Nation Now Samachar

Category: उत्तर प्रदेश

  • FARRUKHABAD PROTEST: भगवान परशुराम पर अभद्र टिप्पणी से सनातन धर्मियों का फूटा गुस्सा

    FARRUKHABAD PROTEST: भगवान परशुराम पर अभद्र टिप्पणी से सनातन धर्मियों का फूटा गुस्सा

    फर्रुखाबाद: यूपी के जनपद फर्रुखाबाद (FARRUKHABAD PROTEST) में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार द्वारा भगवान परशुराम पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी के बाद विवाद गहराता जा रहा है. समाजवादी पार्टी के एक धरना-प्रदर्शन के दौरान दिए गए इस बयान से सनातन धर्मावलंबी और ब्राह्मण समाज आहत हैं. उन्होंने इस बयान को सनातन पर हमला बताते हुए ज़िला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

    क्या है मामला?

    जानकारी के अनुसार, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के नेता जवाहर सिंह गंगवार ने हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भगवान परशुराम के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया. यह कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के धरना-प्रदर्शन का हिस्सा था. उनकी इस टिप्पणी के बाद ब्राह्मण समाज और सनातन धर्मियों में भारी नाराजगी देखी गई. समाज के लोगों ने इसे आस्था पर हमला बताते हुए ज़िला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था और 48 घंटे में कार्रवाई की मांग की थी.

    12 दिन बीते, कार्रवाई नहीं हुई

    ज्ञापन दिए 12 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. इससे नाराज होकर मंगलवार को ब्राह्मण समाज और सनातन धर्मियों ने फतेहगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने ज़िला अधिकारी को दोबारा ज्ञापन सौंपकर मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

    प्रदर्शनकारियों की चेतावनी

    धरना दे रहे ब्राह्मण नेताओं और धर्मगुरुओं ने कहा कि अगर दो दिन के भीतर आरोपी पर एफआईआर नहीं दर्ज की गई, तो वे बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि इस बार आंदोलन सिर्फ फर्रुखाबाद तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे प्रदेश में फैलेगा.

    क्यों है मामला संवेदनशील?

    भगवान परशुराम हिंदू धर्म में ब्राह्मणों के प्रतिनिधि देवता माने जाते हैं. उनकी छवि एक योद्धा और धर्मरक्षक की रही है. ऐसे में उनके बारे में की गई किसी भी टिप्पणी को समाज बहुत गंभीरता से लेता है. इससे पहले भी देश के कई हिस्सों में परशुराम जी पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ प्रदर्शन हो चुके हैं.

    प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल

    इस पूरे घटनाक्रम में जिला प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जब धार्मिक आस्था से जुड़ा मामला सामने आया है तो प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

    कौन हैं जवाहर सिंह गंगवार?

    जवाहर सिंह गंगवार फर्रुखाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. फिलहाल वे समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं और राजनीतिक मंचों पर अक्सर सक्रिय रहते हैं.

    ये भी पढें- PM MODI VISITS ADAMPUR AIRBASE: PM मोदी ने वायुसेना के जवानों से मुलाकात, बढ़ाया हौसला

  • MEERUT SAURABH MURDER CASE-सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट पेश, 30 गवाह, स्नैपचैट-कॉल डिटेल बनीं कातिल की कब्र

    MEERUT SAURABH MURDER CASE-सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट पेश, 30 गवाह, स्नैपचैट-कॉल डिटेल बनीं कातिल की कब्र

    मेरठ. देशभर में सनसनी फैलाने वाले मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ हत्याकांड (MEERUT SAURABH MURDER CASE) की 1500 पन्नों की चार्जशीट मेरठ पुलिस ने कोर्ट में दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में साफ लिखा गया है कि हत्या तंत्र-मंत्र नहीं, बल्कि लव अफेयर के कारण की गई. आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर इस नृशंस हत्या को अंजाम दिया और लाश को ठिकाने लगाने के लिए नीले ड्रम में सीमेंट से भर दिया.

    MEERUT SAURABH MURDER CASE- चार्जशीट में 30 गवाह, 40 दिन में पूरी हुई जांच

    ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी के नेतृत्व में मेरठ पुलिस ने महज 40 दिन में चार्जशीट तैयार की. इस 1500 पन्नों की गुलाबी फाइल में 30 गवाहों के बयान, डिजिटल साक्ष्य और अपराध की पूरी स्क्रिप्ट दर्ज की गई है. सोमवार को विवेचक रमाकांत पचौरी ने कोर्ट नंबर-4 के एडिशनल जज अनुज कुमार ठाकुर के समक्ष पेश होकर यह चार्जशीट दाखिल की.

    सूटकेस में लाश फेंकने की थी योजना, लेकिन…

    चार्जशीट के अनुसार, पहले मुस्कान और साहिल ने सौरभ की लाश को सूटकेस में बंद करके ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी. इसीलिए एक हड्डी का टुकड़ा सूटकेस में मिला भी. लेकिन जब पूरा शव उसमें फिट नहीं हुआ, तब उन्होंने प्लास्टिक ड्रम का सहारा लिया और उसमें सीमेंट डालकर बॉडी को ठिकाने लगाया.

