वाचन आयोग से मिली संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची बीएलओ को सौंप दी गई है। सभी अधिकारी गांव-गांव जाकर सत्यापन कर रहे हैं।”

    चुनावी तैयारी और सवाल

    राज्य निर्वाचन आयोग ने भले ही 2 लाख से अधिक मतदाताओं को डुप्लीकेट की श्रेणी में रखा हो, लेकिन इसने पिछले 5 सालों में हुए ग्राम प्रधानी और विधानसभा चुनावों की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
    वहीं, प्रशासनिक स्तर पर इस पुनरीक्षण अभियान को गंभीरता से लिया जा रहा है ताकि आगामी चुनावों में मतदाता सूची पूरी तरह से सटीक और निष्पक्ष हो सके।

  • कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक ने पांच अधिकारियों के किए तबादले, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

    कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक ने पांच अधिकारियों के किए तबादले, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

    कानपुर देहात – कानपुर देहात में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने जिले के पांच अधिकारियों के तबादले किए हैं। ये आदेश देर रात जारी किए गए और सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए।

    किसका -किसका हुआ तबादला

    • निरीक्षक सतीश कुमार सिंह को अकबरपुर से रसूलाबाद थाने में तैनात किया गया।
    • निरीक्षक हरमीत सिंह को रसूलाबाद से अकबरपुर थाने में भेजा गया।
    • निरीक्षक महेश कुमार का स्थानांतरण राजपुर से मंगलपुर थाने में किया गया।
    • निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह को मंगलपुर से गजनेर अपराध थाने में तैनात किया गया। यह कदम गजनेर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया है।
    • उपनिरीक्षक सनत कुमार को गोपनीय कार्यालय से राजपुर थाने में थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

    पुलिस अधीक्षक श्रद्धा पांडे ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए

    पुलिस अधीक्षक श्रद्धा पांडे ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने नए क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पूरी जिम्मेदारी से काम करें। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन तबादलों से कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। अधिकारियों के नए क्षेत्र में पहुंचने के साथ ही उम्मीद है कि नागरिकों को सुरक्षित और बेहतर पुलिस सेवा मिलेगी।

    ये भी पढ़े

    https://nationnowsamachar.com/headlines/kanpur-dehat-roof-of-a-kutcha-house-collapsed-in-simramau-village-mother-and-daughter-died-a-painful-death/: कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक ने पांच अधिकारियों के किए तबादले, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

  • Kanpur Dehat : सिमरामऊ गांव में कच्चे मकान की छत ढही, मां-बेटी की दर्दनाक मौत

    Kanpur Dehat : सिमरामऊ गांव में कच्चे मकान की छत ढही, मां-बेटी की दर्दनाक मौत

    कानपुर देहात- कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के सिमरामऊ गांव में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक कच्चे मकान की छत गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई।

    जानकारी के अनुसार, गांव के किसान धर्मेंद्र का कच्चा मकान लगातार बारिश से जर्जर हो गया था। शुक्रवार दोपहर उनकी पत्नी उर्मिला (50) अपनी 22 वर्षीय बेटी निशू के साथ एक कमरे में मिट्टी का लेपन कर रही थीं। तभी अचानक कच्ची छत भरभराकर गिर गई और दोनों मलबे में दब गईं।ग्रामीणों ने फावड़े से मलबा हटाने की कोशिश की, लेकिन मलबा अधिक होने के कारण बुलडोजर बुलाना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद मां-बेटी को बाहर निकाला गया और तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

    इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जर्जर कच्चे मकानों में रह रहे परिवारों की सुरक्षा के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटना दोबारा न हो।सीओ अकबरपुर संजय वर्मा ने बताया कि छत जर्जर थी जिससे वह गिर गई। एसडीएम नीलिमा यादव ने बताया कि सरकारी मदद दी जाएगी।

    ये भी पढ़े https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/kanpur-dehat/kanpur-dehat-superintendent-of-police-transferred-five-officers-negligence-will-not-be-tolerated/

  • Kanpur Traffic Diversion – बुढ़वा मंगल पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, कल रात तक बदलेगी व्यवस्था

    Kanpur Traffic Diversion – बुढ़वा मंगल पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, कल रात तक बदलेगी व्यवस्था

    कानपुर। बुढ़वा मंगल पर्व के अवसर पर पनकी हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने आज शाम छह बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। यह व्यवस्था मंगलवार देर रात तक प्रभावी रहेगी, ताकि श्रद्धालुओं को भीड़ और जाम में फंसने से बचाया जा सके। इस दौरान पहले जारी किए गए नो-इंट्री पास रद्द रहेंगे।

    ऐसी रहेगी डायवर्जन व्यवस्था

    कानपुर देहात से आने वाले श्रद्धालु:

    • मार्ग: थाना सचेंडी – भौंती बाईपास चौराहा – पनकी मंदिर
    • पार्किंग: स्टेशन रोड तिराहा से पूर्व गंगागंज मार्ग और लिंक मार्गों पर

    हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव आदि से आने वाले श्रद्धालु:

    • मार्ग: घंटाघर चौराहा – रामादेवी चौराहा – नौबस्ता चौराहा – विजय नगर चौराहा – मंदिर
    • पार्किंग: एमआईजी तिराहा और पनकी थाना मार्ग के दोनों तरफ

    कन्नौज, फर्रुखाबाद की ओर से आने वाले श्रद्धालु:

    • मार्ग: कल्याणपुर – आवास विकास नहर – पनकी – एमआईजी रोड – रामलीला मैदान
    • पार्किंग: रामलीला मैदान

    कानपुर देहात, शिवली, रसूलाबाद मार्ग से आने वाले श्रद्धालु:

    • मार्ग: जवाहरपुरम – शताब्दी नगर – रतनपुर – मंदिर
    • पार्किंग: नारायणा कालेज चौराहे से शताब्दी नगर रोड तिराहे तक

    ऐसी रहेगी डायवर्जन व्यवस्था

    • कल्याणपुर की ओर से आने वाला यातायात पनकी मंदिर की ओर नहीं जाएगा। यह आवास विकास नहर पनकी से अर्मापुर नहर तिराहा या एमआईजी तिराहा होकर भेजा जाएगा।
    • पनकी रोड चौकी थाना कल्याणपुर से भारी और मध्यम वाहन पनकी नहर की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन डबल पुलिया विजय नगर मार्ग से भेजे जाएंगे।
    • भाटिया तिराहा, कालपी रोड, नारायणा कालेज चौराहा और पनकी पडाव गंगागंज क्रॉसिंग से भी भारी और मध्यम वाहन मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे।
    • भौंती बाईपास – विजय नगर चौराहा मार्ग के भारी वाहन एलएमएल चौराहा और दादा नगर मार्ग से अपने गंतव्य तक जाएंगे।

    पार्किंग स्थल

    • पनकी मंदिर पश्चिम द्वार (गेट नंबर 2 और 3) – वीआईपी और आवश्यक सेवा हेतु
    • शताब्दी रोड तिराहा से रतनपुर रोड के दोनों ओर
    • सब्जीमंडी रोड
    • रामलीला मैदान
    • पनकी थाना वाले मार्ग पर दोनों तरफ
    • कमल मेमोरियल स्कूल गली
    • कछुआ तालाब रोड (पुलिस और प्रशासन पार्किंग)
    • स्टेशन रोड तिराहा से गंगागंज क्रॉसिंग मार्ग
    • एटीएम चौराहा
  • कानपुर देहात: नई पुलिस अधीक्षक बनीं श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय, सुरक्षा व्यवस्था में आएगा बड़ा बदलाव

    कानपुर देहात: नई पुलिस अधीक्षक बनीं श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय, सुरक्षा व्यवस्था में आएगा बड़ा बदलाव

    कानपुर देहात -उत्तर प्रदेश सरकार ने आठ आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. इनमें एसपी शामली रहे राम सेवक गौतम को पीटीएस मुरादाबाद भेजा गया है. वहीं एसपी कानपुर देहात रहे अरविंद मिश्रा को एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ और एसपी श्रावस्ती रहे घनश्याम को नई पोस्टिंग एसपी सतर्कता अधिष्ठान में मिली है. यूपी की योगी सरकार ने 38वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के सेनानायक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को अब कानपुर देहात का कप्तान बनाया है

    इस बार कानपुर देहात, शामली और श्रावस्ती के एसपी समेत अन्य अधिकारी अपने नए पदों पर तैनात किए गए हैं।पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार यह कदम प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस फेरबदल में एसपी, अतिरिक्त एसपी और वरिष्ठ अधिकारियों के स्थानांतरण शामिल हैं।अधिकारी अपने नए पदों पर जिम्मेदारी संभालने के बाद क्षेत्रीय सुरक्षा और प्रशासनिक मामलों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

    उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने कानपुर देहात के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय को तैनात किया है।श्रद्धा पाण्डेय पहले कई महत्वपूर्ण जिलों में अपनी सेवा दे चुकी हैं और अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक सुधार, और महिलाओं की सुरक्षा के मामलों में विशेष अनुभव रखती हैं। उनका कार्यकाल जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद है।कानपुर देहात पुलिस महकमे ने उन्हें स्वागत किया और कहा कि भविष्य में जिले में सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

  • कानपुर देहात- दबंगों की बढ़ती दबंगई, जमकर चले लात-घूसे वायरल वीडियो

    कानपुर देहात- दबंगों की बढ़ती दबंगई, जमकर चले लात-घूसे वायरल वीडियो

    कानपुर देहात – उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में इन दिनों दबंगों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं। न तो योगी सरकार का खौफ है और न ही जिले के प्रशासन का। ताजा मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रूरा रोड का है, जहां दबंगों ने एक युवक की पिटाई करने के बाद उसके घर पर भी पत्थरबाजी की।

    जानकारी के अनुसार, बाइक सवार कुछ दबंग पहले एक युवक की जी भर कर पिटाई करते हैं। मामला यहीं नहीं रुकता; इसके बाद वे युवक के घर पहुंचकर ताबड़तोड़ पत्थरबाजी करते हैं।यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कानून का शासन नहीं बल्कि दबंगों की दबंगई कायम है।

    स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं कि कैसे दबंग बिना किसी डर के खुलेआम वारदात कर सकते हैं।अब तक मामले में प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। स्थानीय जनता प्रशासन से सुरक्षा और कानून का पालन सुनिश्चित करने की मांग कर रही है।

  • कानपुर देहात चोरी गैंग का भंडाफोड़, सपा नेता निखिल गौतम गिरफ्तार

    कानपुर देहात चोरी गैंग का भंडाफोड़, सपा नेता निखिल गौतम गिरफ्तार

    कानपुर देहात – कानपुर देहात पुलिस ने हाल ही में हुई बड़ी चोरियों का खुलासा करते हुए चोर गैंग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले दो लोगों को भी पकड़ा है, जिनमें समाजवादी पार्टी के नेता निखिल गौतम शामिल हैं। निखिल गौतम ज़िला पंचायत सदस्य भी हैं। सपा नेता निखिल गौतम गिरफ्तार

    पुलिस ने अभियुक्तों के ठिकानों से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। जांच में पता चला है कि निखिल गौतम पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पूर्व में ज़िला बदर भी रह चुका है।सपा नेता निखिल गौतम गिरफ्तार

    सूत्रों के अनुसार, निखिल गौतम सपा छात्र सभा का जिला अध्यक्ष बताया जा रहा है। हालांकि, इस मामले के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि निखिल गौतम को उस पद से हटा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी जारी है। सपा नेता निखिल गौतम गिरफ्तार

    See this report on Youtube:

    Please Like and Subscribe our channel.

  • Kanpur Dehat Politics : सांसद के भाई चेयरमैन पर ज़मीन कब्जे का आरोप, पीड़ित ने दी आत्मदाह की चेतावनी

    Kanpur Dehat Politics : सांसद के भाई चेयरमैन पर ज़मीन कब्जे का आरोप, पीड़ित ने दी आत्मदाह की चेतावनी

    कानपुर देहात- कानपुर देहात की राजनीति में इन दिनों बड़ा भूचाल मचा हुआ है। सांसद देवेंद्र सिंह भोले के भाई और नगर पंचायत चेयरमैन राजू सिंह पर जबरन ज़मीन कब्जाने का आरोप लगा है। Kanpur Dehat Politics

    पीड़ित रामचंद्र तिवारी, जो औरैया जनपद में न्यायिक एसडीएम कार्यालय में अर्दली के पद पर तैनात हैं, ने बताया कि सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद उन्हें महीनों से अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि चेयरमैन राजू सिंह ज़मीन खाली कराने का दबाव बना रहे हैं और धमकी भी दे रहे हैं।Kanpur Dehat Politics

    पीड़ित के मुताबिक, “चेयरमैन खुद, उनके भाई सांसद हैं, पत्नी ज़िला पंचायत अध्यक्ष और बेटा ब्लाक प्रमुख है, इसी वजह से सुनवाई नहीं हो रही।”आज पीड़ित बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी के साथ डीएम दफ्तर पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित ने चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह परिवार सहित आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।Kanpur Dehat Politics

    विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि मामला डीएम के संज्ञान में ला दिया गया है और उम्मीद है कि पीड़ित को न्याय मिलेगा। यह पूरा मामला डेरापुर तहसील क्षेत्र के कंचौसी का बताया जा रहा है।Kanpur Dehat Politics

  • कानपुर देहात- अकबरपुर बालिका इंटर कॉलेज में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ

    कानपुर देहात- अकबरपुर बालिका इंटर कॉलेज में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ

    अकबरपुर: बालिका इंटर कॉलोनी में छात्राओं के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। अटल इनोवेशन मिशन के तहत, नीति आयोग और एनजीसी लिमिटेड के सहयोग से अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया गया। यह लैब सीएसआर फंड से स्थापित की गई है और इसका उद्देश्य ग्रामीण छात्राओं को विज्ञान, तकनीकी और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है।

    लैब में छात्राओं को मिलेंगे ये अवसर अकबरपुर बालिका इंटर कॉलेज

    • रोबोटिक्स निर्माण और तकनीकी प्रयोग
    • टेलीस्कोप के माध्यम से खगोलीय घटनाओं का अध्ययन
    • नवाचार और शोध में प्रोत्साहन

    कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक सूर्यकान्त तिवारी ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष शफीक कुरैशी, सदस्य महेशदत्त लिपाटी, अखिलेश दीक्षित, टीएन पांडेय, प्रधानाचार्य मिथलेश कुमारी और लैब प्रभारी प्रतिमा प्रतिहार उपस्थित रहीं।

    प्रधानाचार्य ने दिया बड़ा संदेश अकबरपुर बालिका इंटर कॉलेज

    “अटल टिंकरिंग लैब छात्राओं को विज्ञान और तकनीक से जोड़ने के साथ-साथ उन्हें नई खोज और शोध की दिशा में प्रेरित करेगी।” ग्रामीण क्षेत्र में इस पहल से छात्राओं को बड़े शहरों जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यह उन्हें इंजीनियरिंग, स्पेस साइंस और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगी। विद्यालय प्रबंधन समिति ने इसे छात्राओं के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताया। इस लैब से ग्रामीण छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होगा और वे भविष्य की चुनौतियों का आत्मविश्वास के साथ सामना कर सकेंगी।अकबरपुर बालिका इंटर कॉलेज

  • akhilesh-dubey-threat:अखिलेश दुबे की धमकी-एक झटका लगेगा…खेल खत्म:BJP नेता से कहा- लड़की का कानपुर कोर्ट में बयान हो चुका है;

    akhilesh-dubey-threat:अखिलेश दुबे की धमकी-एक झटका लगेगा…खेल खत्म:BJP नेता से कहा- लड़की का कानपुर कोर्ट में बयान हो चुका है;

    akhilesh-dubey-threat

    कानपुर में अखिलेश दुबे को जेल भिजवाने वाले रवि सतीजा का एक ऑडियो सामने आया है। इसमें अखिलेश दुबे भाजपा नेता को धमकी देते हुए जेल भिजवाने की बात कह रहा है। इतना ही नहीं, रेप केस का भी जिक्र कर रहा है।

    akhilesh-dubey-threat अखिलेश दुबे कहता है-

    – लड़की का कोर्ट में बयान हो चुका है, अब कुछ हो नहीं सकता। लेकिन, पहचान में चूक की बात कहकर तुम्हें बचा रहे हैं। इसके साथ ही किसी को जेल भिजवाकर काम खत्म करने की बात भी दुबे कर रहा है।

    रवि सतीजा से अखिलेश किसी ध्रुव गुप्ता के घर जाने और उसे ढूंढ़कर मामला खत्म कराने को बोल रहा है। रवि सतीजा और अखिलेश दुबे के बीच क्या बात हुई? किस मामले को लेकर दोनों की बात हो रही है?

