Nation Now Samachar

Blog

  • कासगंज: साध्वी प्राची का बड़ा बयान, कहा- “अब वक्त आ गया है, पाकिस्तान को नक्शे से मिटा दिया जाए”- SADHVI PRACHI ON PAKISTAN

    कासगंज: साध्वी प्राची का बड़ा बयान, कहा- “अब वक्त आ गया है, पाकिस्तान को नक्शे से मिटा दिया जाए”- SADHVI PRACHI ON PAKISTAN

    कासगंज: हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची (SADHVI PRACHI ON PAKISTAN) एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कासगंज पहुंचीं, जहां उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी. मीडिया से बातचीत में साध्वी ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि “अब वक्त आ गया है जब पाकिस्तान को नक्शे से ही मिटा देना चाहिए.” उन्होंने इस हमले को कायराना हरकत करार दिया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

    कार्यक्रम के दौरान साध्वी प्राची ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल से निवेदन करती हूं कि अब पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है. इस आतंकवादी देश को नक्शे से खत्म कर देना चाहिए.” उन्होंने कहा कि भारत को अब इजरायल, जापान और वर्मा से सीखना चाहिए कि आतंकवाद से कैसे निपटा जाए.

    कासगंज पहुंचीं साध्वी प्राची का पाकिस्तान पर हमला. (Video- Nation Now Samachar)

    इतना ही नहीं, साध्वी प्राची ने देश के मुसलमानों को लेकर भी विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि “हिंदुओं को अब इन मुसलमानों से दूरी बनानी चाहिए. अपने घरों में इनसे कोई काम न लें, इनकी दुकानों से कुछ भी न खरीदें. जब तक आर्थिक रूप से इन्हें कमजोर नहीं किया जाएगा, आतंकवाद को खत्म नहीं किया जा सकता.”

    साध्वी प्राची ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
    साध्वी प्राची ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “कांग्रेस के शासनकाल में उनके नेता आतंकवादियों से गले मिलते थे. इसीलिए देश में आतंकवाद पनपता रहा. लेकिन अब समय आ गया है कि देशहित में एकजुट होकर कठोर निर्णय लिए जाएं.”

    कार्यक्रम में साध्वी की बातें सुनकर समर्थकों ने तालियों से स्वागत किया. लेकिन उनके बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद भी खड़ा हो गया है. कई लोगों ने इसे सांप्रदायिक भावना भड़काने वाला बयान बताया है. पुलिस प्रशासन कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहा, लेकिन किसी तरह की कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी.

  • लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 24 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, वाराणसी के IG मोहित गुप्ता बने सचिव गृह- IPS OFFICERS TRANSFERRED IN UP

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 24 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, वाराणसी के IG मोहित गुप्ता बने सचिव गृह- IPS OFFICERS TRANSFERRED IN UP

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाई है. इस बार कुल 24 आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है, जिसमें कई ज़िलों के एसएसपी और एसपी, आईजी व डीआईजी शामिल हैं. इस तबादले में वाराणसी परिक्षेत्र के आईजी मोहित गुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी मिली है, उन्हें उत्तर प्रदेश शासन में सचिव गृह के पद पर नियुक्त किया गया है. (IPS OFFICERS TRANSFERRED IN UP)

    योगी सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सहारनपुर के डीआईजी अजय कुमार साहनी को बरेली परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है, जबकि प्रयागराज में कुंभ मेले की सुरक्षा संभाल रहे वैभव कृष्ण को वाराणसी परिक्षेत्र का आईजी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह को सहारनपुर परिक्षेत्र का डीआईजी बना दिया गया है.

    जिलों के एसएसपी में बड़े बदलाव
    अयोध्या के एसएसपी राजकरण नय्यर को गोरखपुर भेजा गया है, जबकि गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर अब अयोध्या के नए एसएसपी होंगे. इटावा के एसएसपी संजय कुमार को मुजफ्फरनगर का जिम्मा सौंपा गया है और पीएसी लखनऊ के सेनानायक अनूप कुमार सिंह को फतेहपुर का नया एसपी बनाया गया है.

    इसके अलावा कौशांबी के एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव को इटावा का एसएसपी बनाया गया है और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी राजेश कुमार द्वितीय को कौशांबी का एसपी बनाया गया है. फतेहपुर के एसपी धवल अग्रवाल को गाजियाबाद कमिश्नरेट में डीसीपी नियुक्त किया गया है. वहीं, संत कबीर नगर के एसपी सत्यजीत गुप्ता को कानपुर कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है.

    रेलवे, भ्रष्टाचार निवारण और टेक्निकल सेवाओं में भी तबादले
    गोरखपुर रेलवे में तैनात एसपी संदीप कुमार मीना को संत कबीर नगर का नया एसपी बनाया गया है, जबकि भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय लखनऊ में तैनात एसपी लक्ष्मीनिवास मिश्र को गोरखपुर रेलवे का नया एसपी बनाया गया है.

    वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले भी अहम
    एडीजी स्तर के अफसरों में नीरा रावत को अब यूपी 112 की ज़िम्मेदारी के साथ-साथ प्रशासन का प्रभार नहीं मिलेगा, वे सिर्फ यूपी 112 की जिम्मेदारी देखेंगी. प्रशांत कुमार द्वितीय को एडीजी लखनऊ से हटाकर एडीजी प्रशासन, पुलिस मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

    सीआईएसएफ से लौटे केएस इमैनुएल को पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध संगठन, लखनऊ बनाया गया है. उपेंद्र कुमार अग्रवाल को आईजी सुरक्षा से हटाकर आईजी लखनऊ परिक्षेत्र नियुक्त किया गया है.

    अन्य तबादले इस प्रकार हैं:
    रोहन पी कनय: आईजी टेक्निकल सर्विस से डीआईजी पीटीएस गोरखपुर
    राजीव नयन मिश्रा: डीआईजी पीएसी प्रयागराज से अपर पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर
    शिवहरि मीणा: गौतम बुद्ध नगर से डीआईजी टेक्निकल सर्विस
    सत्येंद्र कुमार: डीआईजी प्रतीक्षारत से डीआईजी पीटीएस मेरठ
    राजेश कुमार सक्सेना: पीटीएस सुल्तानपुर से डीआईजी सुरक्षा मुख्यालय
    विकास कुमार वैद्य: डीआईजी स्थापना से उपनिदेशक, पुलिस अकादमी मुरादाबाद

  • पहलगाम हमला: NSA अजीत डोभाल ने 24 घंटे में दो बार की पीएम मोदी से मुलाकात, पाकिस्तान पर हमले की तैयारी?- INDIA PAKISTAN TENSION

    पहलगाम हमला: NSA अजीत डोभाल ने 24 घंटे में दो बार की पीएम मोदी से मुलाकात, पाकिस्तान पर हमले की तैयारी?- INDIA PAKISTAN TENSION

    नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव (INDIA PAKISTAN TENSION) एक बार फिर चरम पर है. इस बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर अहम मुलाकात की. केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की रणनीति बनाने में जुटी हुई है. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी बीते 24 घंटों में दूसरी बार एनएसए डोभाल से मिल चुके हैं. यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब देशभर में 7 मई को बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल का आयोजन होने जा रहा है, जिसका उद्देश्य आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा तैयारियों को परखना है.

    हमले के बाद हाई-लेवल मीटिंग का दौर
    प्रधानमंत्री मोदी पहलगाम हमले के बाद से लगातार उच्च स्तरीय बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं. उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुखों के साथ कई बार बैठकें की हैं. इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई की रणनीति बनाना है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे भारत की प्रतिक्रिया की प्रकृति, लक्ष्य और समय तय करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं. (INDIA PAKISTAN TENSION)

    मॉक ड्रिल को लेकर गृह मंत्रालय सक्रिय
    देशभर में 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह सतर्क है. दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए. बताया जा रहा है कि यह मॉक ड्रिल 1971 के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर की जा रही है. उस वर्ष भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था. इस बार मॉक ड्रिल में एयर रेड सायरन, ब्लैकआउट, आपात निकासी जैसी गतिविधियां शामिल होंगी. नागरिकों, खासकर छात्रों को सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जाएगी.

    पहलगाम आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया
    22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे. इस हमले ने 2019 के पुलवामा हमले की भयावहता की याद दिला दी, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक इस हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ हो सकता है. हमले के बाद से नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

    ये भी पढ़ें- मेरठ: स्कॉर्पियो खरीदने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति को लूटा, तमंचे के बल पर आशीर्वाद लेने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार- MEERUT CRIME NEWS

    ये भी पढ़ें- कानपुर अग्निकांड: पति-पत्नी और 3 बेटियों की जिंदा जलकर मौत, प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांपी- KANPUR FIRE INCIDENT

  • मेरठ: मनचलों ने पुलिसकर्मी की पत्नी पर किए भद्दे कमेंट, पीड़िता ने PM और CM से लगाई मदद की गुहार- MEERUT CRIME NEWS

    मेरठ: मनचलों ने पुलिसकर्मी की पत्नी पर किए भद्दे कमेंट, पीड़िता ने PM और CM से लगाई मदद की गुहार- MEERUT CRIME NEWS

    मेरठ: जनपद के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने अपने पड़ोस में रहने वाले कुछ मनचलों के खिलाफ गंभीर आरोप (MEERUT CRIME NEWS) लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि इलाके के तीन लोग—सोबी उर्फ शाहरुख, उसका भाई अनस और उनके पिता नौशाद—लगातार उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

    आपको बता दें कि सोमवार को पीड़िता ब्रहमपुरी क्षेत्र के सीओ कार्यालय पहुंची और पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी. महिला ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह पहले भी इन आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उनका पूरा परिवार भय और तनाव के माहौल में जी रहा है. (MEERUT CRIME NEWS)

    पुलिसकर्मी की पत्नी का आरोप
    पीड़िता ने बताया कि शाहरुख और अनस पिछले पांच-छह महीनों से उसका पीछा कर रहे हैं और उस पर अश्लील टिप्पणियां कर रहे हैं. जब उसने विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. महिला का कहना है कि इन लोगों ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी बदतमीजी की है. जब महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो आरोपियों ने पलटकर उसके पति रियाज अली के खिलाफ ही मुकदमा करवा दिया. रियाज अली यूपी पुलिस में कार्यरत हैं और वर्तमान में मेरठ में तैनात हैं.

    “शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई सख्त कार्रवाई”
    पीड़िता ने कहा कि उसने डायल 100 पर भी कॉल कर शिकायत दी थी, लेकिन आरोपियों को पुलिस का कोई डर नहीं है. आरोप है कि इन लोगों ने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की और उनके साथ हाथापाई की. पीड़िता ने बताया कि 164 के तहत उसका बयान भी दर्ज हो चुका है और वह कई बार उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत करा चुकी है, लेकिन अभी तक न तो कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही ठोस कार्रवाई.

    आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज
    पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मुख्य आरोपी सोबी उर्फ शाहरुख पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. स्थानीय निवासियों के अनुसार, वह अक्सर मोहल्ले में लोगों को धमकाता है और रंगदारी मांगता है. पीड़िता ने यह भी बताया कि शाहरुख का पिता नौशाद एक हिस्ट्रीशीटर है, और उसकी बहन भी झूठे मुकदमों में लोगों को फंसाने के लिए बदनाम है.

    पीड़िता ने सीएम और पीएम से लगाई गुहार
    सीओ कार्यालय पहुंची महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. उसने कहा कि ये लोग महिलाओं का जीवन नर्क बना रहे हैं और समाज को गंदा कर रहे हैं.

    पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
    पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर सोबी, अनस और नौशाद के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

    ये भी पढ़ें- मेरठ: स्कॉर्पियो खरीदने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति को लूटा, तमंचे के बल पर आशीर्वाद लेने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार- MEERUT CRIME NEWS

    ये भी पढ़ें- कानपुर अग्निकांड: पति-पत्नी और 3 बेटियों की जिंदा जलकर मौत, प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांपी- KANPUR FIRE INCIDENT

  • मेरठ: स्कॉर्पियो खरीदने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति को लूटा, तमंचे के बल पर आशीर्वाद लेने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार- MEERUT CRIME NEWS

    मेरठ: स्कॉर्पियो खरीदने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति को लूटा, तमंचे के बल पर आशीर्वाद लेने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार- MEERUT CRIME NEWS

    मेरठ: जनपद में पुलिस ने एक ऐसे अनोखे लूट कांड (MEERUT CRIME NEWS) का खुलासा किया है, जिसने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी, बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदने के लिए एक बुजुर्ग दंपत्ति के घर में लूटपाट की थी. इतना ही नहीं, लूट के बाद यह लुटेरे तमंचे के बल पर बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर मौके से फरार हो गए.

    यह पूरा मामला मेरठ के एक शांत मोहल्ले का है, जहां कुछ दिन पहले बुजुर्ग दंपत्ति के घर में घुसकर लुटेरों ने लाखों रुपये के जेवरात और नगदी लूट ली थी. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल था. लेकिन अब पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से बड़ी मात्रा में लूटा गया सामान भी बरामद किया है. (MEERUT CRIME NEWS)

    शादी में जाना था, पर स्कॉर्पियो नहीं थी…
    इस केस में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि लुटेरों की इस पूरी योजना के पीछे एक बेहद हास्यास्पद कारण छिपा था – स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदना. एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, यह गिरोह शादी में जाने के लिए स्कॉर्पियो खरीदना चाहता था, लेकिन पैसे नहीं थे. इसी कारण इन्होंने लूट की योजना बनाई और बुजुर्ग दंपत्ति को निशाना बनाया.

    पुलिस की पकड़ में अनोखा गैंग
    मेरठ पुलिस ने गंभीरता से इस मामले की जांच की और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इस अनोखे गैंग को दबोच लिया. पकड़े गए आरोपियों में से अधिकतर युवा हैं और बेरोजगारी से परेशान थे. पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि स्कॉर्पियो खरीदने के लिए उन्होंने लूट को अंजाम दिया.

    आरोपियों के कब्जे से लूट का सामान और तमंचा बरामद. (वीडियो- Nation Now Samachar)

    तमंचे के बल पर आशीर्वाद
    इस वारदात में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि आरोपियों ने लूटपाट के बाद बुजुर्गों से जबरन आशीर्वाद लिया. बुजुर्ग दंपत्ति ने डर के मारे हाथ उठाकर दुआ दी, जबकि उनका पूरा घर तहस-नहस हो चुका था.

    सोना गलवा दिया, फिर भी पकड़े गए
    एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि आरोपियों ने लूट के बाद जेवरात को एक सुनार के जरिए गलवा दिया था, ताकि पहचान न हो सके. लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उन्हें बरामद कर लिया गया. पुलिस ने लूट में प्रयुक्त तमंचा, नगदी, और गलाया हुआ सोना भी कब्जे में लिया है.

    आरोपियों से पूछताछ जारी
    पुलिस अब इन आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि इनका संबंध किसी अन्य लूट की घटनाओं से तो नहीं है. पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से मेरठ और आसपास के इलाकों में लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा.

    ये भी पढ़ें- कानपुर अग्निकांड: पति-पत्नी और 3 बेटियों की जिंदा जलकर मौत, प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांपी- KANPUR FIRE INCIDENT

  • कानपुर अग्निकांड: पति-पत्नी और 3 बेटियों की जिंदा जलकर मौत, प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांपी- KANPUR FIRE INCIDENT

    कानपुर अग्निकांड: पति-पत्नी और 3 बेटियों की जिंदा जलकर मौत, प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांपी- KANPUR FIRE INCIDENT

    कानपुर: ज़िंदगी कब करवट बदल ले और मौत सामने आ खड़ी हो, कोई नहीं जानता. कुछ ऐसा ही दर्दनाक मंजर रविवार रात को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के चमनगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रेमनगर में सामने आया, जहां पांच मंजिला इमारत में भीषण आग (KANPUR FIRE INCIDENT) लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब एक इलेक्ट्रिशियन घर की लाइट ठीक कर रहा था और अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. मरने वालों में मोहम्मद दानिश खान, उनकी पत्नी नाजमी, और तीन बेटियां—सारा, सिमरा और इनाया शामिल हैं. इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया.

    दानिश ने पहले पिता को बचाया, फिर खुद जिंदगी गंवा दी
    पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे दानिश के भाई कासिफ के मित्र आसिफ ने बताया कि जब आग लगी, उस वक्त दानिश खान नीचे अपने ऑफिस में बैठे थे. आग की खबर मिलते ही उन्होंने तुरंत 80 साल से अधिक उम्र के अपने पिता अकील को सुरक्षित बाहर निकाला. लेकिन जब वे तीसरी मंज़िल पर पत्नी और बच्चों को बचाने दोबारा गए, तो वापसी नहीं हो सकी. आग और धुएं की चपेट में आकर वे अपने पूरे परिवार के साथ जिंदा जल गए.

    10 घंटे तक नहीं बुझी आग, राहत कार्यों में देरी
    इस भयावह अग्निकांड को करीब 10 घंटे बीत चुके थे, लेकिन इमारत से अब भी धुआं और गर्म लपटें निकल रही थीं. एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर आग बुझाने की कोशिश में लगी थी. मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. बिल्डिंग के आसपास के मकानों को तत्काल खाली कराया गया और अधिकारियों ने मीडिया को अंदर जाने से रोक दिया है.

    शॉर्ट सर्किट बना हादसे की वजह
    दानिश के परिजनों ने बताया कि उस रात लाइट में दिक्कत आ रही थी, इसलिए दानिश ने इलेक्ट्रिशियन को बुलाया था. जैसे ही लाइट सुधारने का प्रयास शुरू हुआ, शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. बिल्डिंग में पुराने जूते और कबाड़ रखा हुआ था, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया. हादसे के समय दानिश, उनकी पत्नी और तीनों बेटियां घर में मौजूद थीं. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू भी पा लिया गया है.

    ये भी पढ़ें- अमरोहा: सिंगर पवनदीप राजन की कार हादसे का शिकार, हालत नाजुक, आईसीयू में भर्ती- PAWANDEEP RAJAN ACCIDENT

  • अमरोहा: सिंगर पवनदीप राजन की कार हादसे का शिकार, हालत नाजुक, आईसीयू में भर्ती- PAWANDEEP RAJAN ACCIDENT

    अमरोहा: सिंगर पवनदीप राजन की कार हादसे का शिकार, हालत नाजुक, आईसीयू में भर्ती- PAWANDEEP RAJAN ACCIDENT

    नई दिल्ली/अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सोमवार तड़के दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में इंडियन आइडल-12 के विजेता और उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर सिंगर पवनदीप राजन (PAWANDEEP RAJAN ACCIDENT) गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में उनके दो साथी – अजय महर और कार चालक राहुल सिंह – भी घायल हुए हैं. तीनों को शुरुआती इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए नोएडा रेफर कर दिया गया है.

    डॉक्टरों के मुताबिक, पवनदीप के दोनों पैरों में फैक्चर हुआ है और उनके सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं. हादसा उस समय हुआ जब पवनदीप अपने साथियों के साथ चंपावत (उत्तराखंड) से नोएडा के लिए निकले थे.

    कैसे हुआ हादसा?
    रविवार की रात करीब 2:30 बजे, पवनदीप अपने दोस्त अजय महर और ड्राइवर राहुल सिंह के साथ एक कार से दिल्ली-नोएडा जा रहे थे. जब उनकी कार अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरी, तभी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में तेज़ रफ्तार कार पीछे से जा घुसी. प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, हादसे की वजह कार चालक को आई नींद की झपकी मानी जा रही है. इस टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

    मौके पर मची अफरा-तफरी
    हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकालकर पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तीनों को हाईवे पर स्थित डिडौली के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. कुछ घंटों बाद, सिंगर पवनदीप राजन के परिजन अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें और उनके दोनों साथियों को नोएडा स्थित एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया.

    जानकारी के मुताबिक पवनदीप के दोनों पैरों में फ्रैक्चर है और उनके सिर में भी चोट लगी है. उनकी हालत फिलहाल स्थिर लेकिन गंभीर बनी हुई है. वहीं, उनके साथी अजय महर और चालक राहुल सिंह को भी काफी चोटें आई हैं.

    प्रशासन की ओर से पुष्टि
    सीओ श्वेताभ भास्कर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है. प्रथम दृष्टया हादसे की वजह चालक को आई नींद की झपकी प्रतीत हो रही है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

    कौन हैं पवनदीप राजन?
    पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के सिलेन टॉक गांव के रहने वाले हैं. वह 2021 में इंडियन आइडल सीजन-12 के विजेता रहे और इसके बाद उत्तराखंड सरकार ने उन्हें राज्य का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था. उनके गानों की लोकप्रियता देशभर में है, और वे कई लाइव कॉन्सर्ट और शो में हिस्सा लेते रहते हैं.

    ये भी पढ़ें- मेरठ: घूस लेते रंगे हाथ पकड़ी गई दरोगा अमृता यादव बर्खास्त, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा- MEERUT LADY SUB INSPECTOR

  • अमेठी: युवक का शव पेड़ से लटका मिला, गले में चप्पलों की माला; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका- AMETHI CRIME NEWS

    अमेठी: युवक का शव पेड़ से लटका मिला, गले में चप्पलों की माला; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका- AMETHI CRIME NEWS

    अमेठी: जिले के जामो थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव ( AMETHI CRIME NEWS) जंगल में पेड़ से लटका मिला. मृतक के गले में चप्पलों की माला पड़ी हुई थी, जिससे घटना और भी रहस्यमय बन गई है. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

    रविवार शाम को घर से निकता था गया प्रसाद
    आपको बता दें कि घटना सोमवार सुबह जामो थाना क्षेत्र के मझगांव देव नगर चौराहा के पास की है. मृतक की पहचान 25 वर्षीय गया प्रसाद पासी पुत्र मातादीन, निवासी जागेशरगंज के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि गया प्रसाद रविवार की शाम घर से निकला था और सोमवार सुबह उसका शव जंगल में पेड़ से लटका मिला.

    पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
    सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तुरंत पेड़ से नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हालांकि शव भेजे जाने के काफी देर बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए. परिजनों और पुलिस के बीच शव को तुरंत हटाने को लेकर कहासुनी भी हुई.

    परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
    मृतक के चाचा सियाराम ने पुलिस को बताया कि उनके भतीजे की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा, “गया प्रसाद कभी आत्महत्या नहीं कर सकता. उसके गले में चप्पलों की माला साफ तौर पर किसी के द्वारा अपमानित कर मारने की ओर इशारा करती है. हम मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए.”

    पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
    पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. जामो थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.” फिलहाल पुलिस मृतक युवक की कॉल डिटेल्स और सोशल कनेक्शन खंगाल रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना के समय कोई संदिग्ध गतिविधि पकड़ी जा सके.

    ये भी पढ़ें- मेरठ: घूस लेते रंगे हाथ पकड़ी गई दरोगा अमृता यादव बर्खास्त, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा- MEERUT LADY SUB INSPECTOR


  • मेरठ: घूस लेते रंगे हाथ पकड़ी गई दरोगा अमृता यादव बर्खास्त, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा- MEERUT LADY SUB INSPECTOR

    मेरठ: घूस लेते रंगे हाथ पकड़ी गई दरोगा अमृता यादव बर्खास्त, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा- MEERUT LADY SUB INSPECTOR

    मेरठ: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में एक बार फिर भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. मेरठ की रिश्वतखोर महिला दरोगा अमृता यादव को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. वर्ष 2017 में बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी प्रभारी रहते हुए 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ी गई. जिसके बाद डीआईजी कलानिधि नैथानी ने अमृता यादव को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं.

    दरअसल, साल 2017 में मोदीनगर, गाजियाबाद निवासी समीर ने शिकायत दर्ज कराई थी. समीर ने बताया कि उसकी शादी मेरठ कोतवाली निवासी मजहर से हुई थी, जो विवाह के बाद मायके चली गई और पति समीर पर दहेज उत्पीड़न, बलात्कार सहित कई धाराओं में केस दर्ज कराया. इस केस की जांच महिला दरोगा अमृता यादव को सौंपी गई थी.

    20 हजार रुपये में हुई थी डील
    जांच के दौरान अमृता यादव ने समीर को फोन कर केस में लगी धाराएं कम करने के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की. अंत में 20 हजार रुपये में मामला तय हुआ और समीर से यह रकम बुढाना गेट चौकी पर ही लेने को कहा गया. समीर ने इस रिश्वतखोरी की शिकायत एंटी करप्शन विभाग से कर दी.

    रंगेहाथ पकड़ी गई महिला दरोगा
    एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और समीर के हाथों सीरियल नंबर अंकित किए गए 2-2 हजार के 10 नोट दरोगा तक पहुंचवाए. जैसे ही दरोगा ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया. इस गिरफ्तारी के बाद विभागीय जांच में भी अमृता यादव को दोषी पाया गया और उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की गई.

    कोर्ट ने सुनाई सजा
    सितंबर, 2024 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट ने अमृता यादव को सात साल की सजा सुनाई थी, साथ ही 75 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. तब से अमृता यादव बागपत जेल में बंद हैं. अदालत के आदेश और विभागीय रिपोर्ट के आधार पर अब डीआईजी मेरठ रेंज ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है.

    पहले भी लगे थे गंभीर आरोप
    गौर करने वाली बात यह है कि अमृता यादव पर इससे पहले भी महिला थाने में तैनाती के दौरान रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगे थे. उनके आचरण को लेकर कई शिकायतें अधिकारियों के पास पहुंचीं थीं, लेकिन इस बार वह रंगेहाथों पकड़ी गईं.

    कलानिधि नैथानी, डीआईजी, मेरठ

    डीआईजी का सख्त संदेश
    इस पूरे मामले पर मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि, “अगर कोई भी पुलिसकर्मी अपराध या भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है और अदालत में दोषी सिद्ध होता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. कानून व्यवस्था और पुलिस विभाग की गरिमा बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है.”

    ये भी पढ़ें- मेरठ: घूस लेते रंगे हाथ पकड़ी गई दरोगा अमृता यादव बर्खास्त, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा- MEERUT LADY SUB INSPECTOR

  • पाकिस्तान भी गजब है! यूक्रेन को बेच दिए हथियार, गोदाम हो गए खाली; अब भारत से कैसे लड़ेगा युद्ध?- PAHALGAM TERROR ATTACK

    पाकिस्तान भी गजब है! यूक्रेन को बेच दिए हथियार, गोदाम हो गए खाली; अब भारत से कैसे लड़ेगा युद्ध?- PAHALGAM TERROR ATTACK

    नई दिल्ली/लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (PAHALGAM TERROR ATTACK) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते एक बार फिर से तनावपूर्ण हो गए हैं. भारत में आतंकवाद पर सख्त प्रतिक्रिया की संभावनाओं के चलते पाकिस्तान की सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हालांकि, चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि अगर दोनों देशों के बीच युद्ध होता है, तो पाकिस्तान मात्र चार दिन तक ही मैदान में टिक पाएगा. इसका बड़ा कारण यूक्रेन को बेचे गए हथियार बताए जा रहे हैं.

    पाकिस्तान ने यूक्रेन को बेच दिया गोला-बारूद
    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने अपने रणनीतिक सैन्य भंडार से बड़े पैमाने पर गोला-बारूद यूक्रेन को बेच दिया है. नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने युद्ध में इस्तेमाल होने वाले 155 मिमी गोले और BM-21 रॉकेट सिस्टम के लिए 122 मिमी रॉकेट भी यूक्रेन को बेच दिए हैं. इस वजह से अब पाकिस्तान के पास युद्ध के लिए आवश्यक सैन्य संसाधनों की भारी कमी हो गई है. (PAHALGAM TERROR ATTACK)

    POF की उत्पादन क्षमता बेहद कमजोर
    सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक पाकिस्तान की आर्टिलरी-आधारित सैन्य रणनीति को बनाए रखने के लिए पर्याप्त गोला-बारूद नहीं है. पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (POF) की उत्पादन क्षमता बेहद कमजोर है, जिससे नए गोला-बारूद का निर्माण बेहद धीमा हो रहा है. इस स्थिति को गंभीर मानते हुए 2 मई को पाकिस्तान की कोर कमांडर्स की एक विशेष बैठक भी हुई, जिसमें यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया है.

    बाजवा की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है
    पूर्व पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने एक बार कहा था कि पाकिस्तान के पास लंबे युद्ध के लिए न तो गोला-बारूद है और न ही आर्थिक ताकत. मौजूदा हालात उनके उसी बयान की पुष्टि करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान को अब सैन्य अभ्यासों को रद्द करना पड़ रहा है और ईंधन की कमी के चलते राशन में भी कटौती करनी पड़ रही है.

    भारत ने सिंधु जल संधि पर लिया ऐतिहासिक फैसला
    22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 16 लोग घायल हुए थे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया. यह पहला मौका है जब भारत ने इतनी बड़ी और सख्त कार्रवाई की है. विदेश मंत्रालय ने साफ कहा कि यह रोक तब तक जारी रहेगी जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद का समर्थन बंद नहीं करता.

    भारत तैयार, खौफ में पाकिस्तान
    भारत की सैन्य तैयारी को देखते हुए पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में गोला-बारूद के डिपो बनाए जा रहे हैं. लेकिन आर्थिक हालात ऐसे हैं कि यह तैयारी बेहद सीमित और दिखावटी साबित हो रही है. पाकिस्तान की महंगाई चरम पर है, विदेशी मुद्रा भंडार न्यूनतम स्तर पर है और जीडीपी के मुकाबले कर्ज का बोझ भारी हो चुका है.

    ये भी पढ़ें- सीएम योगी का बड़ा फैसला: अब तय समयसीमा में पास होंगे भवन मानचित्र, विकास योजनाओं में आएगी तेजी- YOGI GOVERNMENT