Nation Now Samachar

Category: मुजफ्फरनगर

  • मुजफ्फरनगर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

    मुजफ्फरनगर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

    मुजफ्फरनगर।उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में ट्रैफिक पुलिसकर्मी जामिन अली पर हमला करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन और सूरजपाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे हमलावर की तलाश अभी जारी है।

    घटना उस समय हुई थी जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी जामिन अली ने रॉन्ग साइड से आ रही एक कार को रोका था। जैसे ही पुलिसकर्मी ने कार चालकों को नियमों का पालन करने को कहा, कार में सवार युवकों ने अचानक हमला कर दिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई की और उसकी वर्दी भी फाड़ दी

    हमले के बाद आरोपी मौके से कार छोड़कर फरार हो गए। कार की तलाशी लेने पर यह देखकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गए कि कार के अंदर एक 4 साल की बच्ची फंसी हुई थी। तुरंत मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार का शीशा तोड़कर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला।

    घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। एसपी ट्रैफिक और मिशन शक्ति टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और 24 घंटे के भीतर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और पुलिसकर्मी पर हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

  • मुजफ्फरनगर: रॉन्ग साइड रोकने पर दबंगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीटा, वर्दी फाड़ी

    मुजफ्फरनगर: रॉन्ग साइड रोकने पर दबंगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीटा, वर्दी फाड़ी

    मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के नाबाल्टी चौक पर रविवार शाम रॉन्ग साइड से आ रही अर्टिगा कार को रोकना ट्रैफिक पुलिसकर्मी जामिन अली को भारी पड़ गया। कार सवार दबंगों ने पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई कर दी और उसकी वर्दी तक फाड़ डाली।जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जब कार सवारों को रॉन्ग साइड से आने पर टोका, तो वे भड़क उठे और उसके साथ हाथापाई करने लगे। कुछ ही देर में उन्होंने पुलिसकर्मी को सड़क पर गिराकर पीटा और कार को लॉक कर मौके से फरार हो गए।

    कार में सोई थी 4 साल की बच्ची
    घटना के समय कार के अंदर करीब 4 साल की एक बच्ची सोई हुई थी। पुलिस ने स्थिति गंभीर देखकर तुरंत कार का शीशा तोड़ा और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि अगर समय रहते बच्ची को बाहर न निकाला जाता, तो दम घुटने से उसकी जान जा सकती थी।

    पुलिस ने जब्त की कार, आरोपियों की तलाश तेज
    घटना की सूचना पर नगर कोतवाल बबलू कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है।एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

    पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
    घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

  • मुजफ्फरनगर: भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना,कहा-“गीदड़ों से दोस्ती कर ली”

    मुजफ्फरनगर: भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना,कहा-“गीदड़ों से दोस्ती कर ली”

    रिपोर्ट – अनुज सैनी, मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की मासिक पंचायत आयोजित की गई, जिसमें यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत सहित जिले के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट परिसर में किसानों की भारी भीड़ भी जुटी रही।

    पंचायत के दौरान नरेश टिकैत ने बिजली चकबंदी, प्रशासन में भ्रष्टाचार और गन्ना मूल्य जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि“मुख्यमंत्री ने गीदड़ों से दोस्ती कर ली, असली दोस्ती तो शेर से करनी चाहिए थी। जो लोग संगठन से बाहर गए हैं, वह वापस आ जाएं तो अच्छा है।”

    भाकियू सुप्रीमो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसानों के मुद्दे गन्ना उत्पादन, बिजली, चकबंदी और स्मार्ट मीटर से जुड़े हुए हैं। उन्होंने प्रशासन में धांधली और भ्रष्टाचार पर भी चिंता जताई।

    नरेश टिकैत ने चेतावनी दी कि अगर सरकार किसानों के हितों की अनदेखी करती रही तो आंदोलन की स्थिति बन सकती है। उन्होंने कहा कि जो किसान हित से अलग बात करेगा, वह गीदड़ है। उनका संदेश स्पष्ट था कि संगठन की ताकत किसानों की सुरक्षा और हित में है।

    गन्ना उत्पादन की लागत और उसके उचित मूल्य पर भी उन्होंने बात की। नरेश टिकैत ने कहा कि“गन्ना पैदा करने में 500 रुपये का खर्चा आता है, लेकिन हम नहीं चाहते कि किसान को अत्यधिक मूल्य का बोझ पड़े।”भाकियू सुप्रीमो का यह बयान जिले में किसान आंदोलन और आगामी राजनीतिक गतिविधियों पर नया विमर्श पैदा कर रहा है। पंचायत के दौरान किसानों ने अपने मुद्दों के समाधान की उम्मीद जताई और टिकैत के नेतृत्व में संगठन के एकजुट रहने का भरोसा व्यक्त किया।

  • मुज़फ्फरनगर में LIVE भीषण सड़क हादसा, 6 की मौके पर मौत, 1 घायल

    मुज़फ्फरनगर में LIVE भीषण सड़क हादसा, 6 की मौके पर मौत, 1 घायल

    रिपोर्ट अनुज सैनी मुज़फ्फरनगर:मुज़फ्फरनगर जनपद में बुधवार की सुबह LIVE भीषण सड़क हादसा हुआ। पानीपत-खटीमा राजमार्ग के तितावी बायपास स्थित त्रिदेव होटल के पास खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार अर्टिगा गाड़ी घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन महिलाएं और तीन पुरुष मौके पर ही मारे गए, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ।

    पुलिस के अनुसार, मृतकों में 50 वर्षीय विन्नी, 55 वर्षीय मोहनी, 40 वर्षीय अंजू, 20 वर्षीय पीयूष, 28 वर्षीय गाड़ी चालक शिवा और 56 वर्षीय राजेंद्र शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल युवक हार्दिक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

    कार में कुल 7 लोग सवार थे, जो करनाल से हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे। अचानक तेज रफ्तार अर्टिगा गाड़ी ने सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।घटना के सीसीटीवी फुटेज में हादसे का भयावह मंजर कैद हुआ है। घटनास्थल पर पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा सहित जिला अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा, जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    TVS
    TVS

    हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और राहगीर घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस दुखद हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

  • Kanwar Yatra News- मुजफ्फरनगर में मिली कालयुग की सीता पढ़िये पूरी कहानी

    Kanwar Yatra News- मुजफ्फरनगर में मिली कालयुग की सीता पढ़िये पूरी कहानी

    मुजफ्फरनगर – कहते है जितना प्रेम पर्वती को शिव से था आज उतना प्रेम मिलना बहुत मुश्किल से हैं ।हरिद्वार से पावन गंगाजल लेकर शिव भक्तों का अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना होने का सिलसिला जारी है। सावन के पवित्र महीने में हर की पैड़ी से गंगाजल उठाकर हजारों शिवभक्तों की टोलियां अपने आराध्य भगवान शिव को जलाभिषेक अर्पित करने निकल पड़ी हैं। इसी क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों का आना लगातार बना हुआ है।

    इसी बीच मोदीनगर के पखरवे गांव निवासी एक महिला शिवभक्त आशा ने जो मिसाल पेश की है, उसने सभी को भावुक कर दिया। आशा अपने पति की लंबी उम्र और स्वास्थ्य लाभ की कामना लेकर हरिद्वार पहुंचीं और वहां से पवित्र गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा पर निकल पड़ीं। खास बात यह है कि उनके पति सचिन, बीमारी के चलते दोनों पैरों से पैरालाइज हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं।

    https://x.com/nnstvlive/status/1946497816970592649 Kanwar Yatra News

    आशा ने बताया कि उनके पति की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद से वे चल नहीं पा रहे हैं। शुरुआत में पति सचिन का हरिद्वार जाने का मन भी नहीं था, लेकिन आशा ने शिवजी से प्रार्थना की और आस्था की शक्ति ने उन्हें हर की पैड़ी तक खींच लाया। सचिन के बार-बार मना करने के बावजूद आशा ने हिम्मत दिखाते हुए अपने पति को कंधे पर उठाया और कांवड़ यात्रा पर निकल पड़ीं। Kanwar Yatra News

    जनपद मुजफ्फरनगर में पहुंचने पर मीडिया से बातचीत करते हुए आशा ने बताया कि उन्होंने संकल्प लिया था कि यदि उनके पति की सेहत में सुधार हुआ तो वह उन्हें कांवड़ यात्रा पर अपने कंधों पर लेकर जाएंगी। आशा अपने दो छोटे बच्चों के साथ इस कठिन यात्रा में जुटी हुई हैं। सचिन पहले खुद लगातार 13 बार कांवड़ यात्रा कर चुके हैं, लेकिन इस बार उनकी बीमारी ने उन्हें रोक लिया था। ऐसे में पत्नी आशा द्वारा उठाया गया यह साहसिक और भावुक कदम लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है।