Nation Now Samachar

Tag: अकबरपुर

  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: अकबरपुर के शांति उपवन में 86 जोड़ों ने लिए सात फेरे, सामाजिक समरसता का दिखा भव्य उदाहरण

    मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: अकबरपुर के शांति उपवन में 86 जोड़ों ने लिए सात फेरे, सामाजिक समरसता का दिखा भव्य उदाहरण

    उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद मुख्यालय अकबरपुर में भव्य आयोजन देखने को मिला।

    शुक्रवार को अकबरपुर स्थित शांति उपवन में 86 जोड़ों ने वैदिक रीति-रिवाजों के साथ एक-दूसरे के गले में वरमाला डालकर जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया। अग्निकुंड के समक्ष सात फेरे लेते हुए नवदम्पतियों ने नए जीवन की शुरुआत की।

    इस सामूहिक विवाह समारोह को संपन्न कराने की जिम्मेदारी गायत्री परिवार के स्वयंसेवकों ने निभाई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामसेवक वर्मा, अशोक सेंगर, निर्मल कुमार और विजय बहादुर ने वाद्य यंत्रों के साथ संगीतमय मंत्रोच्चार कर वैदिक वातावरण बनाया। मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच विवाह संस्कार पूरे किए गए, जिससे आयोजन स्थल पूरी तरह भक्तिमय हो उठा।

    समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अकबरपुर और मीठा विकासखंड से कुल 86 जोड़ों का चयन किया गया था। आयोजन स्थल पर सभी जोड़ों का पहले बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कराया गया, इसके बाद उन्हें सरकार की ओर से विवाह किट प्रदान की गई। इस किट में गृहस्थ जीवन से जुड़ी आवश्यक सामग्री और विवाह के वस्त्र शामिल थे। हालांकि कई जोड़े अपने घरों से भी शानदार परिधानों में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जिससे समारोह और भी आकर्षक नजर आया।

    कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिभा शुक्ला द्वारा गणेश पूजन से किया गया। इसके पश्चात गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और माता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर आरती की गई। वरमाला के दौरान उपस्थित जनसमूह ने नवविवाहित जोड़ों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया।

    इस अवसर पर अकबरपुर विकासखंड अध्यक्ष आशीष मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। विवाह संपन्न होने के बाद सभी जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

    यह आयोजन न केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सहारा बना, बल्कि सामाजिक समरसता और सामूहिकता का भी सशक्त संदेश देता नजर आया। योगी सरकार की यह योजना प्रदेश में हजारों परिवारों के लिए खुशियों की सौगात बन रही है।

  • कानपुर देहात में दलित की जमीन पर कब्जा, जहर खाकर आयोग के सामने लगाई न्याय की गुहार

    कानपुर देहात में दलित की जमीन पर कब्जा, जहर खाकर आयोग के सामने लगाई न्याय की गुहार

    उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से कानपुर देहात जमीन कब्जा मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नबीपुर गांव निवासी दलित परिवार के मुखिया रमेश पासी ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उनकी कीमती जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। पीड़ित के अनुसार उनकी जमीन हाईवे से करीब 500 मीटर दूरी पर लिंक रोड पर स्थित है, जिसकी बाजार कीमत काफी अधिक है।

    आरोप है कि ठाकुर राजन सिंह ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर पहले ही जमीन के एक हिस्से पर कब्जा कर गेस्ट हाउस का निर्माण करा लिया था। सोमवार सुबह दबंगों ने जेसीबी मशीन लगाकर शेष जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। जब रमेश पासी ने इसका विरोध किया तो उन्हें धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई और मौके से भगा दिया गया।

    न्याय की आस में पीड़ित छोटे-छोटे बच्चों और परिवार के साथ सर्किट हाउस पहुंचा, जहां अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य रमेश चंद्र कुंडे जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। पीड़ित ने अपनी आपबीती आयोग के पीआरओ को बताई, लेकिन इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उल्टियां शुरू हो गईं। बाद में पता चला कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है।

    घटना की जानकारी मिलते ही अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य ने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की और तुरंत एंबुलेंस 108 बुलाकर पीड़ित को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है। आयोग सदस्य ने परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया।

    वहीं जब इस मामले में एसडीएम सदर अकबरपुर नीलमा यादव से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। कानपुर देहात जमीन कब्जा मामला अब प्रशासनिक लापरवाही और दबंगई का प्रतीक बनता जा रहा है।

  • कानपुर देहात- अकबरपुर बालिका इंटर कॉलेज में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ

    कानपुर देहात- अकबरपुर बालिका इंटर कॉलेज में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ

    अकबरपुर: बालिका इंटर कॉलोनी में छात्राओं के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। अटल इनोवेशन मिशन के तहत, नीति आयोग और एनजीसी लिमिटेड के सहयोग से अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया गया। यह लैब सीएसआर फंड से स्थापित की गई है और इसका उद्देश्य ग्रामीण छात्राओं को विज्ञान, तकनीकी और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है।

    लैब में छात्राओं को मिलेंगे ये अवसर अकबरपुर बालिका इंटर कॉलेज

    • रोबोटिक्स निर्माण और तकनीकी प्रयोग
    • टेलीस्कोप के माध्यम से खगोलीय घटनाओं का अध्ययन
    • नवाचार और शोध में प्रोत्साहन

    कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक सूर्यकान्त तिवारी ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष शफीक कुरैशी, सदस्य महेशदत्त लिपाटी, अखिलेश दीक्षित, टीएन पांडेय, प्रधानाचार्य मिथलेश कुमारी और लैब प्रभारी प्रतिमा प्रतिहार उपस्थित रहीं।

    प्रधानाचार्य ने दिया बड़ा संदेश अकबरपुर बालिका इंटर कॉलेज

    “अटल टिंकरिंग लैब छात्राओं को विज्ञान और तकनीक से जोड़ने के साथ-साथ उन्हें नई खोज और शोध की दिशा में प्रेरित करेगी।” ग्रामीण क्षेत्र में इस पहल से छात्राओं को बड़े शहरों जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यह उन्हें इंजीनियरिंग, स्पेस साइंस और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगी। विद्यालय प्रबंधन समिति ने इसे छात्राओं के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताया। इस लैब से ग्रामीण छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होगा और वे भविष्य की चुनौतियों का आत्मविश्वास के साथ सामना कर सकेंगी।अकबरपुर बालिका इंटर कॉलेज