Nation Now Samachar

केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, पहले दर्शन पीएम मोदी के नाम, 108 क्विंटल फूलों से सजा पावन धाम – KEDARNATH DHAM

KEDARNATH DHAM

रुद्रप्रयाग/उत्तराखंड– उत्तराखंड की प्रतिष्ठित चारधाम यात्रा का शानदार आगाज हो गया है. आज शुक्रवार 2 मई 2025 को रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम (KEDARNATH DHAM) के कपाट सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं. बैशाख मास, मिथुन राशि और वृष लग्न के शुभ संयोग में पूरे वैदिक विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ भगवान केदारनाथ के कपाट खोले गए. इस शुभ अवसर पर लगभग 15,000 श्रद्धालु केदारनाथ धाम में मौजूद रहे और बाबा केदार के जयकारों से पूरी घाटी गूंज उठी.

इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से बाबा केदार की पहली पूजा संपन्न कराई गई, जो कि एक आध्यात्मिक परंपरा और श्रद्धा का प्रतीक है.

पंचमुखी डोली ने आगमन, मंदिर की भव्य सजावट
1 मई की शाम को बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ धाम () पहुंच गई थी. डोली के पहुंचने के बाद उसे मंदिर के भंडार गृह में विधिपूर्वक विराजमान किया गया. परंपरानुसार यह डोली उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से रवाना हुई थी, और हज़ारों श्रद्धालु इस यात्रा में डोली के साथ पैदल चलते हुए केदारनाथ पहुंचे. केदारनाथ मंदिर को इस विशेष अवसर पर 108 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया, जिसने मंदिर परिसर को एक आध्यात्मिक सौंदर्य प्रदान किया.

chardham yatra 2025
बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली 1 मई को धाम पहुंची.

यात्रा को सरल बनाने के प्रयास- सीएम धामी
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि केदारनाथ यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा, “हमने इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर हेल्थ सुविधाओं तक हर पहलू पर काम किया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.” उन्होंने बाबा से प्रार्थना की कि सभी श्रद्धालुओं की यात्रा मंगलमय हो. सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से ही 2013 की विनाशकारी आपदा के बाद केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य संभव हो सके. आज धाम की भव्यता और सुव्यवस्था उसी संकल्प का परिणाम है.

चारधाम यात्रा की शुरुआत
चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धामों के कपाट खुलने से हो चुकी है. अब 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा पूर्ण रूप से आरंभ हो जाएगी. यह यात्रा अगले छह महीनों तक चलेगी, जिसमें लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड के इन पवित्र धामों के दर्शन करेंगे.

सुरक्षा और राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रतिक्रिया
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हाल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में हमारी सेना उचित समय पर उचित कार्रवाई करेगी. उन्होंने देश की सुरक्षा पर विश्वास जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं.

chardham-yatra-2025

अगले 6 महीने तक चलेगी चारधाम यात्रा
आपको बता दें कि चारधाम यात्रा अगले 6 महीने तक चलेगी. अब 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं. बदरीनाथ धाम के कपाट जब खुलेंगे तो तब चारधाम यात्रा पूरी तरह शुरू हो जाएगी. यमुनोत्री और गंगोत्री धामों के कपाट 30 अप्रैल को खुल चुके हैं.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *