Nation Now Samachar

Category: उत्तर प्रदेश

  • इटावा: शहीद सूरज सिंह को नम आंखों से अंतिम विदाई: राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार-ETAWAH MARTYR SURAJ SINGH

    इटावा: शहीद सूरज सिंह को नम आंखों से अंतिम विदाई: राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार-ETAWAH MARTYR SURAJ SINGH

    इटावा: जम्मू-कश्मीर में सैन्य ड्यूटी के दौरान शहीद हुए इटावा जनपद के वीर सपूत हवलदार सूरज सिंह यादव (ETAWAH MARTYR SURAJ SINGH) को शुक्रवार को उनके पैतृक गांव प्रेम का पुरा (तहसील सैफई) में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. जैसे ही तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, हर आंख नम हो गई और पूरा गांव शोक में डूब गया.

    सूरज सिंह का अंतिम संस्कार सैन्य परंपराओं के अनुसार संपन्न हुआ, जहां उनके परिजनों ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस, सेना के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. ‘भारत माता की जय’ और ‘शहीद सूरज सिंह अमर रहें’ के नारों से गांव का वातावरण गूंज उठा. (ETAWAH MARTYR SURAJ SINGH)

    जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा
    यह दुखद हादसा 6 मई को जम्मू-कश्मीर में उस समय हुआ जब सेना का वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में हवलदार सूरज सिंह यादव समेत पाँच सैनिक शहीद हो गए. सूरज सिंह यादव पिछले 18 वर्षों से भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे थे और अपनी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और साहस के लिए पहचाने जाते थे.

    गांव और जिले में शोक की लहर, पर गर्व भी
    उनकी शहादत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. अंतिम संस्कार में दूर-दूर से लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. लोगों की आंखों में आंसू थे, लेकिन साथ ही गर्व भी था कि उनके गांव का लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ. अंतिम विदाई के समय वातावरण पूरी तरह देशभक्ति में डूबा हुआ था.

    नेताओं और समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि
    शहीद सूरज सिंह के अंतिम दर्शन के लिए जिले भर से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी पहुंचे. सभी ने एक स्वर में उनके बलिदान को नमन करते हुए परिवार को सांत्वना दी और सरकार से शहीद परिवार को उचित सहायता व सम्मान देने की मांग की.

    ये भी पढ़ें- लखनऊ: सीएम योगी का पाकिस्तान पर तीखा प्रहार, बोले- अब अपने वजूद के लिए जूझ रहा है पाक- CM YOGI SLAMS PAKISTAN

  • लखनऊ: सीएम योगी का पाकिस्तान पर तीखा प्रहार, बोले- अब अपने वजूद के लिए जूझ रहा है पाक- CM YOGI SLAMS PAKISTAN

    लखनऊ: सीएम योगी का पाकिस्तान पर तीखा प्रहार, बोले- अब अपने वजूद के लिए जूझ रहा है पाक- CM YOGI SLAMS PAKISTAN

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI SLAMS PAKISTAN) ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राष्ट्रनायकों महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद का पोषक देश करार दिया.

    महाराणा प्रताप की जयंती
    सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित की.

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने इतनी बड़ी हिमाकत कर दी है कि अब वह अपने अस्तित्व के लिए जूझता नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का असली आतंकवादी चेहरा अब दुनिया के सामने उजागर हो चुका है और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ चुका है. (CM YOGI SLAMS PAKISTAN)

    योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में पहलगाम की उस घटना का जिक्र किया जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारतीय पर्यटकों पर हमला किया था. उन्होंने कहा कि इस घटना ने हर भारतवासी के मन में आक्रोश पैदा कर दिया. उन्होंने कहा “हर भारतीय ने यह ठान लिया था कि पाकिस्तान को सबक सिखाना ही होगा. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है,”

    मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान की बेशर्मी और आतंकवाद के प्रति उसकी शह को लेकर भी तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पाकिस्तान में मारे गए आतंकियों के जनाजों में सेना और राजनेताओं की उपस्थिति देखी गई, वह इस बात का प्रमाण है कि पाकिस्तान सीधे तौर पर आतंकवाद में शामिल है. “अब पाकिस्तान अपने वजूद के लिए लड़ रहा है और पूरी दुनिया के सामने कराहता नजर आ रहा है,” मुख्यमंत्री ने दोहराया.

    जनता से की अपील: अफवाहों से बचें
    मुख्यमंत्री योगी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सावधान रहें और भारतीय सेनाओं का मनोबल बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि यह समय देश के प्रति एकजुट होकर कार्य करने का है और हमें अपने वीर जवानों के साथ खड़ा होना चाहिए. सीएम ने कहा “भारत हर हाल में विजयी रहा है और रहेगा. हमारी सेनाएं सक्षम हैं और देश की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी,”

    महाराणा प्रताप की वीरता को दी श्रद्धांजलि
    मुख्यमंत्री योगी ने महाराणा प्रताप की जयंती पर उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी वीरता आज के समय में भी प्रेरणा देती है. उन्होंने हल्दीघाटी के युद्ध का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार महाराणा प्रताप ने गिरिवासियों और वनवासियों की सेना के साथ मुगलों की विशाल सेना को चुनौती दी थी. योगी ने कहा “उनकी जयंती हमें यह सिखाती है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए बलिदान और साहस सर्वोच्च गुण हैं.”

    ऐतिहासिक चौराहे का नामकरण
    कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में एक चौराहे को “महाराणा प्रताप सिंह चौराहा” नाम देने की घोषणा की गई. मुख्यमंत्री ने बताया कि 1998 में उन्होंने ही इस चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव दिया था. इस कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य राकेश सिंह और मानवेंद्र सिंह को चौराहे के सुंदरीकरण के लिए बधाई दी गई. उन्होंने कहा कि लखनऊ, गोरखपुर और प्रयागराज में स्थापित महाराणा प्रताप की मूर्तियां आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देती रहेंगी.

    प्रमुख अतिथि और प्रतिनिधि रहे मौजूद
    इस अवसर पर विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, राकेश सचान, दयाशंकर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम के संयोजक राकेश सिंह, मानवेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, कौशल किशोर और दारा सिंह चौहान समेत अन्य लोगों ने भी भाग लिया. मुख्यमंत्री के संबोधन से न केवल उपस्थित जनसमूह प्रेरित हुआ, बल्कि यह संदेश भी गया कि भारत आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में किसी भी स्तर तक जाने के लिए तैयार है.

    ये भी पढ़ें- INDIA PAKISTAN WAR: भारत ने गिराया पाकिस्तान का F-16, S-400 ने नाकाम किए 8 मिसाइल हमले- OPERATION SINDOOR RETALIATION

  • मेरठ: मुस्लिम समाज का पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश, फूंका पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे- MEERUT AGAINST TERROR ATTACK

    मेरठ: मुस्लिम समाज का पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश, फूंका पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे- MEERUT AGAINST TERROR ATTACK

    मेरठ: पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ की गई आतंकवादी हरकतों (MEERUT AGAINST TERROR ATTACK) को लेकर देशभर में आक्रोश है. इसी के तहत मेरठ में गुरुवार रात मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरटीओ ऑफिस के पास सड़क पर पाकिस्तान का पुतला जलाया और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए. लोगों ने पाकिस्तान को कायर करार देते हुए कहा कि अब भारत को जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए.

    प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से बार-बार किए जा रहे आतंकवादी हमले अब सहन नहीं किए जाएंगे. प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे, जो देश के साथ अपनी एकता और वफादारी जताने के लिए सड़कों पर उतरे.

    🔥 पुतला फूंक कर जताया आक्रोश
    प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में निर्दोष नागरिकों और जवानों पर किए गए हमले बेहद शर्मनाक और कायरतापूर्ण हरकत है. उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल भारत की संप्रभुता पर चोट है, बल्कि मानवता के खिलाफ भी है.

    इस मौके पर मौजूद हसीन अहमद सैफी ने कहा, “पाकिस्तान ने अब तक जितनी भी जंगें लड़ी हैं, हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी है और आगे भी उसका यही अंजाम होगा. भारत की सेना हर बार की तरह इस बार भी मजबूती से जवाब देगी.” उन्होंने कहा कि “जिस तरह पहलगाम में निर्दोष भारतीयों का खून बहाया गया है, उसे हम चुपचाप नहीं देख सकते.”

    👥 मुस्लिम समाज का स्पष्ट संदेश
    प्रदर्शन में मौजूद कई लोगों ने यह स्पष्ट किया कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और पाकिस्तान जैसे देश की हरकतों को किसी भी कीमत पर समर्थन नहीं दिया जा सकता. एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, “हम मुस्लिम हैं, लेकिन सबसे पहले हम भारतीय हैं. पाकिस्तान जैसे आतंकी देश से हमारा कोई लेना-देना नहीं है.” लोगों ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को उसके कर्मों की सज़ा दी जाए.

    📍 प्रदर्शन स्थल पर भारी भीड़, पुलिस रही सतर्क
    यह विरोध प्रदर्शन मेरठ के आरटीओ ऑफिस के पास हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटे और उन्होंने डंडों से पाकिस्तान के पुतले को पीटकर अपना गुस्सा निकाला. इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रही.

    ✊ जनता का समर्थन, सोशल मीडिया पर भी दिखा असर
    इस प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोगों ने मुस्लिम समाज की इस देशभक्ति की सराहना की और कहा कि यह भारत की सच्ची एकता और अखंडता का प्रतीक है.

    ये भी पढ़ें- INDIA PAKISTAN WAR: भारत ने गिराया पाकिस्तान का F-16, S-400 ने नाकाम किए 8 मिसाइल हमले- OPERATION SINDOOR RETALIATION

    ये भी पढ़ें- भारतीय वीरों ने पाकिस्तान को किया बेदम, कई आतंकी ठिकाने तबाह, S-400 का शानदार प्रदर्शन- INDIA ATTACKS PAKISTAN

  • आपरेशन सिंदूरः एक्शन अभी बाकी हैः राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री

    आपरेशन सिंदूरः एक्शन अभी बाकी हैः राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री

    नई दिल्ली भारत में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बड़ा राजनीतिक समर्थन देखने को मिल रहा है।
    सभी राजनीतिक दलों ने एकजुट होकर केंद्र सरकार की इस साहसिक कार्रवाई की सराहना की है।


    नई दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया।
    इस बैठक में रक्षामंत्री ने सभी दलों के शीर्ष नेताओं को जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्रों में आतंकी ठिकानों पर जोरदार प्रहार किया है।
    उन्होंने बताया कि मंगलवार रात हुए इन हमलों में लगभग 100 आतंकी मारे गए हैं।

    बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और अन्य प्रमुख दलों के शीर्ष नेता मौजूद थे।
    रक्षामंत्री ने यह भी साफ कर दिया कि अगर पाकिस्तान ने कोई और नापाक हरकत की, तो भारत उसे और भी कड़ा जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा।

    यह सर्वदलीय समर्थन एक बार फिर दर्शाता है कि देश की सुरक्षा के मुद्दे पर पूरा भारत एकजुट है

  • भ्रष्टाचार, साइबर फ्रॉड और महंगाई ने जनता को त्रस्त किया- अखिलेश यादव- AKHILESH YADAV SLAMS YOGI GOVT

    भ्रष्टाचार, साइबर फ्रॉड और महंगाई ने जनता को त्रस्त किया- अखिलेश यादव- AKHILESH YADAV SLAMS YOGI GOVT

    लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस (AKHILESH YADAV SLAMS YOGI GOVT) कर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने छात्र सभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति पर विचार किया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. अखिलेश यादव ने कहा कि, “प्रदेश में तमाम ऐसे कार्य हो रहे हैं जो केवल अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए किए जा रहे हैं. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, जिसके चलते महंगाई भी आसमान छू रही है. आम आदमी का जीवन मुश्किल होता जा रहा है, और सरकार आंखें मूंदे बैठी है.”

    उन्होंने राज्य में बढ़ते साइबर क्राइम पर चिंता जताते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश साइबर फ्रॉड के मामलों में नंबर वन हो गया है. आए दिन लोगों से ऑनलाइन ठगी हो रही है, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है. न कोई ठोस कार्रवाई हो रही है और न ही कोई जागरूकता अभियान.” (AKHILESH YADAV SLAMS YOGI GOVT)

    चुनाव को बताया ‘योगी बनाम प्रतियोगी’
    अखिलेश यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा, “इस बार का चुनाव ‘योगी बनाम प्रतियोगी’ होगा. जो युवा पढ़े-लिखे हैं, जो रोजगार की मांग कर रहे हैं, जो शिक्षा में गुणवत्ता चाहते हैं – वे सभी सरकार को हटाने में जुटेंगे. यह चुनाव बदलाव का चुनाव होगा.”

    सुरक्षा इंतजामों पर उठाए सवाल
    सड़क दुर्घटनाओं पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा, “राज्य सुरक्षा के इंतजामों में फेल हो चुका है. सरकार को जो कदम उठाने चाहिए, वे नहीं उठा रही है, जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.”

    छात्र सभा को दिए दिशा निर्देश
    छात्र सभा की बैठक में अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपस में सम्मान और सहयोग का वातावरण बनाएं. उन्होंने कहा, “वीडियो और डिजिटल माध्यमों की ताकत को समझें और उसका सही इस्तेमाल करें. छात्र सभा को और सशक्त बनाने के लिए तकनीक का सहयोग जरूरी है.”

    स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार को घेरा
    अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, “जिस जिले में सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री ने जनता दरबार लगाए हैं, वहां एम्स और मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद गरीबों को इलाज नहीं मिल रहा है. यह सरकार की विफलता का सबसे बड़ा प्रमाण है.”

    आरक्षण और रोजगार एजेंडे से बाहर: अखिलेश
    अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “नौकरी और आरक्षण बीजेपी के एजेंडे में नहीं हैं. युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी की जा रही है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है.”

    पर्यावरण को लेकर भी रखी बात
    अखिलेश ने लखनऊ के दो बड़े पार्कों का ज़िक्र करते हुए कहा, “लोहिया पार्क और जनेश्वर मिश्र पार्क में आपको अच्छी क्वालिटी का प्लांटेशन देखने को मिलेगा. हमारी सरकार ने पर्यावरण और हरियाली को लेकर गंभीर काम किए हैं.”

    अंतिम संदेश में युवाओं से जुड़ने का आह्वान
    अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि अब समय आ गया है जब देश के युवा जागरूक होकर निर्णय लें. उन्होंने कहा कि छात्र, बेरोजगार और शिक्षित वर्ग यदि एकजुट हो जाएं, तो बदलाव सुनिश्चित है. उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकर्ता हर गली, हर कॉलेज और हर गाँव में छात्रों को जोड़ें और बदलाव की मशाल जलाएं.”

    ये भी पढ़ें- सर्वदलीय बैठक में बोले रक्षा मंत्री- अभी जारी है ‘ऑपरेशन सिंदूर’, PM ने रद्द किया विदेश दौरा- INDIA PAKISTAN WAR

  • लखनऊ- UP के 21 जिलों में बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट, तापमान में तेजी से बढ़ोतरी- UP WEATHER ALERT

    लखनऊ- UP के 21 जिलों में बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट, तापमान में तेजी से बढ़ोतरी- UP WEATHER ALERT

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता (UP WEATHER ALERT) कुछ कम हुई है, लेकिन अब राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 21 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही, अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी का अनुमान है. लोगों को सलाह दी गई है कि मौसम की जानकारी देखकर ही घर से बाहर निकलें.

    🔶 21 जिलों में अलर्ट, बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना
    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, जिन जिलों में बिजली गिरने का खतरा है, उनमें प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर (भदोही), सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद शामिल हैं. (UP WEATHER ALERT)

    इन जिलों में आकाशीय बिजली के साथ तेज हवाएं और हल्की बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. खेतों में काम कर रहे किसानों, खुले में चल रहे राहगीरों और ऊँचे स्थानों पर मौजूद लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है.

    🔶 लखनऊ का मौसम: तेज धूप, तापमान में बढ़ोतरी
    राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही तेज धूप रही और आसमान साफ नजर आया. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा.

    मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी आसमान साफ रहेगा और तेज धूप खिलेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 40 और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. लखनऊ में अगले दो-तीन दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.

    🔶 बांदा सबसे गर्म, अमेठी सबसे ठंडा
    बांदा जिला बुधवार को यूपी का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह तापमान सामान्य के आसपास है. इसके विपरीत, अमेठी जिला सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम है.

    🔶 तापमान में वृद्धि की चेतावनी
    मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले 48 घंटों के भीतर अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि देखी जाएगी. उन्होंने कहा कि “पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम हो रही है, जिससे अब गर्मी का प्रभाव तेजी से बढ़ेगा. हालांकि कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी संभावना बनी हुई है.”

    🔶 क्या करें और क्या न करें

    • बिजली गिरने के समय खुले स्थानों में जाने से बचें.
    • खेतों, नदियों, तालाबों के पास काम कर रहे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
    • मौसम अपडेट पर नजर रखें और जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें.
    • तेज धूप में बाहर जाते समय छाता, टोपी और पानी साथ रखें.

    🔶 मौसम से जुड़ी तैयारी
    राज्य प्रशासन ने भी संबंधित जिलों के आपदा प्रबंधन विभागों को सतर्क कर दिया है. बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए गांवों और कस्बों में जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है. बिजली विभाग को भी कहा गया है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें अलर्ट मोड पर रहें.

    ये भी पढें- 1962 भारत-चीन युद्ध में भी हुई थी मॉकड्रिल, मेरठ की विद्यावती ने बताया युद्धकालीन ब्लैकआउट का अनुभव- BLACKOUT MOCK DRILL IN UP

  • कानपुर देहात: स्कूल से लौट रही 6 वर्षीय मासूम से युवक ने किया दुष्कर्म, राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने ली घटना की जानकारी- KANPUR DEHAT CRIME NEWS

    कानपुर देहात: स्कूल से लौट रही 6 वर्षीय मासूम से युवक ने किया दुष्कर्म, राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने ली घटना की जानकारी- KANPUR DEHAT CRIME NEWS

    कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र में एक वहशी दरिंदे ने छह साल की मासूम बच्ची को (KANPUR DEHAT CRIME NEWS) स्कूल से लौटते समय अगवा कर लिया. उसके बाद पास के स्कूल के शौचालय में ले जाकर दुष्कर्म किया. बच्ची का नौ वर्षीय बड़ा भाई शौचालय के बाहर खड़ा रोता रहा. बच्ची की चीख सुनकर परिजन जब ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पीटा.

    परिजनों और ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस बच्ची को लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर गई. तो वहीं, जिले की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली है और हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

    दरअसल, अकबरपुर के पास एक गांव के किसान की 6 साल की बेटी पास के विद्यालय में पीजी कक्षा में पढ़ती है. दोपहर में विद्यालय की छुट्टी होने पर वह अपने नौ 9 साल के भाई के साथ पैदल गांव आ रही थी. दोनों गांव के बाहर एक स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि तभी वहां पर आरोपी युवक आ गया. दोनों को बहाने से लेकर पास के विद्यालय ले गया. बच्ची को अपने साथ बाथरूम में लेकर चला गया. वहां पर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और बच्ची चिल्लाती रही.

    काफी देर तक जब बच्ची घर नहीं पहुंची, तो परिजन और ग्रामीण खोजने में जुट गए. स्कूल परिसर में बेटे को रोता देख पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि बच्ची के चिल्लाने की आवाज आ रही थी. जब सभी पहुंचे तो आरोपी वहां से भागने लगा, जिसके बाद पिता ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

    पुलिस ने दर्ज किया पाक्सो एक्ट में मुकदमा
    पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. अकबरपुर कोतवाली के थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है. साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

    ये भी पढ़ें- सतीश महाना ने शुभम की पत्नी को लगाया गले: ऐशन्या ने कहा – “मुझे भरोसा था कि भारतीय सेना बदला जरूर लेगी”- OPERATION SINDOOR

    ये भी पढ़ें- अमेठी के जगदीशपुर में इंडोरामा फैक्ट्री में मॉक ड्रिल का आयोजन, आग बुझाने से लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने तक का अभ्यास. DM-SP मौके पर रहे मौजूद. UP MOCK DRIL

    ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर: भारत की ऐतिहासिक जवाबी कार्रवाई, 9 आतंकी ठिकाने तबाह, विदेश सचिव ने दी जानकारी – OPERATION SINDOOR

  • 1962 भारत-चीन युद्ध में भी हुई थी मॉकड्रिल, मेरठ की विद्यावती ने बताया युद्धकालीन ब्लैकआउट का अनुभव- BLACKOUT MOCK DRILL IN UP

    1962 भारत-चीन युद्ध में भी हुई थी मॉकड्रिल, मेरठ की विद्यावती ने बताया युद्धकालीन ब्लैकआउट का अनुभव- BLACKOUT MOCK DRILL IN UP

    मेरठ: भारत में मॉकड्रिल और सुरक्षा तैयारियों की परंपरा कोई नई नहीं है. यह मॉकड्रिल (BLACKOUT MOCK DRILL IN UP) 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान भी देखने को मिली थी. उस वक्त ग्राम सभाओं की बैठकों में ग्रामीणों को ट्रेनिंग दी जाती थी कि युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति में आम नागरिकों को क्या करना है और क्या नहीं? उस समय जब सायरन बजता था, तो पूरे गांव और शहर में ब्लैकआउट कर दिया जाता था. लोग बिजली की बत्तियां बंद कर शीशों और खिड़कियों को काले कपड़ों से ढक देते थे ताकि दुश्मन को रोशनी नजर न आए.

    मेरठ की रहने वाली 85 वर्षीय विद्यावती ने नेशनल नाउ समाचार से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि कैसे 1962 का समय भय और साहस दोनों का मिश्रण था. उन्होंने बताया कि, “उस समय गांवों में ग्राम सभा की बैठकें होती थीं और महिलाओं से लेकर बच्चों तक को मॉकड्रिल के जरिए यह सिखाया जाता था कि यदि युद्ध होता है, तो क्या करना है. जैसे ही सायरन बजता, पूरे इलाके में अंधेरा कर दिया जाता था. खिड़कियां, रोशनदान, शीशे — सब काले कर दिए जाते थे.”

    विद्यावती बताती हैं कि सूचना का एकमात्र साधन हिंदी और उर्दू अखबार हुआ करते थे. लोग अखबारों से ही युद्ध की स्थिति और सेना की गतिविधियों की जानकारी पाते थे. उन्होंने बताया कि घर-घर में लोग देश के लिए प्रार्थना करते थे और हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में देशभक्ति से जुड़ा महसूस करता था.

    विद्यावती के परिवार की तीन पीढ़ियां सेना में
    मेरठ की विद्यावती के परिवार में तीन पीढ़ियाँ भारतीय सेना को समर्पित रही हैं. उनके पिता ने 1962 के युद्ध में भाग लिया था, जबकि 1971 की लड़ाई में भी उनके परिवार के सदस्य सक्रिय रहे. आज भी उनके परिवार के कई सदस्य सेना में कार्यरत हैं. विद्यावती गर्व के साथ कहती हैं कि “हमारा खून देश की रक्षा के लिए ही बना है.”

    आज भी हो रही मॉकड्रिल की परंपरा जारी
    आज जब भारत एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा के सवालों से जूझ रहा है, तो मेरठ सहित देशभर में मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है ताकि आम जनता को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए तैयार किया जा सके. विद्यावती कहती हैं, “आज की पीढ़ी को भी यह सिखाना जरूरी है कि देश के प्रति क्या कर्तव्य हैं. मॉकड्रिल एक जागरूकता का माध्यम है, जिससे लोग समय रहते अपनी और दूसरों की सुरक्षा कर सकें.”

    उन्होंने आगे कहा कि “पाकिस्तान या कोई भी दुश्मन देश हो, उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमें सिर्फ सेना नहीं, बल्कि एकजुट देशभक्ति की भावना भी चाहिए. हम सबको देश के लिए जागरूक और तैयार रहना चाहिए.”

    ये भी पढ़ें- “मांग का सिंदूर उजाड़ने वालों की खोपड़ी पर चढ़ेगा सिंदूर”: पाकिस्तान पर हमले के बाद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान- SHANKARACHARYA ON PAKISTAN ATTACK

  • सतीश महाना ने शुभम की पत्नी को लगाया गले: ऐशन्या ने कहा – “मुझे भरोसा था कि भारतीय सेना बदला जरूर लेगी”- OPERATION SINDOOR

    सतीश महाना ने शुभम की पत्नी को लगाया गले: ऐशन्या ने कहा – “मुझे भरोसा था कि भारतीय सेना बदला जरूर लेगी”- OPERATION SINDOOR

    कानपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में 26 भारतीयों की जान जाने के बाद भारतीय सेना (OPERATION SINDOOR) ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमले किए. इस कार्रवाई को “ऑपरेशन सिंदूर” नाम दिया गया है, जिसे लेकर पूरे देश में गर्व और भावुकता की लहर दौड़ पड़ी है.

    इस ऑपरेशन की गूंज कानपुर तक सुनाई दी, जहां पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार ने इसे “न्याय” बताया. शुभम की पत्नी एशान्या, भाई सौरभ, और माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. उनका कहना है कि सेना ने शुभम के “सिंदूर” का बदला ले लिया. (OPERATION SINDOOR)

    भावुक हुआ कानपुर, परिवार ने जताया गर्व
    कानपुर निवासी शहीद शुभम द्विवेदी के परिजनों के लिए यह क्षण गर्व और संतोष का संगम लेकर आया. जैसे ही भारतीय सेना की कार्रवाई की जानकारी मीडिया और सोशल मीडिया पर सामने आई, शुभम के घर में देशभक्ति के नारे गूंज उठे.

    शुभम की पत्नी एशन्या ने कहा,
    “मुझे भरोसा था कि भारतीय सेना बदला जरूर लेगी. उन्होंने मेरे सिंदूर का बदला लिया है. ये सिर्फ मेरी नहीं, पूरे देश की जीत है.” उन्होंने सरकार से शुभम को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की.

    शुभम के परिजनों से मिलने घर पहुंचे सतीश महाना
    सुबह होते ही उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना शुभम के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा, “सेना ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर न सिर्फ पहलगाम, बल्कि 26/11 और पुलवामा जैसे कायराना हमलों का भी हिसाब चुकता किया है.” साथ ही उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक शहीदों का ऋणी है और उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा.

    शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने पहुंचे सतीश महाना. (फोटो- Nation Now Samachar)

    शुभम के भाई सौरभ ने कहा‘ये सिर्फ शुरुआत है’
    शौर्य और दुख के इस मौके पर शुभम के भाई सौरभ ने कहा: “शुभम अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन आज उसकी आत्मा को सुकून मिला होगा. ये कार्रवाई हर भारतीय के मन में छिपे दर्द को आवाज देती है. ये सिर्फ शुरुआत है. आतंक का अंत होना बाकी है.”

    लोगों ने मनाया जश्न
    कानपुर शहर में कई स्थानों पर लोगों ने आतिशबाजी और मिठाई बांटकर सेना की कार्रवाई का स्वागत किया. सोशल मीडिया पर शुभम के नाम के साथ #OperationSindoor, #JusticeForMartyrs, और #ShubhamDwivedi जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे.

    ये भी पढ़ें- अमेठी के जगदीशपुर में इंडोरामा फैक्ट्री में मॉक ड्रिल का आयोजन, आग बुझाने से लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने तक का अभ्यास. DM-SP मौके पर रहे मौजूद. UP MOCK DRIL

    ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर: भारत की ऐतिहासिक जवाबी कार्रवाई, 9 आतंकी ठिकाने तबाह, विदेश सचिव ने दी जानकारी – OPERATION SINDOOR

  • अमेठी: इंडोरामा फैक्ट्री में आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल, DM-SP रहे मौजूद- UP MOCK DRIL

    अमेठी: इंडोरामा फैक्ट्री में आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल, DM-SP रहे मौजूद- UP MOCK DRIL

    अमेठी: अमेठी के जगदीशपुर स्थित इंडोरामा फैक्ट्री में सोमवार को एक आपातकालीन मॉक ड्रिल (UP MOCK DRIL) का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य किसी भी आकस्मिक घटना, विशेषकर आगजनी या आतंकी हमले जैसी स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखना और तंत्र की प्रतिक्रिया क्षमता को मजबूत करना था.

    मॉक ड्रिल की शुरुआत फैक्ट्री परिसर में अचानक आग (UP MOCK DRIL) लगने की सूचना से हुई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर तेजी से आग पर काबू पाया. आग से प्रभावित क्षेत्र से कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. साथ ही ड्रिल में यह भी दर्शाया गया कि कैसे घायल कर्मचारियों को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जाता है ताकि समय रहते चिकित्सा सहायता दी जा सके.

    अमेठी में मॉक ड्रिल के दौरान अधिकारी (फोटो- Nation Now Samachar)

    इस पूरे अभ्यास के दौरान अमेठी की पुलिस अधीक्षक (SP) अपर्णा रजत कौशिक और जिलाधिकारी (DM) संजय चौहान स्वयं मौके पर मौजूद रहे और स्थिति का जायज़ा लिया. दोनों अधिकारियों ने मॉक ड्रिल की तैयारियों और निष्पादन पर संतोष जताया और कहा कि इस प्रकार के अभ्यास से आपात स्थिति में त्वरित और समुचित प्रतिक्रिया देना संभव होता है. (UP MOCK DRIL)

    राष्ट्रीय सुरक्षा की पृष्ठभूमि में बढ़ती सक्रियता
    उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रशासनिक सहयोग से सरकारी व निजी संस्थानों में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही हैं. इंडोरामा फैक्ट्री में आयोजित यह ड्रिल भी इसी योजना का हिस्सा थी, जिसका लक्ष्य कर्मचारियों की सुरक्षा, रेस्क्यू ऑपरेशन और संकट प्रबंधन में सुधार करना है.

    ये भी पढ़ें- अमेठी के जगदीशपुर में इंडोरामा फैक्ट्री में मॉक ड्रिल का आयोजन, आग बुझाने से लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने तक का अभ्यास. DM-SP मौके पर रहे मौजूद. UP MOCK DRIL

    ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर: भारत की ऐतिहासिक जवाबी कार्रवाई, 9 आतंकी ठिकाने तबाह, विदेश सचिव ने दी जानकारी – OPERATION SINDOOR