Nation Now Samachar

Tag: उत्तर प्रदेश समाचार

  • ‘अनिरुद्धाचार्य नहीं धर्म के ठेकेदार’, स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सियासत गरमाई, मायावती संग आने के संकेत

    ‘अनिरुद्धाचार्य नहीं धर्म के ठेकेदार’, स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सियासत गरमाई, मायावती संग आने के संकेत

    UP News: बस्ती मंडल में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन ने पूरे प्रदेश का ध्यान अपनी ओर खींचा। सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में लोक मोर्चा के संयोजक और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “यूपी बचाओ, बीजेपी हटाओ” अब आंदोलन का नारा बन चुका है और 2027 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना ही लक्ष्य होगा।स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सियासत गरमाई

    मौर्य ने सम्मेलन के दौरान देश के चर्चित संत अनिरुद्धाचार्य द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी का विरोध करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति को हमेशा सर्वोपरि स्थान दिया गया है। देवियों के रूप में नारी की पूजा होती रही है, ऐसे में संतों द्वारा महिलाओं के चरित्र पर सवाल उठाना घोर निंदनीय है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सियासत गरमाई

    उन्होंने तीखे अंदाज में कहा कि किसी भी नारी की स्वतंत्रता और आजादी का कोई संत ठेका नहीं ले सकता। हर महिला किसी मां के गर्भ से जन्म लेती है, धर्माचार्यों की भी बहनें और बेटियां होती हैं, तो वे महिलाओं को शक की नजर से क्यों देखते हैं। मौर्य ने स्पष्ट किया कि धर्म के ठेकेदारों को अपने आचरण में सुधार लाना चाहिए, वरना समाज उनका सम्मान नहीं करेगा।

    इस सम्मेलन से साफ हो गया कि स्वामी प्रसाद मौर्य न केवल बीजेपी सरकार के खिलाफ सियासी मोर्चा खोले हुए हैं, बल्कि नारी सम्मान के मुद्दे पर भी बड़ा संदेश दे रहे हैं।स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सियासत गरमाई

    ये खबर पूरी पढ़े

    https://nationnowsamachar.com/uttar-pradesh/satyam-trivedi-of-kanpur-spoke-while-crying-in-front-of-akhilesh-yadav-know-what-is-the-whole-matter/
  • अखिलेश यादव के सामने रोते हुए बोला कानपुर का सत्यम त्रिवेदी, जानिए क्या है पूरा मामला

    अखिलेश यादव के सामने रोते हुए बोला कानपुर का सत्यम त्रिवेदी, जानिए क्या है पूरा मामला

    कानपुर। इंस्पेक्टर पर पिटाई करने का आरोप लगाने वाला युवक सपा नेता के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास लखनऊ पहुंचा और रो पड़ा। उसने कहा कि इंस्पेक्टर ने जाति विशेष को लेकर अपमानित किया और जमीन पर बैठाकर पीटा। पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। कानपुर का सत्यम त्रिवेदी

    पनकी के रतनपुर निवासी सत्यम त्रिवेदी ने बताया कि पड़ोसी से 25 अप्रैल को घर के बाहर की नाली को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्ष पनकी थाने पहुंचे, जहां एक पक्ष ने पड़ोसी को कुर्सी पर बैठाने और उन्हें जमीन पर बैठाने का आरोप लगाया

    आरोप है कि पनकी इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह ने जाति विशेष शब्दों का प्रयोग कर पीटा व गाली-गलौज कर अपमानित किया। कहीं सुनवाई न होने पर शुक्रवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय भी पहुंचे। इसके बाद मामले की जांच एडीसीपी पश्चिम को सौंपी गई। कानपुर का सत्यम त्रिवेदी

    सोमवार को कानपुर महानगर के युवजन सभा अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने पनकी थाना अध्यक्ष द्वारा अप्रैल में सत्यम त्रिवेदी को पनकी थानाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह द्वारा जूतों से मारते हुए जातिसूचक गालियां दी गयी थी। जिसकी सूचना कानपुर महानगर के युवजन सभा अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने सपा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को इस मामले की जानकारी दी। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें सत्यम त्रिवेदी के साथ लखनऊ बुलाया, जहां सत्यम रो पकड़े और आपबीती बता इंस्पेक्टर पर पिटाई का आरोप लगाया। कानपुर का सत्यम त्रिवेदी

    पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि पार्टी न्याय दिलाने का काम करेगी। कार्रवाई भी कराएंगे। वहीं, इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि सत्यम का पड़ोसी से विवाद हुआ तो उसने उनसे मारपीट की थी। सत्यम पर पहले से ही पनकी, गुजैनी थाने समेत थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। उसके आरोप झूठे हैं।कानपुर का सत्यम त्रिवेदी