Nation Now Samachar

Tag: कानपुर अग्निकांड

  • कानपुर अग्निकांड: पति-पत्नी और 3 बेटियों की जिंदा जलकर मौत, प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांपी- KANPUR FIRE INCIDENT

    कानपुर अग्निकांड: पति-पत्नी और 3 बेटियों की जिंदा जलकर मौत, प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांपी- KANPUR FIRE INCIDENT

    कानपुर: ज़िंदगी कब करवट बदल ले और मौत सामने आ खड़ी हो, कोई नहीं जानता. कुछ ऐसा ही दर्दनाक मंजर रविवार रात को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के चमनगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रेमनगर में सामने आया, जहां पांच मंजिला इमारत में भीषण आग (KANPUR FIRE INCIDENT) लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब एक इलेक्ट्रिशियन घर की लाइट ठीक कर रहा था और अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. मरने वालों में मोहम्मद दानिश खान, उनकी पत्नी नाजमी, और तीन बेटियां—सारा, सिमरा और इनाया शामिल हैं. इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया.

    दानिश ने पहले पिता को बचाया, फिर खुद जिंदगी गंवा दी
    पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे दानिश के भाई कासिफ के मित्र आसिफ ने बताया कि जब आग लगी, उस वक्त दानिश खान नीचे अपने ऑफिस में बैठे थे. आग की खबर मिलते ही उन्होंने तुरंत 80 साल से अधिक उम्र के अपने पिता अकील को सुरक्षित बाहर निकाला. लेकिन जब वे तीसरी मंज़िल पर पत्नी और बच्चों को बचाने दोबारा गए, तो वापसी नहीं हो सकी. आग और धुएं की चपेट में आकर वे अपने पूरे परिवार के साथ जिंदा जल गए.

    10 घंटे तक नहीं बुझी आग, राहत कार्यों में देरी
    इस भयावह अग्निकांड को करीब 10 घंटे बीत चुके थे, लेकिन इमारत से अब भी धुआं और गर्म लपटें निकल रही थीं. एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर आग बुझाने की कोशिश में लगी थी. मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. बिल्डिंग के आसपास के मकानों को तत्काल खाली कराया गया और अधिकारियों ने मीडिया को अंदर जाने से रोक दिया है.

    शॉर्ट सर्किट बना हादसे की वजह
    दानिश के परिजनों ने बताया कि उस रात लाइट में दिक्कत आ रही थी, इसलिए दानिश ने इलेक्ट्रिशियन को बुलाया था. जैसे ही लाइट सुधारने का प्रयास शुरू हुआ, शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. बिल्डिंग में पुराने जूते और कबाड़ रखा हुआ था, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया. हादसे के समय दानिश, उनकी पत्नी और तीनों बेटियां घर में मौजूद थीं. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू भी पा लिया गया है.

    ये भी पढ़ें- अमरोहा: सिंगर पवनदीप राजन की कार हादसे का शिकार, हालत नाजुक, आईसीयू में भर्ती- PAWANDEEP RAJAN ACCIDENT