Nation Now Samachar

क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल की जल्द होगी शादी, जानिए कब और कहां बंधेंगे शादी के बंधन में!

Cricketer Smriti Mandhana and singer Palash Muchhal will soon get married; find out when and where they will tie the knot!

मुंबई:भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी फैंस के दिलों की धड़कन हैं। उनकी लोकप्रियता किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ अब वो अपनी लव लाइफ और शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं।

स्मृति मंधाना पिछले कई सालों से सिंगर, एक्टर और डायरेक्टर पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर अपनी प्यारी और कोजी तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हाल ही में पलाश ने मीडिया से बातचीत में खुद इस बात की पुष्टि की थी कि वो जल्द ही स्मृति को इंदौर शहर की बहू बनाएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल की शादी 20 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के सांगली में होने की संभावना है। ये वही शहर है जहां स्मृति मंधाना का पैतृक घर है। हालांकि शादी की ऑफिशियल डेट और वेन्यू की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन दोनों परिवारों की ओर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

स्मृति और पलाश की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। करीब 6 सालों के रिलेशनशिप के बाद, दोनों ने 2024 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। अब कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है।

फिलहाल स्मृति मंधाना वुमन्स वर्ल्ड कप में बिजी हैं। 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें पलाश मुच्छल भी स्टेडियम में उन्हें चीयर करते नजर आए।

बता दें कि पलाश मुच्छल, मशहूर सिंगर पलक मुच्छल के भाई हैं। वे म्यूजिक डायरेक्टर, एक्टर और फिल्ममेकर हैं। उन्होंने फिल्म ‘अर्ध’ (राजपाल यादव-रुबीना दिलैक स्टारर) का निर्देशन किया था। इसके अलावा वो सबसे कम उम्र के बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं — उन्होंने सिर्फ 18 साल की उम्र में अपना पहला गाना कंपोज किया था।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *