Nation Now Samachar

वाराणसी में वंदे भारत ट्रेन में पीएम मोदी को बच्चे ने सुनाई कविता

Child recites poem to PM Modi on Vande Bharat train in Varanasi

वाराणसी, उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने पहुंचे। इस मौके पर जब वह बनारस-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन में सवार हुए, तो ट्रेन में मौजूद बच्चों से मुलाकात के दौरान एक प्यारा सा पल देखने को मिला।

ट्रेन में मौजूद एक बच्चे ने पीएम मोदी के लिए कविता सुनाई, जिसे सुनकर प्रधानमंत्री मुस्कुरा उठे। बच्चे की कवितामयी प्रस्तुति के बाद पीएम मोदी ने कहा“मेरे युवा मित्र ने बहुत सुंदर कविता सुनाई है, जरूर सुनें!”यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, और लोग बच्चे की मासूमियत और प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया दोनों की तारीफ कर रहे हैं।


बच्चे ने कहा “वंदे भारत दौड़ेगी, देश आगे बढ़ेगा!”

कविता में बच्चे ने देश की प्रगति और प्रधानमंत्री के विकास कार्यों का जिक्र किया। उसने कहा “वंदे भारत दौड़ेगी, देश आगे बढ़ेगा,मोदी जी हैं कप्तान, हर सपना अब सजेगा।”प्रधानमंत्री ने कविता सुनने के बाद बच्चे के सिर पर हाथ रखा और कहा कि “हमारे देश के बच्चे बहुत प्रतिभाशाली हैं। यही भारत का उज्ज्वल भविष्य हैं।”


चार नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

वाराणसी से पीएम मोदी ने जिन चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, वे ये हैं
1️⃣ बनारस-खजुराहो
2️⃣ लखनऊ-सहारनपुर
3️⃣ फिरोजपुर-दिल्ली
4️⃣ एर्नाकुलम-बेंगलुरु

इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे।


सोशल मीडिया पर लोगों ने किया प्यार बरसाया

वीडियो वायरल होते ही यूज़र्स ने कमेंट किया “ये हैं असली भारत की झलक विकास और संस्कार साथ-साथ!”
“पीएम मोदी का बच्चों के प्रति अपनापन दिल छू गया।”

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *