Nation Now Samachar

Govinda Hospitalised – बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की तबीयत बिगड़ी, बेहोश होकर पहुंचे अस्पताल

Breaking News: Govinda's health deteriorates, hospitalized after fainting

Govinda Hospitalised : मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ने की खबर से उनके फैंस में चिंता की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार 11 नवंबर की रात गोविंदा अपने घर पर ही बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें मुंबई के जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फिलहाल डॉक्टर्स की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर रखे हुए है। परिजनों ने गोविंदा की हालत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

बता दें कि हाल ही में धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा की तबीयत को लेकर भी खबरें आई थीं, जिसके बाद से बॉलीवुड जगत के सितारों के स्वास्थ्य को लेकर फैंस लगातार सोशल मीडिया पर दुआएं कर रहे हैं।

गोविंदा बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और मनोरंजक सितारों में गिने जाते हैं। उन्होंने 90 के दशक में ‘कुली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘राजा बाबू’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से करोड़ों दिलों पर राज किया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *