Nation Now Samachar

Category: कानपुर देहात

  • कानपुर देहात में बेमौसम बारिश से तबाही,धान, आलू और लाही की फसलें पानी में डूबीं, किसानों ने मांगा मुआवजा

    कानपुर देहात में बेमौसम बारिश से तबाही,धान, आलू और लाही की फसलें पानी में डूबीं, किसानों ने मांगा मुआवजा

    कानपुर देहात। बुधवार रात हुई तेज बारिश ने जिले के मैथा क्षेत्र के किसानों पर कहर ढा दिया। बेमौसम बरसात के कारण खेतों में कटी पड़ी धान की फसलें पानी में डूबकर पूरी तरह बर्बाद हो गईं। सबसे अधिक प्रभावित गांवों में सिंहपुर शिवली, नेवादा देवराय, नुनारी बहादुरपुर औनहां, जसवंतपुर मोगरा, खलकपुर, करोम, मवैया, औरंगाबाद, भेवान और जैतपुर शिवली शामिल हैं।

    https://nationnowsamachar.com/headlines/montha-wreaks-havoc-in-andhra-pradesh-and-odisha-destroying-38000-hectares-of-crops-leaving-76000-people-in-relief-camps/

    किसानों का कहना है कि धान के साथ-साथ लाही और आलू की फसलें भी भारी नुकसान की चपेट में आ गई हैं। खेतों में पानी भरने से कई जगह फसलें सड़ने लगी हैं। किसानों ने बताया कि वे पूरी तरह खेती पर निर्भर हैं और ऐसी स्थिति में परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने सरकार से शीघ्र फसल क्षति का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की है।

    स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बारिश इतनी तेज थी कि खेतों में जलभराव के साथ कई जगह मेड़ों तक टूट गईं। कई किसानों की कटी फसलें खेतों में बह गईं। फिलहाल प्रशासन की ओर से टीम भेजने की तैयारी की जा रही है ताकि नुकसान का सही आकलन किया जा सके।

    किसानों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि मौसम के इस संकट को देखते हुए तत्काल राहत और बीमा क्लेम की प्रक्रिया शुरू की जाए, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति संभल सके।

  • कानपुर देहात डीएम कपिल सिंह ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण, सुरक्षा और साफ-सफाई के दिए निर्देश

    कानपुर देहात डीएम कपिल सिंह ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण, सुरक्षा और साफ-सफाई के दिए निर्देश

    कानपुर देहात।जिलाधिकारी कपिल सिंह ने रविवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस की सीसीटीवी व्यवस्था, साफ-सफाई, रखरखाव और सुरक्षा प्रबंधन का बारीकी से अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    डीएम ने कहा कि ईवीएम वेयरहाउस में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वेयरहाउस की सभी व्यवस्थाओं को नियमित रूप से दुरुस्त और अपडेट रखा जाए।

    https://nationnowsamachar.com/popular/road-safety-drive-intensified-in-kanpur-dehat-action-taken-against-216-stunt-bike-riders/

    निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे —
    भाजपा से श्याम बिहारी शुक्ला, श्यामू शुक्ला,सपा से शेखू खान, बृजमोहन यादव,
    कांग्रेस से गोविंद यादव,
    कम्युनिस्ट पार्टी से राम औतार भारती।इसके अलावा वेयरहाउस इंचार्ज व भूमि संरक्षण अधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी गिरवर प्रसाद, अन्य अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षा कर्मी भी उपस्थित रहे।

    जिलाधिकारी ने कहा कि वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी में रहे और किसी भी तकनीकी खराबी पर तुरंत कार्रवाई की जाए। साथ ही, सभी पार्टी प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए गए ताकि पारदर्शिता और विश्वास की भावना बनी रहे।

  • कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा अभियान तेज, स्टंट करने वाले 216 बाइक सवारों पर कार्रवाई

    कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा अभियान तेज, स्टंट करने वाले 216 बाइक सवारों पर कार्रवाई

    कानपुर देहात। सड़क पर नियमों की अनदेखी कर स्टंट करने वाले बाइक सवारों पर कानपुर देहात की यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को 216 दोपहिया चालकों का चालान काटा गया।

    वहीं, काली फिल्म लगी 31 कारों और जाति सूचक शब्द लिखने वाले 146 वाहनों पर भी कार्रवाई की गई।

    जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग लगातार अभियान चला रहे हैं। इसके बावजूद हादसों के आंकड़े चिंताजनक बने हुए हैं। जनवरी से अक्टूबर 2025 के बीच जिले में 558 सड़क दुर्घटनाओं में 478 लोग घायल और 309 की मौत हो चुकी है।

    परिवहन आयुक्त के निर्देश पर अभियान
    परिवहन आयुक्त के आदेश पर रविवार को जिलेभर में अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी राम बहादुर सिंह ने बताया कि बिना हेलमेट बाइक चलाने, सीट बेल्ट न लगाने और दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। लोगों को नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि स्टंट करने वालों और तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही स्कूल-कॉलेजों के पास विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि युवा वर्ग को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।

    यातायात पुलिस ने जनता से अपील की है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें, और स्टंट या तेज रफ्तार से बचें, ताकि अपनी और दूसरों की जान सुरक्षित रखी जा सके।

  • कानपुर देहात में मिशन शक्ति 5.0 के तहत जागरूकता चौपाल का आयोजन

    कानपुर देहात में मिशन शक्ति 5.0 के तहत जागरूकता चौपाल का आयोजन

    कानपुर देहातमिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवें चरण के तहत आज, 24 अक्टूबर 2025, ग्राम मुरलीपुर, ग्राम पंचायत जलालपुर, ब्लॉक मलासा में ‘‘जागरूकता चौपाल’’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के लिए जनजागरूकता बढ़ाना था।

    जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन, मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन और जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित इस चौपाल में हब फॉर इम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन से जिला मिशन समन्वयक श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव ने महिलाओं और पुरुषों को दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न और कन्या भ्रूण हत्या के बारे में जानकारी दी।

    उन्होंने दहेज निषेध अधिनियम 1961 के तहत दहेज लेने या देने पर 5 वर्ष की कैद और 15,000 रुपए जुर्माना का प्रावधान बताया। इसके अलावा पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के तहत जन्म से पूर्व शिशु के लिंग की जांच पर पाबंदी और कन्या भ्रूण हत्या रोकने की कानूनी जानकारी साझा की गई।

    कार्यक्रम में महिलाओं को गुड टच, बैड टच संबंधी जागरूकता दी गई और मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, जननी सुरक्षा योजना जैसी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, साइबर हेल्पलाइन 1930 और एंबुलेंस सेवा 108 जैसे टोल फ्री नंबर भी साझा किए गए।

    कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक प्रतिमा श्रीवास्तव, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर निधि सचान, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, बालक/बालिकाएँ और महिला/पुरुष उपस्थित रहे।

    इस चौपाल के माध्यम से महिलाओं और बच्चों को उनके अधिकारों, संबंधित योजनाओं और कानूनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।

  • कानपुर देहात में शराबी भतीजे ने चाची की पीट-पीटकर हत्या, दीपावली मनाने गांव आई थी महिला

    कानपुर देहात में शराबी भतीजे ने चाची की पीट-पीटकर हत्या, दीपावली मनाने गांव आई थी महिला

    कानपुर देहात। जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र के जसापुर गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सगे भतीजे ने शराब के नशे में अपनी चाची की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

    जानकारी के मुताबिक, जसापुर गांव निवासी राजू अपनी पत्नी मोहिनी के साथ जयपुर में रहते थे। दीपावली का त्योहार मनाने के लिए दोनों गांव आए थे। गुरुवार की रात राजू का भतीजा कृष्ण शराब के नशे में घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। जब मोहिनी ने विरोध किया, तो आरोपी ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बुरी तरह घायल मोहिनी की मौके पर ही मौत हो गई।

    घटना की जानकारी मिलते ही मंगलपुर थाना प्रभारी महेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    शुक्रवार सुबह सीओ डेरापुर राजीव सिरोही भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश में कई टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

    यह वारदात दीपावली के त्योहार की खुशियों के बीच गांव में मातम का माहौल पैदा कर गई है। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश और भय दोनों देखा जा रहा है।

  • Career NATION NOW समाचार में नई वैकेंसी – करें तुरंत आवेदन

    Career NATION NOW समाचार में नई वैकेंसी – करें तुरंत आवेदन

    NATION NOW समाचार – बहुत जल्द लांच होने जा रहे लाइव डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल NATION NOW समाचार में अनुभवी और योग्य पत्रकार व तकनीकी सक्षम व्यक्तियों की जरूरत है,,चैनल के लिए एंकर( मेल-फीमेल), पैनल,ऑनलाइन-ऑफलाइन वीडियो

    एडिटर,ग्राफिक्स आर्टिस्ट, साउंड रिकॉर्डिस्ट, पीसीआर,एमसीआर और सर्वर रूम के लिए तकनीकि व्यक्ति, और स्टूडियो के लिए कैमरापर्सन कम लाइटमैन और मेकअप आर्टिस्ट की ज़रूरत है

    ,साथ ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सभी ज़िलों के लिए संवाददाता, कैमरापर्सन और विज्ञापन प्रतिनिधि की ज़रूरत है।

    सभी पदों के लिए इंटरव्यू कानपुर में होगा,पदों पर नियुक्ति मौखिक और लिखित परीक्षा के आधार पर होगी,,चैनल का एचडी स्टूडियो और पीसीआर कानपुर से सटे दिल्ली इटावा रोड अकबरपुर में बनकर तैयार है।

    आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 31 दिसंबर तक है। फोटो सहित अपना बायोडाटा nationnowsamachar@gmail.com ईमेल एड्रेस पर भेजें,,, मोबाइल नंबर है-7007189712..8960710151

    NATION NOW समाचार मीडिया ब्रॉड कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले ये चैनल लॉंच होने वाला है,बहुत जल्द NATION NOW समाचार का डिजिटल इंस्टीट्यूट शुरू करने जा रहा है,बता दें कि इस समूह के प्रबंध संपादक प्रदीप कुमार मिश्रा हैं.व सहयोगी हिमांशु शर्मा जोकि देश के कई बड़े संस्थानों जैसे ETV रामोजी ग्रुप में 7 साल न्यूज नेशन न्यूज स्टेट में 7 साल रहे है

    देश के राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की विशेष कवरेज देते चले आ रहे हैं,व अन्य मीडिया संस्थानों में काम किया है,सुधांशु त्रिवेदी हैं,और कार्यकारी संपादक सुनील चतुर्वेदी,व अमीषा सचान,अमित मिश्रा हैं जोकि लंबे समय से प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में सक्रिय हैं।

  • कानपुर देहात: दीपावली की रात फैक्ट्री ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मातम

    कानपुर देहात: दीपावली की रात फैक्ट्री ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मातम

    कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के तरौंदा गांव में दीपावली की रात एक खुशी भरे त्योहार का माहौल अचानक दहशत में बदल गया। अज्ञात हमलावरों ने 25 वर्षीय गौरव अवस्थी को चार गोलियां मारकर हत्या कर दी और शव सड़क किनारे फेंक दिया।

    परिजनों के अनुसार, गौरव अवस्थी फैक्ट्री में ठेकेदारी का काम करता था और ननिहाल में रह रहा था। उसकी 30 नवंबर को शादी तय थी, कार्ड छप चुके थे और तैयारियां लगभग पूरी थीं। लेकिन दीपावली के दिन हुई इस हत्या ने परिवार की खुशियां मातम में बदल दी।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि गौरव की पहचान कई रसूखदार और राजनीतिक लोगों से थी, और कुछ लोगों से उसकी रंजिश भी चल रही थी। आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या किसी पुरानी दुश्मनी का परिणाम हो सकती है।

    घटना के बाद पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। एसपी, एएसपी और सीओ सहित कई थानों का फोर्स मौके पर तैनात किया गया। पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर सच सामने लाया जाएगा।

    इस हत्याकांड ने गांव में मातम का माहौल बना दिया है, और परिजन और ग्रामीण शॉक में हैं।

  • कानपुर देहात में प्रदूषण बढ़ा, धुंध और नमी से सांस लेने में हो रही परेशानी

    कानपुर देहात में प्रदूषण बढ़ा, धुंध और नमी से सांस लेने में हो रही परेशानी

    कानपुर देहात कानपुर देहात में मौसम ने बदला रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिले में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है और धुंध के साथ नमी भी बढ़ गई है, जिससे आम नागरिकों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। विशेषज्ञों के अनुसार दिन में हल्की धूप के बावजूद हवा में प्रदूषण के कण और नमी की मौजूदगी लोगों के लिए असुविधाजनक साबित हो रही है।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह और रात के समय हवा में नमी अधिक होने के कारण धुंध छा जाती है, जिससे दृश्यता भी प्रभावित होती है। वाहन चालक और राहगीरों को सड़कों पर सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। धुंध और नमी का यह मिश्रण सांस की नली और फेफड़ों के लिए हानिकारक हो सकता है, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और पुरानी बिमारी वाले लोगों के लिए।

    स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषण के इस स्तर में मास्क पहनना और धूल-मिट्टी से बचाव उपाय अपनाना आवश्यक है। इसके अलावा, लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे घर के अंदर रहकर अतिरिक्त सावधानी बरतें और फेफड़ों की सेहत के लिए पर्याप्त पानी पिएं।

    प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जिले में अगले कुछ दिनों तक धुंध और नमी का स्तर अधिक रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने भी लोगों से सावधानी बरतने और धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाओं से बचने की अपील की है।

    कानपुर देहात में बढ़ते प्रदूषण और नमी के कारण स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना अब अनिवार्य हो गया है। लोगों को चाहिए कि वे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें और वाहन उपयोग में विशेष ध्यान दें, ताकि हवा की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके।

  • कानपुर-इटावा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवारों को कुचला, मामा गंभीर रूप से घायल, ट्रक चालक गिरफ्तार

    कानपुर-इटावा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवारों को कुचला, मामा गंभीर रूप से घायल, ट्रक चालक गिरफ्तार

    कानपुर देहात, यूपी।कानपुर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के पास शनिवार दोपहर बाद एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार भाई-बहन को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके मामा गंभीर रूप से घायल हो गए।

    हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को डेरापुर थाना क्षेत्र के बिहार घाट के पास पकड़ लिया। हादसे की मुख्य वजह हाईवे पर अवैध अतिक्रमण बताई जा रही है, जिसके चलते रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। वहीं NHI (National Highway Authority of India) की लापरवाही भी सवालों के घेरे में है।

    जानकारी के अनुसार, मृतक भाई-बहन शगुन (14) और कृष्णा (10) अपने मामा विष्णु गुप्ता के साथ स्कूटी पर गौरियापुर जा रहे थे। अचानक हाईवे पर अकबरपुर के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मामा सड़क के बायीं ओर गिरे, जबकि दोनों बच्चे ट्रक के नीचे आ गए।

    परिवार में गणेश शंकर उर्फ गोपाल, पत्नी गुड़िया और बच्चे अकबरपुर के नेहरू नगर में किराये के मकान में रहते थे। हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया है।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर NHI हाईवे पर सुरक्षा और अतिक्रमण पर ध्यान देता तो इस तरह के हादसे रोके जा सकते थे। अब सवाल उठता है कि क्या जिम्मेदार संस्थाएं हादसों की जिम्मेदारी लेंगी या इसी तरह लोगों की जान जोखिम में रहेगी।

  • UP Scholarship 2024-25: कानपुर देहात में वंचित वर्गों के छात्रों के लिए पोर्टल हुआ शुरू

    UP Scholarship 2024-25: कानपुर देहात में वंचित वर्गों के छात्रों के लिए पोर्टल हुआ शुरू

    कानपुर देहात जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह ने जानकारी दी है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के लिए वंचित समस्त वर्गों के छात्रों हेतु ऑनलाइन पोर्टल खोला गया है। इसके साथ ही आवेदन की समय सारिणी भी जारी की गई है।

    उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा मास्टर डेटा लॉक (कक्षा 11-12 को छोड़कर) की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2025 तक पूरी की जाएगी। इस दौरान संस्थान अपने पाठ्यक्रम, सीटों की संख्या, निर्धारित शुल्क, एफिलिएटिंग एजेंसी या विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाएं अद्यतन कर डिजिटल हस्ताक्षर से लॉक करेंगे।

    इसके बाद एफिलिएटिंग एजेंसी/विश्वविद्यालय द्वारा फीस आदि का सत्यापन 18 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा, जबकि जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा फीस की पुष्टि 26 अक्टूबर 2025 तक की जाएगी।

    छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। आवेदन की हार्ड कॉपी संलग्नकों सहित संस्थान में 1 नवम्बर 2025 तक जमा करनी होगी।

    संस्थान द्वारा आवेदन का ऑनलाइन सत्यापन एवं अग्रसारण 2 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा। यदि आवेदन में कोई त्रुटि पाई जाती है तो छात्र उसे 8 से 11 नवम्बर 2025 के बीच सही कर पुनः जमा कर सकेंगे। संशोधित आवेदन को 12 नवम्बर 2025 तक पुनः अग्रसारित किया जाना आवश्यक है।

    जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सभी संबंधित शिक्षण संस्थानों एवं छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि के भीतर सभी कार्यवाही पूर्ण करें, ताकि किसी भी छात्र को छात्रवृत्ति से वंचित न रहना पड़े।