उत्तर प्रदेश का मैनपुरी जिला सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है. यहां की ताज़ा खबरें, आंदोलन और प्रशासनिक अपडेट अब एक क्लिक पर उपलब्ध हैं. मैनपुरी समाचार
संवाददाता दीपक सिंह मैनपुरी: कोतवाली क्षेत्र के नगरिया में शिव मंदिर के पास 22 वर्षीय निखिल कश्यप पुत्र संजीव कुमार को गोली मार दी गई। गोली युवक की गर्दन के पास लगी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
एसपी सिटी अरुण कुमार, सीओ सिटी और कोतवाली इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए, साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की।जानकारी के अनुसार, घटना से एक दिन पहले दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। उसी रंजिश में एक पक्ष ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की।
#मैनपुरी: कोतवाली क्षेत्र में युवक को गोली मारने का मामला, आरोपी फरार नगरिया शिव मंदिर के पास 22 वर्षीय निखिल कश्यप को गोली लगी, गंभीर रूप से घायल घायल को जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया कल शाम हुई कहासुनी की रंजिश में फायरिंग की घटना एसपी सिटी अरुण कुमार और पुलिस… pic.twitter.com/mIi4r9XM6C
रिपोर्टर दीपक सिंह मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के मोहल्ला पथरिया में बीती मंगलवार सुबह लगभग 10:30 बजे दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के 36 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। घटना में शिक्षक सुबोध कुमार की पत्नी अलका घर में अकेली थीं। दो युवकों ने 13वीं का कार्ड देने का बहाना बनाकर घर में घुसकर चाकू की नोक पर महिला की चेन और नकदी के साथ घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की द्वार भी ले ली।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी गणेश प्रसाद साहा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की। मुखबिर की सूचना पर क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग के इंचार्ज गगन गॉड और भोगांव थाना पुलिस ने पीछा किया। पीछा करने के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अयान और फहीम को घायल कर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
TVS
दोनों आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर एएसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस की तेज़ी और तत्परता के चलते घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को सिर्फ 36 घंटे में पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पुलिस की सक्रियता उजागर हुई।
यह मैनपुरी पुलिस की दक्षता और जनता की सुरक्षा के प्रति गंभीरता का उदाहरण है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है और यह स्पष्ट करता है कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस न केवल सतर्क है बल्कि तेज़ कार्रवाई करने में भी सक्षम है।
रिपोर्ट दीपक सिंह मैनपुरी मैनपुरी के कोतवाली कुरावली क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 18 सितंबर को बाजार आई 16 वर्षीय छात्रा को एक युवक नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर होटल ले गया।
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री जब होश में आई तो वह अर्द्धनग्न अवस्था में थी। पास में एक युवक लेटा हुआ था। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण पीड़िता को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे सैफई अस्पताल रेफर किया गया।
स्थिति में सुधार होने के बाद पीड़िता ने परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी। रविवार को पीड़िता की मां ने कोतवाली पहुंचकर दो युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना कुरावली के जीटी रोड स्थित होटल व्हाइट हाउस की है। वहीं, पीड़िता का आरोप है कि आरोपी और उसके परिजनों को धमका रहे हैं।
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश | रिपोर्ट: दीपक सिंह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। खेलो इंडिया प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली वेटलिफ्टर कीर्ति यादव की मां और राज्य स्तरीय खिलाड़ी बहन शिवानी यादव पर उनके ही रिश्तेदारों ने हमला कर दिया। भूमि विवाद को लेकर हुए इस हमले में शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गईं।खेलो इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट कीर्ति यादव की मां और बहन से मारपीट
घटना भोगांव थाना क्षेत्र के पड़ुआ रोड इलाके की है, जहां कीर्ति यादव की जमीन को लेकर लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, 22 जुलाई को आरोपी मनोज यादव ने बिना आदेश के नीम का पेड़ कटवाकर जबरन निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। जब कीर्ति की मां शिला देवी और बहन शिवानी ने इसका विरोध किया तो आरोपी संजू देवी, सुरेंद्र और बृजेश ने दोनों की पिटाई कर दी।खेलो इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट कीर्ति यादव की मां और बहन से मारपीट
इस हमले से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने घायल मां-बेटी के साथ मिलकर जीटी रोड पर जाम लगा दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा और क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से बातचीत की।खेलो इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट कीर्ति यादव की मां और बहन से मारपीट
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया गया है कि भूमि विवाद की सुनवाई 30 जुलाई को न्यायालय में होनी है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
🔴 यह हैरान करने वाला मामला कई सवाल खड़े करता है:खेलो इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट कीर्ति यादव की मां और बहन से मारपीट
जब एक राष्ट्रीय खिलाड़ी को न्याय नहीं मिल रहा, तो आम जनता का क्या होगा?
पुलिस शिकायत के बावजूद दोबारा हमले को कैसे अंजाम दिया गया?
मैनपुरी | 23 जुलाई 2025 | Nation Now Samachar डेस्क -मैनपुरी जिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। BSA (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ छापा मारकर 5 स्कूलों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
🔍 क्या है मामला? मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई
मैनपुरी के घिरोर ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि कई स्कूल बिना मान्यता के बच्चों को दाखिला दे रहे हैं और शिक्षा का संचालन कर रहे हैं। जांच के बाद BSA ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर 5 स्कूलों को सील कर दिया।
62 स्कूलों को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई
BSA कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 62 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। विभाग का कहना है कि यदि ये स्कूल मान्यता के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते, तो सभी को सील किया जाएगा।
BSA का बयान मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई
“बिना मान्यता के कोई भी स्कूल संचालित नहीं होने दिया जाएगा। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
अवैध स्कूलों पर सख्ती क्यों जरूरी?मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई
बिना मान्यता चलने वाले स्कूलों में न तो न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं होती हैं और न ही प्रशिक्षित शिक्षक। इससे बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों पर खतरा मंडराता है।
मैनपुरी: जिले में सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का प्रयास कर रही है। मैनपुरी: सरकारी स्कूल बंद करने के खिलाफ सपा का प्रदर्शन
भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप मैनपुरी: सरकारी स्कूल बंद करने के खिलाफ सपा का प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि गरीब और ग्रामीण बच्चे पढ़-लिख न सकें, ताकि वे अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने के काबिल न बनें। प्रदर्शन के दौरान मौजूद सपा विधायक बृजेश कठेरिया ने कहा:”भाजपा सरकार एक ओर सरकारी स्कूल बंद कर रही है और दूसरी ओर गांव-गांव में शराब के ठेके खोलकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।”
राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन मैनपुरी: सरकारी स्कूल बंद करने के खिलाफ सपा का प्रदर्शन
सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि बंद हो रहे सभी प्राथमिक और जूनियर स्कूलों को पुनः संचालित किया जाए ताकि शिक्षा के अधिकार का हनन न हो।
जिले में बना राजनीतिक माहौल मैनपुरी: सरकारी स्कूल बंद करने के खिलाफ सपा का प्रदर्शन
इस मुद्दे को लेकर जिले में राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। समाजवादी पार्टी इसे जनविरोधी नीति बताते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी है।
सिक्कों पर एडवर्ड VII और जॉर्ज पंचम के नाम, ASI टीम कर रही जांच मैनपुरी में नींव की खुदाई
मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) – मैनपुरी(Mainpuri)के बिछवां थाना क्षेत्र के गांव सहारा में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कच्चे मकान की नींव खुदाई के दौरान पुराने जमाने की मटकी से ब्रिटिश काल के चांदी के सिक्के निकल आए। खुदाई कर रहे मजदूरों को मिट्टी में एक मटकी दिखाई दी, जिसे बाहर निकालकर जब खोला गया तो उसमें से करीब 90 चांदी के सिक्के मिले।
🪙 कौन-कौन से सिक्के मिले?
17 सिक्के – 1904 में किंग एडवर्ड VII के नाम से जारी
32 सिक्के – 1911 में किंग जॉर्ज पंचम के काल के
बाकी के सिक्कों की पहचान की जा रही है
लालच में मौके से फरार हुए चालक! मैनपुरी में नींव की खुदाई
सिक्के मिलने की खबर फैलते ही जेसीबी और ट्रैक्टर चालक ने मौके से कुछ सिक्के लेकर फरार हो गए। थाना प्रभारी आशीष दुबे मौके पर पहुंचे और 49 सिक्के बरामद कर लिए हैं। फरार चालकों की तलाश जारी है।
क्या बोले ASI अधिकारी?
पुरातत्व विभाग, आगरा से आई टीम के सदस्य जितेंद्र कुमार ने बताया:”सिक्के ऐतिहासिक हैं लेकिन कोई विशेष दुर्लभता नहीं है। इनकी बाजार में सामान्य खरीद-फरोख्त होती रही है।”
SDM और पुलिस टीम मौके पर
एसडीएम संध्या शर्मा, थाना पुलिस और पुरातत्व विभाग की टीम संयुक्त रूप से जांच में जुटी है। ग्रामीणों का मानना है कि ये सिक्के किसी पुराने जमींदार परिवार का छुपाया खजाना हो सकते हैं।
Mainpuri school van accident: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में एक स्कूल वाहन पलटने की घटना ने सभी को दहशत में डाल दिया। सोमवार सुबह राम अनुज कॉन्वेंट स्कूल की गाड़ी बच्चों को स्कूल लाते समय सिंहपुर नहर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे तीन बच्चे घायल हो गए।
🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ | मैनपुरी रास्ते के विवाद में महिला की पीट-पीट कर हत्या, प्रधान समेत कई आरोपित ▪️ रास्ते के विवाद को लेकर महिला की पीट-पीट कर हत्या ▪️ दबंग प्रधान और उसके साथियों पर लगा हत्या का आरोप ▪️ परिजनों ने पहले भी कई बार प्रशासन से की थी शिकायत ▪️ घटना की सूचना पर… pic.twitter.com/aEX5c4JuUG
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल बच्चों को जिला अस्पताल मैनपुरी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। Mainpuri school van accident
कहां और कैसे हुआ हादसा?- Mainpuri school van accident
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंहपुर नहर के पुल के पास की है। बताया जा रहा है कि राम अनुज कॉन्वेंट स्कूल की गाड़ी सुबह बच्चों को लेने के बाद स्कूल ला रही थी। इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक को सिर में चोट आने के कारण हेड इंजरी की आशंका जताई गई है।
🚑 स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता- Mainpuri school van accident
घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चों की हालत अब स्थिर है, लेकिन एक की स्थिति को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। Mainpuri school van accident
👮♂️ पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा- Mainpuri school van accident
पुलिस अधीक्षक मैनपुरी गणेश प्रसाद साहा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने बताया कि
“बच्चों को डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है। एक बच्चे को सिर में गंभीर चोट है, लेकिन फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।”
घटना की जानकारी मिलते ही घायल बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंच गए, जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सभी परिजन स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। घटना की जांच शुरू हो चुकी है और गाड़ी पलटने के कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
🏫 स्कूल प्रशासन पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल वैन की स्थिति अच्छी नहीं थी और चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। अब यह देखा जाना बाकी है कि क्या स्कूल वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र और सुरक्षा मानकों पर खरा उतर रहा था या नहीं।
Mainpuri Bulldozer Action: कहते हैं, गरीब का सपना पूरा होने से पहले टूट जाता है। मैनपुरी के अकबरपुर गांव में कुछ ऐसा ही हुआ। ओम शरण कठेरिया, एक दलित किसान, जिन्हें 2003 में एसडीएम ने मकान बनाने के लिए जमीन का पट्टा दिया था। उस वक्त उनकी जेब खाली थी, मकान बनाने का सपना सिर्फ सपना ही रहा। सालों की मेहनत के बाद, जब ओम शरण ने अपने परिवार के लिए पट्टे की जमीन पर छत डालनी शुरू की, तो अचानक बुलडोजर आ गया। एसडीएम घिरोर प्रसून कश्यप, पुलिस और राजस्व टीम के साथ पहुंचे और उनके आधे बने मकान को अवैध बताकर ध्वस्त कर दिया। Mainpuri Bulldozer Action
जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि ओम शरण की जमीन की पैमाइश नहीं हुई थी। पट्टे में दी गई जमीन का सही चिन्हांकन न होने से वह जिस जगह मकान बना रहे थे, वह गलत निकली। सुनकर मन सवाल उठाता है—जब पट्टा दिया था, तो जमीन की निशानदेही क्यों नहीं की गई? गरीब को घर का हक देकर उसका सपना तोड़ा क्यों? जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर आगे भी चलेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि सरकारी या ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा न करें, वरना कानूनी कार्रवाई होगी। Mainpuri Bulldozer Action
यह सिर्फ ओम शरण की कहानी नहीं, बल्कि उन तमाम गरीबों की है, जिन्हें सिस्टम के चक्कर में उलझा दिया जाता है। मैनपुरी में अतिक्रमण रोकना जरूरी है, लेकिन क्या प्रशासन पहले सही नक्शा और पट्टे की जमीन का ब्योरा सुनिश्चित नहीं कर सकता? ओम शरण जैसे लोग अब क्या करें? उनका हक कौन देगा? यह घटना हमें सोचने पर मजबूर करती है कि गरीबों के लिए न्याय का रास्ता इतना मुश्किल क्यों है? Mainpuri Bulldozer Action
मैनपुरी: दहेज के दानव फिर एक मासूम बेटी की जिंदगी लील गए। मैनपुरी जनपद के बेवर थाना क्षेत्र (Mainpuri Dowry Death) अंतर्गत ग्राम सैदपुर में एक 20 वर्षीय विवाहिता की ससुराल वालों ने पीट-पीटकर और गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। आरोप है कि विवाह के कुछ ही महीनों बाद से लगातार 10 लाख रुपए दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। Mainpuri Dowry Death
मृतका की पहचान स्वार्थी देवी पुत्री बाबूलाल निवासी ग्राम चुनूपुर, थाना मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद के रूप में हुई है। स्वार्थी की शादी 14 नवंबर 2024 को मुनीष कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज को लेकर स्वार्थी पर अत्याचार शुरू हो गया था। ससुरालवालों की लालच भरी मांगें कभी थमती नहीं थीं। Mainpuri Dowry Death
❝11 दिन पहले लौटी थी ससुराल❞
पीड़िता के भाई सुनील कुमार के अनुसार, “स्वार्थी हमेशा मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत करती थी। कई बार वापस मायके आ जाती थी। परिजनों ने सामाजिक दबाव में समझौता भी करवाया, लेकिन ससुरालवालों का व्यवहार नहीं बदला।” 11 दिन पहले ही वह मायके से ससुराल गई थी और अब उसकी लाश लौटी। Mainpuri Dowry Death
❝घटना रात में हुई, सुबह पता चला❞
पीड़िता की मां सरस्वती देवी ने बताया, “रात को अचानक ससुराल से फोन आया कि स्वार्थी की तबीयत बिगड़ गई है। जब हम पहुंचे तो उसकी लाश बिस्तर पर पड़ी थी और शरीर पर चोट के निशान थे।” Mainpuri Dowry Death
❝पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा❞
सूचना मिलते ही बेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएचओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दहेज हत्या का लग रहा है। मृतका के परिवार की शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष पर IPC की धारा 304B और 498A समेत दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। Mainpuri Dowry Death
❝अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द❞
पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। वीडियो फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है।