Nation Now Samachar

Tag: एक दीवाने की दिवानीयत मूवी प्रमोशन

  • झांसी में बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे का जलवा,‘एक दीवाने की दिवानीयत’ के प्रमोशन पर दिखी जबरदस्त फैन फॉलोइंग

    झांसी में बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे का जलवा,‘एक दीवाने की दिवानीयत’ के प्रमोशन पर दिखी जबरदस्त फैन फॉलोइंग

    रिपोर्टर -लोकेश मिश्रा झांसी बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे अपनी नई फिल्म ‘एक दीवाने की दिवानीयत’ के प्रमोशन के सिलसिले में रविवार को झांसी पहुंचे। उनके पहुंचते ही पूरे शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। होटल से लेकर नटराज मल्टीप्लेक्स तक सैकड़ों की संख्या में फैंस उनके दीदार के लिए पहुंच गए।

    फिल्म अभिनेता हर्षवर्धन राणे बुंदेलखंड के दौरे के दौरान मध्य प्रदेश के दतिया से होते हुए झांसी पहुंचे। यहां उन्होंने नटराज सिनेप्लेक्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बातचीत की। अभिनेता ने कहा कि वे दर्शकों का आभार व्यक्त करने खुद लोगों के बीच पहुंचे हैं।

    उन्होंने कहा“मैं सोशल मीडिया पर नहीं, बल्कि अपने दर्शकों से आमने-सामने मिलकर शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।”राणे ने बताया कि ‘एक दीवाने की दिवानीयत’ फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। झांसी और दतिया में लोगों का जो प्यार मिला है, वह उनके लिए किसी अवॉर्ड से कम नहीं है।

    प्रमोशन के दौरान झांसी के नटराज सिनेप्लेक्स के बाहर फैंस की भारी भीड़ जुट गई। अभिनेता को देखने के लिए युवाओं में खासा उत्साह था। हर्षवर्धन राणे ने भी फैंस को निराश नहीं किया — वे थिएटर की सीढ़ियों पर चढ़कर ऊपर पहुंचे और वहां से फ्लाइंग किस देकर फैंस का अभिवादन किया।उनके इस अंदाज़ को देखकर भीड़ में खुशी की लहर दौड़ गई। कई फैंस ने इस पल को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है।