Nation Now Samachar

Category: कानपुर नगर

  • अखिलेश यादव के सामने रोते हुए बोला कानपुर का सत्यम त्रिवेदी, जानिए क्या है पूरा मामला

    अखिलेश यादव के सामने रोते हुए बोला कानपुर का सत्यम त्रिवेदी, जानिए क्या है पूरा मामला

    कानपुर। इंस्पेक्टर पर पिटाई करने का आरोप लगाने वाला युवक सपा नेता के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास लखनऊ पहुंचा और रो पड़ा। उसने कहा कि इंस्पेक्टर ने जाति विशेष को लेकर अपमानित किया और जमीन पर बैठाकर पीटा। पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। कानपुर का सत्यम त्रिवेदी

    पनकी के रतनपुर निवासी सत्यम त्रिवेदी ने बताया कि पड़ोसी से 25 अप्रैल को घर के बाहर की नाली को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्ष पनकी थाने पहुंचे, जहां एक पक्ष ने पड़ोसी को कुर्सी पर बैठाने और उन्हें जमीन पर बैठाने का आरोप लगाया

    आरोप है कि पनकी इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह ने जाति विशेष शब्दों का प्रयोग कर पीटा व गाली-गलौज कर अपमानित किया। कहीं सुनवाई न होने पर शुक्रवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय भी पहुंचे। इसके बाद मामले की जांच एडीसीपी पश्चिम को सौंपी गई। कानपुर का सत्यम त्रिवेदी

    सोमवार को कानपुर महानगर के युवजन सभा अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने पनकी थाना अध्यक्ष द्वारा अप्रैल में सत्यम त्रिवेदी को पनकी थानाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह द्वारा जूतों से मारते हुए जातिसूचक गालियां दी गयी थी। जिसकी सूचना कानपुर महानगर के युवजन सभा अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने सपा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को इस मामले की जानकारी दी। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें सत्यम त्रिवेदी के साथ लखनऊ बुलाया, जहां सत्यम रो पकड़े और आपबीती बता इंस्पेक्टर पर पिटाई का आरोप लगाया। कानपुर का सत्यम त्रिवेदी

    पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि पार्टी न्याय दिलाने का काम करेगी। कार्रवाई भी कराएंगे। वहीं, इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि सत्यम का पड़ोसी से विवाद हुआ तो उसने उनसे मारपीट की थी। सत्यम पर पहले से ही पनकी, गुजैनी थाने समेत थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। उसके आरोप झूठे हैं।कानपुर का सत्यम त्रिवेदी

  • Kanpur News: कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास फिर ट्रेन हादसा, अब मालगाड़ी का एक डिब्बा ट्रैक से उतरा

    Kanpur News: कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास फिर ट्रेन हादसा, अब मालगाड़ी का एक डिब्बा ट्रैक से उतरा

    रिपोर्ट-अमर शुक्ला”अज्जू” कानपुर । दिल्ली हावड़ा रूट के भाऊपुर व मैथा रेलवे स्टेशन के मध्य कानपुर की ओर जा रही खाली मालगाड़ी के एक वैगन के दो पहिये पटरी से उतर गए। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को नियंत्रित किया। पटरी की मरम्मत के लिए कानपुर से गई टीम ने काम शुरू कर दिया। एक घंटे में अप ट्रैक से ट्रेनें निकाली जाने लगीं जबकि डाउन ट्रैक पर अभी तक काम जारी है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इसी रूट पर अहमदाबाद जन साधारण एक्सप्रेस डिरेल हुई थी। कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास फिर ट्रेन हादसा

    रविवार अपराह्न करीब तीन बजे एससीए मालगाड़ी रैपालपुर गांव के सामने खंभा नंबर 1044/17 से कानपुर की तरफ जा रही थी, तभी अचानक मालगाड़ी का एक वैगन झटके से पटरी से उतर गया। इस दौरान चालक दल ने मालगाड़ी रोक दी। मौके पर देखा गया कि दो पहिये पटरी से उतर गए हैं। इस पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास फिर ट्रेन हादसा

    इसके बाद ट्रैक व वैगन की मरम्मत के लिए कानपुर से टीम ने मशीनों संग मौके पर आकर मरम्मत काम शुरू कराया। इससे एक घंटे में ही अप ट्रैक को चालू करा दिया गया, लेकिन डाउन ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए रात आठ बजे के बाद तक टीम लगी रही। कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास फिर ट्रेन हादसा

    डाउन ट्रैक का रेल यातायात बाधित होने से कानपुर को जाने वाले यात्री गोमती व मेमू पैसेंजर के लिए इंतजार में प्लेटफार्म में इंतजार करते रहे, जबकि डाउन ट्रैक की अन्य ट्रेनों को स्टेशन पर रोका गया। जन संपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि वैगन के दो पहिये पटरी से उतरे हैं। मामूली नुकसान हुआ है। डाउन ट्रैक चालू करने के लिए मरम्मत टीम लगी है। कुछ ट्रेनें लेट हुई हैं। अप ट्रैक पूरी तरह से सुरक्षित है।

    वंदे भारत समेत 50 ट्रेनें पांच घंटे तक प्रभावित कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास फिर ट्रेन हादसा

    कानपुर से गई टीम ने एक घंटे में अप ट्रैक दुरुस्त कर दिया और ट्रेनें निकाली जाने लगीं। डाउन ट्रैक रात 8:48 बजे बहाल हुआ। इसके बाद पहली ट्रेन (ट्रेन संख्या 15667) कामाख्या एक्सप्रेस गुजारी गई। हादसे के चलते झींझक, औरैया, फफूंद में ट्रेनों को रोकना पड़ा। वंदे भारत, राजधानी-शताब्दी समेत 50 ट्रेनें पौने डेढ़ से पांच घंटे तक लेट हुईं। कानपुर में 887 यात्रियों ने टिकट रद करा दिए। कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास फिर ट्रेन हादसा

    डाउन ट्रैक बाधित होने से कानपुर जाने वाले यात्री रूरा स्टेशन पर गोमती व मेमू पैसेंजर के लिए इंतजार करते रहे। उधर, कानपुर में नई दिल्ली वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस पौने तीन घंटा, नई दिल्ली से गया जंक्शन महाबोधि एक्सप्रेस तीन घंटा, लखनऊ जंक्शन तेजस एक्सप्रेस डेढ़ घंटा देर से पहुंचीं। इसके अलावा रांची गरीब रथ एक्सप्रेस, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, अरुणाचल वातानुकूलित सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दरभंगा क्लोन स्पेशल सवा चार घंटा लेट हुईं कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास फिर ट्रेन हादसा

  • कानपुर पुलिस विवाद: पनकी थानेदार का ब्राह्मण युवक पर अमानवीय व्यवहार, कार्रवाई पर सवाल

    कानपुर पुलिस विवाद: पनकी थानेदार का ब्राह्मण युवक पर अमानवीय व्यवहार, कार्रवाई पर सवाल

    कानपुर (KanpurNews) – पनकी थाने में तैनात एक थानेदार द्वारा ब्राह्मण समाज के युवक सत्यम त्रिवेदी पर अमानवीय अत्याचार करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि थानेदार ने 25 अप्रैल 2025 को युवक को बुलाकर कुर्सी के नीचे बैठाया, उसके मुंह पर जूतों के सोल से 25 बार प्रहार किया और जातिगत गालियां दी। कानपुर पुलिस विवाद

    पीड़ित सत्यम त्रिवेदी, निवासी शताब्दी नगर, रतनपुर कॉलोनी, का कहना है कि थानेदार ने धमकी दी – “तुम्हारा करियर बरबाद कर देंगे, एचएस की कार्रवाई करेंगे।” इतना ही नहीं, युवक के खिलाफ फर्जी FIR भी दर्ज कर दी गई। कानपुर पुलिस विवाद

    राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैय्या ने पुलिस अधिकारियों से कई बार बातचीत की, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ जांच का हवाला दिया गया। आरोप है कि क्षेत्राधिकारी ने भी मामले को जानबूझकर दबाने का प्रयास किया। कानपुर पुलिस विवाद

    संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर पनकी थानेदार पर सख्त कार्रवाई और निलंबन नहीं हुआ और पीड़ित से सार्वजनिक माफी नहीं मांगी गई, तो राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं पुलिस प्रशासन और उपमुख्यमंत्री के आवास पर विशाल आंदोलन और घेराव करेंगे। कानपुर पुलिस विवाद

    इस घटना ने न सिर्फ पीड़ित परिवार को आहत किया है बल्कि ब्राह्मण समाज की भावनाओं को भी झकझोर दिया है। सवाल उठता है – क्या कानून व्यवस्था संभालने वाले ही दबंगई पर उतर आए हैं? क्या यूपी पुलिस जातिवाद के दम पर आम नागरिकों का उत्पीड़न करेगी? कानपुर पुलिस विवाद

  • कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत -कारोबारी महिला से 50 लाख रंगदारी, होटल कब्जाने की कोशिश

    कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत -कारोबारी महिला से 50 लाख रंगदारी, होटल कब्जाने की कोशिश

    कानपुर- उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में बहुचर्चित अखिलेश दुबे गैंग की काली करतूत का खुलासा हुआ है। साकेत नगर की एक महिला कारोबारी ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को तहरीर देकर बताया कि इस गैंग ने साल 2009 से 2011 के बीच उनसे करीब 50 लाख रुपये की रंगदारी वसूली। कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत

    महिला कारोबारी के मुताबिक, उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर बारादेवी क्षेत्र में होटल का कारोबार शुरू किया था। तभी गैंग के सरगना अखिलेश दुबे ने उनसे हर महीने दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की। डर के चलते उन्होंने शुरू में रकम दी, लेकिन आर्थिक स्थिति बिगड़ने पर भुगतान रोक दिया। इसके बाद गैंग ने होटल कब्जाने का प्रयास किया। कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत

    पहले प्रेम जाल और फिर फिजिकल रिलेशन, वीडियो और कारोबार कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत

    पीड़िता का आरोप है कि गैंग के लोगों ने होटल में घुसकर मारपीट और लूटपाट की। विरोध करने पर उनके गहने तक छीन लिए। इतना ही नहीं, बदनाम करने के लिए उनके नाम से अश्लील किताबें छपवाकर लोगों में बांट दी गईं।महिला ने बताया कि गैंग ने उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश की और यहां तक कि उनकी शादी के दिन कोर्ट पेशी का नोटिस भिजवाया गया। उत्पीड़न और धमकियों से परेशान होकर उन्हें साल 2013 में अपना होटल बेचना पड़ा।

    अब जबकि हाल ही में “ऑपरेशन महाकाल” के तहत आरोपी अखिलेश दुबे की गिरफ्तारी हुई, पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच एसआईटी को सौंपी है। कानपुर अखिलेश दुबे गैंग की करतूत

  • प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेपलिंग कोच सुनील चतुर्वेदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

    प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेपलिंग कोच सुनील चतुर्वेदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

    कानपुर। कानपुर: भारत के ग्रेपलिंग खेल के राष्ट्रीय कोच और निर्णायक सुनील चतुर्वेदी को उनके जन्मदिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं भेजीं। खास बात यह है कि सुनील का जन्म 15 अगस्त, यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन हुआ है। इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आधिकारिक ई-मेल द्वारा उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी गई। सुनील चतुर्वेदी खेल जगत में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। वे समय-समय पर रक्तदान जैसे सामाजिक अभियानों में सक्रिय भागीदारी निभाते हैं, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेपलिंग कोच सुनील चतुर्वेदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

    उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें पूर्व में उत्तर प्रदेश मेधा सम्मान से सम्मानित किया गया था। यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन मोदी द्वारा प्रदान किया गया था। इसके अतिरिक्त, उन्हें राजभवन, लखनऊ में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा भी विशेष सम्मान से नवाजा जा चुका है। साथ ही सुनील को अंतराष्ट्रीय स्तर पर भूटान देश में भी सम्मानित किया जा चुका है. प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेपलिंग कोच सुनील चतुर्वेदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

    सुनील चतुर्वेदी अपनी इस प्रेरणादायक यात्रा का श्रेय लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध खेल संरक्षक रविकांत मिश्रा को देते हैं। उनका मानना है कि सही मार्गदर्शन और प्रेरणा से कोई भी व्यक्ति समाज व राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है।
    सुनील की कहानी न केवल खेलप्रेमियों के लिए, बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए एक मिसाल है कि समर्पण, सेवा और संकल्प से कोई भी व्यक्ति असाधारण ऊंचाइयों को छू सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेपलिंग कोच सुनील चतुर्वेदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

  • कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दो समुदायों के बीच विवाद, विश्व हिंदू परिषद का थाने पर हंगामा

    कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दो समुदायों के बीच विवाद, विश्व हिंदू परिषद का थाने पर हंगामा

    कानपुर देहात- उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में शुक्रवार को दो समुदाय के बीच विवाद हो गया, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस मामले की जानकारी विश्वहिंदू परिषद के लोगों को लगते ही थाने पर पहुंचकर हंगामा काटने लगे तो वहीं पुलिस लोगों को शांत करने जुटी रही।

    क्या है पूरा मामला कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दो समुदायों के बीच विवाद

    दरअसल जिले के मंगलपुर थाना इलाके में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था इसी बीच थाना क्षेत्र के संदलपुर कस्बे के हिसांवा रोड पर स्थित विद्यार्थी लाइब्रेरी में विशाल पाल निवासी बिछियापुर पढ़ाई करता है। स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर सुबह से ही लाइब्रेरी में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। संदलपुर कस्बा निवासी दानिश भी उसी लाइब्रेरी में पढ़ाई करता है, विशाल पाल ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि लाइब्रेरी संचालक की अनुमति के बाद ध्वजारोहण कार्यक्रम हो रहा था तभी संदलपुर कस्बा निवासी दानिश ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न की व राष्ट्रगीत नहीं बजने दिया, आगे बताया कि राष्ट्रीय ध्वज भी फाड़ दिया इस पर मौजूद लोगों ने विरोध किया तो दानिश ने फोन करके जफर अली, जसीम, रमजान, शकील समेत 7-8 अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे लेकर आए और मारपीट करने लगे जिससे पीड़ित विशाल को चोट भी आई है।

    मामले की जानकारी विश्वहिंदू परिषद को लगी कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दो समुदायों के बीच विवाद

    दो समुदाय के बीच विवाद होने की सूचना पर विश्वहिंदू परिषद के लोग बड़ी संख्या में थाने पर पहुंचे और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, आरोप है कि पुलिस के द्वारा कोई संतोषजनक कार्रवाई न होने पर बड़ी संख्या में लोग जमीन पर बैठ कर धरना प्रदर्शन करने लगे और आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग होने लगी, वहीं पुलिस धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास करती रही, पुलिस के द्वारा जब कार्रवाई का आश्वासन दिया गया तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।

    मंगलपुर पुलिस का बयान कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दो समुदायों के बीच विवाद

    मंगलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह ने बताया दो पक्षों में विवाद होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की, वहीं उन्होंने बताया कि पीड़ित विशाल से तहरीर लेकर मामले की जांच कराई जा रही है और पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है जो भी सच्चाई सामने आएगी उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

  • साबरमती एक्सप्रेस हादसा: भाऊपुर के पास पटरी से उतरे दो डिब्बे, धीमी रफ्तार ने बचाई जान | Train Accident News | NNSTV LIVE

    साबरमती एक्सप्रेस हादसा: भाऊपुर के पास पटरी से उतरे दो डिब्बे, धीमी रफ्तार ने बचाई जान | Train Accident News | NNSTV LIVE

    डिजिटल डेस्क, कानपुर।कानपुर जिले के भाऊपुर स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह बड़ा रेल हादसा होने से टल गया, जब साबरमती एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन की रफ्तार बेहद धीमी थी, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई। साबरमती एक्सप्रेस हादसा

    रेलवे अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया। किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। यात्रियों को वैकल्पिक डिब्बों में शिफ्ट किया गया और ट्रेन को कुछ घंटों बाद रवाना कर दिया गया।

    साबरमती एक्सप्रेस हादसा

    जांच के आदेश, यातायात प्रभावित
    घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और रेलवे ट्रैक पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित हुआ. शताब्दी, राजधानी ,वंदे भारत समेत 56 ट्रेन के संचालन पर असर पड़ा. वहीं, हादसे के चलते 26 ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोकना पड़ा था. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और रेलवे की टीमें ट्रैक को पुनः दुरुस्त करने में जुटी हुई हैं. धीमी गति के कारण एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन यह घटना रेल सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है.

  • कानपुर में टीचर ने जब्त की चेन, मां की डांट के डर से 6वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

    कानपुर में टीचर ने जब्त की चेन, मां की डांट के डर से 6वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

    उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सिर्फ 11 साल के छात्र ने स्कूल में शिक्षिका द्वारा चेन जमा कराने के बाद, मां की डांट के डर से आत्महत्या कर ली। यह घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दादा नगर कॉलोनी की है।

    क्या है पूरा मामला? कानपुर में टीचर ने जब्त की चेन

    स्वास्तिक शर्मा (11) श्रीमुनि इंटर कॉलेज में कक्षा 6 का छात्र था। शुक्रवार को स्कूल में उसकी क्लास टीचर ने उसके गले की चेन उतरवा कर जमा कर ली। जब यह बात बच्चे को याद आई तो वह डर गया कि मां डांटेंगी। इसी डर से उसने घर आकर फांसी लगाकर जान दे दी।

    परिवार में मचा कोहराम कानपुर में टीचर ने जब्त की चेन

    स्वास्तिक के पिता ऋषि शर्मा नमकीन कंपनी में ट्रेडिंग का काम करते हैं, जबकि मां पूजा शर्मा एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं।स्वास्तिक इकलौता बेटा था, और उसकी मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है।स्वास्तिक के चाचा सुकांत शर्मा ने बताया कि वह रोज स्कूल से उसे लेने जाते थे, और आज भी वही रूटीन था। लेकिन शाम को घर लौटते ही स्वास्तिक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और आत्मघाती कदम उठा लिया।

    पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर कानपुर में टीचर ने जब्त की चेन

    सूचना पर पहुंची गोविंद नगर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

  • Kanpur Weather: यूपी में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कानपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनीRain

    Kanpur Weather: यूपी में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कानपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनीRain

    कानपुर- उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अब मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के 35 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी में कानपुर, बरेली, झाँसी, प्रयागराज, अमेठी, वाराणसी समेत कई बड़े जिले शामिल हैं।

    कानपुर में आज और कैसा होगा मौसम यूपी में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

    • सुबह 5 बजे से ही शहर में बादलों की आवाजाही बनी रही और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई।
    • आज अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम 27°C के आसपास रहने की संभावना है।
    • मौसम विभाग ने बताया कि अगले 72 घंटे तक गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है।

    आने वाले दिनों का अनुमान (कानपुर फोकस) यूपी में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

    तारीखमौसम अनुमानतापमान (°C)
    31 जुलाईआंशिक बादल, गरज के साथ बारिश33 / 26
    1 अगस्तदोपहर बाद हल्की वर्षा33 / 27
    2 अगस्तगरज-चमक के साथ बौछारें34 / 28
    3 अगस्तबादल और मध्यम बारिश35 / 28

    मौसम विभाग का अलर्ट क्या कहता है? यूपी में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

    • भारी बारिश के साथ तेज हवाएं (30–50 किमी/घंटा) चल सकती हैं।
    • बिजली गिरने की अत्यधिक संभावना जताई गई है।
    • जलभराव, ट्रैफिक जाम, और पेड़ गिरने जैसी घटनाओं के लिए प्रशासन को सतर्क किया गया है।

    सुरक्षा के लिए क्या करें? यूपी में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

    • बिजली चमकने पर मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग बंद करें।
    • बेवजह घर से बाहर न निकलें।
    • खुले मैदान, पेड़ के नीचे या नदियों के किनारे खड़े न रहें।
    • जरूरत होने पर पुलिस और आपदा राहत नंबर (112 / 1070) पर संपर्क करें।
  • Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच को लेकर शुभम द्विवेदी की पत्नी ने BCCI को लगाई लताड़, कहा– “हमारे साथ गलत हो रहा…”

    Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच को लेकर शुभम द्विवेदी की पत्नी ने BCCI को लगाई लताड़, कहा– “हमारे साथ गलत हो रहा…”

    नई दिल्ली – एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर जहां दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक उत्साहित हैं, वहीं इस बार India vs Pakistan मुकाबले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। क्रिकेटर शुभम द्विवेदी की पत्नी ने BCCI पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि “हमारे साथ बार-बार अन्याय हो रहा है।”

    क्या है मामला? शुभम द्विवेदी की पत्नी ने BCCI को लगाई लताड़

    शुभम द्विवेदी की पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह BCCI पर पक्षपात और भेदभाव का आरोप लगाते हुए कह रही हैं कि “हर बार IND vs PAK जैसे बड़े मैच में कुछ खिलाड़ियों को जानबूझकर बाहर रखा जाता है। यह सिर्फ खेल नहीं, अब राजनीति बन चुकी है।” वीडियो में उन्होंने BCCI की चयन प्रक्रिया, खिलाड़ियों की अनदेखी और पारदर्शिता की कमी पर खुलकर सवाल उठाए हैं।


    वायरल हुआ वीडियो, सोशल मीडिया पर बवाल शुभम द्विवेदी की पत्नी ने BCCI को लगाई लताड़

    उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
    कुछ यूज़र्स ने उनकी बात को साहसिक बताया, तो कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहा।

    हालांकि BCCI की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।


    🎯 शुभम द्विवेदी कौन हैं? शुभम द्विवेदी की पत्नी ने BCCI को लगाई लताड़

    शुभम द्विवेदी घरेलू क्रिकेट के एक चर्चित नाम हैं और हाल के वर्षों में भारतीय टीम के संभावित खिलाड़ियों की सूची में भी रह चुके हैं। ऐसे में उनकी पत्नी की टिप्पणी को हल्के में नहीं लिया जा रहा।


    🏏 India vs Pakistan मैच – हमेशा हाई वोल्टेज शुभम द्विवेदी की पत्नी ने BCCI को लगाई लताड़

    एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि क्रिकेट युद्ध की तरह देखा जाता है।
    हर बार ये मैच राजनीति, बयानबाज़ी और भावनाओं के साथ जुड़ जाता है।
    अब इस बार BCCI की चयन प्रक्रिया और मैच मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।


    सोशल मीडिया यूजर क्या बोले शुभम द्विवेदी की पत्नी ने BCCI को लगाई लताड़

    – “काफी हद तक सही कहा उन्होंने, ये सिर्फ खेल नहीं रहा।”
    – “BCCI को जवाब देना चाहिए, पारदर्शिता ज़रूरी है।”
    – “ये घरेलू स्तर की फ्रस्ट्रेशन है, इसे इंटरनेशनल इश्यू मत बनाओ।”