    दुबे के खिलाफ ऑडियो बना मजबूत सबूत
    रवि सतीजा ने बताया- यह धमकी भरी कॉल अखिलेश दुबे ने 11 फरवरी, 2025 की दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर की थी। दुबे मेरे खिलाफ झूठा रेप केस दर्ज कराने के बाद मामला सेटल करने का दबाव बना रहा था।

    इस वजह से 1 मिनट 47 सेकेंड की इस कॉल रिकॉर्डिंग में मैंने उसकी हर बात पर हां में हां मिलाई। सतीजा ने बताया कि उनके खिलाफ रेप का झूठा मुकदमा दर्ज होने के बाद सामाजिक छवि धूमिल हो रही थी। इसके साथ ही जेल जाने का डर बना था। इस वजह से दुबे की हर बात में हां में हां मिलानी पड़ रही थी। इस ऑडियो को एसआईटी को भी बतौर सबूत सौंप दिया है।

    अब जानिए अखिलेश दुबे के बारे में

    एक ऐसा वकील, जिसने कभी कोर्ट में नहीं की बहस
    अखिलेश दुबे एक ऐसा वकील है, जिसने कभी कोर्ट में खड़े होकर किसी केस में बहस नहीं की। उसके दरबार में खुद की कोर्ट लगती थी और दुबे ही फैसला सुनाता था। वह सिर्फ अपने दफ्तर में बैठकर पुलिस अफसरों के लिए उनकी जांचों की लिखा-पढ़ी करता था। बड़े-बड़े केस की लिखा-पढ़ी दुबे के दफ्तर में होती थी।

    इसी का फायदा उठाकर वह लोगों के नाम निकालने और जोड़ने का काम करता था। इसी डर की वजह से बीते 3 दशक से उसकी कानपुर में बादशाहत कायम थी। कोई उससे मोर्चा लेने की स्थिति में नहीं था।

    काले कारनामों को छिपाने के लिए शुरू किया था न्यूज चैनल
    अखिलेश दुबे ने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए सबसे पहले एक न्यूज चैनल शुरू किया था। इसके बाद वकीलों का सिंडीकेट बनाया। फिर इसमें कई पुलिस अफसरों को शामिल किया। कानपुर में स्कूल, गेस्ट हाउस, शॉपिंग मॉल और जमीनों के कारोबार में बड़े-बड़े बिल्डर उसके साथ जुड़ते चले गए।

    दुबे का सिंडीकेट इतना मजबूत था कि उसकी बिल्डिंग पर केडीए से लेकर कोई भी विभाग आपत्ति नहीं करता था। कमिश्नर का दफ्तर हो या डीएम ऑफिस, केडीए, नगर निगम और पुलिस महकमे से लेकर हर विभाग में उसका मजबूत सिंडीकेट फैला था। उसके एक आदेश पर बड़े से बड़ा काम हो जाता था।

    मेरठ से भागकर आया था कानपुर
    अखिलेश दुबे मूलरूप से कन्नौज के गुरसहायगंज का रहने वाला है। उसके पिता सेंट्रल एक्साइज में कॉन्स्टेबल थे। मेरठ में तैनात थे। वहां रहने के दौरान अखिलेश दुबे की सुनील भाटी गैंग से भिड़ंत हो गई। इसके बाद वह भागकर कानपुर आ गया।

    बात 1985 की है। अखिलेश दुबे किदवई नगर में किराए का कमरा लेकर रहने लगा। दीप सिनेमा के बाहर साइकिल स्टैंड चलाता था। इस दौरान मादक पदार्थ तस्कर मिश्री जायसवाल की पुड़िया (मादक पदार्थ) बेचने लगा। धीरे-धीरे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया।