Nation Now Samachar

Tag: अटल जयंती

  • अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती: PM मोदी ने ‘सदैव अटल’ स्मारक पर दी श्रद्धांजलि, बताया राजनीति की मिसाल

    अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती: PM मोदी ने ‘सदैव अटल’ स्मारक पर दी श्रद्धांजलि, बताया राजनीति की मिसाल

    25 दिसंबर, देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्र ने उन्हें श्रद्धा और सम्मान के साथ याद किया। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित ‘सदैव अटल’ स्मारक पहुंचकर अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित की।

    प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति का एक आदर्श स्तंभ बताते हुए कहा कि उनके व्यवहार, गरिमा और राष्ट्रीय हित के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने देश की राजनीति में एक ऊँची मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन आज भी देशवासियों और जनप्रतिनिधियों को निरंतर प्रेरणा देता है।

    श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर भी अटल जी को याद किया। उन्होंने लिखा कि“अटल जी का जीवन यह सिखाता है कि नेतृत्व पद से नहीं, बल्कि आचरण से तय होता है।”पीएम मोदी ने यह भी कहा कि राष्ट्र के प्रति अटल जी की निष्ठा और सेवा भावना आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बनी रहेगी।

    देशभर में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों, संगोष्ठियों और श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया, जहां उनके विचारों, कवि व्यक्तित्व और राष्ट्रनिर्माण में दिए गए योगदान को याद किया गया।

  • बांदा में धूमधाम से मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती, मंत्री रामकेश निषाद ने दी श्रद्धांजलि

    बांदा में धूमधाम से मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती, मंत्री रामकेश निषाद ने दी श्रद्धांजलि

    संवाददाता मोहित पाल बांदा में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री रामकेश निषाद ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन, उनकी विचारधारा और राष्ट्रहित में दिया गया योगदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उनके आदर्श हमें सेवा, सुशासन और राष्ट्रनिर्माण के मार्ग पर आगे बढ़ने की सीख देते हैं।

    कार्यक्रम के दौरान जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विजेताओं को सम्मानित किया गया। विजेताओं को धनराशि के चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, जिससे उनके मनोबल और प्रतिभा को प्रोत्साहन मिल सके।

    मंत्री रामकेश निषाद ने जानकारी दी कि लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित प्रेरणा स्थल का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में दिखाया गया। इसी क्रम में बांदा में भी छात्रों और छात्राओं की उपस्थिति में इसका लाइव टेलीकास्ट प्रदर्शित किया गया, जिससे युवा पीढ़ी अटल जी के विचारों और योगदान से प्रेरित हो सके।

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/delhi-atal-canteen-5-rupees-food-launch/

    इस कार्यक्रम में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद के साथ सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, नरैनी विधायक ओम मनी वर्मा, बांदा जिलाधिकारी जे. रीभा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।