इटावा: जनपद के बकेवर क्षेत्र स्थित ग्राम व्यासपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक भयावह हादसा (Etawah school Bee Attack) हो गया. समर कैंप के तहत योगाभ्यास कर रहे बच्चों पर अचानक मधुमक्खियों का हमला हो गया, जिससे आधा दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल परिसर में बरगद के पेड़ से मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता टूटकर नीचे गिरा.
योगाभ्यास के दौरान टूटा छत्ता- Etawah school Bee Attack
गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनज़र शासन के निर्देशानुसार समर कैंप का आयोजन किया गया था. बुधवार सुबह जब प्रशिक्षक बच्चों को योग सिखा रहे थे, तभी स्कूल परिसर में स्थित एक पुराने बरगद के पेड़ पर लगा मधुमक्खियों का छत्ता टूटकर गिर गया. छत्ता गिरते ही सैकड़ों मधुमक्खियाँ बच्चों पर टूट पड़ीं, जिससे अफरातफरी मच गई. Etawah school Bee Attack
खेतों की ओर भागे बच्चे, कई गंभीर घायल
योगाभ्यास में भाग ले रहे करीब 18 बच्चों में से कई जान बचाने के लिए खेतों की ओर दौड़ पड़े, जबकि छात्रा अंशिका, छात्र कृष्णा, शिवम् रौबी सहित छह बच्चों को मधुमक्खियों ने डंक मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. समर कैंप के प्रशिक्षक ललित कुमार और प्रदीप कुमार ने तत्परता दिखाते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र त्रिपाठी को सूचित किया. उन्होंने तुरंत बच्चों को निजी अस्पताल पहुंचाया.
🏥 इलाज के बाद बच्चों को सौंपा गया परिजनों को
प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल बच्चों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया गया. घटना के बाद बच्चों में डर और भय का माहौल है. हालांकि, जैसे ही मधुमक्खियों का आवेश शांत हुआ, बाकी बच्चों को हल्का नाश्ता देकर घर भेज दिया गया. स्कूल प्रशासन ने घटना की रिपोर्ट जिला शिक्षा विभाग को भी सौंप दी है.
नई दिल्ली: कोरोना का खतरा फिर लौट आया है. सिंगापुर, थाईलैंड, हॉन्गकॉन्ग और चीन जैसे एशियाई देशों में कोविड (Alert on Corona) मामलों में तेज़ बढ़त देखने को मिल रही है. सिंगापुर में 13 मई तक 14,200 नए केस दर्ज किए गए, जबकि थाईलैंड में 17 मई तक 33,030 मामले सामने आए. भारत में भी 12 मई के बाद केसों में बढ़ोतरी देखने को मिली है, हालांकि यहां अभी हालात गंभीर नहीं हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में 257 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में केसों की संख्या अधिक देखी जा रही है. मुंबई में दो मरीजों की मौत भी हुई है, जिन्हें पहले से गंभीर बीमारियां थीं. विशेषज्ञों के अनुसार इस बार का वैरिएंट अधिक खतरनाक नहीं है, लेकिन सतर्कता ज़रूरी है. Alert on Corona
सिंगापुर में कोविड की स्थिति- Alert on Corona
13 मई 2025 तक सिंगापुर में कोविड के कुल 14,200 नए मामले दर्ज किए गए. पिछले हफ्ते तक यह आंकड़ा 11,100 था. अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़कर 133 हो गई है. हालांकि, सिंगापुर की कम्युनिकेबल डिजीजेज एजेंसी (CDA) का कहना है कि यह नया वैरिएंट ज्यादा घातक नहीं है और इसका असर सामान्य फ्लू जैसा है.
डॉक्टरों का कहना है कि यह कोविड संक्रमण 3-4 दिनों के फ्लू जैसा है और डरने की जरूरत नहीं है. वैक्सीनेटेड लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत कम पड़ रही है.
थाईलैंड में केस दोगुने- Alert on Corona
थाईलैंड में 11 से 17 मई के बीच 33,030 कोविड मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि पिछले सप्ताह के मुकाबले दोगुने हैं. पिछले सप्ताह 16,000 केस रिपोर्ट हुए थे. राजधानी बैंकॉक में अकेले 6,290 केस सामने आए हैं.
सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, 1,918 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. फिर भी थाई सरकार का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है और स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह तैयार हैं.
Alert on Corona- भारत में कोविड का ताजा हाल
भारत में 12-18 मई के बीच 164 नए केस रिपोर्ट हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 19 मई तक भारत में कुल 257 एक्टिव केस हैं. राज्यों में महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा केस मिले हैं.
राज्यवार कोविड की स्थिति (मई 2025):
राज्य
एक्टिव केस (19 मई 2025)
अस्पताल में भर्ती
मौतें
केरल
95
नहीं
0
तमिलनाडु
66
नहीं
0
महाराष्ट्र
56 (राज्य दावा: 106)
16
2
केरल में मई के महीने में कुल 182 केस सामने आए हैं. कोट्टायम, एर्नाकुलम और तिरुवनंतपुरम जैसे जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण देखा गया.
क्या भारत को चिंता करनी चाहिए?
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि भारत में ज्यादातर लोग वैक्सीनेटेड हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है, जिन लोगों में लक्षण दिखें, उन्हें आइसोलेट होना चाहिए और मास्क का उपयोग करना चाहिए.
महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर का कहना है कि कोविड के साथ जीने की आदत बनानी होगी. लोग घबराएं नहीं, अगर जरूरत हो तो डॉक्टर से संपर्क करें.
क्या वैक्सीन की फिर जरूरत है?
अब तक कोई नया वैक्सीन प्रोटोकॉल नहीं घोषित किया गया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिन लोगों ने पहले टीकाकरण करवा लिया है, उन्हें गंभीर खतरा नहीं है. हालांकि, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
कैसे बरतें सावधानी?
सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनें.
लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं.
खुद को आइसोलेट करें.
बार-बार हाथ धोएं और सैनिटाइजर का प्रयोग करें.
जरूरत पड़े तो डॉक्टर से सलाह लें.
भारत में अब तक कोरोना की स्थिति
भारत में कोरोना वायरस की पहली लहर 2020 की शुरुआत में आई, जिसने देश को अचानक से लॉकडाउन की स्थिति में पहुंचा दिया. मार्च 2020 में पूरे देश में पहला पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था, जिसने वायरस के प्रसार को सीमित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दौरान सभी सार्वजनिक स्थान, कार्यालय, स्कूल और यातायात सेवाएं बंद कर दी गई थीं.
दूसरी लहर, जो अप्रैल-मई 2021 में आई, सबसे विनाशकारी रही. डेल्टा वैरिएंट के कारण लाखों लोग संक्रमित हुए और देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिली. इस गंभीर संकट के दौरान केंद्र और राज्य सरकारों ने अस्थाई कोविड सेंटर बनाए, ऑक्सीजन ट्रेनों की शुरुआत की और विदेशों से मेडिकल सहायता मंगवाई.
भारत ने चलाया सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान
भारत सरकार ने महामारी से लड़ने के लिए कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत जनवरी 2021 में की. “कोविन” पोर्टल के माध्यम से वैक्सीनेशन की निगरानी की गई और करोड़ों लोगों को कोविशील्ड, कोवैक्सिन और बाद में बूस्टर डोज भी दी गई. यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान बना.
इसके साथ ही सरकार ने मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइज़र के उपयोग को अनिवार्य किया. समय-समय पर दिशा-निर्देश और कंटेनमेंट ज़ोन नीति लागू कर संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने की कोशिश की गई. इन प्रयासों से भारत ने कोरोना पर काफी हद तक नियंत्रण पाया.
वाराणसी: रामनगर इलाके के डोमरी क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात (VARANASI POLICE ENCOUNTER) पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम की छह बदमाशों के एक गिरोह से सीधी मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए जबकि तीन अन्य को दौड़ाकर दबोच लिया गया.
करोड़ों रुपये की चोरी का खुलासा- VARANASI POLICE ENCOUNTER
पुलिस के मुताबिक, यह वही गिरोह है जिसने हाल ही में संकटमोचन मंदिर के महंत वीके मिश्रा के आवास में करोड़ों रुपये की चोरी की थी. सभी आरोपी उस चोरी के माल का बंटवारा करने के लिए रामनगर क्षेत्र में एकत्रित हुए थे. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, तुरंत डोमरी इलाके में घेराबंदी कर कार्रवाई की गई.VARANASI POLICE ENCOUNTER
🚨 ब्रेकिंग | वाराणसी 🔹 रामनगर डोमरी इलाके में आधी रात मुठभेड़ 🔹 फायरिंग में 3 बदमाश घायल, 3 अन्य को दौड़ाकर पकड़ा 🔹 महंत वीके मिश्रा के घर चोरी की साजिश रच रहे थे बदमाश 🔹 छहों बदमाशों में 3 बिहार और 3 यूपी के अलग-अलग जिलों से 🔹 पुलिस ने तमंचा, कारतूस, नगदी, दस्तावेज और… pic.twitter.com/iKs1Xb6WbB
डीसीपी काशी ज़ोन गौरव बंसवाल ने किया खुलासा- VARANASI POLICE ENCOUNTER
घटना की पुष्टि करते हुए डीसीपी काशी ज़ोन गौरव बंसवाल ने बताया कि रात करीब एक बजे पुलिस और बदमाशों के बीच आमना-सामना हुआ. बदमाशों ने पहले फायरिंग शुरू की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला. गोलीबारी में तीन बदमाशों को पैर में गोली लगी, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. तीन अन्य बदमाशों को घटनास्थल से भागने की कोशिश में दबोच लिया गया. हालांकि, एक बदमाश मौका पाकर भाग निकला जिसकी तलाश अब भी जारी है. VARANASI POLICE ENCOUNTER
पकड़े गए बदमाश यूपी और बिहार निवासी
पकड़े गए बदमाशों में से तीन बिहार और तीन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के निवासी हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि सभी आरोपी पूर्व में महंत वीके मिश्रा के आवास पर कर्मचारी के रूप में काम कर चुके हैं. पुलिस ने बताया कि इनके पास से तमंचा, जिंदा कारतूस, नगदी, दस्तावेज और चोरी का करोड़ों का माल बरामद किया गया है. शेष सामान को भी जल्द ही आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया जाएगा.
सीसीटीवी फुटेज में सभी बदमाश वारदात के दौरान कैद हुए थे, जिससे उनकी पहचान और गिरफ्तारी में मदद मिली. पुलिस और एसओजी टीम की इस सफलता के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर आमजन में भरोसा बढ़ा है.
पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए
मौके पर पहुंचे एडीसीपी काशी सरवणन टी. और डीसीपी गौरव बंसवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए और घायल बदमाशों से पूछताछ भी की. एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा, रामनगर इंस्पेक्टर राजू सिंह और भेलूपुर इंस्पेक्टर गोपालजी कुशवाहा की टीम इस ऑपरेशन में शामिल रही.
पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि फरार बदमाश को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, महंत के आवास में हुई चोरी के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है कि कहीं इसमें किसी और की संलिप्तता तो नहीं. इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. यह कार्रवाई यूपी पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और सूचना तंत्र की सफलता को दर्शाती है.
नई दिल्ली: आज सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्त (Gold Price Today) बढ़त देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा आंकड़ों के अनुसार 21 मई 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत में ₹1,645 प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. यह अब ₹95,452 पर पहुंच गया है. इसी प्रकार, चांदी का दाम भी ₹1,775 बढ़कर ₹97,475 प्रति किलो हो गया है.
सोने की कीमतों में इस साल अब तक ₹19,290 की उछाल आ चुकी है, जबकि चांदी में ₹11,458 की वृद्धि दर्ज की गई है. ये आंकड़े दर्शाते हैं कि निवेशकों का रुझान फिर से कीमती धातुओं की ओर बढ़ा है.
महानगरों में सोने की कीमतें (21 मई 2025)– Gold Price Today
शहर
22 कैरेट (10 ग्राम)
24 कैरेट (10 ग्राम)
दिल्ली
₹89,450
₹97,570
मुंबई
₹89,300
₹97,420
कोलकाता
₹89,300
₹97,420
चेन्नई
₹89,300
₹97,420
भोपाल
₹89,350
₹97,470
2025 में अब तक की बढ़ोतरी
सोना (24 कैरेट):
1 जनवरी 2025: ₹76,162
21 मई 2025: ₹95,452
वृद्धि: ₹19,290
चांदी:
1 जनवरी 2025: ₹86,017 प्रति किलो
21 मई 2025: ₹97,475 प्रति किलो
वृद्धि: ₹11,458
क्या साल के अंत तक ₹1.10 लाख तक पहुंचेगा सोना?
विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल के अंत तक सोना ₹1.10 लाख प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. इंटरनेशनल मार्केट में 3,700 डॉलर प्रति औंस तक जाने का अनुमान है, जो भारत में सोने की कीमत को नए शिखर पर पहुंचा सकता है.
गोल्डमैन सैक्स जैसे निवेश संस्थानों ने भी यही अनुमान जताया है. ऐसे में यह समय निवेश के लिहाज से बेहद उपयुक्त माना जा सकता है.
सावधानी: सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
सोना खरीदते समय हमेशा BIS हॉलमार्क वाला सोना ही लें.
हर हॉलमार्क सोने पर 6 अंकों का HUID (Hallmark Unique Identification Number) होता है.
यह अल्फान्यूमेरिक कोड होता है जैसे: AZ4524.
इससे आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि सोना कितने कैरेट का है.
निवेशकों के लिए सलाह
सोने की कीमतों में जारी तेजी को देखते हुए यह दीर्घकालिक निवेश का उत्तम अवसर हो सकता है.
चांदी की कीमतें भी निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं.
कीमतें जिस तरह लगातार ऊपर जा रही हैं, विशेषज्ञों की राय में अब भी निवेश का सही समय है.
मैनपुरी: जनपद मैनपुरी में समाजवादी पार्टी ने भाजपा से जुड़े कथित भू माफियाओं के (MAINPURI NEWS) खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में धरने पर बैठ गए. आरोप है कि सुमेरपुर तहसील के गांव परिगमा निवासी एक दलित कार्यकर्ता की पैतृक जमीन पर भाजपा से जुड़े दबंगों ने कब्जा कर लिया है. इस मामले को लेकर सपा नेताओं ने जोरदार नारेबाजी की और प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप लगाए.
धरने में शामिल सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह लड़ाई केवल एक कार्यकर्ता की नहीं, बल्कि पूरे समाज की है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही दबंग भू माफिया गरीबों और दलितों की जमीनों पर कब्जा करते रहेंगे और प्रशासन आंखें मूंदे रहेगा, तो कानून का राज कहां रह जाएगा. MAINPURI NEWS
दलित कार्यकर्ता सत्यम कठेरिया की आपबीती
धरने का मुख्य मुद्दा भोगांव तहसील के एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव परिगमा निवासी सत्यम कठेरिया से जुड़ा है. सत्यम समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. उनका कहना है कि उनके पिता की जमीन भांवत-कुर्रा मार्ग पर सड़क के किनारे स्थित है. यह जमीन कई सालों से उनके परिवार की मिल्कियत है, लेकिन अब गांव के ही धर्मवीर सिंह ठाकुर, ब्रजनाथ, रामकरण, सुशील कुमार और रामपाल सिंह जैसे दबंग भाजपा समर्थक व्यक्ति इस जमीन को जबरन कब्जाना चाह रहे हैं.
प्रशासन ने की थी पैमाइश, फिर भी जारी है अवैध कब्जा
सत्यम कठेरिया ने कई बार पुलिस और तहसील में शिकायत की. इस पर भोगांव की एसडीएम संध्या शर्मा और राजस्व टीम मौके पर पहुंची और जमीन की पैमाइश कर चिन्हांकन किया गया. बावजूद इसके, आरोपित भू माफिया लगातार इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. सत्यम ने बताया कि चिह्नित की गई जमीन पर लगाई गई सरकारी निशानियां तक उखाड़ दी गईं.
सपा जिलाध्यक्ष ने उठाए प्रशासन पर सवाल
धरने में मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आलोक शाक्य ने खुलकर आरोप लगाया कि एसडीएम संध्या शर्मा भू माफियाओं से मिली हुई हैं. उन्होंने कहा, “एक ओर तो जमीन की पैमाइश करवा कर निशानदेही की जाती है और दूसरी ओर उन्हीं भू माफियाओं को जमीन पर कब्जा करने दिया जाता है. यह दोहरा रवैया दर्शाता है कि प्रशासन दबंगों की मिलीभगत से काम कर रहा है.”
आलोक शाक्य ने कहा कि सत्यम कठेरिया एक गरीब दलित कार्यकर्ता हैं. उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की है, लेकिन अब तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं हुई है. अगर सत्यम मौके से बचकर नहीं भागता, तो भू माफिया उसे जान से भी मार सकते थे.
सपा नेता बोले- सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे लड़ाई
धरने में मौजूद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी. उन्होंने कहा, “अगर हमारे कार्यकर्ता को न्याय नहीं मिला, तो हम सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। ‘जेल भरो आंदोलन’ की तैयारी की जाएगी और पूरे जिले में उग्र आंदोलन किया जाएगा.”
मनोज कुमार ने यह भी कहा कि यह केवल एक जमीन का मामला नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि भाजपा राज में गरीब, दलित और पिछड़े समाज की जमीनों को कैसे दबंग लोग हड़प रहे हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अफसरों के तबादलों की (TRANSFER IN UP) श्रृंखला तेजी से जारी है. मंगलवार रात शासन ने एक और बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की जिसमें 14 आईएएस अधिकारियों और 6 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए. इन तबादलों में चार जिलों के जिलाधिकारियों को बदला गया है और कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. शासन ने साफ कर दिया है कि यह बदलाव सिर्फ शुरुआत है और तबादलों का यह दौर मई के अंत तक चल सकता है.
#लखनऊ:यूपी में 14 IAS अफसरों के बड़े तबादले ➡️ दीपक कुमार बने एपीसी, कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार ➡️ मंगला प्रसाद सिंह – DM बलिया ➡️ रविंद्र कुमार – विशेष सचिव कृषि ➡️ ज्ञानेंद्र सिंह – DM पीलीभीत ➡️ संजय सिंह – विशेष सचिव संस्कृति ➡️ अपूर्वा दुबे – निदेशक सूडा ➡️… pic.twitter.com/cftMhfS2zJ
औरैया: उत्तर प्रदेश का औरैया जिला इन दिनों भीषण गर्मी (AURAIYA HEATWAVE) की चपेट में है, जहां दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. झुलसा देने वाली गर्मी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गया है और आम जनता को राहत देने के लिए व्यापक तैयारियों के साथ मैदान में उतर आया है. प्रशासन ने आम लोगों के साथ-साथ चिकित्सा विभाग को भी 24 घंटे अलर्ट रहने की एडवाइजरी जारी की है.
लू की लपट से बेहाल औरैया- AURAIYA HEATWAVE
बीते कुछ दिनों से औरैया में सूरज आग उगल रहा है. सुबह 10 बजे के बाद ही सड़कें सूनी नजर आने लगती हैं. लोग जरूरी कार्यों को छोड़कर घरों में ही रहने को मजबूर हैं. तपती दोपहरी में इंसान तो क्या, जानवर और पक्षी भी राहत की तलाश में दिख रहे हैं. गर्मी से बेहाल लोग ठंडे पेय पदार्थों जैसे नींबू पानी, शिकंजी और गन्ने के जूस का सहारा ले रहे हैं.
औरैया ब्रेकिंग औरैया में पारा 43 डिग्री तक पहुंचा, भीषण गर्मी से हाहाकार 🔹 जिला प्रशासन ने जारी की हीट वेव एडवाइजरी, स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश 🔹 जनजीवन पर गर्मी का असर, सड़कें सुनसान, लोग घरों में कैद होने को मजबूर 🔹 बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों… pic.twitter.com/YBuHX6phI6
जिला प्रशासन ने आमजन के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि तेज धूप में बाहर निकलने से बचें. यदि बहुत आवश्यक हो तो सिर को अंगोछे या कपड़े से ढककर निकलें. दिनभर पानी पिएं और शरीर को हाइड्रेट रखें. विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को बाहर निकलने से मना किया गया है. AURAIYA HEATWAVE
जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि जिले में हीटवेव की स्थिति को देखते हुए जिला और स्वास्थ्य प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के चिकित्सकों को 24 घंटे ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया गया है. AURAIYA HEATWAVE
हीट वेव वार्ड की व्यवस्था
जिले के 100 शैय्या अस्पताल में विशेष रूप से हीट वेव से पीड़ित मरीजों के लिए एक अलग वार्ड स्थापित किया गया है. अधीक्षक ने जानकारी दी कि इस वार्ड में बेड, पंखा, कूलर और एयर कंडीशनर की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही, ORS पैकेट, गर्मी से राहत देने वाली दवाइयां और आवश्यक उपकरणों को उपलब्ध कराया गया है. अस्पताल स्टाफ को विशेष निगरानी में लगाया गया है ताकि हीट स्ट्रोक के मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके.
खाद्य सुरक्षा विभाग की चेकिंग- AURAIYA HEATWAVE
जिलाधिकारी ने गर्मी के मौसम में जूस, शिकंजी और अन्य पेय पदार्थों की बिक्री को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग को सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए हैं. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी दुकानदार मिलावटी या दूषित पेय न बेचे. इस प्रकार की सावधानी जनता की सेहत को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभा रही है.
जनता ने राहत के इंतज़ामों की सराहना की
गर्मी के इस विकराल दौर में प्रशासन की मुस्तैदी ने जनता को थोड़ी राहत जरूर दी है. लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह से व्यवस्थाएं बनी रहीं तो गंभीर परिस्थितियों से निपटने में काफी मदद मिलेगी. आमजन की ओर से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तत्परता की सराहना की जा रही है.
गर्मी से बचाव के लिए सुझाव
• दिन के समय बाहर निकलने से बचें. • पानी, शिकंजी, नारियल पानी जैसे तरल पदार्थों का सेवन करें. • हल्के रंग के कपड़े पहनें और सिर को ढककर निकलें. • लू लगने के लक्षणों जैसे चक्कर आना, उल्टी, बेहोशी आदि पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
औरैया: जनपद में एक बार फिर हर्ष फायरिंग और अवैध असलहों (Auraiya Crime News) की खबर चर्चा में है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो क्षेत्र में सनसनी फैला रहा है, जिसमें एक महिला प्रधान के पति समारोह के दौरान तमंचा लहराते और लोड करते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना करीब 15 दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह पूरा मामला औरैया जिले के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के कुकरकाट गांव का है. यहां की महिला प्रधान के पति राजेश कुमार एक शादी समारोह में शामिल हुए थे, जहां वह खुलेआम अवैध 12 बोर के तमंचे को लोड करते दिखाई दिए. जब किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने हाथ झटकते हुए अपनी ‘हनक’ दिखाई.
समारोह में मौजूद किसी व्यक्ति ने यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई और राजेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं. आरोपी को आखिरकार एरवाकटरा-किशनी मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि राजेश कुमार के पास से एक 12 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है, जिसे वह समारोह के दौरान लोड कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने दी सख्त चेतावनी
डिप्टी एसपी प्रत्यूष मिश्रा ने बताया कि, “कानून को हाथ में लेने की अनुमति किसी को नहीं है. अवैध हथियारों का प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग दंडनीय अपराध हैं. वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है और आगे भी ऐसी घटनाओं को सख्ती से रोका जाएगा.”
बार-बार दोहराई जा रही है गलती
औरैया में यह कोई पहली घटना नहीं है. हर्ष फायरिंग और अवैध असलहे लहराने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. लेकिन हर बार वायरल वीडियो के बाद ही पुलिस की कार्रवाई होती है. सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों लोग अब भी इस तरह की हरकतें करते हैं, जबकि सोशल मीडिया का जमाना है और किसी भी समय कोई वीडियो उन्हें मुश्किल में डाल सकता है.
राजेश कुमार को शायद यह गुमान था कि ‘हम प्रधान पति हैं, हमें कोई नहीं छू सकता’, लेकिन इस बार यह अहंकार सलाखों के पीछे पहुंचा चुका है. अब सवाल यह भी है कि क्या इस घटना से दूसरे लोगों को सबक मिलेगा या फिर अगली वायरल क्लिप का इंतज़ार करना होगा.
बरेली: जिले की जनसमस्याओं को प्राथमिकता देते हुए सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार (BAREILLY MP CHHATRAPAL GANGWAR ) ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मासिक समन्वय बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित के मुद्दों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में सड़क, पुल, जलापूर्ति, विद्युत व्यवस्था और गन्ना भुगतान सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. सांसद ने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है.
बैठक में सांसद के अलावा विधायक, एमएलसी, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे. उन्होंने पिछली बैठकों में उठाए गए मुद्दों की प्रगति की समीक्षा की और नए समाधान हेतु ठोस रणनीतियां बनाईं.
🔴 बरेली ब्रेकिंग | ▪️ बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश ▪️ जनहित के मुद्दों पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं – सांसद ▪️ सड़क, पुल, बिजली, गन्ना भुगतान और जलापूर्ति पर हुई समीक्षा ▪️ कलेक्ट्रेट सभागार में हुई मासिक समन्वय बैठक ▪️ प्रशासन को जनता की समस्याओं… pic.twitter.com/GyXDS6YRxU
एमएलसी बहोरन लाल मौर्य ने नैनीताल रोड स्थित पचदौरा रोउ से पखुर्नी तक की जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग की, जिसे आगामी वर्ष 2025-26 की योजना में शामिल किया गया है. फरीदपुर विधायक ने मुड़िया भीकमपुर व भदरखपुर-मुड़िया मार्ग के क्षतिग्रस्त पुलों की तात्कालिक मरम्मत की आवश्यकता जताई. इन प्रस्तावों को भी वित्तीय योजना में सम्मिलित किया गया है. नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य ने दलेलनगर-अधकटा मार्ग पर बार-बार दुर्घटनाओं के कारण बने ब्लैक स्पॉट पर गंभीर चिंता व्यक्त की. इसके लिए विशेष योजना बनाई जाएगी.
सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने सड़क, पुल, बिजली और गन्ना भुगतान में सुधार के दिए सख्त निर्देश (Photo- NNS)
बाढ़ कटान और सड़क दुर्घटना रोकथाम पर जोर
नवाबगंज विधायक ने अमीननगर क्षेत्र में बाढ़ के कारण भूमि कटान का स्थायी समाधान मांगा. मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने मिर्जापुर-अटामांडा मार्ग पर सड़कों की खराब स्थिति और गड्ढों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं का उल्लेख करते हुए शीघ्र मरम्मत की मांग की. साथ ही ढकिया डैम पर रेगुलेटर और पैंटून पुल के निर्माण का प्रस्ताव भी रखा गया.
विद्युत व्यवस्था और जलापूर्ति में सुधार की मांग
बैठक में बिजली कटौती, ट्रांसफार्मर की कमी और ट्यूबवेल कनेक्शन में अनियमितताओं पर भी चर्चा हुई. जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने संबंधित अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव करते हुए सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए. जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति में आई अनियमितताओं और सड़कें खराब होने की समस्याओं पर भी तीखी नाराजगी जताई गई.
गन्ना भुगतान में देरी पर नाराजगी
नवाबगंज और बहेड़ी शुगर मिलों द्वारा गन्ना किसानों के भुगतान में देरी के मुद्दे पर विधायक नाराज नजर आए. गन्ना अधिकारी ने बताया कि बहेड़ी शुगर मिल के खिलाफ एफआईआर की संस्तुति कर दी गई है, ताकि किसानों को जल्द भुगतान सुनिश्चित किया जा सके.
सांस्कृतिक संवर्धन के लिए कलाकारों को वाद्य यंत्र वितरित
बैठक के अंत में जनप्रतिनिधियों ने सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देने हेतु स्थानीय कलाकारों को वाद्य यंत्र वितरित किए, जो कला एवं संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना फरीदपुर क्षेत्र में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई (BAREILLY CAR CLASH) जब एक मामूली सी कार टक्कर ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस संघर्ष में न केवल लाठी-डंडे और पत्थर चले, बल्कि तलवारें और फायरिंग तक की गई, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया है।
इनोवा खड़ी कार से टकराई- BAREILLY CAR CLASH
घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुआंडांडा और हाजीपुर खजुरिया अड्डे के बीच हुई। जानकारी के अनुसार, गुरुद्वारे की ओर जा रहे एक सरदारों के काफिले की इनोवा कार तेज़ रफ्तार में ग्राम हाजीपुर खजुरिया अड्डे पर खड़ी एक कार से टकरा गई। खड़ी कार में उस समय चालक विशाल सागर समेत कुछ लोग बैठे हुए थे, जो टक्कर से घायल हो गए। BAREILLY CAR CLASH
इस टक्कर के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी- BAREILLY CAR CLASH
इस टक्कर के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठी। शिकायतकर्ता अंकित तोमर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी कार अड्डे पर खड़ी थी। दोपहर करीब 1 बजे बीसलपुर की ओर से आ रही इनोवा कार ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी।
टक्कर के बाद इनोवा में सवार 5 सरदार नीचे उतरे और चालक विशाल सागर के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। यह देख अंकित तोमर मौके पर पहुंचे और परिजनों के साथ चालक को बचाने की कोशिश की।
लेकिन आरोप है कि इस दौरान सरदार पक्ष ने फोन करके 10 से 15 और लोगों को बुला लिया। मामला इतना बढ़ गया कि सरदार पक्ष के लोग तलवारें और अवैध असलहे लेकर सीधे अंकित तोमर के घर में घुस आए और हमला कर दिया। इस हमले में अंकित तोमर, उनका छोटा भाई अनुज तोमर और मां गीता देवी घायल हो गए।
सबसे गंभीर बात यह रही कि आरोपियों ने फायरिंग भी की, लेकिन अंकित तोमर बाल-बाल बच गए। गांव में दहशत का माहौल बन गया और पूरे इलाके में तनाव फैल गया।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच, BAREILLY CAR CLASH
घटना के कुछ ही समय बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। वहीं, हिंदू मुन्ना वाहिनी और क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता भी थाना पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने अंकित तोमर की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं, सरदार पक्ष की ओर से मिली शिकायत पर भी जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि घायलों का मेडिकल परीक्षण कर लिया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी सच्चाई सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर सामने लाई जाएगी। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो। BAREILLY CAR CLASH
इस घटना से यह स्पष्ट है कि छोटी सी चिंगारी भी कैसे बड़े विवाद का कारण बन सकती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से लोगों में रोष फैल रहा है और पुलिस पर दबाव है कि वह इस मामले में कड़ी कार्रवाई करे।
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और दोनों ही तरफ से मिले तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। बरेली पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन ग्रामीणों में भय का माहौल अभी भी बना हुआ है। BAREILLY CAR CLASH