Nation Now Samachar

Tag: आतंकवादी साजिश

  • Gujarat ATS Arres -गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई: ISIS कनेक्शन वाले 3 आतंकी गिरफ्तार, दो यूपी के, एक हैदराबाद का

    Gujarat ATS Arres -गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई: ISIS कनेक्शन वाले 3 आतंकी गिरफ्तार, दो यूपी के, एक हैदराबाद का

    Gujarat ATS Arresगुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। गांधीनगर के अडालज इलाके से 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। तीनों पर आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISIS से संपर्क रखने का गंभीर आरोप है।

    कैसे हुआ खुलासा?

    ATS को सूचना मिली थी कि अडालज में कुछ लोग देश में बड़े आतंकी हमले की तैयारी कर रहे हैं। मुखबिर की जानकारी पर टीम ने तुरंत छापेमारी की और तीनों संदिग्धों को मौके पर ही दबोच लिया।

    दो आरोपी यूपी के, एक हैदराबाद का

    शुरुआती जांच में सामने आया है कि 2 आतंकी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं 1 आरोपी हैदराबाद निवासी हैतीनों गुजरात में हथियार सप्लाई लेने के लिए पहुंचे थे और देश के कई हिस्सों में बड़े हमलों की योजना बना रहे थे।

    ATS ने क्या कहा?

    गुजरात ATS ने बयान जारी करते हुए बताया3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है सभी पिछले साल से पुलिस रडार पर थेतीनों को हथियार सप्लाई लेते समय पकड़ा गयाइनके ISIS कनेक्शन की जांच जारी है

    ATS ने कहा कि यह कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए बड़ी राहत है और आगे पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।