Nation Now Samachar

DM की मीटिंग में अचानक स्क्रीन पर चलने लगी पोर्न वीडियो, जांच में निकली ये सच्चाई

DM की मीटिंग में अचानक स्क्रीन पर चलने लगी पोर्न वीडियो

महराजगंज: Play Porn Video in Collector Meeting- देशभर में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए समय-समय पर जिला अधिकारी शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा करते हैं। शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए मंथन करने के लिए शिक्षा विभाग के अफसरों की बैठक बुलाई थी, जिसमें जिले के कलेक्टर भी मौजूद थे। बैठक के दौरान जैसे कलेक्टर साहब ने पूछा कि ”शिक्षा के स्तर को ऊपर कैसे ले जाएं?” स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चलने लगा। स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलते ही हड़कंप मच गया। फिलहाल मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है और जांच की जा रही है।

DM की मीटिंग में अचानक स्क्रीन पर चलने लगी पोर्न वीडियो

https://nationnowsamachar.com/rajasthan/rajasthan-police-si-recruitment-2025-recruitment-for-1000-posts-in-rajasthan-police-department-you-can-apply-like-this/

Play Porn Video in Collector Meeting मिली जानकारी के अनुसार मामला 7 अगस्त का है, जब महाराजगंज जिला अधिकारी ने जूम ऐप के माध्यम से जिले के शिक्षक और अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इस ई-मीटिंग में DM संतोष कुमार शर्मा के अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी, BEO समेत आम लोग भी जुड़े थे। मीटिंग का उद्देश्य सरकारी स्कूलों की समस्या जानना और शिक्षा स्तर को और बेहतर बनाना था। DM का उद्देश्य शिक्षकों के अलावा जनता से भी सीधा संवाद करना था। इसके लिए जिला सूचना अधिकारी ने जूम मीटिंग का लिंक ग्रुप्स में शेयर किया था।

DM की मीटिंग में अचानक स्क्रीन पर चलने लगी पोर्न वीडियो

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *