Nation Now Samachar

मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास

मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास पर पुलिस ने कार्रवाई

रिपोर्ट अनुज सैनी मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास पर पुलिस ने कार्रवाई की है। तितावी और खालापार थाना पुलिस ने दो अलग अलग मामलो मे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हमजा, ओसामा उर्फ बाबा, नजाकत निवासी तितावी और नावेद खान व सिंदबाद निवासी खालापार शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से आपत्तिजनक स्टीकर, बैनर और प्रिंटर भी बरामद किए हैं। यह आरोपी में आपत्तिजनक स्टीकरों को दीवारों और वाहनों पर लगा रहे थे जिसकी तत्काल सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की।

एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा जो माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा। पुलिस की सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर है और अफवाह फैलाने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।

TVS
TVS

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *