Nation Now Samachar

Afghan girl Shiv bhakt : शिव की भक्त अफगानिस्तानी हसीना सदफ, मुस्लिम नाम में जोड़ा ‘शंकर’, बनना चाहती हैं हिंदुस्तानी बहू

शिव की भक्त अफगानिस्तानी हसीना सदफ, मुस्लिम नाम में जोड़ा ‘शंकर’, बनना चाहती हैं हिंदुस्तानी बहू

Afghan girl Shiv bhakt : नई दिल्ली/एंटरटेनमेंट डेस्क:टीवी रियलिटी शो Splitsvilla 16 में एक अफगानिस्तानी कंटेस्टेंट इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। अफगानिस्तान की रहने वाली सदफ न सिर्फ अपने बेबाक अंदाज़ बल्कि अपनी आस्था को लेकर दिए बयान के कारण भी सुर्खियों में हैं। सदफ पिछले 10 वर्षों से भारत में रह रही हैं और उन्होंने खुलकर कहा है कि वह किसी हिंदुस्तानी लड़के की दुल्हन बनना चाहती हैं

मुस्लिम नाम के साथ ‘शंकर’ क्यों?

शो के दौरान जब होस्ट करण कुंद्रा ने सदफ के नाम को लेकर सवाल किया, तो वह भी कुछ देर के लिए कंफ्यूज नजर आए। करण ने पूछा कि मुस्लिम होने के बावजूद वह अपने नाम के साथ ‘शंकर’ सरनेम क्यों लगाती हैं?इस पर सदफ ने जो जवाब दिया, उसने सभी का ध्यान खींच लिया।

https://www.instagram.com/p/B80J_jLnkGh/?utm_source=ig_web_copy_link

शिव भक्ति से जुड़ा है नाम

सदफ ने बताया कि वह भगवान शिव की बड़ी भक्त हैं और शिव पर उनकी गहरी आस्था है। उन्होंने कहा कि शिव उन्हें शक्ति, शांति और जीवन का रास्ता दिखाते हैं। इसी आस्था के कारण उन्होंने अपने नाम के साथ ‘शंकर’ जोड़ लिया है।

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

सदफ का यह बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग उनकी आस्था और खुले विचारों की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे लेकर सवाल भी उठा रहे हैं। हालांकि, सदफ साफ कहती हैं कि आस्था किसी धर्म की मोहताज नहीं होती

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *