Nation Now Samachar

Category: मेरठ

मेरठ की कानून-व्यवस्था, अपराध, खेल और शिक्षा जगत की खबरें पढ़ें सबसे पहले। मेरठ समाचार

  • MEERUT OIL TANKER FIRE: मेरठ में ऑयल टैंकरों में लगी भीषण आग, 4 टैंकर जलकर खाक

    MEERUT OIL TANKER FIRE: मेरठ में ऑयल टैंकरों में लगी भीषण आग, 4 टैंकर जलकर खाक

    मेरठ: शहर के टीपी नगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया (MEERUT OIL TANKER FIRE) जब एक ऑयल डिपो के पास खड़े टैंकर में अचानक आग लग गई. यह आग इतनी तेजी से फैली कि बगल में खड़े चार टैंकर उसकी चपेट में आ गए और धू-धू कर जल उठे. हालांकि, राहत की बात यह रही कि सभी टैंकर खाली थे और समय रहते दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पा लिया.

    कैसे लगी आग?

    घटना शाम करीब 6 बजे की है जब कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि पुट्ठा क्षेत्र में ऑयल टैंकरों में आग लग गई है. शुरुआती जांच के अनुसार, बिजली के टूटे तारों से निकली चिंगारी को इस आग का कारण माना जा रहा है. यह चिंगारी पहले एक टैंकर को लगी और देखते ही देखते चार टैंकर इसकी चपेट में आ गए.

    दमकल विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा

    आग की सूचना मिलते ही परतापुर फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां तुरंत रवाना की गईं. बाद में पुलिस लाइन फायर स्टेशन से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं. कुल सात से अधिक फायर टेंडर ने आग बुझाने के लिए घंटों मशक्कत की. तेज़ हवा और पास-पास खड़े टैंकरों के चलते आग तेजी से फैल रही थी लेकिन फायर टीम ने साहस और संयम से स्थिति पर काबू पाया.

    मौके पर मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी

    घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ऑपरेशन की निगरानी की. दमकल कर्मियों के साथ-साथ पुलिस टीम ने भी इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा सुनिश्चित की. यह एक भीषण अग्निकांड था लेकिन समय पर की गई कार्रवाई के चलते जनहानि नहीं हुई.

    कितना हुआ नुकसान?

    हालांकि, सभी ऑयल टैंकर खाली थे, लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. पार्किंग क्षेत्र में मौजूद कई वाहन आग की चपेट में आ सकते थे, लेकिन स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. फिलहाल आग से जुड़े सटीक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

    क्या बोले अधिकारी?

    दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग की शुरुआत संभवतः शॉर्ट सर्किट या बिजली के टूटे तारों से हुई स्पार्किंग से हुई है. हालांकि, आग की वास्तविक वजह की पुष्टि विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगी. फायर विभाग ने इस पूरी घटना की रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर दिया है.

    स्थानीय लोगों में दहशत

    घटना के वक्त इलाके में मौजूद लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर-दूर तक नजर आ रही थीं. कुछ लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन जैसे ही आग ने विकराल रूप लिया, सब पीछे हट गए. पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.

    पुलिस और दमकल विभाग का कहना है कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. घटना के बाद प्रभावित क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और किसी को भी वहां जाने की अनुमति नहीं है. आसपास के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

    ये भी पढ़ें- RAJNATH SINGH SRINAGAR VISIT: राजनाथ सिंह ने कश्मीर में शांति, सुरक्षा और सैन्य शक्ति का दिया संदेश

  • MEERUT SAURABH MURDER CASE-सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट पेश, 30 गवाह, स्नैपचैट-कॉल डिटेल बनीं कातिल की कब्र

    MEERUT SAURABH MURDER CASE-सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट पेश, 30 गवाह, स्नैपचैट-कॉल डिटेल बनीं कातिल की कब्र

    मेरठ. देशभर में सनसनी फैलाने वाले मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ हत्याकांड (MEERUT SAURABH MURDER CASE) की 1500 पन्नों की चार्जशीट मेरठ पुलिस ने कोर्ट में दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में साफ लिखा गया है कि हत्या तंत्र-मंत्र नहीं, बल्कि लव अफेयर के कारण की गई. आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर इस नृशंस हत्या को अंजाम दिया और लाश को ठिकाने लगाने के लिए नीले ड्रम में सीमेंट से भर दिया.

    MEERUT SAURABH MURDER CASE- चार्जशीट में 30 गवाह, 40 दिन में पूरी हुई जांच

    ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी के नेतृत्व में मेरठ पुलिस ने महज 40 दिन में चार्जशीट तैयार की. इस 1500 पन्नों की गुलाबी फाइल में 30 गवाहों के बयान, डिजिटल साक्ष्य और अपराध की पूरी स्क्रिप्ट दर्ज की गई है. सोमवार को विवेचक रमाकांत पचौरी ने कोर्ट नंबर-4 के एडिशनल जज अनुज कुमार ठाकुर के समक्ष पेश होकर यह चार्जशीट दाखिल की.

    सूटकेस में लाश फेंकने की थी योजना, लेकिन…

    चार्जशीट के अनुसार, पहले मुस्कान और साहिल ने सौरभ की लाश को सूटकेस में बंद करके ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी. इसीलिए एक हड्डी का टुकड़ा सूटकेस में मिला भी. लेकिन जब पूरा शव उसमें फिट नहीं हुआ, तब उन्होंने प्लास्टिक ड्रम का सहारा लिया और उसमें सीमेंट डालकर बॉडी को ठिकाने लगाया.

    कैसे हुई हत्या: 3 मार्च की रात की कहानी

    सौरभ लंदन से छुट्टियों पर मेरठ लौटा था. रात को पत्नी मुस्कान ने खाने में नींद की दवा मिलाकर उसे बेसुध किया. फिर बेडरूम में ही सोते वक्त मुस्कान ने सौरभ के सीने में पहला चाकू मारा. इसके बाद साहिल ने बाथरूम में ले जाकर दोनों हाथ और सिर अलग कर दिए. शव को चार हिस्सों में काटकर ड्रम में डाल दिया गया.

    कत्ल के बाद सैर-सपाटे और इंस्टाग्राम पोस्ट

    हत्या के बाद मुस्कान और साहिल शिमला, मनाली और कसौल घूमने निकल गए. ताकि कोई शक न करे, मुस्कान लगातार इंस्टाग्राम पर रोमांटिक फोटो और वीडियो अपलोड करती रही. ये सब पुलिस जांच में सबूत बनकर उभरे हैं.

    कॉल डिटेल और स्नैपचैट चैट्स भी सबूत

    चार्जशीट में मुस्कान-साहिल के स्नैपचैट रिकॉर्ड, मैसेज और कॉल डिटेल्स को भी शामिल किया गया है. यही नहीं, चार मजदूरों के बयान भी दर्ज हैं जिन्हें बुलाकर पुलिस ने ड्रम काटवाया और लाश बाहर निकलवाई.

    👨‍👩‍👦‍👦 ये हैं चार्जशीट में दर्ज गवाह

    • परिवार के गवाह: सौरभ के माता-पिता, भाई राहुल उर्फ बबलू
    • मुस्कान के माता-पिता और भाई-बहन
    • साहिल और मुस्कान को घुमाने वाला कैब ड्राइवर अजब सिंह
    • ड्रम बेचने वाला सिराजुद्दीन, चाकू बेचने वाला सिंघल बर्तन भंडार का संचालक
    • सीमेंट बेचने वाला शारदा रोड का व्यापारी
    • मकान मालिक ओमपाल, मुस्कान को दवा लिखने वाला डॉक्टर देशवाल
    • शिमला, कसौल, मनाली के होटल संचालक

    सौरभ का भाई जब पहुंचा घर…

    18 मार्च को सौरभ का छोटा भाई राहुल जब घर पहुंचा तो मुस्कान साहिल के साथ नजर आई. भाई के बारे में पूछने पर वह कोई जवाब नहीं दे सकी और घर से तेज दुर्गंध आ रही थी. जब राहुल ने शोर मचाया तो पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए. पुलिस को बुलाया गया, जिसने दरवाजा खोलकर अंदर देखा और हत्या का राज खुला.

    मुस्कान और साहिल ने कबूला जुर्म

    पुलिस हिरासत में मुस्कान और साहिल ने पूरी सच्चाई उगल दी. दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर सौरभ को मारा, लाश को टुकड़े किए और सबूत मिटाने के लिए घूमने निकल गए. मुस्कान को 19 मार्च को कोर्ट में पेश किया गया और तब से वह जेल में है.

    ये भी पढ़ें- INDIAN DEFENSE REVOLUTION- हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल और ब्रह्मोस-2: भविष्य की युद्ध तकनीक से पाक-चीन के उड़े होश
    ये भी पढ़ें- सौरभ हत्याकांड: जेल में पहली बार साहिल से मिला उसका भाई, मीडिया से रहा दूर- MEERUT SAURABH HATYAKAND

  • मेरठ: पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, पत्नी को छेड़ा, हिस्ट्रीशीटर और उसके आरोपी बेटे को क्यों बचा रही पुलिस?- MEERUT CRIME NEWS

    मेरठ: पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, पत्नी को छेड़ा, हिस्ट्रीशीटर और उसके आरोपी बेटे को क्यों बचा रही पुलिस?- MEERUT CRIME NEWS

    मेरठ: हिस्ट्रीशीटर नौशाद उसके आरोपी बेटे सोबी उर्फ शाहरुख पर मेरठ पुलिस (MEERUT CRIME NEWS) पूरी तरह मेहरबान नजर आ रही है. पुलिस ने अब तक 3 मुकदमों में आरोपी पिता, पुत्र के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. पुलिसकर्मी से मारपीट करने उसके घर की महिलाओं से छेड़छाड़, भद्दे कमेंट करने के आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं सकी है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. पीड़ितों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. लेकिन पुलिस उन्हें अरेस्ट करने के बजाय पूरा संरक्षण दे रही है.

    पीड़ित परिवार थाने और कप्तान दफ्तर के चक्कर काटकर थक चुका है. लेकिन न्याय नहीं मिल रहा. पीड़िता ने सीएम योगी और पीएम मोदी से न्याय की अपील की है. जब जिले के कप्तान पुलिसकर्मियों के परिवार को न्याय नहीं दिला पा रहे तो आम जनता उनसे न्याय की उम्मीद कैसे कर सकती है? जहां अपराधी बेलगाम खुले घूम रहे हैं और पीड़ित परेशान हो रहे हैं. आरोपी सोबी उर्फ शाहरुख , अनस और नौशाद पर कई मुकदमे दर्ज हैं. नौशाद हिस्ट्रीशीटर होने के बाद भी खुलेआम घूम रहा है.

    पुलिसकर्मी की पत्नी से की बदत्तमीजी

    मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी की पत्नी को इलाके के शोहदे, आवारा लड़के परेशान कर रहे हैं. पूरा परिवार इन लोगों से परेशान है. सोमवार को पीड़िता एसएसपी ऑफिस अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंची. जहां पुलिस ने उसकी तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, महिला का आरोप है कि वो पहले भी इन लोगों की शिकायत कर चुकी है लेकिन अब तक पुलिस ने आरोपियों, पर कोई एक्शन नहीं लिया है.

    मेरठ में पुलिसकर्मी की पत्नी से छेड़खानी

    आपको बता दें पीड़ित की तहरीर पर ब्रह्मपुरी थाने में सोबी उर्फ शाहरुख, अनस और नौशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सोबी उर्फ शाहरुख और अनस दोनों सगे भाई हैं. इसका पिता नौशाद है. पिता, बेटों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. ऐरा गार्डन निवासी रियाज अली यूपी पुलिस में है. रियाज अली की पत्नी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला के पति रियाज अली ने सीओ दफ्तर पहुंचकर बताया कि इलाके में रहने वाले सोबी, अनास और नौशाद मिलकर उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी करते हैं. उसके परिवार और बच्चों को परेशान करते हैं.

    जहां रियाज ने आरोप लगाया कि ये तीनों लोग पहले भी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर चुके हैं. पुलिसकर्मी को दलाल कह चुके हैं. रियाज ने कहा कि सोबी, नौशाद उसके बच्चों को भी परेशान करते हैं. पुलिसकर्मी को डान्टे मार चुके हैं. रियाज ने गुहार लगाई कि तीनों पर सख्त एक्शन लिया जाए, ताकि  ये दोबारा किसी पुलिसकर्मी पर कीचड़ न उछाल सकें.

    एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता महिला ने नेशनल नाव समाचार (Nation Now Samachar) से कहा कि सोबी उर्फ शाहरुख, उसका छोटा भाई अनस पांच, छह महीने से मेरा पीछा कर रहे हैं. मुझ पर अलग अलग कमेंट करते हैं. जब मैं उनके बहकावे में नहीं आई तो उन्होंने मुझे धमकी भी दी है. कहा कि मेरे पति यूपी पुलिस में हैं. इसके बाद भी हम दहशत में जी रहे हैं. इन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने कहीं शिकायत की तो ये लोग मेरे पति मेरे बेटे को जान से मरवा देंगे. किसी शाहीन शूटर का नाम लेकर ये धौंस देते हैं कि ये मेरे पति, बेटे को मरवा देंगे. एक दिन इन लोगों ने मेरी बेटी को भी रास्ते में परेशान किया.

    ये लोग अलग-अलग तरह से लोगों को परेशान करता है. कहा कि इनके पास पता नहीं कौन सी पावर है, जो ये लोग इस तरह आम जनता को परेशान कर रहे हैं. महिला ने कहा कि मेरे 164 के बयान भी हो चुके हैं. पुलिस को सब बता चुकी हूं फिर भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. ये लोग मेरी बेटी के साथ अश्लील हरकत कर चुके हैं. उसे परेशान कर चुके हैं. इसकी शिकायत मैंने डायल 100 पर भी की थी, तो इन लोगों को पुलिस का भी खौफ नहीं है इन लोगों ने डायल 100 वालों को मारा.

    पीड़िता ने बताया कि मेरे पति के खिलाफ ही थाने में मुकदमा करा दिया. कहा कि ये लोग प्रापर्टी की दलाली करते हैं. मुझ पर अश्लील कमेंट करते हैं. आरोपी सोबी के पिता हिस्ट्रीशीटर हैं. उसकी बहन लोगों पर झूठे मुकदमे  दर्ज करवाती है. लेकिन पुलिस इनके खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं कर रही ? मुझे ये समझ नहीं आ रही.

    सोबी उर्फ शाहरुख के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज

    इससे पहले भी सोबी उर्फ शाहरुख के खिलाफ लोगों से मारपीट करने सहित कई मुकदमे दर्ज हैं. ऐरा गार्डन ब्रह्मपुरी के स्थानीय निवासी भी उसकी शिकायत पुलिस से कर चुके हैं. उसके खिलाफ रंगदारी मांगने, लोगों को परेशान करने की तहरीर दे चुके हैं. लेकिन पुलिस अब तक पूरे मामले को दबाए बैठे है कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

    ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर: भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान में तबाही, यूसुफ अजहर समेत पांच टॉप आतंकी ढेर- JeM LeT TERRORISTS KILLED

  • सौरभ हत्याकांड: जेल में पहली बार साहिल से मिला उसका भाई, मीडिया से रहा दूर- MEERUT SAURABH HATYAKAND

    सौरभ हत्याकांड: जेल में पहली बार साहिल से मिला उसका भाई, मीडिया से रहा दूर- MEERUT SAURABH HATYAKAND

    मेरठ: चर्चित सौरभ हत्याकांड (MEERUT SAURABH HATYAKAND) में बंद साहिल शुक्ला से शनिवार को पहली बार उसका भाई मिलने जेल पहुंचा. चौधरी चरण सिंह जिला जेल में 19 मार्च से बंद साहिल से अब तक केवल उसकी नानी ही मिलने आती थीं, लेकिन आज पहली बार साहिल का भाई दिव्यांश उससे मिलने पहुंचा, जो मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रहा.

    10 मिनट की मुलाकात, कोई बातचीत नहीं

    जेल सूत्रों के अनुसार, दिव्यांश ने जेल के अंदर साहिल से करीब 10 मिनट तक मुलाकात की. मुलाकात के बाद जब वह बाहर आया, तो मीडिया कर्मियों ने सवाल करने की कोशिश की लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उसने केवल इतना कहा कि वह कुछ खाने-पीने की चीजें लेकर आया था.

    बाल कटवाने के बाद बदल गया लुक

    जेल में दाखिल होने से पहले साहिल की जटाएं थीं, लेकिन जेल में दाखिल होने के दूसरे ही दिन उसके ढाई फुट लंबे बाल काट दिए गए. यह बदलाव भी इस केस को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

    प्रेमिका के साथ हत्या का आरोप

    साहिल पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका मुस्कान रस्तोगी के साथ मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या की. हत्या की साजिश रचने, सौरभ को नशीली दवा देकर मारने और शव के टुकड़े-टुकड़े करके ड्रम में छिपाने का आरोप है. दोनों आरोपित हत्या के बाद हिमाचल प्रदेश भाग गए थे, लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

    मीडिया से बचता रहा परिवार

    साहिल के भाई दिव्यांश की मीडिया से दूरी यह संकेत देती है कि परिवार अब इस संवेदनशील मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं देना चाहता. हालांकि इससे पहले साहिल की नानी नियमित रूप से उससे मिलने जेल आती रही हैं.

    ये भी पढ़ें- INDIA PAKISTAN TENSIONS: भारत सरकार बड़ा ऐलान, भारत अपनी जमीन पर अब किसी भी आतंकी हमले को मानेगा युद्ध की कार्रवाई

  • मेरठ: मुस्लिम समाज का पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश, फूंका पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे- MEERUT AGAINST TERROR ATTACK

    मेरठ: मुस्लिम समाज का पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश, फूंका पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे- MEERUT AGAINST TERROR ATTACK

    मेरठ: पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ की गई आतंकवादी हरकतों (MEERUT AGAINST TERROR ATTACK) को लेकर देशभर में आक्रोश है. इसी के तहत मेरठ में गुरुवार रात मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरटीओ ऑफिस के पास सड़क पर पाकिस्तान का पुतला जलाया और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए. लोगों ने पाकिस्तान को कायर करार देते हुए कहा कि अब भारत को जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए.

    प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से बार-बार किए जा रहे आतंकवादी हमले अब सहन नहीं किए जाएंगे. प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे, जो देश के साथ अपनी एकता और वफादारी जताने के लिए सड़कों पर उतरे.

    🔥 पुतला फूंक कर जताया आक्रोश
    प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में निर्दोष नागरिकों और जवानों पर किए गए हमले बेहद शर्मनाक और कायरतापूर्ण हरकत है. उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल भारत की संप्रभुता पर चोट है, बल्कि मानवता के खिलाफ भी है.

    इस मौके पर मौजूद हसीन अहमद सैफी ने कहा, “पाकिस्तान ने अब तक जितनी भी जंगें लड़ी हैं, हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी है और आगे भी उसका यही अंजाम होगा. भारत की सेना हर बार की तरह इस बार भी मजबूती से जवाब देगी.” उन्होंने कहा कि “जिस तरह पहलगाम में निर्दोष भारतीयों का खून बहाया गया है, उसे हम चुपचाप नहीं देख सकते.”

    👥 मुस्लिम समाज का स्पष्ट संदेश
    प्रदर्शन में मौजूद कई लोगों ने यह स्पष्ट किया कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और पाकिस्तान जैसे देश की हरकतों को किसी भी कीमत पर समर्थन नहीं दिया जा सकता. एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, “हम मुस्लिम हैं, लेकिन सबसे पहले हम भारतीय हैं. पाकिस्तान जैसे आतंकी देश से हमारा कोई लेना-देना नहीं है.” लोगों ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को उसके कर्मों की सज़ा दी जाए.

    📍 प्रदर्शन स्थल पर भारी भीड़, पुलिस रही सतर्क
    यह विरोध प्रदर्शन मेरठ के आरटीओ ऑफिस के पास हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटे और उन्होंने डंडों से पाकिस्तान के पुतले को पीटकर अपना गुस्सा निकाला. इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रही.

    ✊ जनता का समर्थन, सोशल मीडिया पर भी दिखा असर
    इस प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोगों ने मुस्लिम समाज की इस देशभक्ति की सराहना की और कहा कि यह भारत की सच्ची एकता और अखंडता का प्रतीक है.

    ये भी पढ़ें- INDIA PAKISTAN WAR: भारत ने गिराया पाकिस्तान का F-16, S-400 ने नाकाम किए 8 मिसाइल हमले- OPERATION SINDOOR RETALIATION

    ये भी पढ़ें- भारतीय वीरों ने पाकिस्तान को किया बेदम, कई आतंकी ठिकाने तबाह, S-400 का शानदार प्रदर्शन- INDIA ATTACKS PAKISTAN

  • 1962 भारत-चीन युद्ध में भी हुई थी मॉकड्रिल, मेरठ की विद्यावती ने बताया युद्धकालीन ब्लैकआउट का अनुभव- BLACKOUT MOCK DRILL IN UP

    1962 भारत-चीन युद्ध में भी हुई थी मॉकड्रिल, मेरठ की विद्यावती ने बताया युद्धकालीन ब्लैकआउट का अनुभव- BLACKOUT MOCK DRILL IN UP

    मेरठ: भारत में मॉकड्रिल और सुरक्षा तैयारियों की परंपरा कोई नई नहीं है. यह मॉकड्रिल (BLACKOUT MOCK DRILL IN UP) 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान भी देखने को मिली थी. उस वक्त ग्राम सभाओं की बैठकों में ग्रामीणों को ट्रेनिंग दी जाती थी कि युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति में आम नागरिकों को क्या करना है और क्या नहीं? उस समय जब सायरन बजता था, तो पूरे गांव और शहर में ब्लैकआउट कर दिया जाता था. लोग बिजली की बत्तियां बंद कर शीशों और खिड़कियों को काले कपड़ों से ढक देते थे ताकि दुश्मन को रोशनी नजर न आए.

    मेरठ की रहने वाली 85 वर्षीय विद्यावती ने नेशनल नाउ समाचार से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि कैसे 1962 का समय भय और साहस दोनों का मिश्रण था. उन्होंने बताया कि, “उस समय गांवों में ग्राम सभा की बैठकें होती थीं और महिलाओं से लेकर बच्चों तक को मॉकड्रिल के जरिए यह सिखाया जाता था कि यदि युद्ध होता है, तो क्या करना है. जैसे ही सायरन बजता, पूरे इलाके में अंधेरा कर दिया जाता था. खिड़कियां, रोशनदान, शीशे — सब काले कर दिए जाते थे.”

    विद्यावती बताती हैं कि सूचना का एकमात्र साधन हिंदी और उर्दू अखबार हुआ करते थे. लोग अखबारों से ही युद्ध की स्थिति और सेना की गतिविधियों की जानकारी पाते थे. उन्होंने बताया कि घर-घर में लोग देश के लिए प्रार्थना करते थे और हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में देशभक्ति से जुड़ा महसूस करता था.

    विद्यावती के परिवार की तीन पीढ़ियां सेना में
    मेरठ की विद्यावती के परिवार में तीन पीढ़ियाँ भारतीय सेना को समर्पित रही हैं. उनके पिता ने 1962 के युद्ध में भाग लिया था, जबकि 1971 की लड़ाई में भी उनके परिवार के सदस्य सक्रिय रहे. आज भी उनके परिवार के कई सदस्य सेना में कार्यरत हैं. विद्यावती गर्व के साथ कहती हैं कि “हमारा खून देश की रक्षा के लिए ही बना है.”

    आज भी हो रही मॉकड्रिल की परंपरा जारी
    आज जब भारत एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा के सवालों से जूझ रहा है, तो मेरठ सहित देशभर में मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है ताकि आम जनता को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए तैयार किया जा सके. विद्यावती कहती हैं, “आज की पीढ़ी को भी यह सिखाना जरूरी है कि देश के प्रति क्या कर्तव्य हैं. मॉकड्रिल एक जागरूकता का माध्यम है, जिससे लोग समय रहते अपनी और दूसरों की सुरक्षा कर सकें.”

    उन्होंने आगे कहा कि “पाकिस्तान या कोई भी दुश्मन देश हो, उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमें सिर्फ सेना नहीं, बल्कि एकजुट देशभक्ति की भावना भी चाहिए. हम सबको देश के लिए जागरूक और तैयार रहना चाहिए.”

    ये भी पढ़ें- “मांग का सिंदूर उजाड़ने वालों की खोपड़ी पर चढ़ेगा सिंदूर”: पाकिस्तान पर हमले के बाद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान- SHANKARACHARYA ON PAKISTAN ATTACK

  • युद्ध के दृष्टिकोण से हाई रिस्क जोन में मेरठ,देश की तीसरी सबसे बड़ी छावनी मेरठ

    युद्ध के दृष्टिकोण से हाई रिस्क जोन में मेरठ,देश की तीसरी सबसे बड़ी छावनी मेरठ

    मेरठ को युद्ध के दृष्टिकोण से हाई रिस्क जोन माना जाता है। क्योंकि यह देश की तीसरी सबसे बड़ी छावनी है। ऐसे में मेरठ की जनता को आपात स्थिति के लिए तैयार होना पड़ेगा। पूर्व मेजर हिमांशु ने नेशनल नाउ समाचार से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि मॉक ड्रिल और SOP लागू करना जरूरी है ।ताकि आपात स्थिति में जनता को सुरक्षित रखा जा सके।

    आपको बता दें पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है, जिससे युद्ध की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में एतियात के तौर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। ताकि जनता को आपात स्थिति के लिए तैयार किया जा सके।

    वही पूर्व मेजर हिमांशु की माने तो देश की जनता का एकजुट होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से बड़ा खतरा है और हमें इसके लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि मेरठ की जनता को आपात स्थिति के लिए तैयार रहना होगा और मॉक ड्रिल में भाग लेना होगा।

    जहां मेरठ की जनता को आपात स्थिति के लिए तैयार करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जनता को आपात स्थिति में क्या करना है, इसकी जानकारी दी जाएगी। साथ ही SOP लागू करने से आपात स्थिति में जनता को सुरक्षित रखा जा सकेगा।

  • मेरठ: जिलास्तरीय मॉक ड्रिल को लेकर प्रशासन सतर्क, तैयारियां पूरी

    मेरठ: जिलास्तरीय मॉक ड्रिल को लेकर प्रशासन सतर्क, तैयारियां पूरी

    मेरठ: शासन के निर्देशानुसार 7 मई को आयोजित होने वाली जनपद स्तरीय मॉक ड्रिल की तैयारियों के संबंध में आज मेरठ के कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया।

    वही इस बैठक में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और मॉक ड्रिल के सफल संचालन हेतु रूपरेखा तय की गई।

    इस पूरे मामले में मेरठ के जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि मॉक ड्रिल का मुख्य आयोजन कल शाम 4:00 बजे सेंट जोसेफ स्कूल, मेरठ में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न विद्यालयों, अस्पतालों, ग्रामीण क्षेत्रों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर भी मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया की तैयारियों को परखना है।

    प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे मॉक ड्रिल को लेकर भ्रमित न हों और सहयोग प्रदान करें। अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया है कि मॉक ड्रिल के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा।

    जिसके बाद सिविल डिफेंस की चीफ वार्डन संदीप गोयल ने बताया कि जिस प्रकार से भारत सरकार का आदेश है कल पूरे देश में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा l सिविल डिफेंस की कल शाम को टाउन हॉल में ब्लैक आउट कर के मॉक ड्रिल की जाएगी। मेरठ में भी सायरन बजाकर तैयारी की जा रही है।

  • मेरठ: मासूम बच्चों को पाकिस्तान भेजने पर रोई भारतीय सना, अब पीएम मोदी से की ये खास अपील- MEERUT SANA APPEALS TO PM MODI

    मेरठ: मासूम बच्चों को पाकिस्तान भेजने पर रोई भारतीय सना, अब पीएम मोदी से की ये खास अपील- MEERUT SANA APPEALS TO PM MODI

    मेरठ: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखने को मिल रहा है. भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का फरमान (MEERUT SANA APPEALS TO PM MODI) सुनाया है. इस आदेश के बाद मेरठ की बेटी और पाकिस्तान की बहू को आखिरकार अपने बच्चे पाकिस्तान भेजने पड़े. दरअसल, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ी टेंशन के बीच आफत सना के परिवार पर आ पड़ी है.

    भारतीय सना देश में रहने पर मजबूर है. वहीं, पाकिस्तानी बच्चे पाकिस्तान भेज दिए गए हैं और पति और परिवार पहले से पाकिस्तान में मौजूद है. सरहद के इस पर और उसे पर दोनों तरफ बेचैनी है यहां सना अपने परिवार के पास जाने के लिए पीएम मोदी से गुहार लगा रही है. वहीं सरहद के उस पार सना के पति और बच्चे भी उसे वापस लाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. (MEERUT SANA APPEALS TO PM MODI)

    यह घटना मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र की है, जहां सना इन दिनों अपने मायके में रह रही हैं. सना की शादी 2020 में पाकिस्तान के कराची निवासी डॉक्टर बिलाल से हुई थी. फिलहाल उनके पति और बच्चे पाकिस्तान में हैं जबकि सना भारत में ही रह गई हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी ने इस परिवार को दो हिस्सों में बाँट दिया है.

    बच्चों को अटारी बॉर्डर से भेजना पड़ा पाकिस्तान
    हाल ही में जब सना अपने परिवार के साथ भारत आईं, तो वह अपने दो छोटे बच्चों को भी साथ लाई थीं. लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी बढ़ गई. इसके चलते सना को अपने बच्चों को अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान भेजना पड़ा, जबकि वह खुद लौट नहीं सकीं.

    बॉर्डर पर बच्चों को विदा करते समय सना की आंखें नम थीं. कैमरे के सामने उनका दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा, “मेरे बच्चे वहां हैं, मेरा परिवार वहां है, लेकिन मैं यहां रह गई हूं. मेरे पास पाकिस्तान लौटने के लिए वैध दस्तावेज नहीं हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी जी से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि मुझे मेरे परिवार के पास भेजने में मदद करें.”

    परिवार का समर्थन, सरकार से गुहार
    सना के पिता मोहम्मद फेरू ने बताया कि उनका परिवार पूरी तरह हिंदुस्तान के साथ है. उन्होंने कहा, “हम भारतीय हैं, भारत का कानून मानते हैं. लेकिन एक बेटी के दर्द को समझना चाहिए. वह मां है, उसके बच्चे सरहद पार हैं, उसका दिल वहां है.” सना की यह कहानी न सिर्फ एक पारिवारिक बिछड़न की दास्तान है, बल्कि यह उन जटिलताओं को भी उजागर करती है जो दो देशों के बीच के संवेदनशील संबंधों में आम इंसान को झेलनी पड़ती हैं.

    ये भी पढ़ें- मेरठ: मनचलों ने पुलिसकर्मी की पत्नी पर किए भद्दे कमेंट, पीड़िता ने PM और CM से लगाई मदद की गुहार- MEERUT CRIME NEWS
    ये भी पढ़ें- लखनऊ: योगी सरकार की बड़ी पहल, सस्ती दरों पर बिजली खरीदेगा उत्तर प्रदेश- YOGI GOVERNMENT

  • मेरठ: मनचलों ने पुलिसकर्मी की पत्नी पर किए भद्दे कमेंट, पीड़िता ने PM और CM से लगाई मदद की गुहार- MEERUT CRIME NEWS

    मेरठ: मनचलों ने पुलिसकर्मी की पत्नी पर किए भद्दे कमेंट, पीड़िता ने PM और CM से लगाई मदद की गुहार- MEERUT CRIME NEWS

    मेरठ: जनपद के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने अपने पड़ोस में रहने वाले कुछ मनचलों के खिलाफ गंभीर आरोप (MEERUT CRIME NEWS) लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि इलाके के तीन लोग—सोबी उर्फ शाहरुख, उसका भाई अनस और उनके पिता नौशाद—लगातार उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

    आपको बता दें कि सोमवार को पीड़िता ब्रहमपुरी क्षेत्र के सीओ कार्यालय पहुंची और पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी. महिला ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह पहले भी इन आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उनका पूरा परिवार भय और तनाव के माहौल में जी रहा है. (MEERUT CRIME NEWS)

    पुलिसकर्मी की पत्नी का आरोप
    पीड़िता ने बताया कि शाहरुख और अनस पिछले पांच-छह महीनों से उसका पीछा कर रहे हैं और उस पर अश्लील टिप्पणियां कर रहे हैं. जब उसने विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. महिला का कहना है कि इन लोगों ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी बदतमीजी की है. जब महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो आरोपियों ने पलटकर उसके पति रियाज अली के खिलाफ ही मुकदमा करवा दिया. रियाज अली यूपी पुलिस में कार्यरत हैं और वर्तमान में मेरठ में तैनात हैं.

    “शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई सख्त कार्रवाई”
    पीड़िता ने कहा कि उसने डायल 100 पर भी कॉल कर शिकायत दी थी, लेकिन आरोपियों को पुलिस का कोई डर नहीं है. आरोप है कि इन लोगों ने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की और उनके साथ हाथापाई की. पीड़िता ने बताया कि 164 के तहत उसका बयान भी दर्ज हो चुका है और वह कई बार उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत करा चुकी है, लेकिन अभी तक न तो कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही ठोस कार्रवाई.

    आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज
    पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मुख्य आरोपी सोबी उर्फ शाहरुख पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. स्थानीय निवासियों के अनुसार, वह अक्सर मोहल्ले में लोगों को धमकाता है और रंगदारी मांगता है. पीड़िता ने यह भी बताया कि शाहरुख का पिता नौशाद एक हिस्ट्रीशीटर है, और उसकी बहन भी झूठे मुकदमों में लोगों को फंसाने के लिए बदनाम है.

    पीड़िता ने सीएम और पीएम से लगाई गुहार
    सीओ कार्यालय पहुंची महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. उसने कहा कि ये लोग महिलाओं का जीवन नर्क बना रहे हैं और समाज को गंदा कर रहे हैं.

    पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
    पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर सोबी, अनस और नौशाद के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

    ये भी पढ़ें- मेरठ: स्कॉर्पियो खरीदने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति को लूटा, तमंचे के बल पर आशीर्वाद लेने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार- MEERUT CRIME NEWS

    ये भी पढ़ें- कानपुर अग्निकांड: पति-पत्नी और 3 बेटियों की जिंदा जलकर मौत, प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांपी- KANPUR FIRE INCIDENT