Nation Now Samachar

Tag: अवैध मस्जिद निर्माण

  • SAHARANPUR NEWS: सहारनपुर में अवैध मस्जिद निर्माण पर चला बुलडोजर, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

    SAHARANPUR NEWS: सहारनपुर में अवैध मस्जिद निर्माण पर चला बुलडोजर, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

    सहारनपुर। जनपद के थाना चिलकाना क्षेत्र अंतर्गत भोजपुर तगा गांव में (SAHARANPUR NEWS) पुलिस और प्रशासन ने एक निर्माणाधीन अवैध मस्जिद पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे बुलडोजर चलाकर गिरा दिया। यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब शिकायत मिलने पर पता चला कि यह निर्माण बिना किसी नक्शे की स्वीकृति के किया जा रहा था।

    प्रशासन द्वारा इस मस्जिद निर्माण को लेकर पहले ही 15 दिन का नोटिस जारी किया गया था, जिसमें निर्माण कार्य को रोकने और जवाब देने को कहा गया था लेकिन निर्माणकर्ता पक्ष द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने यह कार्रवाई अमल में लाई। SAHARANPUR NEWS

    कार्रवाई के दौरान एसडीएम सदर सुबोध कुमार, तहसीलदार जितेंद्र सिंह, सीओ सदर मनोज यादव, जिला पंचायत अधिकारी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही। बुलडोजर की मदद से निर्माणाधीन मस्जिद को ढहाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का कोई विरोध या हंगामा नहीं हुआ, जिससे कार्यवाही शांतिपूर्वक संपन्न हो सकी।SAHARANPUR NEWS

    SAHARANPUR NEWS
    जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर से कार्रवाई की (फोटो- नेशन नाव समाचार)

    एसडीएम सुबोध कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह निर्माण अवैध रूप से और नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल का निर्माण कानूनी प्रक्रिया और अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता। SAHARANPUR NEWS

    प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, चाहे वह किसी भी धर्म, वर्ग या संस्था से जुड़ा हो। यह कार्यवाही गांव में प्रशासन की सख्ती और पारदर्शिता का संकेत मानी जा रही है।

    ये भी पढ़ें- PM MODI KANPUR VISIT: पीएम बोले- ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ, हमने दुश्मन को घर में घुसकर मारा