Nation Now Samachar

Blog

  • Mainpuri Dowry Death:10 लाख दहेज की मांग, 6 महीने बाद विवाहिता की हत्या – ससुरालवालों ने पीट-पीटकर ली जान!

    Mainpuri Dowry Death:10 लाख दहेज की मांग, 6 महीने बाद विवाहिता की हत्या – ससुरालवालों ने पीट-पीटकर ली जान!

    मैनपुरी: दहेज के दानव फिर एक मासूम बेटी की जिंदगी लील गए। मैनपुरी जनपद के बेवर थाना क्षेत्र (Mainpuri Dowry Death) अंतर्गत ग्राम सैदपुर में एक 20 वर्षीय विवाहिता की ससुराल वालों ने पीट-पीटकर और गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। आरोप है कि विवाह के कुछ ही महीनों बाद से लगातार 10 लाख रुपए दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। Mainpuri Dowry Death

    मृतका की पहचान स्वार्थी देवी पुत्री बाबूलाल निवासी ग्राम चुनूपुर, थाना मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद के रूप में हुई है। स्वार्थी की शादी 14 नवंबर 2024 को मुनीष कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज को लेकर स्वार्थी पर अत्याचार शुरू हो गया था। ससुरालवालों की लालच भरी मांगें कभी थमती नहीं थीं। Mainpuri Dowry Death

    ❝11 दिन पहले लौटी थी ससुराल❞

    पीड़िता के भाई सुनील कुमार के अनुसार, “स्वार्थी हमेशा मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत करती थी। कई बार वापस मायके आ जाती थी। परिजनों ने सामाजिक दबाव में समझौता भी करवाया, लेकिन ससुरालवालों का व्यवहार नहीं बदला।” 11 दिन पहले ही वह मायके से ससुराल गई थी और अब उसकी लाश लौटी। Mainpuri Dowry Death

    ❝घटना रात में हुई, सुबह पता चला❞

    पीड़िता की मां सरस्वती देवी ने बताया, “रात को अचानक ससुराल से फोन आया कि स्वार्थी की तबीयत बिगड़ गई है। जब हम पहुंचे तो उसकी लाश बिस्तर पर पड़ी थी और शरीर पर चोट के निशान थे।” Mainpuri Dowry Death

    ❝पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा❞

    सूचना मिलते ही बेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएचओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दहेज हत्या का लग रहा है। मृतका के परिवार की शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष पर IPC की धारा 304B और 498A समेत दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। Mainpuri Dowry Death

    ❝अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द❞

    पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। वीडियो फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है।

    ये भी पढ़ें- RSS training camp Ghazipur: दुनिया ताकत की सुनती है, भारत को ताकतवर बना रहा है संघ: गाजीपुर में बोले रामलाल

  • Pilibhit News: मुख्यमंत्री योगी से मिले विधायक बाबूराम पासवान, पूरनपुर के विकास कार्यों पर सौंपा प्रस्ताव

    Pilibhit News: मुख्यमंत्री योगी से मिले विधायक बाबूराम पासवान, पूरनपुर के विकास कार्यों पर सौंपा प्रस्ताव

    पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के (Pilibhit News) विधायक बाबूराम पासवान ने भेंट कर क्षेत्र के प्रमुख विकास कार्यों को लेकर एक प्रस्ताव सौंपा। यह मुलाकात लखनऊ में संपन्न हुई, जिसमें पूरनपुर की जनता से जुड़े जमीनी मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। Pilibhit News

    विधायक पासवान ने मुख्यमंत्री को सौंपे गए पत्र में पूरनपुर तहसील मुख्यालय पर स्थित पुराने खंडहर भवन को ध्वस्त कर उसकी जगह अधिवक्ताओं के लिए नए चैंबर बनवाने की मांग रखी। साथ ही पूरनपुर-खटीमा मार्ग पर स्थित डगा पुल और माधोटांडा स्थित कलीनगर पुल के टूटने से हो रही परेशानियों का भी हवाला देते हुए तत्काल मरम्मत या पुनर्निर्माण की आवश्यकता बताई। Pilibhit News

    Pilibhit News

    इसके अलावा पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के भीतर कई मार्गों के नवनिर्माण के लिए मुख्यमंत्री से स्वीकृति की अपील की गई। इस दौरान भाजपा के विभिन्न मंडल अध्यक्ष—कलीनगर मंडल अध्यक्ष भगवती सिंह, सुल्तानपुर मंडल अध्यक्ष नितिन दीक्षित, घुंघचिहाई मंडल अध्यक्ष एडवोकेट संजीव त्रिवेदी और रामनगर मंडल अध्यक्ष विजय सिंह भी मौजूद रहे। Pilibhit News

    यह मुलाकात पूरनपुर के नागरिकों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है, क्योंकि इसमें वर्षों से लंबित बुनियादी समस्याओं को हल कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। Pilibhit News

    ये भी पढ़ें- CM Yogi Adityanath: भ्रष्टाचार पर वार, तुष्टिकरण से इंकार; सीएम योगी ने पेश किया मोदी राज का रिपोर्ट कार्ड

  • CM Yogi Adityanath: भ्रष्टाचार पर वार, तुष्टिकरण से इंकार; सीएम योगी ने पेश किया मोदी राज का रिपोर्ट कार्ड

    CM Yogi Adityanath: भ्रष्टाचार पर वार, तुष्टिकरण से इंकार; सीएम योगी ने पेश किया मोदी राज का रिपोर्ट कार्ड

    लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लखनऊ (CM Yogi Adityanath) में एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। “मोदी सरकार के 11 साल: संकल्प से सिद्धि तक” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का 11 वर्षीय कार्यकाल भारत के स्वर्णिम युग के रूप में इतिहास में दर्ज होगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर नई पहचान बनाई है। 140 करोड़ भारतीयों के आत्मविश्वास को नई मजबूती मिली है।

    वैश्विक मंच पर भारत की साख- CM Yogi Adityanath

    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज़ादी के बाद दशकों तक रही अस्थिर सरकारों ने देश की छवि को नुकसान पहुँचाया। लेकिन नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को पीछे छोड़ते हुए ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार किया। आज भारत सामाजिक, सांस्कृतिक, सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता की ओर बढ़ रहा है।

    आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस नीति- CM Yogi Adityanath

    सीएम योगी ने कहा कि मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि रखा। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदमों ने भारत की सैन्य ताकत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई भारत पर हमला करेगा तो जवाब सर्जिकल स्ट्राइक ही होगा।

    अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी प्रगति- CM Yogi Adityanath

    योगी ने बताया कि भारत ने 11वीं से 4वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ऐतिहासिक छलांग लगाई। ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए भारत ने आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाए हैं। 2027 तक भारत के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की संभावना है। तकनीक आधारित पारदर्शी शासन से भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है।

    सामाजिक न्याय और महिला सशक्तिकरण

    मोदी सरकार ने आरक्षण की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सामाजिक न्याय को मजबूत किया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और उज्ज्वला योजना जैसी पहलों ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। नारी सशक्तिकरण अब सरकारी नीतियों का केंद्रीय तत्व बन चुका है।CM Yogi Adityanath

    कृषि और बुनियादी ढांचे में मजबूती

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना और एमएसपी में डेढ़ गुना मूल्य ने किसानों को आर्थिक सुरक्षा दी है। यूपी में जेवर का नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा। CM Yogi Adityanath

    आस्था और संस्कृति का उत्थान

    प्रयागराज महाकुंभ, काशी विश्वनाथ धाम, चित्रकूट, विंध्यवासिनी और महाकाल जैसे धार्मिक स्थलों को भव्य रूप दिया गया। यह भारत की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर उभारने का प्रयास है। CM Yogi Adityanath

    जनता से जुड़ाव और पारदर्शिता

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि 9 जून से 9 जुलाई तक चलने वाली यह प्रदर्शनी सभी जिलों में आयोजित की जाएगी। ‘बदलता भारत—मेरा अनुभव’ थीम पर डिजिटल प्रतियोगिताएं भी होंगी, जिससे आम नागरिक सरकार की योजनाओं से जुड़ सकें।

  • RSS training camp Ghazipur: दुनिया ताकत की सुनती है, भारत को ताकतवर बना रहा है संघ: गाजीपुर में बोले रामलाल

    RSS training camp Ghazipur: दुनिया ताकत की सुनती है, भारत को ताकतवर बना रहा है संघ: गाजीपुर में बोले रामलाल

    गाजीपुर: बोरसिया स्थित सत्यदेव डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS training camp Ghazipur) के काशी प्रांत के 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग का भव्य समापन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख श्री रामलाल जी ने मुख्य वक्ता के रूप में स्वयंसेवकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दुनिया ताकत की भाषा समझती है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे भारत की वैश्विक साख बढ़ी है। RSS training camp Ghazipur

    रामलाल जी ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए गुरु गोलवलकर के विचारों को उद्धृत किया। उन्होंने कहा कि भारत की सभी भाषाएं राष्ट्रीय हैं और भाषा, प्रांत या जाति के आधार पर होने वाले विवादों का समाधान संघ की शाखाओं में होता है। संघ में छुआछूत, अगड़ा-पिछड़ा जैसे भेदभाव का कोई स्थान नहीं है। सभी स्वयंसेवक एक साथ भोजन करते हैं और किसी की जाति नहीं पूछी जाती। उन्होंने नागपुर में आयोजित कार्यकर्ता विकास वर्ग-द्वितीय (तृतीय वर्ष) का जिक्र करते हुए बताया कि देशभर से स्वयंसेवक और शिक्षक वहां प्रशिक्षण लेने आते हैं, कई बार घरवालों का विरोध सहकर भी। RSS training camp Ghazipur

    RSS training camp Ghazipur

    संघ का मुख्य उद्देश्य सामूहिकता को बढ़ावा देना है। रामलाल जी ने बताया कि स्वयंसेवक निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा में जुटे रहते हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान पांच लाख स्वयंसेवकों ने बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंदों की मदद की। केरल की बाढ़ में सहायता कार्य के दौरान चार स्वयंसेवकों ने अपनी जान गंवाई। वर्तमान में संघ 1.5 लाख से अधिक सेवा कार्यों के माध्यम से समाज की बेहतरी के लिए काम कर रहा है। RSS training camp Ghazipur

    रामलाल जी ने राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा का उदाहरण देते हुए कहा कि मंदिर ट्रस्ट ने सभी को आमंत्रित किया, जिससे संघ की समरसता की भावना झलकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ लोग स्वार्थवश हिंदू संगठनों को सांप्रदायिक कहते हैं, लेकिन हिंदू समाज न तो आपस में लड़ रहा है और न ही किसी अन्य से। उन्होंने संघ के पंच परिवर्तन—कुटुंब प्रबोधन, समरसता, पर्यावरण, स्वदेशी, और नागरिक कर्तव्य—पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है, इसे बनाने की जरूरत नहीं, क्योंकि इसके मूल में हिंदुत्व निहित है।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भवानी नंदन यति जी ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रचारकों ने अपना जीवन भारत माता की सेवा में समर्पित किया है। उन्होंने कहा, “उठो, जागो और राष्ट्र निर्माण में जुट जाओ। जीवन तभी सार्थक है जब ध्येय पूरा हो।” उन्होंने गोमुख से निकलने वाली गंगा का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे गंगा गंगासागर तक पहुंचकर ही सार्थक होती है, वैसे ही स्वयंसेवक का जीवन राष्ट्र सेवा में सार्थक होता है।

    समारोह में शारीरिक प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा। स्वयंसेवकों ने दंड, नियुद्ध, पदविन्यास, सामूहिक समता, व्यायाम, योग और आसन प्रस्तुत किए। पूर्ण गणवेश में घोष वादन ने उपस्थित लोगों का ध्यान खींचा। काशी प्रांत के 27 जिलों से आए 270 शिक्षार्थियों ने इस वर्ग में हिस्सा लिया। सभी ने अपने खर्चे पर शुल्क, मार्ग व्यय और गणवेश की व्यवस्था की। RSS training camp Ghazipur

    मंच पर अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल जी, भवानी नंदन यति जी, सर्वाधिकारी मालकियत सिंह बाजवा जी, प्रांत संघचालक अंगराज जी, और जिला संघचालक जयप्रकाश जी उपस्थित रहे। वर्ग कार्यवाह दीपनारायण जी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जबकि आभार ज्ञापन अशोक राय जी ने किया। कार्यक्रम का संयोजन मुख्य शिक्षक दीपक जी और सह-मुख्य शिक्षक राजेश जी ने किया।

    इस समापन समारोह ने न केवल स्वयंसेवकों में उत्साह भरा, बल्कि समाज में समरसता और राष्ट्रभक्ति का संदेश भी दिया। संघ की यह पहल एक मजबूत और एकजुट भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    ये भी पढ़ें- Maulana Shahabuddin Rajvi: मोदी सरकार के 11 साल होने पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दी बधाई

  • Maulana Shahabuddin Rajvi: मोदी सरकार के 11 साल होने पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दी बधाई

    Maulana Shahabuddin Rajvi: मोदी सरकार के 11 साल होने पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दी बधाई

    बरेली: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (Maulana Shahabuddin Rajvi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र सरकार में 11 वर्ष पूर्ण करने पर मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कई योजनाएं शुरू हुईं, जिनका लाभ सभी समुदायों को मिला, और इन योजनाओं में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया गया।Maulana Shahabuddin Rajvi

    मौलाना रजवी ने अपने प्रेस बयान में कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया है, जिससे भारत की छवि वैश्विक स्तर पर मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में हिन्दू-मुस्लिम तनाव में गिरावट देखी गई, लेकिन तीसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में नफरत का माहौल दोबारा पनप रहा है, जो चिंताजनक है। Maulana Shahabuddin Rajvi

    उन्होंने साफ किया कि इस तरह की घटनाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी को सीधे दोष देना उचित नहीं है, क्योंकि ये घटनाएं छोटे संगठनों और कट्टर सोच के लोगों की वजह से हो रही हैं, जो समाज में नफरत और अस्थिरता फैलाना चाहते हैं। Maulana Shahabuddin Rajvi

    मौलाना रजवी ने प्रधानमंत्री से अपील की कि वे मुस्लिम समुदाय के साथ संवाद की प्रक्रिया दोबारा शुरू करें, जो पिछले कुछ वर्षों से थमी हुई है। उन्होंने कहा कि संवाद की कमी ने सरकार और मुस्लिम समाज के बीच अविश्वास पैदा किया है।

    उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे अपने दरवाजे मुसलमानों के लिए खोलें और उन्हें विश्वास में लेकर बात करें, ताकि एकजुट भारत की तस्वीर उभर सके।”

    मौलाना रजवी ने मुस्लिम समुदाय से भी आग्रह किया कि वे टकराव की नीति छोड़कर मेल-जोल और सौहार्द का रास्ता अपनाएं। उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक टकराव किसी भी समाज के लिए घातक होता है और यह विकास में बाधा बनता है। उन्होंने सभी समुदायों से आग्रह किया कि वे मिल-जुलकर देश की तरक्की और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक सकारात्मक माहौल बनाएं।

    ये भी पढ़ें- Pilibhit Crime News: राज्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

  • Etah crime news: संत का बेटा बना दबंगों का निशाना, मंदिर के बाहर जानलेवा हमला

    Etah crime news: संत का बेटा बना दबंगों का निशाना, मंदिर के बाहर जानलेवा हमला

    एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद से सनसनीखेज (Etah crime news) मामला सामने आया है, जहां एक संत के बेटे पर दबंगों ने सरेराह जानलेवा हमला कर दिया। यह वारदात कोतवाली नगर क्षेत्र के अलीगंज रोड मोड़ स्थित सैयद मंदिर की है।

    घायल गोकुल चंद्र, जो संत प्रेम नारायण के पुत्र हैं, पर शीतलपुर के दबंगों ने उस समय हमला कर दिया जब वह मंदिर में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मंदिर में आयोजित भागवत कथा के दौरान दबंगों ने महिलाओं के साथ अभद्रता की थी, जिसका विरोध संत ने किया था। तभी से रंजिश चल रही थी।

    इस पुरानी दुश्मनी के चलते आज दबंगों ने गोकुल चंद्र पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घायल को तत्काल एटा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

    पिता प्रेम नारायण का कहना है कि दबंगों ने पहले भी धमकी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

    ये भी पढ़ें- Pilibhit Crime News: राज्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

  • Pilibhit Crime News: राज्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

    Pilibhit Crime News: राज्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

    पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक (Pilibhit Crime News) सनसनीखेज घटना ने सुर्खियां बटोरीं। स्थानीय पुलिस ने राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह घटना जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपी निवासी है। पीलीभीत पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को हिरासत में ले लिया। Pilibhit Crime News

    जानकारी के अनुसार, युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राज्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन का ध्यान इस ओर गया। मामला गंभीर होने के कारण पीलीभीत पुलिस की साइबर सेल ने तुरंत जांच शुरू की। साइबर विशेषज्ञों ने डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण कर आरोपी की पहचान की और उसे माधोटांडा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। Pilibhit Crime News

    पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति पुलिस की सख्ती का संदेश गया है। पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने या आपत्तिजनक सामग्री साझा करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

    ये भी पढ़ें- GONDA WEDDING UP STF: गोंडा में यूपी STF और पुलिस बनी घराती, जानिए उदयकुमारी की ऐतिहासिक शादी की कहानी

  • Farrukhabad Crime News: फर्रुखाबाद में बदमाशों ने बारात को लूटा, पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप

    Farrukhabad Crime News: फर्रुखाबाद में बदमाशों ने बारात को लूटा, पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप

    फर्रुखाबाद- उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad )के कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में बोलेरो सवार बदमाशों ने बारात के साथ लूट की घटना को अजांम दिया। जिसमें लुटेरों ने बारातियों के साथ जमकर मारपीट की और सोने- चांदी के जेवरात व नगदी को भी लूटा। घटना को अजांम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में हुई रविवार रात बारात में जा रहे परिवार के साथ लूटपाट की वारदात हुई। मैनपुरी के ओछा गांव से विवेक जोशी की बारात झसी गांव में आई थी। Farrukhabad Crime News

    बारातियों के साथ की मारपीट- Farrukhabad Crime News

    इस दौरान बोलेरो सवार बदमाशों के साथ कहासुनी हुई और बारातियों को जान से मारने की धमकी दी।गांव के लोगों ने अपनी कार को सड़क पर खड़ी करके बारातियों की गाड़ी रोक ली। आरोपियों ने गाली-गलौज के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की।

    पीड़ित बारातियों ने डायल 112 और घरवालों को सूचना दी। जिसके बाद रिश्तेदारों और पुलिस के पहुंचने से पहले ही बोलेरो सवार बदमाशों फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन की जांच की और प्रार्थना पत्र लिया। आकाश ने बताया है कि पुलिस ने घायलों का मेडिकल भी नहीं कराया। तहरीर में कार का शीशा तोड़ने की भी शिकायत की गई है। पीड़ित परिवार ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    ये भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, गाजीपुर से गिरफ्तार हुई पत्नी सोनम, हत्या की सुपारी देने का आरोप

  • Bareilly Minor Rape case: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, बरेली में गिरफ्तार

    Bareilly Minor Rape case: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, बरेली में गिरफ्तार

    बरेली: यूपी के बरेली जिले में पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को (Bareilly Minor rape case) पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। यह घटना न केवल समाज में छिपी दरिंदगी को उजागर करती है, बल्कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई की मिसाल भी पेश करती है। आरोपी, रफीक, जो पीड़िता का पड़ोसी और मुंहबोला चाचा था, ने बच्ची को मोबाइल दिखाने के बहाने अपने घर बुलाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

    घटना का विवरण- Bareilly Minor rape case

    8 जून की रात करीब 1:25 बजे, थाना बारादरी क्षेत्र में पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज की कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ रफीक पुत्र नवी अहमद ने अनैतिक कृत्य किया। पुलिस ने तुरंत POSCO एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सूचना के आधार पर पुलिस ने बाईपास रोड के 99 बीघा क्षेत्र में घेराबंदी की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे मौके पर दबोच लिया और उसके पास से एक .315 बोर का देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस, और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।

    आरोपी का कबूलनामा- Bareilly Minor rape case

    पूछताछ में रफीक ने बताया कि वह मूल रूप से बदायूं का रहने वाला है और बरेली के हजियापुर मोहल्ले में किराए पर रहता था। वह कारचोबी का काम करता था और पीड़िता अक्सर उसके पास मोबाइल देखने आती थी। उसने स्वीकार किया कि उसने बच्ची को टॉफी देकर लालच दिया और डराकर अपराध को अंजाम दिया। पकड़े जाने के डर से वह हिमाचल प्रदेश भागने की योजना बना रहा था।

    पुलिस की कार्रवाई- Bareilly Minor rape case

    घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। सीओ थर्ड बरेली, पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई की, जिससे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है, और समाज में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग उठ रही है।

  • Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, गाजीपुर से गिरफ्तार हुई पत्नी सोनम, सुनिए ढाबा मालिक की जुबानी

    Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, गाजीपुर से गिरफ्तार हुई पत्नी सोनम, सुनिए ढाबा मालिक की जुबानी

    इंदौर/गाजीपुर/शिलांग: हनीमून पर गए इंदौर के नामी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi murder case) की हत्या और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के रहस्यमयी तरीके से गायब होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। करीब दो हफ्ते से लापता सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली।

    बताया जा रहा है कि सोनम ने खुद ढाबा मालिक के फोन से अपने भाई गोविंद को कॉल किया और कहा – “मैं गाजीपुर में हूं, मुझे बचा लो।” सूचना मिलने के बाद परिजन और पुलिस हरकत में आए। फिलहाल सोनम को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। Raja Raghuvanshi murder case

    सोनम पर हत्या की साजिश का आरोप- Raja Raghuvanshi murder case

    इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मेघालय पुलिस ने सोनम सहित चार लोगों को राजा की हत्या में गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि सोनम ने ही राजा की हत्या की सुपारी दी थी। मेघालय पुलिस के डीजीपी स्मति इदाशीशा नोंग्रांग ने पीटीआई के हवाले से बताया कि सोनम ने इंदौर से ही सुपारी किलर को शिलांग भेजा, जिन्होंने राजा की हत्या कर दी।

    📅 पूरी घटना की टाइमलाइन:

    • 11 मई 2025: राजा और सोनम की शादी इंदौर में हुई।
    • 21 मई: कपल शिलांग पहुंचा, बालादी गेस्ट हाउस में रुके।
    • 22 मई: दोनों कीटिंग रोड पर घूमने निकले, स्कूटर किराए पर ली।
    • 23 मई: परिवार से आखिरी बार बात हुई। इसके बाद दोनों के फोन बंद हो गए।
    • 2 जून: राजा की सड़ी-गली लाश वेई सॉडोंग वाटरफॉल के पास खाई में मिली।
    • स्कूटर लावारिस हालत में पास के सोहरारिम इलाके में मिला।
    • सोनम का कोई सुराग नहीं था, परिजनों को अपहरण या तस्करी की आशंका हुई।

    सोनम का लापता होना और परिवार की आशंका

    राजा का शव मिलने के बाद सोनम का कोई सुराग नहीं था। परिवार को आशंका थी कि सोनम का अपहरण कर लिया गया है या उसे मानव तस्करी का शिकार बनाया गया हो सकता है। सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने शिलांग में सर्च ऑपरेशन में हिस्सा लिया और पुलिस से बार-बार सीबीआई जांच की मांग की। परिवार ने मेघालय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि अगर समय पर कार्रवाई हुई होती, तो शायद सोनम सुरक्षित मिल सकती थी।

    सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने मेघालय पुलिस और प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शुरू से ही इस मामले में ढिलाई बरती और सबूतों को नष्ट होने दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मेघालय के मुख्यमंत्री और पुलिस सोनम को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।

    गाजीपुर में सोनम की गिरफ्तारी

    9 जून 2025 को इस केस में एक नाटकीय मोड़ आया, जब सोनम रघुवंशी गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर मिली। गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि सोनम बदहवास हालत में थी और उसने काले रंग की ड्रेस पहनी थी। उसने ढाबा मालिक के फोन से अपने भाई गोविंद को कॉल करके कहा, “मैं गाजीपुर के ढाबे पर हूं, मुझे बचा लो, यहां से ले जाओ।”

    गोविंद ने तुरंत इंदौर पुलिस को सूचित किया, जिसने गाजीपुर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने सोनम को ढाबे से हिरासत में लिया और वन स्टॉप सेंटर में रखा। गाजीपुर पुलिस ने बताया कि सोनम से पूछताछ शुरू की गई है, लेकिन वह घबराई हुई है और ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही है।

    आधी रात काशी जायका ढाबे पर पहुंची सोनम, ढाबा मालिक से बातचीत

    मेघालय हत्याकांड में फरार चल रही सोनम रघुवंशी शनिवार रात करीब 1 बजे आकुशपुर स्थित काशी जायका ढाबा पर पहुंची। यहां ढाबा मालिक से फोन मांगकर उसने अपने परिजनों को कॉल किया और अपनी मौजूदगी की जानकारी दी। इसके बाद ढाबा मालिक ने भी पुलिस को इसकी सूचना दी। रात करीब 3-4 बजे के आसपास पुलिस मौके पर पहुंची और सोनम को जिला अस्पताल लेकर आई, जहां उसकी प्रारंभिक मेडिकल जांच की गई।

    मेघालय पुलिस का दावा: सोनम ने दी थी सुपारी

    मेघालय पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया। मेघालय के डीजीपी स्मति इदाशीशा नोंग्रांग ने दावा किया कि सोनम ने ही अपने पति राजा की हत्या की सुपारी दी थी। उनके मुताबिक, इंदौर से सुपारी किलर शिलांग भेजे गए थे, जिन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। मेघालय पुलिस ने सोनम सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दावे ने पूरे मामले को और रहस्यमयी बना दिया है।

    हालांकि, सोनम के पिता ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी बेगुनाह है और मेघालय पुलिस उसे फंसाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग दोहराई ताकि सच्चाई सामने आ सके।

    परिवार और समाज की मांग: सीबीआई जांच

    इस मामले ने इंदौर और मेघालय में हलचल मचा दी है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने केंद्र सरकार और मेघालय प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया। रघुवंशी समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की अपील की है।