    कैसे हुई हत्या: 3 मार्च की रात की कहानी

    सौरभ लंदन से छुट्टियों पर मेरठ लौटा था. रात को पत्नी मुस्कान ने खाने में नींद की दवा मिलाकर उसे बेसुध किया. फिर बेडरूम में ही सोते वक्त मुस्कान ने सौरभ के सीने में पहला चाकू मारा. इसके बाद साहिल ने बाथरूम में ले जाकर दोनों हाथ और सिर अलग कर दिए. शव को चार हिस्सों में काटकर ड्रम में डाल दिया गया.

    कत्ल के बाद सैर-सपाटे और इंस्टाग्राम पोस्ट

    हत्या के बाद मुस्कान और साहिल शिमला, मनाली और कसौल घूमने निकल गए. ताकि कोई शक न करे, मुस्कान लगातार इंस्टाग्राम पर रोमांटिक फोटो और वीडियो अपलोड करती रही. ये सब पुलिस जांच में सबूत बनकर उभरे हैं.

    कॉल डिटेल और स्नैपचैट चैट्स भी सबूत

    चार्जशीट में मुस्कान-साहिल के स्नैपचैट रिकॉर्ड, मैसेज और कॉल डिटेल्स को भी शामिल किया गया है. यही नहीं, चार मजदूरों के बयान भी दर्ज हैं जिन्हें बुलाकर पुलिस ने ड्रम काटवाया और लाश बाहर निकलवाई.

    👨‍👩‍👦‍👦 ये हैं चार्जशीट में दर्ज गवाह

    • परिवार के गवाह: सौरभ के माता-पिता, भाई राहुल उर्फ बबलू
    • मुस्कान के माता-पिता और भाई-बहन
    • साहिल और मुस्कान को घुमाने वाला कैब ड्राइवर अजब सिंह
    • ड्रम बेचने वाला सिराजुद्दीन, चाकू बेचने वाला सिंघल बर्तन भंडार का संचालक
    • सीमेंट बेचने वाला शारदा रोड का व्यापारी
    • मकान मालिक ओमपाल, मुस्कान को दवा लिखने वाला डॉक्टर देशवाल
    • शिमला, कसौल, मनाली के होटल संचालक

    सौरभ का भाई जब पहुंचा घर…

    18 मार्च को सौरभ का छोटा भाई राहुल जब घर पहुंचा तो मुस्कान साहिल के साथ नजर आई. भाई के बारे में पूछने पर वह कोई जवाब नहीं दे सकी और घर से तेज दुर्गंध आ रही थी. जब राहुल ने शोर मचाया तो पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए. पुलिस को बुलाया गया, जिसने दरवाजा खोलकर अंदर देखा और हत्या का राज खुला.

    मुस्कान और साहिल ने कबूला जुर्म

    पुलिस हिरासत में मुस्कान और साहिल ने पूरी सच्चाई उगल दी. दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर सौरभ को मारा, लाश को टुकड़े किए और सबूत मिटाने के लिए घूमने निकल गए. मुस्कान को 19 मार्च को कोर्ट में पेश किया गया और तब से वह जेल में है.

    ये भी पढ़ें- INDIAN DEFENSE REVOLUTION- हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल और ब्रह्मोस-2: भविष्य की युद्ध तकनीक से पाक-चीन के उड़े होश
    ये भी पढ़ें- सौरभ हत्याकांड: जेल में पहली बार साहिल से मिला उसका भाई, मीडिया से रहा दूर- MEERUT SAURABH HATYAKAND

  • INDIAN DEFENSE REVOLUTION- हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल और ब्रह्मोस-2: भविष्य की युद्ध तकनीक से पाक-चीन के उड़े होश

    INDIAN DEFENSE REVOLUTION- हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल और ब्रह्मोस-2: भविष्य की युद्ध तकनीक से पाक-चीन के उड़े होश

    नई दिल्ली: भारत अपनी सैन्य क्षमता को मजबूत करने के लिए लगातार नई तकनीकियों और हथियार प्रणालियों का विकास (INDIAN DEFENSE REVOLUTION) कर रहा है. पिछले कुछ वर्षों में किए गए कई सैन्य अभियानों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब अपनी रक्षा व्यवस्था को उच्चतम स्तर तक पहुंचाने की दिशा में काम कर रहा है. हाल के अभियानों जैसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने ब्रह्मोस-1 की ताकत को साबित किया, और अब ब्रह्मोस-2 और हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल (HGV) जैसे अत्याधुनिक हथियार भारत की सैन्य शक्ति को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाले हैं.

    ब्रह्मोस-2: हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का अगला कदम -INDIAN DEFENSE REVOLUTION

    ब्रह्मोस-2, भारत और रूस के संयुक्त प्रयास से विकसित एक हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल है, जो ब्रह्मोस-1 का उन्नत संस्करण है. ब्रह्मोस-2 की गति मैक 7 से 8 (लगभग 8,600-9,800 किमी/घंटा) तक हो सकती है, जो इसे दुनिया की सबसे तेज़ क्रूज मिसाइल बनाती है. यह मिसाइल, अपनी तेज़ी और स्टील्थ क्षमताओं के कारण, किसी भी दुश्मन की मिसाइल रक्षा प्रणालियों को चकमा दे सकती है और जल्दी से लक्ष्य को भेद सकती है.

    विशेषताएँ:-

    • गति: ब्रह्मोस-2 की गति मैक 7-8 के बीच होती है, जो ब्रह्मोस-1 से दोगुना तेज है.
    • रेंज: इसकी रेंज 1,500 किलोमीटर तक हो सकती है, जो पाकिस्तान और चीन के अंदरूनी क्षेत्रों तक प्रभाव डालने में सक्षम है.
    • स्टील्थ क्षमता: इसकी उन्नत स्टील्थ तकनीक इसे दुश्मन के रडार प्रणालियों से बचने में मदद करती है.
    • लॉन्च प्लेटफॉर्म: ब्रह्मोस-2 को जमीन, समुद्र, पनडुब्बी और हवा से लॉन्च किया जा सकता है.

    हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल (HGV): भविष्य की युद्ध तकनीक

    हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल (HGV) एक उन्नत तकनीक है, जो ध्वनि की गति से 5 गुना तेज़ (मैक 5+) गति से उड़ने में सक्षम है. यह मिसाइल रडार से बचते हुए लक्ष्य को सटीकता से नष्ट कर सकती है, जिससे इसकी पकड़ना लगभग असंभव हो जाता है. DRDO के हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल (HSTDV) ने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है, और भारत इसके माध्यम से युद्ध की तकनीकी क्षमताओं में एक क्रांति ला रहा है.

    विशेषताएँ:

    • गति: HGV की गति मैक 6 से मैक 12 तक हो सकती है, जिससे दुश्मन को प्रतिक्रिया का समय लगभग शून्य हो जाता है.
    • रेंज: इसकी रेंज 1,500-2,000 किलोमीटर तक हो सकती है, जिससे पाकिस्तान और चीन के अधिकांश हिस्से में इसकी पहुंच हो.
    • मार्गदर्शन: HGV पारंपरिक बैलिस्टिक मिसाइलों की तरह एक निश्चित प्रक्षेपवक्र पर नहीं उड़ता. यह उड़ान के दौरान दिशा बदल सकता है, जिससे इसे ट्रैक करना बेहद मुश्किल हो जाता है.
    • पेलोड: यह पारंपरिक और परमाणु दोनों प्रकार के वॉरहेड्स लेकर चलने में सक्षम है, जिससे यह सामरिक और रणनीतिक दोनों उद्देश्यों के लिए उपयुक्त है.

    भारत का वैश्विक सैन्य प्रभाव: पाकिस्तान और चीन पर असर

    जैसे-जैसे भारत अपनी सैन्य शक्ति को उन्नत करता जा रहा है, उसका प्रभाव पाकिस्तान और चीन जैसे देशों पर भी पड़ेगा. ब्रह्मोस-2 और HGV जैसी अत्याधुनिक मिसाइल प्रणालियां न केवल भारतीय सेना के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए सामरिक और रणनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण साबित होंगी. ये हथियार न केवल पाकिस्तान और चीन की सीमाओं के भीतर गहरे तक पहुंच सकते हैं, बल्कि इनकी रडार-धारिता और स्टील्थ क्षमता से उनके रक्षा प्रणालियों को लगभग निष्क्रिय कर दिया जाएगा.

    पाकिस्तान के लिए खतरा:-

    ब्रह्मोस-2 और HGV जैसे हथियार पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों और रणनीतिक क्षेत्रों को निशाना बना सकते हैं. पाकिस्तान की रक्षा प्रणाली के लिए यह एक बड़ा खतरा है, क्योंकि इन हथियारों की गति और गतिशीलता उन्हें ट्रैक करना असंभव बना देती है.

    चीन के लिए चुनौती:-

    चीन की S-400 और HQ-9 जैसी उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणालियां भी इन हथियारों के सामने बेज़ार होंगी. ब्रह्मोस-2 और HGV की रेंज और गति इन्हें चीनी सैन्य ठिकानों, नौसैनिक जहाजों और विमान वाहक पोतों को निशाना बनाने में सक्षम बनाती है.

    ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने कहा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा: 14 साल, 123 मैच, 30 शतक का सफर खत्म- KOHLI RETIRES FROM TESTS

    SOURCE- NDTV INDIA, AAJ TAK

  • औरैया में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर, युवक की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल- AURAIYA BIKE ACCIDENT

    औरैया में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर, युवक की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल- AURAIYA BIKE ACCIDENT

    औरैया (अछल्दा): उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे (AURAIYA BIKE ACCIDENT) में एक युवक की मौत हो गई, जबकि महिला और बच्चे समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा अछल्दा थाना क्षेत्र के सजनपुर के पास हुआ, जब दो बाइकें आमने-सामने टकरा गईं.

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इटावा जिले के दिबियापुर निवासी विनय कुमार अपनी पत्नी मीरा और बेटे उत्सव के साथ बाइक से चौगावां जा रहे थे. इसी दौरान साजनपुर की ओर से बाजार करने जा रहे अछल्दा निवासी पुष्पेंद्र (22), अंकित और विशाल भी बाइक पर सवार होकर आ रहे थे. साजनपुर के निकट दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

    सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को सीएचसी अछल्दा पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने पुष्पेंद्र को मृत घोषित कर दिया. अन्य पांच घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

    सीएचसी अछल्दा के डॉक्टर अमर दीप ने बताया कि घायलों की स्थिति बेहद गंभीर है और उन्हें उच्च चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है. मृतक पुष्पेंद्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस ने पंचनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

    स्थानीय लोगों का कहना है कि सजनपुर इलाके में सड़क संकरी है और मोड़ पर वाहनों की टक्कर की आशंका बनी रहती है. यहां संकेतक या ब्रेकर नहीं होने से हादसों की संख्या बढ़ रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां सुरक्षा उपाय करने की मांग की है. इस हादसे से इलाके में शोक का माहौल है. मृतक पुष्पेंद्र का परिवार गहरे सदमे में है. ग्रामीणों और घायलों के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे और बेहतर चिकित्सा सुविधा की मांग की है.

    ये भी पढ़ें- OPERATION SINDOOR: भारत ने 4 दिन लिखी तबाही की पटकथा, 11 एयरबेस उड़े, 100 आतंकी ढेर, तब मांगी सीजफायर की भीख!

    ये भी पढ़ें- मेरठ: पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, पत्नी को छेड़ा, हिस्ट्रीशीटर और उसके आरोपी बेटे को क्यों बचा रही पुलिस?- MEERUT CRIME NEWS

  • इटावा पुलिस पर मनमानी के आरोप: अवैध हूटर के नाम पर पत्रकार से अभद्रता, 1.10 लाख का चालान- ETAWAH CHALLAN NEWS

    इटावा पुलिस पर मनमानी के आरोप: अवैध हूटर के नाम पर पत्रकार से अभद्रता, 1.10 लाख का चालान- ETAWAH CHALLAN NEWS

    इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें कन्नौज के एक पत्रकार को (ETAWAH CHALLAN NEWS) न केवल पुलिसिया मनमानी का सामना करना पड़ा बल्कि कोतवाल की अभद्रता और धक्कामुक्की जैसी घटनाओं का भी शिकार होना पड़ा. पत्रकार अपनी बीमार बहन को इलाज के लिए 8 मई 2024 को इटावा लाए थे, लेकिन यहां की पुलिस व्यवस्था उनके लिए खुद एक चुनौती बन गई.

    इटावा के कोतवाली क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों ने पत्रकार की निजी कार (UP74 M 6999) को अवैध हूटर के नाम पर रोका और तत्काल ₹1,00,000 का चालान काट दिया. कोतवाली प्रभारी यशवंत सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पत्रकार को धक्का दिया और उसकी बातों को पूरी तरह अनसुना कर दिया.

    एक ही मामले में दो चालान! ETAWAH CHALLAN NEWS

    यह मामला तब और अधिक पेचीदा हो गया जब पीड़ित पत्रकार ने चालान की दोनों रसीदें सार्वजनिक कीं:

    • पहला चालान: ₹1,00,000 — दिनांक: 08.05.2024, समय: 19:31:48
    • दूसरा चालान: ₹10,000 — दिनांक: 09.05.2025, समय: 13:12:15

    चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों चालान एक ही गाड़ी और एक ही आरोप “अवैध हूटर” पर आधारित हैं. मौजूदा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, निजी वाहनों में हूटर लगाने पर अधिकतम ₹10,000 का चालान तय है. ऐसे में ₹1,00,000 का चालान पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है.

    क्या है मोटर वाहन अधिनियम में प्रावधान?

    मोटर वाहन अधिनियम 2019 के अनुसार, निजी वाहन में हूटर या सायरन लगाना प्रतिबंधित है और इसका उल्लंघन करने पर अधिकतम ₹10,000 तक का जुर्माना तय किया गया है. लेकिन इटावा पुलिस द्वारा ₹1 लाख का चालान किया जाना सीधे-सीधे कानून की अवहेलना का संकेत देता है.

    पत्रकारों में रोष, संगठनों ने उठाई आवाज़

    घटना की जानकारी फैलते ही पत्रकार संगठनों में भारी नाराजगी देखने को मिली. कई वरिष्ठ पत्रकारों और संगठनों ने इसे पत्रकारिता की गरिमा के खिलाफ बताते हुए कोतवाल के तत्काल निलंबन और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

    स्थानीय पत्रकार संगठन ने कहा कि—“यह न केवल पत्रकार की गरिमा का हनन है, बल्कि पुलिसिया मनमानी का खतरनाक उदाहरण भी है.”

    प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

    अब तक जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. यह चुप्पी अपने आप में कई सवाल खड़े करती है:

    • पुलिस को ₹1 लाख का चालान करने का अधिकार किस नियम के तहत मिला?
    • यदि यह चालान गलत है, तो अब तक कोई सुधारात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

    ये भी पढ़ें- कानपुर देहात: आंगनबाड़ी भर्ती में बड़ा खेल! एक ही दिन में तीन आय प्रमाण पत्र जारी- ANGANWADI RECRUITMENT SCAM

  • कानपुर देहात: आंगनबाड़ी भर्ती में बड़ा खेल! एक ही दिन में तीन आय प्रमाण पत्र जारी- ANGANWADI RECRUITMENT SCAM

    कानपुर देहात: आंगनबाड़ी भर्ती में बड़ा खेल! एक ही दिन में तीन आय प्रमाण पत्र जारी- ANGANWADI RECRUITMENT SCAM

    कानपुर देहात: जनपद के रसूलाबाद क्षेत्र में आंगनबाड़ी भर्ती में भारी फर्जीवाड़े (ANGANWADI RECRUITMENT SCAM) का मामला सामने आया है. रहीम नगर की अभ्यर्थी कंचन देवी के लिए एक ही दिन में तीन अलग-अलग आय प्रमाण पत्र जारी किए गए. लेखपाल मुस्तफा हुसैन और रविंद्र द्वारा जारी इन प्रमाण पत्रों ने पूरे भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

    इतना ही नहीं, लेखपाल रविंद्र ने निराला नगर से एक तीसरा आय प्रमाण पत्र भी जारी किया. इस खुलासे के बाद भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता को लेकर संदेह और गहराया है. मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली संध्या देवी ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की, जिसमें उन्होंने कंचन देवी को अपात्र बताया.

    अपात्र को मिली नियुक्ति

    शिकायतकर्ता संध्या देवी का आरोप है कि कंचन देवी के पति बृजेंद्र कुमार नागपुर एनटीपीसी में कार्यरत हैं और उनका मासिक वेतन 70,000 रुपये है. उनके परिवार के पास बिल्हौर रोड पर पक्की दुकानें, एक पक्का मकान, 50 बीघा कृषि भूमि, दो चार पहिया वाहन, एक बाइक और दो लाइसेंसी शस्त्र भी हैं. इतनी संपत्ति और आय के बावजूद कंचन देवी को गरीबी रेखा से नीचे (BPL) के प्रमाण पत्र पर नियुक्ति दे दी गई.

    विधवा ने लगाए धांधली के आरोप

    विधवा अभ्यर्थी अंजू देवी, सरोजनी देवी, राजबेटी सहित कई अन्य महिलाओं ने भी चयन प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वे वास्तविक रूप से पात्र थीं और उनके पास आय का कोई स्थायी स्रोत नहीं है. उनके छोटे-छोटे बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी अकेले उनके ऊपर है, लेकिन फिर भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया.

    वीडियो से खुला भर्ती में गड़बड़ी का राज

    चयनित महिला कंचन देवी के ससुर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं का खुलासा हुआ है. वीडियो में स्वीकार किया गया है कि भर्ती में “पहले से तय नामों” को आगे बढ़ाया गया और असली जरूरतमंदों को बाहर कर दिया गया.

    SDM ने दिए जांच के आदेश

    उप जिलाधिकारी (SDM) सर्वेश कुमार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के पास सभी आवश्यक प्रमाण पत्र और वीडियो साक्ष्य मौजूद हैं. जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का कहना है कि सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ के तहत भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

    ये भी पढ़ें- मेरठ: पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, पत्नी को छेड़ा, हिस्ट्रीशीटर और उसके आरोपी बेटे को क्यों बचा रही पुलिस?- MEERUT CRIME NEWS

  • मेरठ: पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, पत्नी को छेड़ा, हिस्ट्रीशीटर और उसके आरोपी बेटे को क्यों बचा रही पुलिस?- MEERUT CRIME NEWS

    मेरठ: पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, पत्नी को छेड़ा, हिस्ट्रीशीटर और उसके आरोपी बेटे को क्यों बचा रही पुलिस?- MEERUT CRIME NEWS

    मेरठ: हिस्ट्रीशीटर नौशाद उसके आरोपी बेटे सोबी उर्फ शाहरुख पर मेरठ पुलिस (MEERUT CRIME NEWS) पूरी तरह मेहरबान नजर आ रही है. पुलिस ने अब तक 3 मुकदमों में आरोपी पिता, पुत्र के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. पुलिसकर्मी से मारपीट करने उसके घर की महिलाओं से छेड़छाड़, भद्दे कमेंट करने के आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं सकी है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. पीड़ितों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. लेकिन पुलिस उन्हें अरेस्ट करने के बजाय पूरा संरक्षण दे रही है.

    पीड़ित परिवार थाने और कप्तान दफ्तर के चक्कर काटकर थक चुका है. लेकिन न्याय नहीं मिल रहा. पीड़िता ने सीएम योगी और पीएम मोदी से न्याय की अपील की है. जब जिले के कप्तान पुलिसकर्मियों के परिवार को न्याय नहीं दिला पा रहे तो आम जनता उनसे न्याय की उम्मीद कैसे कर सकती है? जहां अपराधी बेलगाम खुले घूम रहे हैं और पीड़ित परेशान हो रहे हैं. आरोपी सोबी उर्फ शाहरुख , अनस और नौशाद पर कई मुकदमे दर्ज हैं. नौशाद हिस्ट्रीशीटर होने के बाद भी खुलेआम घूम रहा है.

    पुलिसकर्मी की पत्नी से की बदत्तमीजी

    मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी की पत्नी को इलाके के शोहदे, आवारा लड़के परेशान कर रहे हैं. पूरा परिवार इन लोगों से परेशान है. सोमवार को पीड़िता एसएसपी ऑफिस अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंची. जहां पुलिस ने उसकी तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, महिला का आरोप है कि वो पहले भी इन लोगों की शिकायत कर चुकी है लेकिन अब तक पुलिस ने आरोपियों, पर कोई एक्शन नहीं लिया है.

    मेरठ में पुलिसकर्मी की पत्नी से छेड़खानी

    आपको बता दें पीड़ित की तहरीर पर ब्रह्मपुरी थाने में सोबी उर्फ शाहरुख, अनस और नौशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सोबी उर्फ शाहरुख और अनस दोनों सगे भाई हैं. इसका पिता नौशाद है. पिता, बेटों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. ऐरा गार्डन निवासी रियाज अली यूपी पुलिस में है. रियाज अली की पत्नी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला के पति रियाज अली ने सीओ दफ्तर पहुंचकर बताया कि इलाके में रहने वाले सोबी, अनास और नौशाद मिलकर उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी करते हैं. उसके परिवार और बच्चों को परेशान करते हैं.

    जहां रियाज ने आरोप लगाया कि ये तीनों लोग पहले भी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर चुके हैं. पुलिसकर्मी को दलाल कह चुके हैं. रियाज ने कहा कि सोबी, नौशाद उसके बच्चों को भी परेशान करते हैं. पुलिसकर्मी को डान्टे मार चुके हैं. रियाज ने गुहार लगाई कि तीनों पर सख्त एक्शन लिया जाए, ताकि  ये दोबारा किसी पुलिसकर्मी पर कीचड़ न उछाल सकें.

    एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता महिला ने नेशनल नाव समाचार (Nation Now Samachar) से कहा कि सोबी उर्फ शाहरुख, उसका छोटा भाई अनस पांच, छह महीने से मेरा पीछा कर रहे हैं. मुझ पर अलग अलग कमेंट करते हैं. जब मैं उनके बहकावे में नहीं आई तो उन्होंने मुझे धमकी भी दी है. कहा कि मेरे पति यूपी पुलिस में हैं. इसके बाद भी हम दहशत में जी रहे हैं. इन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने कहीं शिकायत की तो ये लोग मेरे पति मेरे बेटे को जान से मरवा देंगे. किसी शाहीन शूटर का नाम लेकर ये धौंस देते हैं कि ये मेरे पति, बेटे को मरवा देंगे. एक दिन इन लोगों ने मेरी बेटी को भी रास्ते में परेशान किया.

    ये लोग अलग-अलग तरह से लोगों को परेशान करता है. कहा कि इनके पास पता नहीं कौन सी पावर है, जो ये लोग इस तरह आम जनता को परेशान कर रहे हैं. महिला ने कहा कि मेरे 164 के बयान भी हो चुके हैं. पुलिस को सब बता चुकी हूं फिर भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. ये लोग मेरी बेटी के साथ अश्लील हरकत कर चुके हैं. उसे परेशान कर चुके हैं. इसकी शिकायत मैंने डायल 100 पर भी की थी, तो इन लोगों को पुलिस का भी खौफ नहीं है इन लोगों ने डायल 100 वालों को मारा.

    पीड़िता ने बताया कि मेरे पति के खिलाफ ही थाने में मुकदमा करा दिया. कहा कि ये लोग प्रापर्टी की दलाली करते हैं. मुझ पर अश्लील कमेंट करते हैं. आरोपी सोबी के पिता हिस्ट्रीशीटर हैं. उसकी बहन लोगों पर झूठे मुकदमे  दर्ज करवाती है. लेकिन पुलिस इनके खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं कर रही ? मुझे ये समझ नहीं आ रही.

    सोबी उर्फ शाहरुख के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज

    इससे पहले भी सोबी उर्फ शाहरुख के खिलाफ लोगों से मारपीट करने सहित कई मुकदमे दर्ज हैं. ऐरा गार्डन ब्रह्मपुरी के स्थानीय निवासी भी उसकी शिकायत पुलिस से कर चुके हैं. उसके खिलाफ रंगदारी मांगने, लोगों को परेशान करने की तहरीर दे चुके हैं. लेकिन पुलिस अब तक पूरे मामले को दबाए बैठे है कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

    ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर: भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान में तबाही, यूसुफ अजहर समेत पांच टॉप आतंकी ढेर- JeM LeT TERRORISTS KILLED

  • सौरभ हत्याकांड: जेल में पहली बार साहिल से मिला उसका भाई, मीडिया से रहा दूर- MEERUT SAURABH HATYAKAND

    सौरभ हत्याकांड: जेल में पहली बार साहिल से मिला उसका भाई, मीडिया से रहा दूर- MEERUT SAURABH HATYAKAND

    मेरठ: चर्चित सौरभ हत्याकांड (MEERUT SAURABH HATYAKAND) में बंद साहिल शुक्ला से शनिवार को पहली बार उसका भाई मिलने जेल पहुंचा. चौधरी चरण सिंह जिला जेल में 19 मार्च से बंद साहिल से अब तक केवल उसकी नानी ही मिलने आती थीं, लेकिन आज पहली बार साहिल का भाई दिव्यांश उससे मिलने पहुंचा, जो मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रहा.

    10 मिनट की मुलाकात, कोई बातचीत नहीं

    जेल सूत्रों के अनुसार, दिव्यांश ने जेल के अंदर साहिल से करीब 10 मिनट तक मुलाकात की. मुलाकात के बाद जब वह बाहर आया, तो मीडिया कर्मियों ने सवाल करने की कोशिश की लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उसने केवल इतना कहा कि वह कुछ खाने-पीने की चीजें लेकर आया था.

    बाल कटवाने के बाद बदल गया लुक

    जेल में दाखिल होने से पहले साहिल की जटाएं थीं, लेकिन जेल में दाखिल होने के दूसरे ही दिन उसके ढाई फुट लंबे बाल काट दिए गए. यह बदलाव भी इस केस को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

    प्रेमिका के साथ हत्या का आरोप

    साहिल पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका मुस्कान रस्तोगी के साथ मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या की. हत्या की साजिश रचने, सौरभ को नशीली दवा देकर मारने और शव के टुकड़े-टुकड़े करके ड्रम में छिपाने का आरोप है. दोनों आरोपित हत्या के बाद हिमाचल प्रदेश भाग गए थे, लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

    मीडिया से बचता रहा परिवार

    साहिल के भाई दिव्यांश की मीडिया से दूरी यह संकेत देती है कि परिवार अब इस संवेदनशील मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं देना चाहता. हालांकि इससे पहले साहिल की नानी नियमित रूप से उससे मिलने जेल आती रही हैं.

    ये भी पढ़ें- INDIA PAKISTAN TENSIONS: भारत सरकार बड़ा ऐलान, भारत अपनी जमीन पर अब किसी भी आतंकी हमले को मानेगा युद्ध की कार्रवाई

  • औरैया में गूंजा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जयघोष: पूर्व सैनिकों ने कहा- पाकिस्तान-चीन मिल जाएं तब भी नहीं झुकेगा भारत- AURAIYA NEWS

    औरैया में गूंजा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जयघोष: पूर्व सैनिकों ने कहा- पाकिस्तान-चीन मिल जाएं तब भी नहीं झुकेगा भारत- AURAIYA NEWS

    औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पूर्व सैनिकों और कवियों ने (AURAIYA NEWS) एकजुट होकर भारत की सैन्य कार्रवाई को सराहा और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए. शहीद पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में सेना के समर्थन में आवाज बुलंद की गई और यह संदेश दिया गया कि चाहे पाकिस्तान हो या चीन, भारत का झुकना अब असंभव है.

    ऑपरेशन सिंदूर’ ने बढ़ाया देश का गौरव– AURAIYA NEWS

    कार्यक्रम का आयोजन उस समय हुआ जब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी शिविरों पर मिसाइल हमले कर कई ठिकानों को नष्ट कर दिया. यह ऑपरेशन पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई वीभत्स घटनाओं, जिनमें महिलाओं के सिंदूर उजाड़े गए थे, के जवाब में किया गया.

    पूर्व सैनिकों का संकल्प: “जरूरत पड़ी तो सीमा पर जाएंगे फिर से लड़ने”

    पूर्व सैनिक और भारत प्रेरणा मंच के अध्यक्ष अविनाश अग्निहोत्री ने कहा कि देश के लिए उन्होंने पहले भी सीमा पर लड़ा है और यदि जरूरत पड़ी तो फिर से लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की नींव हिल चुकी है. अब वह भयभीत है और उसे भयभीत होना भी चाहिए. इस बार उसका सफाया तय है.” (AURAIYA NEWS)

    Auraiya News
    औरैया में पूर्व सैनिकों और कवियों ने भरी हुंकार (Photo- Nation Now Samachar)

    वीर रस की कविताओं से गूंजा शहीद पार्क

    कवि अजय शुक्ला ‘अंजाम’ ने कहा कि यह आतंकवाद पाकिस्तान प्रायोजित है और भारत ने अब तक सहन किया है, लेकिन अब जवाब देने का वक्त है. उन्होंने कहा, “पहले हमने क्षमा की, पर इस बार हमारी बहनों के सामने उनके सुहाग उजाड़े गए. अब देश ने ठान लिया है कि जवाब ऐसा होगा जो सदियों तक याद रखा जाएगा.”

    “पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त आ गया है”

    कार्यक्रम में भारत की रणनीति की भी सराहना की गई. अजय शुक्ला ने कहा, “12 दिन की तैयारी के बाद जो हमला हुआ, उससे लाहौर, कराची, रावलपिंडी और इस्लामाबाद सब दहल गए हैं. अब पाकिस्तान को महसूस हो रहा है कि उसने किस दुश्मन से पंगा लिया है.”

    एक स्वर में बोले सैनिक और नागरिक: “हिंदुस्तान जिंदाबाद”

    कार्यक्रम के दौरान ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे भी लगे. जनमानस में जोश इस बात का संकेत था कि भारत अब कमजोर नहीं, बल्कि आक्रामक और निर्णायक कार्रवाई के लिए तैयार राष्ट्र है.

    ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में भड़का दुश्मन, पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए DDC राज कुमार थापा- OPERATION SINDOOR INDIA

  • लखनऊ: सीएम योगी ने CMS के मेधावी छात्रों और शिक्षकों को किया सम्मानित- CMS STUDENTS TEACHERS AWARDS

    लखनऊ: सीएम योगी ने CMS के मेधावी छात्रों और शिक्षकों को किया सम्मानित- CMS STUDENTS TEACHERS AWARDS

    लखनऊ: सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) द्वारा आयोजित ‘शिक्षक धन्यवाद समारोह’ में शुक्रवार को (CMS STUDENTS TEACHERS AWARDS) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन कैंपस ऑडिटोरियम में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जहां अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्री एयटन स्टिब और नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर डॉ. विक्रम सिंह की विशेष उपस्थिति रही.

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने CMS के उन 19 छात्रों को एक-एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए, जिन्होंने ICSE और ISC बोर्ड परीक्षाओं में 99.75% तक अंक प्राप्त कर लखनऊ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया. इसके अतिरिक्त, JEE Mains में 99.213 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले छात्र अपूर्व मिश्रा को भी नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

    कार्यक्रम में इस वर्ष UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले पांच पूर्व CMS छात्रों—अमन तिवारी, प्रशांत सिंह, देवांशी सक्सेना, रजत सिंह और अनुश्री सचान—को भी सार्वजनिक मंच पर सम्मानित किया गया.

    शिक्षकों का योगदान सराहा गया, CMS STUDENTS TEACHERS AWARDS

    कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि CMS के शिक्षक छात्रों के सर्वांगीण विकास को समर्पित हैं. उन्होंने कहा, “शिक्षक सिर्फ ज्ञान नहीं, बल्कि प्रेरणा और आत्मबल भी देते हैं. आनेवाली पीढ़ी को संवारने की असली जिम्मेदारी शिक्षकों पर ही होती है.” मुख्यमंत्री ने छात्रों से अपने शिक्षकों का सम्मान करने और उनके मार्गदर्शन में जीवन गढ़ने की अपील की.

    CMS students awards
    सीएम योगी ने सीएमएस के शिक्षकों व छात्रों का सम्मान किया.

    CMS की संस्थापिका और निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि CMS शिक्षा के क्षेत्र में नैतिक मूल्यों को केंद्र में रखकर कार्य कर रहा है.

    विशिष्ट अतिथियों के प्रेरणादायक विचार

    विशेष अतिथि डॉ. विक्रम सिंह ने CMS की शिक्षा प्रणाली की सराहना करते हुए कहा, “यह संस्था सही मायनों में भावी पीढ़ी को जीवन निर्माण की शिक्षा दे रही है.” नासा के एक्सिओम-1 मिशन से जुड़े अंतरिक्ष यात्री एयटन स्टिब ने कहा, “CMS की उपलब्धियां प्रेरणादायक हैं और इसकी प्रतिष्ठा वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली है.”

    CMS की प्रबंध निदेशक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने नई शिक्षा नीति के संदर्भ में छात्रों को विश्व नागरिक बनाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ छात्रों के चरित्र निर्माण पर भी विशेष ध्यान देना होगा.

    शिक्षकों को भी मिला सम्मान

    कार्यक्रम में CMS शिक्षकों श्री अंकुर दुबे, श्री दीपक निगम और श्री अनुराग भूषण को विशेष नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. साथ ही CMS महानगर की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डॉ. कल्पना त्रिपाठी और राजाजीपुरम प्रथम की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पांडे को भी सार्वजनिक रूप से सराहा गया.

    शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

    समारोह की शुरुआत स्कूल प्रार्थना और वंदेमातरम् की सुमधुर प्रस्तुतियों से हुई. इसके अलावा सर्वधर्म प्रार्थना, विश्व एकता गीत, नृत्य और कोरियोग्राफ़ी जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. CMS के पूर्व छात्र व वैज्ञानिक डॉ. सुमित गलवानी ने “एआई एवं शिक्षा” विषय पर अपने विचार साझा किए.

    चरित्र निर्माण मार्च
    CMS के हेड कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने जानकारी दी कि इस अवसर पर 3,000 से अधिक शिक्षकों ने विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ में भाग लिया, जिसमें नैतिक शिक्षा और भावी पीढ़ी के चारित्रिक उत्थान का संकल्प लिया गया.

    CMS विजन-2025 की झलकियां
    कार्यक्रम के अंत में ‘CMS विजन-2025’ की झलकियां प्रस्तुत की गईं, जिसमें संस्थान के आगामी शैक्षिक व नैतिक लक्ष्यों को दर्शाया गया.

    ये भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव: पंजाब के सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट, सुरक्षा अलर्ट, स्कूल तीन दिन के लिए बंद- INDIA PAKISTAN TENSION