Nation Now Samachar

दिल्ली: सांसदों को पीएम मोदी का तोहफा, 184 नए फ्लैट्स का लोकार्पण, सिंदूर का पौधा भी लगाया

दिल्ली में सांसदों की बल्ले-बल्ले, पीएम मोदी ने दिया 184 नए फ्लैट्स का तोहफा, सिंदूर का पौधा भी लगाया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी के बाबा खड़क सिंह मार्ग इलाके में सिंदूर का पौधा लगाया। इस मौके पर उन्होंने सांसदों के लिए तैयार किए गए 184 नवनिर्मित टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन भी किया। दिल्ली: सांसदों को पीएम मोदी का तोहफा

इन नए सांसद आवासों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है, ताकि सांसदों को बेहतर रहने और कार्य करने का माहौल मिल सके। उद्घाटन समारोह में कई केंद्रीय मंत्री, सांसद और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने पौधारोपण के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और सांसद आवास परियोजना को आधुनिक भारत की आवश्यकताओं के अनुरूप बताया। दिल्ली: सांसदों को पीएम मोदी का तोहफा

सांसदों को नए आवासों में कोई समस्या नहीं होगी: पीएम मोदी दिल्ली: सांसदों को पीएम मोदी का तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे सांसदों को नए आवासों में कोई समस्या नहीं होगी और वे अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। इन बहुमंजिला इमारतों में 180 से अधिक सांसद एक साथ रह सकेंगे। पर्याप्त संख्या में सांसद आवासों के अभाव में सरकारी खर्च बहुत अधिक था। सांसद आवासों की कमी के बावजूद, 2014 तक कोई नया आवास नहीं बनाया गया। हमने इस काम को एक अभियान के रूप में लिया।

2014 से अब तक लगभग 350 सांसद आवास बनाए जा चुके हैं। स्वच्छता इस इमारत की पहचान बने, ये हम सबका वादा होना चाहिए। न केवल सांसद आवास बल्कि ये पूरा परिसर हमेशा साफ और स्वच्छ रहे तो कितना ही अच्छा होगा।

21वीं सदी का भारत बेहद संवेदनशील है दिल्ली: सांसदों को पीएम मोदी का तोहफा
पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत जितना विकसित होने के लिए अधीर है, उतना ही संवेदनशील भी है। आज देश कर्तव्य पथ और कर्तव्य भवन का निर्माण करता है। तो करोड़ों देशवासियों तक पाइप से पानी पहुंचाने का अपना कर्तव्य भी निभाता है। आज देश अपने सांसदों के लिए नए घर का इंतज़ार पूरा करता है। तो पीएम-आवास योजना के जरिए 4 करोड़ गरीबों का गृह प्रवेश भी करवाता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *