Nation Now Samachar

Tag: औरैया

  • औरैया में दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल संपन्न, पुलिस अधीक्षक ने परखी तैयारियां

    औरैया में दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल संपन्न, पुलिस अधीक्षक ने परखी तैयारियां

    रिपोर्टर अमित शर्मा जनपद औरैया में कानून-व्यवस्था को मजबूती देने और आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने हेतु पुलिस द्वारा समय-समय पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाती रही है। इसी क्रम में मंगलवार, 3 दिसंबर 2025 को पुलिस कार्यालय के सामने स्थित ओपन ग्राउंड में बड़े पैमाने पर दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का नेतृत्व स्वयं पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने किया।

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य जिले की पुलिस फोर्स को किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित, संयमित और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार करना है। इस दौरान जनपद के सभी थाना प्रभारियों को उनके अधीनस्थ बल सहित मौके पर बुलाया गया, ताकि वास्तविक परिस्थितियों जैसी स्थिति में टीम वर्क और रणनीति का मूल्यांकन किया जा सके।

    ड्रिल में दंगाइयों पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी प्रमुख तरीकों को व्यवहारिक रूप से प्रदर्शित किया गया। इसमें लाठीचार्ज की तकनीक, गैस गन का उपयोग, वाटर ग्रेनेड का प्रयोग और भीड़ को तितर-बितर करने के अन्य आधुनिक माध्यम शामिल रहे। स्थिति गंभीर होने की दशा में अपनाए जाने वाले वैकल्पिक उपायों की भी विस्तृत जानकारी दी गई, जिसे सभी अधिकारियों और जवानों ने बारीकी से सीखा।

    अभ्यास के दौरान पुलिस बल ने प्रशिक्षित तरीके से एक आक्रामक भीड़ पर नियंत्रण पाने की संपूर्ण प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। सुरक्षात्मक मुद्रा, ढाल गठन, भीड़ को पीछे हटाने की रणनीति, बार-बार атакों के बीच संयम बनाए रखना और आदेशात्मक अनुशासन—इन सभी बिंदुओं पर जवानों की कौशलता की परख की गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मॉक ड्रिल में फोर्स का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है और इससे भविष्य में ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने की क्षमता और अधिक मजबूत होगी।

    उल्लेखनीय है कि इसी तरह का अभ्यास पहले रात्रि में भी आयोजित किया जा चुका है, जबकि आज इसे दिन में कराया गया, ताकि अलग-अलग परिस्थितियों में तैयारियों का परीक्षण किया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी टीमों को नियमित रूप से प्रशिक्षित करते रहें, जिससे जनपद में कानून-व्यवस्था हर स्थिति में प्रभावी और मजबूत बनी रहे।

  • औरैया: बेटी के घर जा रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग की बाइक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

    औरैया: बेटी के घर जा रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग की बाइक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

    रिपोर्ट: अमित शर्मा | बिधूना (औरैया) औरैया जनपद के बिधूना क्षेत्र में रविवार को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 80 वर्षीय बुजुर्ग सियाराम शाक्य की तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पूरे गांव और परिवार में मातम का माहौल है।

    धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे सियाराम शाक्य

    जानकारी के मुताबिक, देवराव निवासी सियाराम शाक्य (80 वर्ष), पुत्र रूपलाल, अपनी बेटी अनीता के ससुराल सांवलिया में आयोजित झंडा चढ़ाने के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह घर से अकेले निकले थे। वह जैसे ही बिधूना क्षेत्र के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग सड़क पर बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े। उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हादसा देखने वाले लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी।

    CHC बिधूना ले जाते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

    सूचना मिलते ही बिधूना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बुजुर्ग को रिक्शा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    परिवार में मचा कोहराम, गांव में शोक की लहर

    मृतक सियाराम शाक्य के परिवार में तीन बेटे और दो बेटियां हैं। एक बेटे की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, जबकि जीवित बेटों के नाम नरवीर सिंह और रामप्रताप हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है—गुड्डी का ससुराल बिकुपुर में और अनीता का सांवलिया में है।

    धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले सियाराम की अचानक मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घर में रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

    बाइक सवार हिरासत में, जांच जारी

    पुलिस ने दुर्घटना में शामिल बाइक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में बाइक की तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

  • औरैया: खेतों में पराली जलाने और बिना SMS मशीन से कटाई पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

    औरैया: खेतों में पराली जलाने और बिना SMS मशीन से कटाई पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

    रिपोर्टर – अमित शर्मा | बिधूना, औरैया औरैया जिले में किसानों द्वारा लगातार पराली जलाने और बिना एसएमएस (SMS) फिटिंग के हार्वेस्टिंग मशीन से धान की कटाई किए जाने पर प्रशासन सख्त हो गया है। बिधूना–सहार मार्ग पर मंगलवार को बड़े पैमाने पर पराली जलती मिली, जिसके बाद मौके से गुजर रहे अपर जिला अधिकारी (ADM) औरैया अविनाश चन्द्र ने तत्‍काल कार्रवाई कराई।

    किसानों ने खेतों में जलाई पराली, बढ़ा प्रदूषण

    सरकार बार-बार पराली न जलाने और उसे गौशालाओं में भेजने की अपील कर रही है। इसके बदले खाद के रूप में गोबर उपलब्ध कराने की योजना भी चलाई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद कई किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे। क्षेत्र में लगातार पराली जलने से लोगों को धुएं और प्रदूषण का दंश झेलना पड़ रहा है।

    हार्वेस्टिंग मशीनें बिना SMS के चलती मिलीं

    ADM अविनाश चन्द्र जब बिधूना सहार रोड से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने खेतों में पराली जलती देखी। इसी दौरान दो कम्पेन हार्वेस्टिंग मशीनें धान की कटाई करती मिलीं, जिनमें SMS मशीनरी नहीं लगी थी। यह देखकर प्रशासन मौके पर सक्रिय हो गया।ADM के संकेत पर तहसीलदार और राजस्व टीम ने मशीनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन मशीन चालक वाहन लेकर भागने लगे। कर्मचारियों ने खेतों में दौड़ लगाकर दोनों मशीनों को रोक लिया।

    ADM ने मौके पर ही दी कार्रवाई की चेतावनी

    मौके पर मौजूद ADM अविनाश चन्द्र ने पुलिस बुलाकर दोनों मशीनों को कब्जे में लेकर थाने भेजने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। पराली जलाकर प्रदूषण फैलाने वाले किसानों पर भी रिपोर्ट दर्ज करने को कहा गया।

    ADM अविनाश चन्द्र का बयान

    “खेतों में पराली जलाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। बिना SMS के मशीन चलाना भी नियम विरुद्ध है। आज जो भी मशीनें और किसान दोषी पाए गए हैं, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा रही है।” अविनाश चन्द्र, अपर जिला अधिकारी, औरैया

    स्थानीय प्रशासन सख्त, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

    प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में पराली जलाने पर किसी तरह की रियायत नहीं मिलेगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले किसान और मशीन मालिकों पर आगे भी इसी तरह कार्रवाई होती रहेगी।

    https://nationnowsamachar.com/latest/parenting-tips-parents-make-3-major-mistakes-while-bathing-their-children-in-winter-parenting-coach-archana-malik-shares-the-right-tips/
  • औरैया: सीसीटीवी कैमरा लगाते वक्त हादसा, 28 वर्षीय युवक की मौत

    औरैया: सीसीटीवी कैमरा लगाते वक्त हादसा, 28 वर्षीय युवक की मौत

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया जनपद के बिधूना कस्बे में रविवार को सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सब्जी मंडी स्थित एक किराने की दुकान पर कैमरे लगाते समय संतुलन बिगड़ने से वह छत से नीचे टीन शेड पर गिरा और फिर जमीन पर आ गया। गिरने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने कुछ ही मिनटों में उसे मृत घोषित कर दिया।

    मृतक की पहचान खरगपुर निवासी राहुल उर्फ प्रबल प्रताप (28) पुत्र धीरेन्द्र सिंह सेंगर के रूप में हुई है। राहुल की शादी हाल ही में 5 जून 2025 को उन्नाव निवासी सेजल से हुई थी। दो दिन पहले ही वह अपनी पत्नी को उसकी बहन की शादी में शामिल होने के लिए मायके छोड़कर आया था।

    https://nationnowsamachar.com/headlines/saudi-arabia-accident-live-tragic-road-accident-in-saudi-arabia-42-indians-travelling-from-mecca-to-medina-died/

    जानकारी के मुताबिक, राहुल अपने साथियों शिवम सविता (निवासी पुसौली) और शिववीर के साथ सब्जी मंडी में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य कर रहा था। हादसे के समय राहुल छत पर काम कर रहा था, जबकि उसके साथी नीचे मौजूद थे। अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नीचे की ओर गिर पड़ा।

    गिरने की तेज आवाज सुनकर साथी शिवम और शिववीर मौके पर पहुंचे और अन्य लोगों की सहायता से उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना ले जाया गया। शिवम ने बताया कि उन्होंने राहुल को उठाते ही अस्पताल तक पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने पांच मिनट बाद ही मृत्यु की पुष्टि कर दी।मृतक राहुल परिवार का इकलौता पुत्र था। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन अस्पताल पहुंच गए। केंद्र पर मातम का माहौल छा गया और परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए।स्थानीय लोगों ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए सुरक्षा उपायों के साथ काम करने की अपील की है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

    https://nationnowsamachar.com/headlines/hamirpur-a-police-officer-beat-his-married-girlfriend-to-death-with-a-rod-dumping-her-nude-body-on-the-roadside-call-details-reveal-the-secret/
  • औरैया में नकली DAP खाद का बड़ा भंडाफोड़: 500 बोरी बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार

    औरैया में नकली DAP खाद का बड़ा भंडाफोड़: 500 बोरी बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार

    रिपोर्टर: अमित शर्मा, औरैया औरैया पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है।

    जिले के प्लास्टिक सिटी, कंचौसी स्थित एक मकान में छापेमारी करके नकली DAP खाद की 500 बोरी बरामद की गई। इसके साथ ही मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के दौरान पुलिस ने खाली बोरी, पैकिंग मशीन और अन्य उपकरण भी कब्जे में लिए हैं।


    कैसे पकड़ा गया गिरोह?

    पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्लास्टिक सिटी के पास एक घर में बड़े पैमाने पर नकली DAP खाद की पैकिंग की जा रही है।सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान की घेराबंदी की और अंदर प्रवेश किया। अंदर पांच लोग असली DAP खाद में मिलावट कर उसे नकली बोरी में पैक करते हुए पकड़े गए।इसके बाद पुलिस ने तत्काल जिलाधिकारी औरैया डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी को सूचना दी, जिसके बादजिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र वर्मानायब तहसीलदारएवं विभागीय टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।


    जयपुर से आता था नकली माल

    पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे जयपुर से नकली DAP मंगाकर, उसे असली की तरह पैक करके
    किसानों और ग्रामीणों को बेचते थे।गिरफ्तार आरोपी—सौरभ यादव (झींझक, थाना कानपुर देहात)दीपक (औरैया)उमरसाना (औरैया)प्रीतम (औरैया)मुकेश (औरैया)सभी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।


    किसानों के साथ बड़ी साजिश

    यह खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब किसान DAP खाद के लिए परेशान थे। गिरोह नकली DAP बेचकर किसानों की फसलें बर्बाद करने की साजिश में लगा था।पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।


    DM औरैया की बाइट (हाइलाइट)

    DM डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया “किसानों को धोखा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। नकली खाद बनाना और बेचना गंभीर अपराध है, सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है।”

  • औरैया कोर्ट परिसर में हंगामा करने वाला युवक गिरफ्तार, मोहर्रिर से की हाथापाई

    औरैया कोर्ट परिसर में हंगामा करने वाला युवक गिरफ्तार, मोहर्रिर से की हाथापाई

    रिपोर्टर – अमित शर्मा | औरैया औरैया जिले के बिधूना कोर्ट परिसर में उस समय हंगामा मच गया जब एक युवक ने न्यायालय के अंदर वीडियो बनाते हुए कोर्ट मोहर्रिर से हाथापाई कर दी।पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।


    कैसे हुआ विवाद

    यह घटना अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) न्यायालय, बिधूना में हुई।सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट मोहर्रिर एचसी पन्नालाल न्यायालय में अपने सरकारी कार्य में व्यस्त थे, तभी उन्होंने देखा कि एक युवक मोबाइल से वीडियो बना रहा है।
    जब मोहर्रिर ने उसे रोकने की कोशिश की, तो युवक गुस्से में आ गया और गाली-गलौज करने लगा।


    मोहर्रिर की वर्दी खींचने की कोशिश

    आरोपी की पहचान राहुल यादव (पुत्र बृजेन्द्र प्रताप यादव, निवासी पुर्वा पुने, थाना बेला) के रूप में हुई है।
    आरोप है कि उसने मोहर्रिर से हाथापाई की और उनकी वर्दी खींचने का प्रयास किया।हंगामा सुनकर मौके पर पहुंचे आरक्षी विमल कुमार ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिस को भी धमकाने लगा।राहुल यादव ने कहा “तुम्हारी दोनों की वर्दी उतर जाएगी, अपनी वर्दी उतार के आओ।”


    आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

    कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं और स्टाफ की मदद से आरोपी को नियंत्रित किया गया।सूचना मिलने पर थाना बिधूना पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल यादव को हिरासत में लेकर थाने ले गई।कोर्ट मोहर्रिर एचसी पन्नालाल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफसरकारी कार्य में बाधा डालने, हाथापाई करने और धमकी देने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


    पुलिस जांच जारी

    थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफअग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है औरघटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

  • औरैया बेला पुलिस का सराहनीय कार्य,जरूरतमंद परिवार की मदद बन गई मिसाल

    औरैया बेला पुलिस का सराहनीय कार्य,जरूरतमंद परिवार की मदद बन गई मिसाल

    रिपोर्टर – अमित शर्मा, औरैया थाना बेला क्षेत्र के ग्राम भदौरा में इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए बेला पुलिस ने जरूरतमंद परिवार की मदद कर सराहनीय कार्य किया है। यह घटना न केवल मानवता का परिचय देती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि पुलिस जनता की साथी और सहयोगी है।

    ग्राम भदौरा निवासी श्रीमती रानी देवी पत्नी वेदराम के परिवार पर पिछले कुछ समय से आर्थिक संकट गहराया हुआ था। उनके पति वेदराम फालिज और गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वे चलने-फिरने में भी असमर्थ हो गए हैं। घर की माली हालत बेहद कमजोर थी। जब इस बात की जानकारी थाना बेला अध्यक्ष गंगादास गौतम को हुई, तो उन्होंने तुरंत कदम उठाते हुए जरूरतमंद परिवार की मदद का बीड़ा उठाया।

    बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 को थाना बेला की पुलिस टीम ने श्रीमती रानी देवी के घर पहुंचकर 50 किलो गेहूं, 30 किलो चावल, दाल, तेल सहित आवश्यक खाद्य सामग्री प्रदान की। इतना ही नहीं, थाना प्रभारी द्वारा परिवार को दवाइयों के लिए आर्थिक सहायता भी दी गई।

    इस मानवीय पहल से रानी देवी और उनके परिवार की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। उन्होंने कहा कि जब परिवार को किसी सहारे की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब पुलिस एक फरिश्ते की तरह मदद के लिए आगे आई।

    ग्रामीणों ने थाना प्रभारी गंगादास गौतम और उनकी टीम की जमकर सराहना की। लोगों ने कहा कि इस तरह के कार्यों से पुलिस और जनता के बीच भरोसा और गहरा होता है। बेला पुलिस की सेवा भावना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है, जिसने मानवता को नई दिशा दी है।

  • औरैया में आत्मनिर्भर भारत युवा सम्मेलन में उमड़ा युवाओं का जोश, देश निर्माण का लिया संकल्प

    औरैया में आत्मनिर्भर भारत युवा सम्मेलन में उमड़ा युवाओं का जोश, देश निर्माण का लिया संकल्प

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को आत्मनिर्भर भारत युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन युवाओं के उत्साह और जोश से सराबोर नजर आया।

    https://nationnowsamachar.com/headlines/kanpur-dehat-mother-murder-son-for-insurance-mayank-katyar-case/

    आयोजन श्री गुलाब सिंह फार्मेसी कॉलेज, फफूंद रोड, औरैया में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के बैनर तले हुआ।

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य कुंवर अविनाश सिंह चौहान पहुंचे, जिन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विज़न देश के हर युवा को रोजगार देने के साथ-साथ रोजगार निर्माता बनाने का है।

    इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है, जो देश के हर युवा में आत्मविश्वास की नई ऊर्जा भर रहा है।

    https://nationnowsamachar.com/headlines/montha-wreaks-havoc-in-andhra-pradesh-and-odisha-destroying-38000-hectares-of-crops-leaving-76000-people-in-relief-camps/

    सम्मेलन में जिलेभर से आए युवाओं ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प दोहराया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” के संदेश को अपनाने का प्रण लिया।

    https://nationnowsamachar.com/headlines/video-of-uttaradi-maths-saint-satyatmatirtha-swamiji-sitting-in-a-driverless-car-in-bengaluru-goes-viral/
  • औरैया बिधूना के असजना गांव में महिलाओं को धमकाते दरोगा का वीडियो वायरल

    औरैया बिधूना के असजना गांव में महिलाओं को धमकाते दरोगा का वीडियो वायरल

    रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया के बिधूना थाना क्षेत्र के हल्का नंबर दो में तैनात एक दरोगा का अमानवीय चेहरा सामने आया है। आईजीआरएस (IGRS) पर दर्ज शिकायत के मामले में दरोगा ने महिला के साथ बदतमीजी की और उसके पति को थाने न भेजने पर धमकी दी। दरोगा की यह धमकी वीडियो अब सामने आया है।

    थाना क्षेत्र के असजना गांव में पानी की टोंटी से पानी फैलने को लेकर प्रमोद ने अपने पड़ोसी लाखन के खिलाफ आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की जांच के लिए दरोगा अंतर सिंह गांव पहुंचे। लाखन मौके पर नहीं मिलने पर दरोगा गुस्से में आ गए।

    प्रधान प्रतिनिधि नीरज चौहान ने बताया कि यह विवाद दो पड़ोसियों के बीच टोंटी का पानी बहने को लेकर था। प्रमोद ने आईजीआरएस पर शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि मामला 3-4 दिन से चल रहा है और दरोगा बार-बार गांव आ रहे हैं। कोतवाली निरीक्षक ने भी इस विवाद के समाधान के लिए बातचीत की थी और मिट्टी डालने से समस्या सुलझाने की सहमति बन गई थी। इसके बावजूद दरोगा अगले दिन फिर गांव पहुंचे और वीडियो वायरल हो गया।

    दरोगा अंतर सिंह ने कहा कि आईजीआरएस पर प्रमोद और लाखन के बीच विवाद था। उन्होंने गांव जाकर थाने लाने का प्रयास किया ताकि समस्या हल हो सके।कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। जांच की जा रही है और उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी

  • औरैया बिधूना में आमने-सामने से दो बाइक की टक्कर,4 युवक गंभीर रूप से घायल, एचडीएफसी बैंक के सामने हुआ हादसा

    औरैया बिधूना में आमने-सामने से दो बाइक की टक्कर,4 युवक गंभीर रूप से घायल, एचडीएफसी बैंक के सामने हुआ हादसा

    रिपोर्टर अमित शर्मा बिधूना।औरैया कस्बा के नदी तिराहे पर स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने गुरुवार देर रात करीब 8:30 बजे दो बाइक सवारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ओर स्थानीय निवासियों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना भेजा गया।

    गुरुवार रात को दोनों ही बाइक सवार तिराहा पार कर रहे थे दोनों बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में चार युवक आदिल पुत्र फहीम 23 वर्ष बिधूना, आशीष पुत्र सोनपाल कश्यप बंथरा 20 वर्ष, पवन पुत्र बसंत बंथरा 15 वर्ष, राजन पुत्र रामवीर बंथरा 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनके हाथ पैर और सर में गंभीर चोट आई है।

    सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया जहां से चारों घायल युवकों को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधान निवासी 23 वर्षीय आदिल हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करता है वह आज ही हैदराबाद से घर वापस आया था।

    प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है पुलिस मौके पर मौजूद है। अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। बिधूना पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं।