Nation Now Samachar

दुबई एयरशो में भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान क्रैश, विंग कमांडर नमंश स्याल की मौत

दुबई एयरशो में भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान क्रैश, विंग कमांडर नमंश स्याल की मौत

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (IAF) का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस शुक्रवार को दुबई एयरशो के दौरान प्रदर्शन करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट विंग कमांडर नमंश स्याल की मौत हो गई। वह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के निवासी थे। इस दुर्घटना ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है।

ऊंचाई से गिरा विमान, आग के गोले में बदला

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में तेजस लड़ाकू विमान को अचानक संतुलन खोते, नीचे गिरते और फिर आग के विशाल गोले में तब्दील होते देखा जा सकता है। जिस क्षण विमान धरती से टकराया, पूरा इलाका धुएं और आग की लपटों से घिर गया।घटना के तुरंत बाद भारतीय वायुसेना ने एक आधिकारिक बयान जारी किया। इसमें कहा गया,“IAF को इस हादसे में हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख है। हम इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है।”

CDS जनरल अनिल चौहान का बयान

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल अनिल चौहान ने भी इस हादसे पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पूरा सैन्य तंत्र पायलट के परिवार के साथ है।उन्होंने कहा, “यह भारतीय सशस्त्र बलों के लिए एक दुखद दिन है। विंग कमांडर नमंश स्याल के परिवार को हम पूरा सहयोग और संवेदना प्रदान करते हैं।”

दुबई एयरशो में भारत की बड़ी उपस्थिति

संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित यह अंतरराष्ट्रीय शो हर दो वर्ष में होता है। 17–21 नवंबर 2025 के बीच आयोजित इस संस्करण में 150 से अधिक देशों के 1,500 प्रदर्शक और 1.48 लाख से अधिक एयरोस्पेस प्रोफेशनल शामिल हुए। तेजस का प्रदर्शन इस शो का महत्वपूर्ण आकर्षण माना जा रहा था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राहुल गांधी ने जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर पोस्ट कर कहा,“तेजस के हवाई प्रदर्शन के दौरान एक साहसी IAF पायलट की मृत्यु से गहरा दुख हुआ है। इस दुखद घड़ी में पूरा देश परिवार के साथ खड़ा है।”लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी शोक जताते हुए कहा कि पायलट की वीरता को हमेशा याद रखा जाएगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *