Nation Now Samachar

60 साल के हुए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, ‘मन्नत’ के बाहर उमड़े फैंस, लेकिन नहीं दिखे किंग खान

Bollywood's King Shah Rukh Khan turns 60; fans throng outside Mannat, but King Khan remains unseen.

रिपोर्ट: एंटरटेनमेंट डेस्क | बॉलीवुड के ‘किंग खान’ यानी शाहरुख खान आज अपना 60वां ‘जुबली’ जन्मदिन मना रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी उनके करोड़ों फैंस के लिए यह दिन किसी त्योहार से कम नहीं रहा। लेकिन इस बार का जश्न फैंस के लिए थोड़ा मायूसी भरा साबित हुआ।

शाहरुख के बांद्रा स्थित आलीशान बंगले ‘मन्नत’ के बाहर हजारों की संख्या में फैंस उमड़ पड़े, लेकिन किंग खान अपनी बालकनी में नहीं आए। बताया जा रहा है कि इस समय ‘मन्नत’ में कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा है, जिसके चलते शाहरुख ने इस बार मुंबई के बजाय अलीबाग स्थित अपने फार्महाउस में जन्मदिन मनाया।

भीड़ की अधिकता और ट्रैफिक जाम को देखते हुए मुंबई पुलिस ने इस बार सख्त रवैया अपनाया। पुलिस ने किसी भी फैन को ‘मन्नत’ के मुख्य गेट के पास खड़े रहने की अनुमति नहीं दी। जैसे ही फैंस इकट्ठा होने लगे, पुलिस ने उन्हें वहां से हटाना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि फैंस अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने के लिए किस कदर बेकरार हैं। कुछ फैंस ने पोस्टर, बैनर और केक लेकर ‘हैप्पी बर्थडे शाहरुख’ के नारे लगाए, तो कुछ ने फिल्मी अंदाज में ‘बार-बार दिन ये आए…’ गाना गाकर अपने बादशाह के प्रति मोहब्बत जताई।हालांकि इस बार शाहरुख का मन्नत से न दिखना फैंस को निराश कर गया, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके बर्थडे की शुभकामनाओं की बाढ़ आई हुई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *