Nation Now Samachar

हरिद्वार पहुंचे अघोरी अखाड़ा के अध्यक्ष डॉ. मणिकंदन, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने किया स्वागत

हरिद्वार पहुंचे अघोरी अखाड़ा के अध्यक्ष डॉ. मणिकंदन, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने किया स्वागत

हरिद्वार।तमिलनाडु के मां अघोर काली मंदिर के परमाध्यक्ष एवं अघोरी अखाड़ा के अध्यक्ष आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आर. मणिकंदन शनिवार को हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने निरंजनी अखाड़ा में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंट कर आगामी 2027 के कुंभ मेले को लेकर विस्तृत चर्चा की।

श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने शॉल ओढ़ाकर स्वामी मणिकंदन का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 में हरिद्वार में होने वाला कुंभ मेला पूरी भव्यता और दिव्यता से संपन्न होगा। इसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और संत महात्मा शामिल होंगे।

https://nationnowsamachar.com/latest/alok-parihar-the-absconding-accused-in-the-cow-slaughter-case-in-auraiya-bidhuna-has-been-arrested-he-is-said-to-be-close-to-the-district-panchayat-president/

स्वामी डॉ. मणिकंदन ने बताया कि अघोरी अखाड़ा भी हरिद्वार कुंभ मेले में अपना विशेष शिविर स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि यह अखाड़ा सनातन परंपरा, साधना और तंत्र की उस धारा का प्रतीक है, जो समाज में शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का संदेश देती है।इस अवसर पर अघोरी अखाड़ा के महामंडलेश्वर अघोरी गुरु राजा स्वामी जी समेत कई संत और अनुयायी मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *