Nation Now Samachar

दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण स्तर : AQI 361, कई स्टेशन 400 पार; GRAP-3 और GRAP-4 से बचने की कोशिश तेज

दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण स्तर: AQI 361, कई स्टेशन 400 पार; GRAP-3 और GRAP-4 से बचने की कोशिश तेज

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। शनिवार और रविवार को एयर क्वालिटी लगातार खराब श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रविवार को 361 पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं, दिल्ली के नौ मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 400 के पार दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ स्तर का संकेत है।

बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को आंखों में जलन, खांसी, सिरदर्द और सांस लेने में दिक्कत जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो हवा में धूल, धुआं और नमी बढ़ने से हालात और बिगड़ सकते हैं।सरकार और प्रदूषण नियंत्रण एजेंसियां इस बार GRAP-3 और GRAP-4 जैसे कड़े प्रतिबंध लागू करने से बचने की पूरी कोशिश कर रही हैं। इसके लिए एजेंसियों को धूल फैलाने वाली गतिविधियों, प्रदूषणकारी गाड़ियों और कूड़ा जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

एमसीडी को भी कूड़ा और निर्माण मलबा उठाने की प्रक्रिया तेज करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि सड़कों पर जमा धूल और कचरा प्रदूषण को और न बढ़ाए।प्रदूषण नियंत्रण एजेंसियों का कहना है कि यदि प्रदूषण का स्तर आगे और बढ़ा तो सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं। फिलहाल अधिकारी स्थितियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *