Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur ) जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक अहम कदम उठाया गया है। पर्यटन को नया आयाम देने के लिए विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद करेगा सुविधाओं का विकास । विंध्य कॉरिडोर के रखा रखाव और पर्यटन से जुड़ी योजनाओं को विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद करेगा । पर्यटकों के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखना भी परिषद की जिम्मेदारी होगी।

जनपद मिर्जापुर में शासन के प्राथमिकताओं के अनुरूप पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न परियोजनाएं चल रही हैं विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद का कार्यालय अब विंध्य कॉरिडोर के साथ इन सभी परियोजनाओं की निगरानी करेगा ।

जिलाधिकारी ने बताया कि कॉरिडोर के रखरखाव का कार्य भी परिषद देखेगा । इसके साथ संपूर्ण जनपद के पर्यटन स्थलों का चिन्हीकरण और उसके विकास के कार्य की जिम्मेदारी परिषद के ऊपर होगी पर्यटकों के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विंध्य क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को सुविधा ही नहीं मिलेगी बल्कि इससे आजीविका का भी सृजन होगा । प्राचीन मंदिरों के पुनरुद्धार का कार्य और विभिन्न धार्मिक मार्गों के चौड़ीकरण के साथ जनपद में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को विभिन्न प्रकार की सुविधा परिषद द्वारा व्यवस्थित कर दिया जाएगा

Leave a Reply