Akhilesh Yadav Farrukhabad visit: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को फर्रुखाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने सपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शुक्रवार को उनका निधन हो गया था। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अखिलेश यादव ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिलकर संवेदना जताई।
अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,-
“छोटे सिंह यादव समाजवादी विचारधारा के मजबूत स्तंभ थे। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के साथ उनका 60 वर्षों का लंबा राजनीतिक सफर था। पार्टी को खड़ा करने और उसे जन-जन तक पहुंचाने में उनका योगदान अविस्मरणीय है।”
सपा नेता छोटे सिंह यादव का निधन (फोटो- नेशन नाउ समाचार)
परिवार को बंधाया ढांढस– Akhilesh Yadav Farrukhabad visit
अखिलेश यादव करीब एक घंटे तक फर्रुखाबाद में छोटे सिंह यादव के निवास पर रुके। इस दौरान उन्होंने उनके बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने भरोसा जताया कि परिवार के लोग छोटे सिंह की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाएंगे।
अहमदाबाद विमान हादसे को बताया गंभीर– Akhilesh Yadav Farrukhabad visit
हाल ही में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा,
“लोग अब हवाई यात्रा से डरने लगे हैं। इस हादसे ने कई लोगों की जान ले ली, जिनमें डॉक्टर, परिवार और चालक दल के सदस्य शामिल थे। अभी तक सच्चाई सामने नहीं आई है, लेकिन जनता जानना चाहती है कि गलती कहां हुई।”
सहकारिता आंदोलन के पुरोधा, समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, और कन्नौज से कई बार सांसद एवं छिबरामऊ से विधायक रहे श्री छोटे सिंह यादव जी का निधन, अत्यंत दुःखद !
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर बिजली संकट, बेरोजगारी और किसान समस्याओं को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा:
“प्रदेश की जनता बिजली की किल्लत से परेशान है। किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे और युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं। सरकार जनता की समस्याओं से आंखें मूंदे हुए है।”
ऑपरेशन सिंदूर और भ्रष्टाचार पर सवाल
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अखिलेश ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह जानना जरूरी है कि इतनी बड़ी चूक कहां हुई। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में पारदर्शिता की कमी स्पष्ट दिखती है और जनता जानना चाहती है कि जवाबदेही किसकी है।
जातिगत जनगणना को बताया जरूरी
जातिगत जनगणना पर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा:
“समाजवादी पार्टी हमेशा से इसके पक्ष में रही है। यह सामाजिक न्याय और संसाधनों के उचित वितरण की दिशा में एक जरूरी कदम है।”
परिवार को राजनीति में आगे लाने का संकेत
छोटे सिंह यादव के राजनीतिक उत्तराधिकार पर उन्होंने कहा:
“परिवार के लोग पहले से राजनीति से जुड़े हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें आगे बढ़ने में सहयोग करें। समाजवादी पार्टी हमेशा अपने पुराने साथियों के परिवारों को सम्मान देती रही है और आगे भी देगी।”
Kanpur Dehat lover suicide: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद के रनिया थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने खौफनाक कदम उठाया। घटना कस्बा रनिया की है, जहां कन्नौज जिले के गुरसहायगंज निवासी कुंदन नामक युवक अपनी प्रेमिका प्रिंशी से मिलने उसके घर पहुंचा। युवक के हाथ में धारदार हथियार और अवैध असलहा था, जिससे आसपास के लोग भयभीत हो गए। Kanpur Dehat lover suicide
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक ने पहले प्रेमिका के घर के बाहर जमकर गाली-गलौज की। इसके बाद उसने प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। Kanpur Dehat lover suicide
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक भागने लगा और कुछ ही दूरी पर जाकर उसने अपने कट्टे से खुद को सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। Kanpur Dehat lover suicide
घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी एसपी व एसपी अरविंद मिश्रा सहित पुलिस का पूरा अमला मौके पर पहुंच गया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए और जांच शुरू कर दी गई है। घायल प्रेमिका को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि युवक और युवती पहले भी कई बार घर से भाग चुके हैं। इस बार लड़की अपने घर पर थी, तभी युवक पहुंचा और उसने हमला कर दिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पूछताछ के बाद और तथ्य सामने आ सकते हैं।
यह वारदात प्रेम संबंधों की जटिलता और अवैध हथियारों की आसान उपलब्धता पर कई सवाल खड़े करती है। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Etawah Heatwave: उत्तर भारत में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप छाया हुआ है, और उत्तर प्रदेश का इटावा जिला इससे अछूता नहीं है। जून के महीने ने जैसे ही दस्तक दी है, तपिश और लू के थपेड़ों ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इटावा में सुबह 11:00 बजे से ही गर्म हवाएं चलने लगती हैं और दोपहर तक सूरज की किरणें सीधे सिर पर आग बरसाने लगती हैं। Etawah Heatwave
यहां इन दिनों अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है, जिससे हालात बेहद खराब हो गए हैं। सुबह की हल्की ठंडक अब कुछ ही घंटों में गर्म हवाओं में तब्दील हो जाती है और दोपहर में स्थिति इतनी विकट हो जाती है कि लोग घरों से बाहर निकलने से भी डरने लगे हैं। Etawah Heatwave
सड़कों पर सन्नाटा- Etawah Heatwave
तेज़ धूप और झुलसाने वाली लू के कारण दोपहर 12 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है, जो भी लोग बाहर निकलते हैं, वे गमछा, टोपी या छाता लेकर ही निकलते हैं। वाहनों की आवाजाही भी दोपहर में कम हो जाती है।
उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है, क्योंकि कई स्थानों पर तापमान 45 डिग्री से अधिक हो गया है; आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।#RedAlert#Heatwave#Rajasthan#IMDpic.twitter.com/3EAeDu0Jiy
दोपहर के समय केवल जरूरी कार्यों के लिए ही लोग घर से बाहर निकलते हैं और वह भी जल्द से जल्द वापस लौटने की कोशिश करते हैं। कई सरकारी व निजी कार्यालयों में उपस्थिति पर भी गर्मी का प्रभाव देखा जा रहा है।
ठंडे पेय बने राहत का सहारा– Etawah Heatwave
गर्मी से राहत पाने के लिए लोग शिकंजी, गन्ने के रस, बेल का शरबत, और लस्सी का सहारा ले रहे हैं। इटावा की सड़कों पर लगे गन्ने के रस और शिकंजी के ठेले इन दिनों काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं।
➡️#इटावा में भीषण गर्मी की व्यापकता बनी हुई है, आज जहां 43 डिग्री तापमान दिखाई दे रहा है ➡️सभी अस्पतालों में हीट वेव से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।#WeatherUpdatepic.twitter.com/dVRBNgD5ta
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ग्राहकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। कई दुकानों पर दोपहर में लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। ये पेय न केवल राहत देते हैं, बल्कि शरीर को हाइड्रेटेड भी रखते हैं।
इटावा स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक धूप में बाहर न निकलने की सलाह दी है। डॉक्टरों के मुताबिक, लू लगने से डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक, उल्टी, सिरदर्द और बुखार जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।
स्वास्थ्य विभाग की सलाह:
अधिक मात्रा में पानी और तरल पदार्थों का सेवन करें।
हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनें।
धूप में सिर को ढककर निकलें।
बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
गांवों में भी गर्मी का कहर
इटावा के ग्रामीण इलाकों में भी हालात कुछ बेहतर नहीं हैं। किसान सुबह जल्दी खेतों में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं ताकि दोपहर की लू से बचा जा सके। पशुओं के लिए पानी और छांव की व्यवस्था की जा रही है।
Realised Maximum/Minimum Temperature and Departure from Normal (In Last 24) Hours pic.twitter.com/7lNxgBxtF2
गांवों में कूलर और पंखे की सुविधा कम होने के कारण लोग पेड़ों की छांव में बैठकर गर्मी से बचने की कोशिश करते हैं।
शाम को हल्की राहत
शाम ढलते-ढलते कुछ राहत महसूस होती है। बाजारों में थोड़ी हलचल शुरू होती है और लोग खरीदारी के लिए बाहर निकलने लगते हैं। ठंडी हवा का एक झोंका लोगों को थोड़ा सुकून देता है, लेकिन रात में भी गर्मी पूरी तरह से कम नहीं होती।
Pilibhit food poisoning: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 11 लोग खीर खाने के बाद बीमार हो गए। मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर जपती का है, जहां ओमकार नामक व्यक्ति के घर में रात को खीर बनाई गई थी। इस खीर का सेवन परिवार के सदस्यों – सुजन, गौरव, क्रांति, मिथिलेश, शांति देवी, संतोषी देवी, रामनिवास, श्रद्धा, पूजा और आहान ने किया।
108 की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल- Pilibhit food poisoning
खीर खाने के कुछ ही समय बाद सभी को चक्कर आने लगे और उल्टी-दस्त की शिकायतें शुरू हो गईं। जैसे-जैसे लक्षण गंभीर होते गए, परिवार में हड़कंप मच गया और आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। परिजनों ने 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाई और सभी को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पूरनपुर लाया गया। Pilibhit food poisoning
🔴 पीलीभीत ब्रेकिंग ▪️ खीर खाने से एक ही परिवार के 11 लोगों की तबीयत बिगड़ी ▪️ घटना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर जपती की ▪️ खीर खाने के बाद सभी को चक्कर, उल्टी-दस्त शुरू ▪️ वृद्धा शांति देवी की हालत गंभीर, पीलीभीत रेफर किया गया ▪️ बाद में 8 अन्य की हालत बिगड़ी, उन्हें… pic.twitter.com/TnWoF2pN8G
सीएचसी में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया, लेकिन बुजुर्ग शांति देवी की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा। बाद में 8 और मरीजों को भी हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल भेजा गया। Pilibhit food poisoning
स्थानीय विधायक बाबूराम पासवान पहुंचे अस्पताल (फोटो- नेशन नाव समाचार)
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक बाबूराम पासवान अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए। डॉक्टरों ने इसे संभावित फूड पॉयजनिंग का मामला बताया है, लेकिन जांच के बाद ही इसकी पुष्टि होगी। फिलहाल सभी मरीजों का इलाज जारी है और प्रशासन भी जांच में जुट गया है कि खीर में जहरीले तत्व कैसे मिले? Pilibhit food poisoning
Bareilly Illegal Encroachment: बरेली जनपद की तहसील फरीदपुर के खजुआ में एक तालाब की सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी का निर्माण न केवल कानून का मखौल उड़ाता है, बल्कि प्रशासन की नाकामी को भी उजागर करता है। यह कोई नया मामला नहीं है। सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं का कब्जा और अवैध निर्माण लंबे समय से चिंता का विषय रहा है। लेकिन जब कोर्ट के आदेश भी कागजी शेर बनकर रह जाएं और प्रशासन नोटिस जारी करने तक सीमित हो, तो सवाल उठता है—क्या यह सिर्फ लापरवाही है या भू-माफियाओं के साथ मिलीभगत का खेल?
खजुआ तालाब: कानून की धज्जियां उड़ाता अवैध निर्माण- Bareilly Illegal Encroachment
खजुआ में तालाब की भूमि पर कॉलोनाइज़र ने न केवल प्लॉट काटे, बल्कि पूरी कॉलोनी खड़ी कर दी। हैरानी की बात यह है कि नगर पालिका ने इस कॉलोनी के नक्शे को पहले ही अस्वीकृत कर दिया था। स्थानीय लोगों ने शिकायतें कीं, मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा, और कोर्ट ने भी इस निर्माण को गैरकानूनी ठहराया। फिर भी, निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है। कोर्ट के फैसले का कोई असर नहीं हुआ, और प्रशासन की ओर से बार-बार जारी होने वाले नोटिस केवल औपचारिकता बनकर रह गए हैं। Bareilly Illegal Encroachment
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नोटिस तो दिए जाते हैं, लेकिन न तो निर्माण रुकता है और न ही कोई ठोस कार्रवाई होती है। क्या यह प्रशासन की असहायता है, या फिर भू-माफियाओं को खुली छूट दी जा रही है? सवाल यह भी है कि नक्शा संशोधन की प्रक्रिया को जानबूझकर लटकाया जा रहा है ताकि कॉलोनाइज़रों को और समय मिल सके। Bareilly Illegal Encroachment
सेंट मारिया स्कूल के पीछे का विवाद- Bareilly Illegal Encroachment
यह अकेला मामला नहीं है। सेंट मारिया स्कूल के पीछे की सरकारी जमीन पर भी पहले अवैध कब्जा हुआ था। प्रशासन ने उसे ध्वस्त किया, लेकिन कुछ ही समय बाद वहां दोबारा निर्माण शुरू हो गया। तत्कालीन एसडीएम पारुल तरार ने नोटिस जारी किए, लेकिन नगर पालिका ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। यह साफ दर्शाता है कि प्रशासनिक आदेश अब केवल कागजी कार्रवाई तक सीमित हैं।
गौसगंज सराय में बंजर भूमि पर कब्जा- Bareilly Illegal Encroachment
गौसगंज सराय में बंजर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा और बाउंड्री वॉल का निर्माण भी चर्चा में है। ग्राम प्रधान यासीन ने इसकी शिकायत की, समाधान दिवस में मामला दर्ज हुआ, लेकिन नतीजा वही—न जमीन की पैमाइश हुई, न अतिक्रमण हटा। राजस्व विभाग और नगर पालिका की चुप्पी सवालों को जन्म देती है। क्या प्रशासनिक अधिकारियों के कुछ हाथ भू-माफियाओं की जेबों तक पहुंच गए हैं?
प्रशासन की निष्क्रियता या मिलीभगत?- Bareilly Illegal Encroachment
इन सभी मामलों में एक बात स्पष्ट है—प्रशासन की निष्क्रियता। अगर कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं होता, नोटिस बेअसर रहते हैं, और अवैध निर्माण बेरोकटोक जारी रहता है, तो यह सवाल उठना लाजमी है कि प्रशासन जनता के प्रति जवाबदेह है या भू-माफियाओं के प्रति वफादार।
स्थानीय लोग बताते हैं कि भू-माफिया न केवल सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, बल्कि तालाबों और बंजर भूमि को भी निशाना बना रहे हैं। यह न केवल पर्यावरण के लिए खतरा है, बल्कि जनता की संपत्ति पर डाका भी है। अगर सरकारी जमीनें सुरक्षित नहीं रहेंगी, तो लोकतंत्र का आधार कमजोर होगा।
UP WEATHER: उत्तर प्रदेश में जून 2025 का मौसम लोगों के लिए दोहरी चुनौती बना हुआ है। एक तरफ सूरज की तपिश और लू लोगों को घरों में कैद कर रही है, तो दूसरी तरफ कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाओं ने गर्मी से थोड़ी राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में 3-4 डिग्री की कमी आ सकती है, लेकिन कई जिलों में उष्ण लहर यानी लू का खतरा अभी भी बना हुआ है। इस लेख में हम आपको यूपी के मौसम की ताजा स्थिति, प्रभावित जिलों और भविष्यवाणी की पूरी जानकारी दे रहे हैं। UP WEATHER
पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। हवा में नमी के कारण हीट इंडेक्स 50 डिग्री तक महसूस हो रहा है, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। आगरा, झांसी, फिरोजाबाद, मेरठ, वाराणसी, लखनऊ और गोरखपुर जैसे शहरों में गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। बाजारों में दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहता है, और लोग केवल जरूरी कामों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। UP WEATHER
Realised Maximum/Minimum Temperature and Departure from Normal (In Last 24 Hours pic.twitter.com/oYWrPNT7QO
पशु-पक्षी भी इस तपती गर्मी से अछूते नहीं हैं। गर्मी के कारण पक्षियों के लिए पानी की कमी हो रही है, और कई जगहों पर पशुओं के लिए चारे और पानी की व्यवस्था में दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीण इलाकों में किसान भी इस मौसम से चिंतित हैं, क्योंकि खेतों में फसलों को नुकसान का खतरा बढ़ गया है।
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 13, 2025
बारिश और तेज हवाएं: राहत की किरण- UP WEATHER
हालांकि, कुछ जिलों में मौसम ने करवट ली है। पिछले 24 घंटों में बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर और लखीमपुर खीरी जैसे इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाओं ने तापमान को थोड़ा कम किया। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। यह बारिश गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत लेकर आ सकती है।
मौसम विभाग ने कई जिलों में लू की चेतावनी जारी की है। गाजियाबाद, मथुरा, आगरा, झांसी, बांदा, कानपुर, मेरठ, बुलंदशहर और हमीरपुर जैसे जिले लू की चपेट में हैं। इन इलाकों में दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। लू से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीएं, हल्के रंग के कपड़े पहनें और धूप में निकलते समय सिर को ढकें।
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 13, 2025
बारिश और वज्रपात की संभावना वाले जिले
प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बलिया, बस्ती, कुशीनगर, बरेली, पीलीभीत और सहारनपुर जैसे जिलों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। इन इलाकों में वज्रपात का भी खतरा है, इसलिए खुले मैदानों में जाने से बचें। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएं।
बाजारों में बढ़ी ठंडक की डिमांड
गर्मी के इस मौसम में इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर एयर कंडीशनर, कूलर और फ्रिज की मांग बढ़ गई है। लखनऊ, कानपुर और आगरा जैसे शहरों में दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक गर्मी से बचने के लिए लगातार इन उपकरणों की खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि, बिजली की बढ़ती खपत के कारण कुछ इलाकों में बिजली कटौती की शिकायतें भी सामने आई हैं।
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों में यूपी के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। तापमान में कमी और बारिश की संभावना से गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि, लू प्रभावित इलाकों में अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है।
Pilibhit Nari Shakti Club: पीलीभीत के पूरनपुर में गुरुवार को नारी शक्ति क्लब ने अपने दसवें स्थापना दिवस को भव्य समारोह के साथ मनाया। यह आयोजन नगर के प्रसिद्ध राम होटल में आयोजित किया गया, जहां क्लब की सदस्यों ने केक काटकर उत्सव की शुरुआत की। इस अवसर पर क्लब की उपलब्धियों को साझा किया गया और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई।
मोनिका होड़ा और सलोनी गुप्ता ने आयोजन की व्यवस्था को बखूबी संभाला, जबकि पूर्व अध्यक्ष अर्चना सिंघल ने अपनी मधुर आवाज में कार्यक्रम की मेजबानी की। क्लब की अध्यक्ष रानो माटा ने वर्ष भर में किए गए सामाजिक कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि नारी शक्ति क्लब ने हमेशा समाज के उत्थान के लिए कार्य किया है, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता का सहयोग सराहनीय रहा है।
नई कार्यकारिणी का गठन- Pilibhit Nari Shakti Club
इस समारोह में नई कार्यकारिणी का चयन भी किया गया। अंजली गुप्ता को अध्यक्ष, स्मिता गुप्ता को सचिव और मोनिका होड़ा को कोषाध्यक्ष चुना गया। पूर्व अध्यक्ष सविता खंडेलवाल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके दायित्वों की शपथ दिलाई। पूर्व अध्यक्ष मिट्टी मंडेर ने क्लब की भविष्य की दिशा और सामाजिक योगदान पर अपने विचार साझा किए, जो सभी के लिए प्रेरणादायक रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सामाजिक कार्य- Pilibhit Nari Shakti Club
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। डॉ. नीता सुशील अग्रवाल ने अपनी रचना “नारी शक्ति क्लब तो अपना बेमिसाल है…” गीत के रूप में प्रस्तुत की। प्रभा गुप्ता और अनुराधा गुप्ता ने नारी सशक्तिकरण पर कविताएं सुनाकर उपस्थित लोगों का उत्साह बढ़ाया। इसके अलावा, स्मिता गुप्ता, सुधा गुप्ता और संगीता गुप्ता ने मजेदार और शिक्षाप्रद खेलों का आयोजन किया, जिसमें मिंटी मंडेर, मोनिका गुप्ता, नीता अग्रवाल सहित कई सदस्य विजेता रहीं।
सामाजिक योगदान की झलक- Pilibhit Nari Shakti Club
नारी शक्ति क्लब ने वर्ष 2024-25 में कई उल्लेखनीय कार्य किए। क्लब ने कान्हा गौशाला में गायों के लिए कंबल और गुड़ वितरित किया। नगर निगम के नए हॉल में बच्चियों के लिए मुफ्त कंप्यूटर और पार्लर कोर्स शुरू किए गए, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। चंडी अस्पताल में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रंजीत कौर चंडी का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा, स्वतंत्रता दिवस, तीज महोत्सव और रंगोत्सव जैसे आयोजन भी धूमधाम से मनाए गए।
भविष्य की योजनाएं- Pilibhit Nari Shakti Club
क्लब ने भविष्य में बच्चियों के लिए सिलाई प्रशिक्षण और अन्य कौशल विकास कक्षाओं को शुरू करने का संकल्प लिया है। यह कदम युवा पीढ़ी को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा।
नारी शक्ति क्लब की प्रेरणा- Pilibhit Nari Shakti Club
नारी शक्ति क्लब न केवल पीलीभीत बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है। यह क्लब महिलाओं को एक मंच प्रदान करता है, जहां वे अपनी प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान देती हैं। इस दसवें स्थापना दिवस के अवसर पर क्लब ने एक बार फिर सिद्ध किया कि संगठित प्रयासों से समाज में बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं।
औरैया, उत्तर प्रदेश: दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ब्रजेश शुक्ला का औरैया जनपद (Auraiya News) में पहली बार आगमन हुआ। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। भीषण गर्मी के बावजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था। औरैया ब्लॉक के पास जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। यह स्वागत न केवल एक नेता के प्रति सम्मान को दर्शाता है, बल्कि भाजपा की मजबूत संगठनात्मक ताकत को भी उजागर करता है। Auraiya News
ब्रजेश शुक्ला ने इस अवसर पर समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पिछली सरकारों में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं। व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी, लेकिन जब से बीजेपी की सरकार आई है, हालात पूरी तरह बदल गए हैं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि बीजेपी शासन में गुंडे और माफिया अब भयभीत हैं, और व्यापारियों को बिना डर के अपना कारोबार करने की आजादी है। Auraiya News
शुक्ला ने आगे कहा, “बीजेपी सरकार को अभी केवल 11 साल हुए हैं, और हमने विकास और सुरक्षा के नए मानदंड स्थापित किए हैं। विपक्ष चाहे जितना शोर मचाए, जनता जानती है कि अगली सरकार भी बीजेपी की ही बनेगी।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहकर जनता की सेवा करने का आह्वान किया और कहा कि उनका दरवाजा आमजन, व्यापारियों, महिलाओं और नौजवानों की समस्याओं के लिए 24 घंटे खुला है। Auraiya News
इस स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह देखने लायक था। जगह-जगह रास्तों पर फूलों की मालाएं और नारेबाजी के साथ उनका अभिनंदन किया गया। यह आयोजन न केवल ब्रजेश शुक्ला के लिए सम्मान का प्रतीक था, बल्कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण को भी दर्शाता है।
शुक्ला ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि बीजेपी सरकार ने औरैया सहित पूरे उत्तर प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी समय में और अधिक मेहनत करने का आग्रह किया ताकि जनता का विश्वास और मजबूत हो।
इस आयोजन में जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, राजकुमार दुबे, लल्ला शर्मा, भुवन प्रकाश गुप्ता, अमित चौबे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह स्वागत समारोह औरैया में बीजेपी की एकता और ताकत का प्रतीक बन गया।
मैनपुरी: दहेज के दानव फिर एक मासूम बेटी की जिंदगी लील गए। मैनपुरी जनपद के बेवर थाना क्षेत्र (Mainpuri Dowry Death) अंतर्गत ग्राम सैदपुर में एक 20 वर्षीय विवाहिता की ससुराल वालों ने पीट-पीटकर और गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। आरोप है कि विवाह के कुछ ही महीनों बाद से लगातार 10 लाख रुपए दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। Mainpuri Dowry Death
मृतका की पहचान स्वार्थी देवी पुत्री बाबूलाल निवासी ग्राम चुनूपुर, थाना मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद के रूप में हुई है। स्वार्थी की शादी 14 नवंबर 2024 को मुनीष कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज को लेकर स्वार्थी पर अत्याचार शुरू हो गया था। ससुरालवालों की लालच भरी मांगें कभी थमती नहीं थीं। Mainpuri Dowry Death
❝11 दिन पहले लौटी थी ससुराल❞
पीड़िता के भाई सुनील कुमार के अनुसार, “स्वार्थी हमेशा मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत करती थी। कई बार वापस मायके आ जाती थी। परिजनों ने सामाजिक दबाव में समझौता भी करवाया, लेकिन ससुरालवालों का व्यवहार नहीं बदला।” 11 दिन पहले ही वह मायके से ससुराल गई थी और अब उसकी लाश लौटी। Mainpuri Dowry Death
❝घटना रात में हुई, सुबह पता चला❞
पीड़िता की मां सरस्वती देवी ने बताया, “रात को अचानक ससुराल से फोन आया कि स्वार्थी की तबीयत बिगड़ गई है। जब हम पहुंचे तो उसकी लाश बिस्तर पर पड़ी थी और शरीर पर चोट के निशान थे।” Mainpuri Dowry Death
❝पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा❞
सूचना मिलते ही बेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएचओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दहेज हत्या का लग रहा है। मृतका के परिवार की शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष पर IPC की धारा 304B और 498A समेत दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। Mainpuri Dowry Death
❝अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द❞
पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। वीडियो फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है।
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के (Pilibhit News) विधायक बाबूराम पासवान ने भेंट कर क्षेत्र के प्रमुख विकास कार्यों को लेकर एक प्रस्ताव सौंपा। यह मुलाकात लखनऊ में संपन्न हुई, जिसमें पूरनपुर की जनता से जुड़े जमीनी मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। Pilibhit News
📍पीलीभीत ब्रेकिंग | 🟠 सीएम योगी से मिले पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान 🔸 पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान ने लखनऊ में की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात 🔸 तहसील मुख्यालय पर खंडहर भवन गिराकर अधिवक्ताओं के लिए चैंबर निर्माण का प्रस्ताव सौंपा 🔸 डगा पुल व कलीनगर पुल के… pic.twitter.com/9YiVxFVRVN
विधायक पासवान ने मुख्यमंत्री को सौंपे गए पत्र में पूरनपुर तहसील मुख्यालय पर स्थित पुराने खंडहर भवन को ध्वस्त कर उसकी जगह अधिवक्ताओं के लिए नए चैंबर बनवाने की मांग रखी। साथ ही पूरनपुर-खटीमा मार्ग पर स्थित डगा पुल और माधोटांडा स्थित कलीनगर पुल के टूटने से हो रही परेशानियों का भी हवाला देते हुए तत्काल मरम्मत या पुनर्निर्माण की आवश्यकता बताई। Pilibhit News
इसके अलावा पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के भीतर कई मार्गों के नवनिर्माण के लिए मुख्यमंत्री से स्वीकृति की अपील की गई। इस दौरान भाजपा के विभिन्न मंडल अध्यक्ष—कलीनगर मंडल अध्यक्ष भगवती सिंह, सुल्तानपुर मंडल अध्यक्ष नितिन दीक्षित, घुंघचिहाई मंडल अध्यक्ष एडवोकेट संजीव त्रिवेदी और रामनगर मंडल अध्यक्ष विजय सिंह भी मौजूद रहे। Pilibhit News
यह मुलाकात पूरनपुर के नागरिकों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है, क्योंकि इसमें वर्षों से लंबित बुनियादी समस्याओं को हल कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। Pilibhit News