Nation Now Samachar

कानपुर देहात: शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप, सिपाही पर NBW जारी

Kanpur Dehat Breaking,Akbarpur Thana news,शादी का झांसा शारीरिक शोषण,UP Crime News

कानपुर देहात। अकबरपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने यूपी पुलिस के एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर सिपाही के खिलाफ अकबरपुर थाने में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। मामले में अब बड़ा अपडेट यह है कि न्यायालय ने आरोपी सिपाही के खिलाफ नॉन-बेलेबल वारंट (NBW) जारी कर दिया है।

युवती गुरुवार को खुद सिपाही का अरेस्टिंग वारंट लेकर पुलिस ऑफिस पहुंची और आरोप लगाया कि अदालत के स्पष्ट आदेश के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। युवती का कहना है कि वह कई दिनों से थाने और संबंधित अधिकारियों के चक्कर काट रही है, लेकिन हर बार उसे सिर्फ “जल्द गिरफ्तारी होगी” कहकर गुमराह किया जा रहा है।

युवती के अनुसार आरोपी सिपाही न सिर्फ फरार है, बल्कि आज कानपुर नगर में शादी भी कर रहा है, जबकि उस पर अदालत का वारंट जारी हो चुका है। इससे नाराज होकर पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया कि वे अपने ही विभाग के आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है।

युवती की मानें तो मामला पिछले कई महीनों से चल रहा है। सिपाही ने उससे शादी का वादा कर लगातार शारीरिक संबंध बनाए और बाद में मुकर गया। पीड़िता ने जब शिकायत की तो उसके बयान के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, लेकिन उसके बाद कार्रवाई धीमी पड़ गई।

अदालत द्वारा NBW जारी किए जाने के बाद भी गिरफ्तारी न होने पर यह सवाल उठ रहा है कि क्या यूपी पुलिस अपने ही कर्मचारी पर कानूनी कार्रवाई से बचने का प्रयास कर रही है। युवती ने साफ कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला, तो वह उच्च अधिकारियों और महिला आयोग से भी शिकायत करेगी।

फिलहाल मामला गंभीर होने के बाद जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी की नजर अब इस बात पर है कि आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी कब होती है और पुलिस इस संवेदनशील मामले में क्या कदम उठाती है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *